ब्रांच से लोन कैसे ले (Branch App Se Personal Loan Kaise le)

Branch Instant Personal Loan App Review In Hindi: नमस्कार दोंस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Loan kaise में जहाँ पर हम आपके साथ विभिन्न प्रकार की लोन एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं. लोन Branch App se Loan Kaise Le एप्लीकेशन के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं.

 Branch App से लोन लेने के लिए योग्यता, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट पीरियड क्या होगा, अन्य कौन से चार्ज लगते हैं और Branch App से कैसे Contact कर सकते हैं यह सब जानकारी आपको इसी लेख में मिलने वाली है तो बने रहिये अंत तक इस लेख में.

इस लेख में हम आपको Branch App से लोन लेने Process के साथ – साथ Branch App से जुडी तमाम जानकारी साझा करेंगे जो कि आपको Branch App पर लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए.

अगर आप लाखों रूपये का लोन लेना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी क्योंकि Branch App एक Small पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है.

Branch App से लोन कैसे ले – Branch App Se Instant Personal Loan Kaise le

लेकिन अगर आपको मोबाइल खरीदने, घर के साम खरीदने, यात्रा में जाने, अपनी पढाई पूरी करने जैसे आदि कामों के लिए लोन चाहिए तो Branch App आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.

Branch App क्या है (What Is Branch App In Hindi)

Branch App एक पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं. Branch App पर्सनल लोन लेने के लिए एक बहुत ही सुरक्षित और सरल एप्लीकेशन है.

Branch App एक Digital Loan Lending Platform है और यह NBFC के रूप में पंजीकृत है. Branch App भारत के अतिरिक्त मेक्सिको, तान्जानिया, केनिया, नाजीरिया में भी लोन प्रदान करवाती है.

अगर Play Store की बात करें तो इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.5 की रेटिंग Branch App को दी है.

Branch App पर्सनल लोन के प्रकार

Branch App से आप निम्न प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं –

  • Medical Loans/Emergency Hospitalization Loans (चिकित्सा ऋण/आपातकालीन अस्पताल में भर्ती ऋण)
  • Shopping Loans (शॉपिंग ऋण)
  • Home Renovation Loans (गृह नवीनीकरण ऋण)
  • Education Loans (शिक्षा ऋण)
  • Vehicle Loan (वाहन ऋण)
  • Travel Loans (यात्रा ऋण)
  • Wedding/Marriage Loans (शादी – विवाह ऋण)
  • Student Loans (छात्र ऋण)

Branch App से लोन कैसे मिलेगा (Branch App Se Loan Kaise Milega)

Branch App से आप लोन निम्न चार Step में ले सकते हैं.

  • Branch App को अपने Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
  • Branch App पर अपना Account बनायें.
  • अब लोन के लिए आवेदन करें.
  • आपका क्रेडिट स्कोर Check होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.

Branch App se Loan Kaise Le (Step by Step In Hindi)

अगर आपको Branch App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें.

  • Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store से Branch App को इनस्टॉल करें.
  • Step 2 – Branch App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक कर लें.
branch instant personal loan app
  • Step 3 – अब आप नीचे Take me to Register or Sign In वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 4 – अगर आप पहली बार Branch App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो I am New in Branch वाले option पर क्लिक करें. और अगर आपने पहले भी Branch App में अकाउंट बनाया है तो I Have a Branch Account पर क्लिक करें.
  • Step 5 – इसके बाद अपनी Country को Select करके Register with Phone Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.
create account branch app
  • Step 7 – अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Register New Account पर क्लिक करना है.
  • Step 8 – आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify करवाकर Branch App के Homepage में पहुँच जायेंगे. इस प्रकार से आपका अकाउंट Branch App पर बन जाएगा.
  • Step 9 – इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर क्लिक करें.
branch app loan eligibilty
  • Step 10 – Branch App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर दीजिये.
  • Step 11 – अब आपसे आपको ID Type पूछी जायेगी आप Aadhar या Voter ID को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें. और अपनी एक Selfie लेकर Submit करें.
  • Step 12 – इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है और Branch App आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को Check करता है.
  • अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि 8 से 24 घंटे के अन्दर सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. यह एक आसान Process थी Branch App से लोन लेने की.

अब आप समझ गए होंगे कि Branch App से लोन कैसे मिलता है.

Branch App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

Branch App से लोन लेने के निम्न Eligibility Criteria हैं –

  • आपनी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए.
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Branch App से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document)

Branch App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

Branch App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

ब्रांच एप्प से आप लाखों रूपये में लोन नही ले सकते हैं यह एक Small Personal Loan Application है. Branch App से आप 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपके किसी काम में कुछ पैसों के कारण रुकावट आ रही है तो Branch App से आप Small पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Branch App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Branch App आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करवाती है, Branch App से लोन लेने पर आपको 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज लोन की राशि पर देना पड़ता है.

Branch App पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

Branch App में अगर Tenure की बात करें तो आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक का समय Repayment के लिए मिल जाता है.

Branch App लोन पर लगने वाली फीस (Fees and Charge)

Branch App से लोन लेने पर आपको 2 प्रतिशत की Processing Fees GST के साथ Pay करनी होती है. Processing Fees आपके Document के Verification के लिए होती है.

Branch Loan App Contact Details & Customer Care Number

अगर आपको Branch App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Branch App की टीम से Contact कर सकते हैं.

  • Customer Care Number+91 9324925330
  • E-Mail ID[email protected]
  • Official Website – https://branchapp.in/ (In India)
  • Application – Branch App
  • Address – WeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

Branch App लोन की विशेषताएं (Feature of Branch App Loan in Hindi)

  • Branch App से लोन लेने पर आपको कोई भी Late Charge या Rollover Fees Pay नहीं करनी होती है.
  • Branch App से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • Branch App से लोन लेने पर आपको गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर check कर सकते हैं.
  • Branch App से लिए गए लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के काम के लिए कर सकते हैं.
  • लोन के लिए Eligible पाए जाने पर आपको Instant Personal Loan प्रदान करवा दिया जाता है.

इन्हें भी पढ़े 

FAQs: Branch App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न  

Branch App लोन कैसे देती है?

Branch App लोन देने के लिए आपके फोन के डेटा का इस्तेमाल करती है वे आपके Transaction  Massage और Repayment History को Check करके आपके क्रेडिट स्कोर को निकलती है और फिर आपको लोन offer करती है. 

भारत में Branch App का ऑफिस कहाँ है?

भारत में Branch App का ऑफिस बांद्रा ईस्ट मुंबई में है.

Branch App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Branch App का कस्टमर केयर नंबर +91 9324925330 है.

क्या Branch App सुरक्षित है?

Branch App दावा करती है कि वह आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी अन्य तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करते हैं और आपकी गोपनीयता बनाये रखने के लिए डेटा को एन्क्रिप्ट करते हैं. 

Branch App से कितना लोन ले सकते हैं?

Branch App से आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं.

Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के कितने देर बाद लोन मिल जाता है?

Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आपके अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.

अंतिम शब्द – ब्रांच एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले हिंदी में

यह थी Branch App से लोन लेने की पूरी Process जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि Branch App se Loan Kaise Le. अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप Branch App से Contact कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख Branch Instant Personal Loan App In Hindi को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

10 thoughts on “ब्रांच से लोन कैसे ले (Branch App Se Personal Loan Kaise le)”

  1. 50000 ka loan chahie mujhe 6 Mahine ke Liye
    Branch app mein loan lete hain option 62 dinki dikha rahe Hain kyon

    Reply
  2. Sar loan ek number application hai sar loan 24 ghante se pahle Apne khate mein jata hai sar paise magar mujhko ₹500 mile hain sar loan ke usmein bhi paise kam mile hain sar 448 mile hain sar vah wapas honge 518 naye application to sar sahi hai ek number hai turant Deta hai loan aur wife karta hai

    Reply
    • जी हाँ, परन्तु इसके लिए आपको ब्रांच एप्प की वेबसाइट पर सहायता केंद्र पर जाना होगा

      Reply

Leave a Comment