Avail Finance App Se Loan Kaise Le: हम लोगों की समय के साथ-साथ ज़रूरतें भी बढ़ती जाती है और जब ज़रूरत बढ़ेगी तो पैसों की आवश्यकता भी अधिक होगी. अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन की सहायता ली जाती है जब पैसों की कमी होती है. हम लोगों की पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने में ऐप के द्वारा लोन जैसी सुविधाएँ दी जाती हैं. ऐसा ही एक सुरक्षित ऐप है Avail Finance App जो Instant Personal Loan उपलब्ध कराता है. जिससे आप आसानी से अपने पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए शीघ्र लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इस लेख में Avail Finance App से लोन कैसे लें के बारे में जानकारी लिखी गई है. इस लेख के माध्यम से Avail Finance App से Instant Personal Loan कैसे लें व उससे जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य को प्रॉपर तरीके से लिखा गया है जिससे आपको Avail Finance App से instant personal loan लेने व उससे जुड़ी बातों के बारे में सही जानकारी मिलेगी.
अविल फाइनेंस एप्प क्या है? (Avail Finance App In Hindi)
Avail Finance App भारत की एक पर्सनल लोन प्रदाता ऐप है जो ऑनलाइन लोन मुहिया करवाता है. फरवरी वर्ष 2017 में इस ऐप की शुरुवात हुई थी और जुलाई वर्ष 2018 में लाँच हुई. इस कंपनी का नाम Goddard Technical Solutions Pvt. Ltd है. इसके संस्थापक अंकुश अग्रवाल और तुषार महिंद्रता हैं. Avail Finance एक RBI Registered कंपनी है.
Avail Finance App के ज़रिए इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है. यह पूरी तरह से सिक्योर ऐप है. इस ऐप के द्वारा पर्सनल लोन के साथ-साथ पीएफ बैलेंस चेक, बिल पेमेंट आदि कार्य भी किए जाते हैं. Avail Finance App का इस्तेमाल करना आसान है.
इस ऐप के माध्यम से कई लोगों ने लोन लिया है. इसका हेड ऑफिस बैंगलोर में है. यह कम्पनी ऐप के द्वारा Instant पर्सनल लोन के रूप में लोगों को फाइनेंस सुविधाएँ देती है.
Avail Finance शुरू शुरू में एक हज़ार के करीब क्रेडिट लिमिट देती है बाद में लोन सही समय पर देते रहो तो क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है. पर्सनल लोन के रूप में यह ऐप 90 से 270 की समय अवधि में 1.25% से 3% प्रत्येक महीने ब्याज दर के हिसाब से लोन देती है. पर्सनल लोन ऐप के द्वारा कस्टमर को उसके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर देते हैं.
Avail Finance App से लोन लेने की पात्रता
Avail Finance App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है:
- Avail Finance App से लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो.
- लोन लेने वाले की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो.
- लोन लेने वाला कोई नौकरी करता हो या सेल्फ एंप्लॉयड हो.
- लोन लेने वाले के पास करेंट अकाउंट हो जिसमें महीने की सैलरी आती हो.
- लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- लोन लेने वाले के पास अपने काम का 6 महीने से ज्यादा का अनुभव हो.
- लोन लेने के लिए फोन व अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है ताकि ऐप सुचारू रूप से काम कर सकें.
- लोन लेने वाले की महीने की इनकम 15 हज़ार या उससे ज्यादा हो.
- लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जैसे – आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि.
- लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
Avail Finance App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
Avail Finance App से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है:
- आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- करेंट बैंक स्टेटमेंट
- बैंक की सैलरी स्लिप
Avail Finance App से कितना लोन मिलता है?
Avail Finance App एक instant लोन देने वाली कंपनी है जो ऐप के माध्यम से आसानी से 1000 रूपए से लेकर 40,000 रूपए तक का पर्सनल लोन देती है. अगर आपको अधिक राशि की ज़रूरत है तो रीपेमेंट की सुविधा भी है. आप नियमित रूप से लोन भरते जाओ क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो लोन राशि बढ़ाई भी जा सकती है.
इस App में लोन देते वक्त डॉक्युमेंट्स की जाँच होती है वो अगर सही हुए तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा. Avail Finance App पर विश्वास किया जा सकता है इसके कई कस्टमर satisfied हैं.
Avail Finance App से कितने समय के लिए लोन मिलता है
अगर आप लोन लेते हो तो उस लोन की पेमेंट के लिए समय सीमा निर्धारित की जाती है. उस समय अवधि में लोन देना होता है और अगर लोन देने में देर होती है तो पेनल्टी चार्ज लगता है.
Avail Finance App से लोन लेने पर भी लोन भुगतान के लिए कम से कम 90 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा तो 270 दिनों का समय मिलता है. इस समय के अंतर्गत आपको लोन चुकाना होता है और समय पर पेमेंट नहीं हुई तो फिर चार्जेस भी लगते हैं.
Avail Finance App से लोन की ब्याज दर
Avail Finance App से लोन लेने पर कम ब्याज दर 1.25% से 3% प्रत्येक महीने लगते हैं. Avail Finance ऐप के द्वारा लोन राशि आपको सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त होती है. लोन के साथ अन्य चार्ज जैसे – जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस आदि भी लगती है.
यह प्रोसेसिंग फीस 90 रूपए से लेकर 400 रूपए तक लगती है. जैसे अगर 1 हज़ार का लोन लेते हैं तो इस लोन की पेमेंट के लिए 91 दिनों का समय मिलता है और इस पर 81 रूपए ब्याज लगता है और उसके साथ प्रोसेसिंग फीस लगती है. कुल मिलाकर आपको 1236 रूपए वापस देने पड़ेगें.
Avail Finance App से लोन कैसे लें (Avail Finance App Se Loan Kaise Le)
Avail Finance App से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें जो इस प्रकार हैं:
- Avail Finance App से लोन लेने के लिए Avail Finance App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें या डाउनलोड करें.
- App इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करें उसके बाद ऐप ओपन करें. पासवर्ड पूछे जाने पर भरें.
- फिर जो पर्सनल जानकारियाँ पूछी जाएँ उसे भरें जैसे – पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से एक का चुनाव करें. चुनाव किए डॉक्युमेंट्स का यूनिक नंबर पूछा जाएगा वो भरें.
- आप जो नंबर देगें उस पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें.
- आप अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन अमाउंट चुनें.
- लोन अमाउंट चुनने के बाद आवश्यक डिटेल्स भरें जैसे नाम, पता आदि.
- जानकारी भरने के बाद अपनी बैंक डिटेल्स भरें जैसे अकाउंट नंबर, IFSC आदि.
- बैंक की डिटेल्स भरने के बाद E- Signature करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म सही तरह भरने के बाद सबमिट करें. आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
इस बात का ध्यान रखें लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है. लोन लेने से पहले लोन का समय, लोन की राशि,ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस ज़रूर पता करें तभी लोन के लिए अप्लाई करें.
Avail Finance App से लोन संबंधित जानकारी
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
Avail Finance App | Instant Personal Loan |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन |
लोन लेने की न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
लोन समय अवधि | 90 से 270 दिन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.availfinance.in |
कस्टमर केयर ईमेल आईडी | [email protected] |
WhatsApp number | 9019734932 |
Phone Number | 08045681445 |
Head Office | बैंगलोर |
Avail Finance App की अन्य लोन सुविधाएँ
Avail Finance ऐप से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप कौन-कौन से लोन ले सकते हैं. Avail Finance App से कई तरह के लोन मिलते हैं जैसे : ट्रैवल लोन, मेडिकल लोन, एजुकेशन लोन, शादी के लिए लोन, घर के काम के लिए लोन, इलेक्ट्रॉनिक्स लोन, प्रयोग की गई कार,स्कूटर या बाइक के लिए लोन आदि.
Avail Finance App से लोन लेने के फायदे
Avail Finance से लोन लेने के कई फायदे हैं जिसकी वजह से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. जो इस प्रकार है :
- Avail Finance ऐप के द्वारा लोन लेने पर लोन कम ब्याज दर में मिलता है.
- डायरेक्ट लोन अमाउंट बैंक में ट्रांसफर हो जाती है.
- मोबाइल के द्वारा इंस्टेंट लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- किसी भी प्रकार एक्स्ट्रा डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत नहीं होती है.
- इस ऐप से लोन लेने पर अपने हिसाब से रीपेमेंट के टाइमिंग्स सेट कर सकते हैं.
- Avail Finance ऐप में रीपेमेंट के ज़रिए क्रेडिट स्कोर बढ़ता है और अच्छा होता है.
- Avail Finance ऐप के माध्यम से डिजिटल प्रोसेस के रूप में लोन ले सकते हैं.
- Avail Finance ऐप के ज़रिए कम ईएमआई पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Avail Finance Loan कहाँ प्रयोग कर सकते हैं?
Avail Finance लोन से आप अपनी पर्सनल ज़रूरतों में प्रयोग कर सकते हैं जैसे : ट्रैवल, विवाह, मेडिकल, इमरजेंसी, गृह बनाने में, शादी ब्याह, बिजली बिल व अन्य पेमेंट, vehicle EMI भरने आदि में प्रयोग कर सकते हैं.
Avail Finance App सुरक्षा जानकारी
अक्सर इस बात पर सवाल उठता है और हमें ध्यान देना चाहिए कि किस ऐप से हम लोन ले रहे हैं वह सुरक्षित है या नहीं. सुरक्षित संदर्भ से इस तथ्य को इस प्रकार जान सकते हैं :
आरबीआई और एनबीएफसी से रजिस्टर्ड
Avail Finance App RBI की Vivriti Capital Private limited नाम से रजिस्टर्ड है जो आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज है. यह ऐप आरबीआई और एनबीएफसी के नियम फॉलो करते हैं.
ऑफिशियल ऐप के तौर पर विश्वसनीय
Avail Finance App प्ले स्टोर पर Avail Finance के नाम से है इसकी ओरिजिनल वेबसाइट www. availfinance.in के नाम से जानी जाती है. यह ऐप HTTPS से कनेक्ट है जो सुरक्षित है.
mca.gov.in पर दर्ज
Avail Finance App भारत सरकार की mca.gov.in वेबसाइट पर से रजिस्टर्ड है.
विकिपीडिया पर दर्ज
Avail Finance App विकिपीडिया में भी अपने डिटेल्स के साथ दर्ज है.
कस्टमर सपोर्ट हेल्प
Avail Finance App के ज़रिए लोन संबंधित कस्टमर केयर से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
Avail Finance App से लोन की फीस व चार्जेस
Avail Finance App से लोन लेने पर कई फीस और चार्जेस लगते हैं. महीने के ब्याज दर के तौर पर 1.25% से 3% लगता है. प्रोसेसिंग फीस शून्य से लेकर 15 सौ रूपये तक लगती है. रीपेमेंट समय 3 महीने से 9 महीने तक है तो अधिकतम annual ब्याज 42% होगा.
उदाहरण के तौर पर अगर लोन अमाउंट 16,062 रूपए है तो ब्याज दर 2.25% होगा तो 9 महीने की समय अवधि पर EMI अमाउंट होगा 2146 रूपए तो कुल ब्याज देना होगा 2146*9 -16, 062 = 3252 रूपए.
उस पर प्रोसेसिंग फीस (GST मिलाकर), 900 रूपए (प्रोसेसिंग फीस 5.6%) + 162 रूपए (GST = 1062 रूपए) होगा.
Disbursed amount 16062-1062= 15000 रूपए होगें तो कुल अमाउंट होगा 2146 रूपए * 9 महीने = 19,314 रूपये
कुल लोन अमाउंट = ब्याज राशि + प्रोसेसिंग फीस = 3252 रूपये + 1062 रूपए = 4314 रूपए होगें
इस तरह अगर आप 15 हज़ार रुपए लोन चाहते हैं तो आपके पास 19,314 रूपए होने चाहिए और लोन चुकाने के समय बैंक में 1000 रूपए से 1100 रूपए हो.
Avail Finance App की कस्टमर सर्विस
लोन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कस्टमर केयर सर्विस की सहायता ली जा सकती है. निम्न डिटेल्स इस प्रकार हैं :
- कस्टमर केयर नंबर
- 080 4568 1445
- 08880 428245
- व्हाट्सएप नंबर
- 901973 4932
- ईमेल आईडी
- एड्रेस
- Goddard Technical Solution, Private Ltd, Auro Center No. 13/63,
- Koramangala Industrial Layout, Bengaluru – 560095
FAQs: Avail Finance App Loan Apply In Hindi
हाँ, Avail Finance App से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह आरबीआई व एनबीएफसी से रजिस्टर्ड है.
हाँ, Avail Finance App से इंस्टेंट लोन ऑनलाइन मिलता है.
Avail Finance App से पर्सनल लोन लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
अंतिम शब्द – Avial Finance App से लोन कैसे ले हिंदी में
Avail Finance App से इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से लिया जा सकता है. Avail Finance ऐप से लोन लेना सुरक्षित है जिसमें कम ब्याज दर पर लोन ऑनलाइन ऐप से ले सकते हैं. Avail Finance App से लोन के लिए कोई एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होती है.
इस लेख में “Avail Finance App से लोन कैसे लें” के बारे में जानकारी लिखी गई है. पर्सनल लोन से संबंधित अनेक पक्षों को सुचारू रूप से इस लेख के माध्यम से बताया गया है जिससे लोन संबंधित सही जानकारी मिलेगी.