CashBean App Loan Apply Online In Hindi: क्या आपको Instant पर्सनल लोन की जरुरत है और आपको सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहाँ से आप Small Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उस एप्लीकेशन का नाम है CashBean Loan App.
इस लेख के माध्यम से हम आपको CashBean App के बारे में पूरी और सटीक जानकारी देंगे. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि CashBean App से लोन कैसे लें, CashBean App से लोन लेने की Eligibility Criteria क्या है, कौन से दस्तावेजों की जरुरत आपको पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, क्यूँ CashBean App से ही लोन लें. और अगर कभी आपको समस्या आएगी तो आप किस प्रकार से CashBean App से संपर्क कर सकते हैं.
अगर आप CashBean App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें इसमें बहुत सारी जानकारी आपको मिलने वाली है.
CashBean App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | CashBean – Personal Loan by PC Financial |
कब लांच किया गया | 17 जनवरी 2019 |
किसके द्वारा लांच किया गया | P C Financial Services Private Limited |
एप्लीकेशन का आकार | 9 MB लगभग |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़ से ज्यादा |
CashBean App Download | CashBean App |
CashBean app क्या है (What Is CashBean Loan App In Hindi)
CashBean app भारत में शीर्ष पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है, जो P C Financial Services Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है यह एप्लीकेशन भारत में Salaried और Self Employed लोगों को लोन की सुविधा देती है, जिनकी उम्र 18-56 होती है और मासिक आय का एक निश्चित श्रोत होता है.
CashBean app से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। P C Financial Services Privet Limited RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है. Play Store के अनुसार CashBean app को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और CashBean app की रेटिंग 4.3 है.
CashBean app मोबाइल फोन की खरीद, चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए ग्राहक की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उचित लोन राशि प्रदान करती है.
लोन लेने के बाद अपने भुगतान Invoice के लिए https://www.zintego.com/ का उपयोग कर सकते है.
CashBean App से लोन कैसे मिलेगा
CashBean App से आप बहुत आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- Play Store से CashBean App को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें.
- लोन के लिए आवेदन करें और जमा करें.
- Form को Submit करने के बाद आपको एक verification call आएगी. अंतिम आवेदन परिणाम APP में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा.
- Approval के बाद loan agreement के साथ सहमति प्रदान करें.
- Loan agreement की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा.
CashBean App से लोन कैसे लें (CashBean App Se Loan Kaise Le)
CashBean App से लोन लेने की सारी Process हमने आपको Step Wise नीचे बताई है –
- Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CashBean App को डाउनलोड कर लीजिये और एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद App को Open कर लीजिये और Lets Start पर क्लिक करें और जो भी Permission यह App आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
- Step 3 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले बटन पर क्लिक करें.
- Step 4 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP Fill करके App में Login कर लीजिये.
- Step 5 – इसके बाद आपको 6 अंकों का एक डिजिटल PIN बनाने के लिए कहा जाएगा, आप PIN Create करके Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 6 – अब आप CashBean App के Homepage पर पहुँच जायेंगे, आप Apply वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- Step 7 – इसके बाद आपको अपनी कुछ Basic Information भरनी है जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी पड़ेगी
- Gender
- अपना नाम PIN कार्ड के अनुरूप
- जन्मतिथि
- Email ID
- Employment Type
- मासिक कमाई
यह सारी Information भरकर Check Eligibility वाले विकल्प पर क्लिक करें.आपको बता दिया जाएगा कि आप कितना लोन इस एप्लीकेशन से ले सकते हैं और कितने समय के लिए ले सकते हैं. आप Continue to Apply पर क्लिक करके लोन आवेदन को आगे Process करें.
- Step 8 – अब आपको अपने Document अपलोड करके KYC Complete कर लेनी है. और फिर Continue पर क्लिक करना है.
- Step 9 – इसके बाद आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं. अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जाता है. फिर आपको loan agreement पर सहमति प्रदान करने के लिए आगे कुछ Step Follow करने होंगें.
- Step 10 – अब आपको E-sign Agreement पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आएगा जिसे आपको Submit कर लेना है.
- Step 11 – यह सब Process कर लेने के बाद आपके सामने loan agreement आ जाएगा आप चाहें तो पढ़ सकते हैं या फिर रहने दें. और Sign In पर क्लिक करें.
- Step 12 – इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से Verification कर लेना हैं. इसके लिए आपको नए Page पर Request OTP पर क्लिक करना है और आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Fill करके अपना आधार कार्ड Verify करवा लेना है.
- Step 13 – इस प्रकार से आपका लोन का एप्लीकेशन Submit हो जाएगा और 15 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जायेगी.
तो इस Process को Step Wise Follow करने के बाद आप आसानी से CashBean App से लोन ले सकते हैं. अब आप समझ गए होंगे कि CashBean app से लोन कैसे मिलता है.
CashBean App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
CashBean app पर लोन लेने के लिए आवेदक को नीचे दिए सभी मानदंडों को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 से 56 के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक की माषिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए.
- या आवेदक की मासिक आय 10 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए.
CashBean app पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
CashBean App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
- लेटेस्ट सैलरी स्लिप
- सेल्फी
CashBean app पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
CashBean app पर लोन 1,500 से लेकर 60,000 तक का लोन मिलता है. अगर आपको Small Loan की जरुरत है तो CashBean आपके लिए Best App साबित हो सकता है.
CashBean app लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
CashBean app पर लोन ब्याज दर 25.55% से सुरु होती है, जो ग्राहक की आय, वयवसाय और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय की जाती है.
CashBean app पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
CashBean app पर लोन 3 से 6 माह के लिए मिलता है. CashBean App पर दी जाने वाली लोन राशि के अनुसार यह Repayment Period पर्याप्त है.
CashBean app Customer care & Contact Number
CashBean app पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Support Staff से Contact कर सकते है, CashBean App से आप निम्न प्रकार से संपर्क कर सकते हो –
- अगर आप CashBean app की service से संतुष्ट नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-5728-088 पर संपर्क कर सकते हैं.
- अगर आपको CashBean app से सबंधित कोई शिकायत है तो आप [email protected] पर mail कर सकते है.
- अगर आप CashBean app के ऑफिस जाकर भी उनसे बात करना चाहते है तो आप RZ-2 Pole No. 3, G/F, Near HDFC Bank Kapashera, New Delhi-110037 पर जा कर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
CashBean App की विशेषताएं (Feature of CashBean App in Hindi)
CashBean App की निम्न विशेषताएं हैं –
- क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं पड़ती है.
- आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है.
- जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है.
- Repayment करने के लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं.
- आप कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
CashBean App Loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
CashBean App का कस्टमर केयर नंबर 1800-5728-088 है.
CashBean App से आप 1500 से लेकर 60 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
जी हाँ CashBean App से लोन लेना सुरक्षित है. CashBean App के अनुसार सभी लेनदेन 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं.
CashBean App पर आप 3 महीने से लेकर 6 महीने के लिए लोन ले सकते हैं.
निष्कर्ष: CashBean App से लोन कैसे लें हिंदी में
अगर आपने इस लेख को पूरा अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप समझ गए होंगे कि CashBean App से लोन कैसे लें और CashBean App से लोन लेना आपके लिए सुरक्षित है या नहीं.
CashBean App से लोन लेने से पहले जिन सभी चीजों का ज्ञान होना जरुरी है उसके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है. अगर आपकी मासिक आय कम है और अपने रुके हुवे कार्य को पूरा करने के लिए आपको Small Loan की जरुरत है तो CashBean App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप इस लोन एप्लीकेशन को Try कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख से CashBean App के बारे में पर्याप्त को सही जानकारी प्राप्त हुई होगी और यह लेख आपको पसंद आया होगा. अब आपकी बारी है इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करके उन्हें भी इस लोन एप्लीकेशन के बारे में बतायें.
Kasbna
5000