कैशफिश से लोन कैसे लें (CashFish Personal loan Kaise Le)

CashFish App Se Loan Kaise Le – आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 2000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन का नाम है CashFish Loan App.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको CashFish App se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

CashFish App पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें, क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन से दस्तावेजों की जरुरत होगी, कितना लोन मिलेगा, ब्याज दर और Tenure क्या होगा और CashFish App से संपर्क कैसे करें की सारी जानकारी इस लेख में है तो लेख को पूरा पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को.

CashFish Loan App क्या है (What is CashFish App in Hindi)

CashFish App से Instant Personal लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जहाँ से आप 50000 रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को Offer किया है Cash Loan Fish ने.

CashFish App से लोन कैसे ले - CashFish Personal loan App Review In Hindi

CashFish App को 5 जून 2021 को लांच किया गया था और कुछ ही समय में इस एप्लीकेशन ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है. गूगल Play Store पर CashFish App को 3.8 की रेटिंग प्राप्त है.

CashFish App से लोन कैसे मिलेगा  – Cashfish App Se Loan Kaise Le

CashFish App से लोन आपको 4 आसान स्टेप में मिल जाता है

  • CashFish App को Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
  • एप्प पर अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • KYC Complete कर लीजिये.
  • अपनी Personal Information को Fill करें.
  • अगर आप Eligible होते हैं तो लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है.

कैशफिश एप्प से लोन कैसे ले (CashFish App se Loan Kaise Le)

CashFish App से लोन लेने के लिए निम्न Step को Follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CashFish App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • Step 2 – अब CashFish App को ओपन करें, यह App आपसे कुछ Permission मांगता है उसे Accept करके आगे बढ़ें.
  • Step 3 – इसके बाद आप CashFish App के Homepage पर आ जायेंगे, आपको सबसे नीचे My Account वाले option पर क्लिक करना है.
कैशफिश एप्प से लोन कैसे ले (CashFish App se Loan Kaise Le)
  • Step 4 – अब सबसे ऊपर दाहिने तरफ आपको Setting का आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक करें.
  • Step 5 – अब Login वाले option पर क्लिक करना है.
  • Step 6 – अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Next वाले option पर क्लिक करें.
CashFish Loan App account register
  • Step 7 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को fill करने Next वाले Option पर क्लिक करें और इस प्रकार से आपका Account CashFish App में बन जाएगा.
  • Step 8 – Homepage में लोन के लिए आवेदन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें.
  • Step 9 – अब KYC Document वाले option में क्लिक करें और अपनी एक Selfie, आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटो और पैन कार्ड की एक फोटो अपलोड करके Submit वाले बटन पर क्लिक करके अपनी KYC Complete कर लीजिये.
CashFish Personal loan App Apply
  • Step 10 – KYC Complete करने के बाद आपको अपनी Personal Information भरनी पड़ती है. जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी पड़ती है, इसमें 3 Step में आपको Form Fill करना है –
  • Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी)
    • अपना नाम (First, Middle और Last Name)
    • आधार कार्ड नंबर
    • Gender Select करना है
    • जन्मतिथि
    • अपनी एजुकेशन
    • Marital Status (आप शादी – शुदा हैं या सिंगल)
    • अपना पता (शहर, राज्य और पूरा एड्रेस)
    • पिन कोड
    • E-mail ID
  • Contact Information – अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के किसी व्यक्ति की Information देनी होती है जो निम्न प्रकार है –
    • जिस व्यक्ति की Detail आप देना चाहते हैं उसके साथ आपका रिश्ता क्या है.
    • उसका मोबाइल नंबर
    • पूरा नाम
    • इसी प्रकार से एक और व्यक्ति की information fill करनी होती है.
  • Work Information
    • पैन कार्ड नंबर
    • कंपनी का नाम
    • कंपनी का फ़ोन नंबर
    • कंपनी किस शहर में है
    • कंपनी का पता
    • आपका पेशा क्या है
    • मासिक आय

यह सारी Detail भरने के बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक करें.

  • Step 11 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी पड़ती है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill कर लें.
  • Step 12 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि, ब्याज दर और रीपेमेंट पीरियड आपको बता दिया जाएगा और अगर आप लोन की राशि को लेना चाहते हैं तो Borrow Now पर क्लिक कर लें और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है.

अब आप समझ गए होंगे कि CashFish App से लोन कैसे मिलता है, अब आगे की कुछ महत्वपूर्ण Information भी जान लेते हैं.

CashFish App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्था में लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सभी का अपना एक Eligibility Criteria होता है. अगर आवेदन उनके Eligibility Criteria के अंतर्गत आता है तभी वे लोन प्रदान करवाते हैं. इसी प्रकार CashFish App का भी अपना Eligibility Criteria है जो निम्न प्रकार से है –

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, अगर आप भारतीय नागरिक नहीं हैं तो CashFish App से आपको लोन नहीं मिलने वाला है.
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम या 60 साल से अधिक है तो CashFish App से आपको लोन नहीं मिलेगा.
  • Regular आय का श्रोत होना चाहिए.
  • Salaried और Self Employed दोनों प्रकार के आवेदक को यहाँ से लोन मिलता है.

CashFish App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

CashFish से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट
  • एक सेल्फी

CashFish App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

अगर CashFish में लोन राशि की बात करें तो यह एप्लीकेशन आपको 2000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन प्रदान करवा देती है .

CashFish App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

अगर CashFish App पर ब्याज दर की बात करें तो आपको 30 प्रतिशत Per Annum ब्याज दर के साथ लोन मिलता है.

CashFish App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

CashFish App में आपको लोन वापस करने के लिए 91 दिनों से लेकर 1 साल तक का Repayment Period मिल जाता है आप अपनी मासिक आय के अनुसार Tenure तय कर सकते हैं.

CashFish App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

CashFish एप्प से लोन लेने पर आपको ब्याज दर के साथ अन्य फीस भी देनी होती है जो इस प्रकार से है –

  • Service Fees – 5 %
  • Orgination Fees – 1 से 9 %

CashFish App Contact Details & Customer Care

अगर आपको CashFish App से लोन लेने में कोई समस्या आती है या फिर आपके कोई प्रशन हैं तो आप CashFish App से निम्न प्रकार से संपर्क कर सकते हैं –

  • Customer Service Email: [email protected]
  • Address: FL-604, CORINTAIN CLUB, MOHAMMADWADI HADPSAR, PUNE Pune MH 411028

CashFish App लोन की विशेषता (Feature of CashFish App Loan)

CashFish App लोन की कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं –

  • CashFish App से लोन लेना 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया है, लोन लेने के लिए कहीं ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होती है.
  • CashFish App से लोन लेने के लिए Credit History की आवश्यकता नहीं होती है.
  • Repayment के लिए आपको अनेक तरीके मिल जाते हैं.
  • CashFish App से आप 50000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • अगर आपको अधिक लोन की आवश्यकता नहीं है तो CashFish App से आप न्यूनतन 2000 रूपये का भी लोन ले सकते हैं.
  • CashFish App से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है.

इन्हें भी पढ़े 

FAQs: CashFish App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

CashFish App लोन से संपर्क कैसे करें?

CashFish App से संपर्क करने के लिए आप CashFish के फरहान सेवा ईमेल [email protected] पर mail कर सकते हैं.

CashFish App से कितना लोन मिलता है?

CashFish App से आप 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

क्या CashFish App से लोन लेना सुरक्षित है?

कंपनी दावा करती है कि वह अपने ग्राहक का Data सुरक्षित रखने के लिए 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल करती है और ग्रहण की सहमति के बिना किसी तीसरे पार्टी के साथ Data साझा नहीं करती है.

CashFish App का ऑफिस कहाँ स्थित है?

CashFish App का ऑफिस हडपसर पुणे महाराष्ट्रा में स्थित है.

निष्कर्ष: CashFish App से लोन कैसे लें हिंदी में  

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको CashFish App Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है जिससे कि आपको CashFish App से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आये. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा आप इस लेख को सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

किसी भी लोन एप्लीकेशन से आप लोन के लिए आवेदन करने के लिए पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. हम अपने ब्लॉग में केवल Loan Application की जानकारी शेयर करते हैं लोन आप अपनी समझ से लें. जानकारी को एकत्र करने के लिए इन्टरनेट का सहारा लेते हैं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment