भारत में तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स (Best Instant Loan App in India)

Best Instant Loan App in Hindi – हम अपने ब्लॉग Loan kaise में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते रहते हैं, जिसमें से बहुत सी एप्लीकेशन Instant लोन दे देती है जिससे Play Store पर उस एप्लीकेशन की अच्छी रेटिंग होती है. और कुछ एप्लीकेशन में Loan Eligibility Criteria बहुत Strict होते हैं और वह आसानी से लोन नहीं देते हैं और उन एप्लीकेशन को Play Store में अच्छी रेटिंग नहीं मिलती है.

इसी कारण से लोन इन्टरनेट पर सर्च करते हैं कि Best Loan Application कौन सी हैं. अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन के बारे में तो हम आपको जानकारी दे ही रहे हैं तो हमने सोचा क्यों न आज आपको ऐसे लोन एप्लीकेशन की लिस्ट बनाकर दे दी जाए जो भारत में सबसे Best Loan Lene Wala Apps  प्रदान करने वाले एप्लीकेशन हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Top Best Instant Loan Application in India विस्तार से.

15 शीर्ष पर्सनल लोन देने वाली एप्प की सूची (Instant Loan Apps)

“लोन चाहिए अर्जेंट” तो भारत के Best Personal Loan Application निम्न हैं जो आपको तुरंत लोन सेवा देने के लिए PlayStore पर Download करने के लिए उबलब्ध है.

भारत में शीर्ष मोबाइल लोन एप्प की सूची - Best Instant Personal Loan App in India (Hindi)
लोन एप्लीकेशन का नामPlay Store पर रेटिंगBest Loan App Download
Navi – Instant Personal and Home Loan3.7/5 StarNavi Loan App Download
Money View – Money Manager and Personal Loan4.5/5 StarMoney View Loan App Download
Money Tap – Personal Loan & Credit Line App4.1/5 StarMoney Tap Loan App Download
Kissht – Instant EMI Shopping, Personal Loan App4.4/5 StarKissht Loan App Download
Dhani – Medicines, Cards, Payment & Stocks4.0/5 StarDhani Loan App Download
भारत में शीर्ष मोबाइल लोन एप्प की सूची – Best Instant Loan App in India 2021

चलिए अब इन सभी सर्वोत्तम लोन एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं

तुरंत लोन लेने वाला एप्प (Best Loan Dene Wala App 2023)

जल्दी लोन देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन निम्नलिखित है.

#1 – True Balance (ट्रू बैलेंस एप्प)

True Balance एप्लीकेशन पुरे भारत में Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करवाती है. भारत में यह एक Best Loan Application है. लोन लेने के अतिरिक्त आप True balance एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज, Bill Pay, Shopping भी कर सकते हैं.

True Balance एप्लीकेशन की मदद से आप 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं और Repayment करने के लिए आपको 62 से लेकर 90 दिनों का समय मिल जाता है.

#2 – KreditBee (क्रीडितबी एप्प)

KreditBee एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे Instant Personal Loan ले सकते हैं. KreditBee लोन एप्लीकेशन को Finnovation Tech Solution Private Limited कंपनी ने 2018 में लांच किया था और तब से ही यह एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान करवाती है.

KreditBee लोन एप्प के द्वारा आप 1000 से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक के लिए ले सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको 0 से लेकर 29.95 प्रतिशत ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है.

#3 – Navi (नवी एप्प)

Navi लोन एप्लीकेशन भारत में पर्सनल लोन और होम लोन प्रदान कराने वाली एक एप्लीकेशन है. Navi App को Navi.com ने offer किया है

Navi एप्लीकेशन की मदद से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और 1.5 करोड़ का होम लोन भी यह कंपनी देती है. Navi भारत में एक best loan app है. 

#4 – Buddy Loan (बुड्डी लोन)

Buddy Loan App एक Instant पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जो कि यूजर को एक उचित ब्याज दर पर लोन प्रदान करवाती है. Buddy Loan App को Bvalue Services Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा 2020 में लांच किया गया था. Buddy Loan App केवल एक लोन एप्लीकेशन ही नहीं है इसके अलावा यह आपको Job ढूंढने में भी मदद करती है.

Buddy Loan App से आप 10 हजार रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक का लोन 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए प्राप्त कर सकते हैं.

#5 – Money View (मनी व्यू एप्प)

Money View एक पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जो कि पुरे भारत में 5 हजार से भी अधिक शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करवाती है.

Money View एक बहुत पुरानी और विश्वशनीय एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को 2014 में संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने लांच किया था. यह एप्लीकेशन NBFC में पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.

Money View की मदद से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं.

#6 – Early Salary (एअर्ली सैलरी एप्प)

Early Salary लोन एप्लीकेशन भारत के 49 शहरों में Salaried लोगों को Instant Personal Loan प्रदान करवाती है. इस एप्लीकेशन की मदद 15 हजार या इससे अधिक सैलरी प्राप्त करने वाले 21 से 55 वर्ष के भारतीय नागरिक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Early Salary एप्लीकेशन कि मदद से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और Repayment करने के लिए आपको 90 दिनों से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है.

#7 – Money Tap (मनी टैब एप्प)

Money Tap भारत में एक Best Instant Personal Loan Application है जो भारत के 60 बड़े शहरों में व्यापारियों तथा वेतन पर काम करने वाले लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करवाती है.

वे सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 23 साल या इससे अधिक है तथा उनकी मासिक आय न्यूनतम 30 हजार रूपये है वे Money Tap एप्लीकेशन के द्वारा लोन ले सकते हैं.

Money Tap App की मदद से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं.

#8 –  Kissht (किश्त एप्प)

Kissht App भारत में लोन प्रदान करवाने वाली एक एप्लीकेशन हैं जहाँ से आप ऑनलाइन Shopping Purchase लोन, पर्सनल लोन ले सकते हैं. Kissht App को 2015 में लांच किया गया था उसके बाद से ही इस एप्लीकेशन ने भारत के अनेक लोगों को लोन देकर उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान किया है.

Kissht एप्प से आप 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन 14 से 28 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हो और Repayment करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है.

#9 – Branch (ब्रांच एप्प)

अगर आपको बहुत कम राशि लोन में चाहिए तो Branch App एक Best एप्लीकेशन है. Branch एक Small Loan एप्लीकेशन है जहाँ से आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन 62 दिनों से लेकर 6 महीनों के लिए ले सकते हैं.

Branch International के द्वारा 2015 में branch एप्लीकेशन को लांच किया गया था. आज के समय में 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर Branch एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

#10 – Nira (नीरा लोन एप्प)

Nira एक Online Lending Platform है जिसके द्वारा आप Instant Personal Loan ले सकते हैं. 2018 में Play Store पर लांच किये गए इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

Nira App आपको 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन प्रदान करवाती है और Repayment के लिए आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय देती है.

#11 – PaySense (पैयसेन्स एप्प)

PaySense एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो कि भारत के 60 शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करवाती है. PaySense एप्लीकेशन उन सभी भारतीय नागरिकों को लोन प्रदान करवाती है जिनकी उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच में है और मासिक आय कम से कम 18 हजार रूपये है.

PaySense एप्प की मदद से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन 16 से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हैं और Repayment 3 महीने से लेकर 5 साल के बीच में कर सकते हैं.

#12 – FlexiLoan (फ्लेक्सी लोन एप्प)

अगर आपको अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए पैसों की आवश्यकता है तो FlexiLoan App आपके लिए सबसे Best Loan Application है. FlexiLoan भारत में छोटे और माध्यम व्यवसायों को उनकी कार्य पूंजी के आवश्यकतानुसार लोन प्रदान करवाती है.

FlexiLoan एप्लीकेशन की मदद से आप 50 हजार से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का बिज़नस लोन ले सकते हैं. और या लोन की राशि आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने के अन्दर Repayment करनी होती है. आप लोन राशि के आधार पर Repayment Period निर्धारित कर सकते हैं.

#13 – Dhani (धनि एप्प)

Dhani App की शुरुवात 2017 में एक Medical Store के तौर पर हुई थी. लेकिन धीरे – धेरे इस एप्लीकेशन ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए लोन प्रदान करने की सुविधा भी अपने यूजर को दी.

Dhani App से आप 2500 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 3 महीनों के अन्दर लोन की सम्पूर्ण राशि चूका देते हैं तो आपको लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. Dhani App से प्रत्येक लेन – देन पर आपको 2 प्रतिशत तक का Cashback भी मिलता है.

#14 – HomeCredit (होम क्रेडिट एप्प)

HomeCredit भारत में 19 से 68 की उम्र के लोगों को Personal Loan और Home Appliance Loan की सुविधा प्रदान करता है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप 10 हजार से लेकर 2 लाख 40 हजार का लोन प्रपात कर सकते हैं. और इस एप्लीकेशन में Repayment करने के लिए भी आपको 6 महीने से लेकर 51 महीने का समय मिल जाता है.

मोबाइल Loan Application से लोन लेने के फायदे

  • लोन लेने के लिए कहीं ऑफिस या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं.
  • बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है.
  • आप 1000 रूपये का भी लोन ले सकते हैं.
  • ब्याज दरें कम रहती हैं.
  • अधिकतर एप्लीकेशन में आपको Flexible Repayment Time मिल जाता है.

निष्कर्ष: पर्सनल लोन लेने वाला बढ़िया एप्प हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Best Loan Application in India के बारे में जानकारी दी है, अगर आपको किसी भी प्रकार के लोन की जरुरत है जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन या बिज़नस लोन तो सभी प्रकार के लोन एप्लीकेशन आपको इस लेख में मिल जायेंगे. अर्जेंट लोन लेने के लिए Loan Application सबसे बढ़िया जरिया है.

अगर आप लेख में बताये गए Loan Application के Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं तो लोन एप्लीकेशन आपको Instant लोन प्रदान करवा देती है.

लोन एप्लीकेशन से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहाँ से लोन लेना पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है. लोन के लिए आपको कहीं बैंकों या ऑफिस में चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. मात्र कुछ ही मिनट में घर बैठे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 24 से 48 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.

उम्मीद करते हैं आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें और Best Instant Personal Loan Application ढूंढने में उनकी मदद करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

5 thoughts on “भारत में तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स (Best Instant Loan App in India)”

  1. Pingback: Top 10 Instant Loan App in India : भारत में तुरंत लोन लेने वाले ऐप्स लिस्ट Latest 2024 - My Money Maker

Leave a Comment