CASHe से पर्सनल लोन कैसे ले (CASHe App Se Loan Kaise Milega

CASHe App Se Loan Kaise Le In Hindi – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Loan kaise के एक और नए लेख में जिसमें हम आपको CASHe लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं. CASHe एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है जहाँ से आप आसान शर्तों पर 3 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप एक Salaried Person है जिनको 12 हजार या इससे अधिक की सैलरी मिलती है तो पर्सनल लोन के लिए यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है. इस लेख में हमने आपको CASHe ऐप के बारे में हर वह जानकारी दी है जो आपको लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए.

 तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं CASHe ऐप से लोन कैसे मिलेगा.

CASHe App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामCASHe Personal Loan App
कैटेगरीInstant Personal Loan
प्लेस्टोर रेटिंग4.6 star/5 Star
कुल डाउनलोड50 लाख से अधिक
लोन की राशि1 हजार से लेकर 3 लाख तक
ब्याज दर30.42% प्रतिवर्ष (अनुमानित)

CASHe Personal Loan App क्या है?

CASHe Best Personal Loan App भारत में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. CASHe Personal Loan App पर लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है इसके लिए आपको किसी भी कागजी कारवाही की आवश्यकता नहीं होती है और लोन की राशि सीधे आपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले CASHe App Se Loan Kaise Le In Hindi

CASHe Personal Loan App आज के समय में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर CASHe Personal Loan App को 50 लाख से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 स्टार की है जिसे 1 लाख 83 हजार से अधिक लोगों के रेटिंग दी है. 

CASHe Personal Loan App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है और यहाँ पर आपका पर्सनल डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

CASHe App से लोन कैसे लें ?

CASHe Personal Loan App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से CASHe Personal Loan App को डाउनलोड कर इसे मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी हैं और अपनी लोन Eligibility चेक कर लेनी है. 
  • अब आपको KYC वेरिफिकेशन के लिए अपने दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है.
  • यदि आपकी लोन एप्लीकेशन Approve हो जाती है तो उसके बाद अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. 

इस तरह से आप CASHe Personal Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 

CASHe App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

यदि आपको CASHe Personal Loan App से लोन लेना है तो आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी आवश्यक है.  
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की माषिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए. 
  • आवेदक की माषिक आय 12000 या इससे अधिक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए. 

CASHe App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

CASHe Personal Loan App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • आईडी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/बिजली का बिल)
  • पिछले 03 महीने की बैंक स्टेटमेंट 

CASHe App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

CASHe Personal Loan App पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपकी माषिक आय और आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है. 

CASHe App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate) 

CASHe Personal Loan App पर आपको लोन की राशि का 30.42% ब्याज दर लगाई जाती है जो की आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है. 

CASHe App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

CASHe Personal Loan App पर लोन 3 महीने से लेकर 12 महीनों के लिए मिलता है. इस समय के अंदर आपको लोन की राशि का Repayment करना होता है. 

CASHe App पर प्रोसेसिंग फीस 

CASHe Personal Loan App पर आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आपके द्वारा लिए लोन के रीपेमेंट के दिनों के अनुसार तय की जाती है-

  • यदि आप लोन 180 दिन, 270 दिन या 01 वर्ष के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको लोन की राशि का 2% या 1200 रुपये का भुगतान करना होता है.
  • यदि आप लोन 90 दिनों के लिए ले रहे हैं तो आपको लोन की राशि का 1% या 500 रुपये का भुगतान करना  होता है. 

CASHe Personal Loan App Contact Details 

यदि आपो CASHe Personal Loan App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप CASHe Personal Loan App  ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है. 

CASHe App की विशेषताएं 

CASHe Personal Loan App की निम्न ख़ास विशेषताएं हैं-

  • CASHe Personal Loan App पर बिना किसी कागजी कारवाही किये लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 
  • यहाँ पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. 
  • यहाँ पर आपको लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है. 
  • लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 
  • लोन की राशि का Repayment करने के लिए आपके पास बहुत सारे पेमेंट मेथड उपलब्ध रहते है. 

इन्हें भी पढ़े

FAQs: CASHe App Loan Apply In Hindi

CASHe App पर कितना लोन मिलता है?

CASHe App पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है. 

CASHe App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है?

CASHe App पर लोन की राशि पर 30.42% प्रति वर्ष ब्याज दर तक चार्ज की जाती है. 

CASHe App पर लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए?

यदि आपकी मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक है तो आप CASHe Personal Loan App से लोन लेने के लिए योग्य है. 

निष्कर्ष: CASHe App से लोन कैसे लें हिंदी में  

दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको CASHe Personal Loan App के बारे में और CASHe App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी दी है. यदि आपको पर्सनल  लोन की आवश्यकता है तो आप भी CASHe Personal Loan App से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

अंत में निवेदन करेंगें कि यदि आपको CASHe Personal Loan App के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment