Central Bank Kya Hai In Hindi: – लगभग हर किसी देश में एक केंद्रीय बैंक होता है जो देश कि देश का सर्वोच्च बैंक होता है जैसे कि भारत का केंद्रीय बैंक RBI (Reserve Bank of India) है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंद्रीय बैंक क्या होता है, केंद्रीय बैंक के क्या कार्य हैं और केंद्रीय बैंक किस प्रकार से व्यापारिक बैंकों से भिन्न हैं.
अगर आपको केंद्रीय बैंक के बारे में इस प्रकार की जानकारी नहीं हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, इस लेख के माध्यम से हमने आपको केंद्रीय बैंक क्या है और केंद्रीय बैंक के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया है. इस लेख को पढने के बाद आपको केंद्रीय बैंक से जुड़े तमाम प्रश्नों का जवाब मिलने वाला है.
तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं केंद्रीय बैंक क्या होते हैं.
केंद्रीय बैंक क्या है (What is Central Bank in Hindi)
केंद्रीय बैंक (Central Bank) किसी भी देश का सर्वोच्च बैंक होता है जो पुरे देश की बैंकिंग प्रणाली को नियंत्रित करता है. किसी भी देश में केंद्रीय बैंक के पास बैंकिंग प्रणाली में में सबसे ज्यादा नियंत्रण होता है.
केंद्रीय बैंक किसी भी देश का वह मौद्रिक प्रवाधिकरण होता है जो देश की मुद्रा को संचालित करता है. देश की सारी बैंकिंग सिस्टम केंद्रीय बैंक के नियंत्रण में होते हैं. केंद्रीय बैंक देश की अर्थव्यवस्था को भी नियंत्रित करता है. केंद्रीय बैंक किसी भी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को विफल होने से बचाता है.
केंद्रीय बैंक के पास किसी राष्ट्र या राष्ट्र के समूह के लिए धन उत्पादन और ऋण वितरण करने के विशेषाधिकार होते हैं. आधुनिक अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक मौद्रिक निति का निर्माण और अन्य बैंकों के नियमन के लिए उत्तरदायी होता है.
केंद्रीय बैंक सरकारी भी हो सकते हैं और प्राइवेट भी लेकिन इसके अधिकार सामान ही रहते हैं. अगर केंद्रीय बैंक सरकारी स्वामित्व वाली नहीं है तो भी केन्द्रीय बैंक के अधिकार कम नहीं होगें क्योकि इसके अधिकार कानून के द्वारा स्थापित और संरक्षित रहते हैं.
केंद्रीय बैंक की परिभाषा (Definition of Central Bank in Hindi)
केंद्रीय बैंक किसी भी देश का वह मौद्रिक संस्थान होता है जो पुरे देश में मुद्रा के संचालन, उत्पादन और मुद्रा की आपूर्ति को पूरी तरह से नियंत्रित करता है और सदस्य बैंकों को नियमन और निर्देशन करने के साथ देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय मुद्रा को विफल होने से बचाता है.
केंद्रीय बैंक का इतिहास (History of Central Bank in Hindi)
विश्व का सबसे पुराना केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ स्वीडन है, इसे 1668 में डच व्यापारियों की मदद से खोला गया था.
इसके बाद 1694 में ब्रिटेन में बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्थापना हुई जो कि संसदीय विधान के द्वारा स्थापित किया गया था.
धीरे – धीरे विश्व के अनेक देशों में भी केंद्रीय बैक की स्थापना होने लगी. 1900 के बाद ही अधिकतर देशों ने केंद्रीय बैंकों की स्थापना की.
1913 में अमेरिका ने Federal Reserve System, 1934 में कनाडा ने कनाडा बैंक की स्थापना की.
1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व अधिनियम के तहत RBI (Reserve Bank of India) की स्थापना की गयी थी.
केंद्रीय बैंक की आवश्यकता
आपके मन भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिल केंद्रीय बैंकों की आवश्कता क्यों हुई तो इसके प्रमुख कारण निम्न हैं –
- प्रथम विश्वयुद्ध के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय समस्याएं बहुत कठिन हो गयी थी जिससे अंतराष्ट्रीय स्तर पर लेन – देन और आपसी वित्तीय सम्बन्धों को बनाये रखने के लिए केंद्रीय बैंकों की आवश्कता महसूस हुई.
- देश में मुद्रा संचालाकता में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए केंद्रीय बैंकों का निर्माण किया गया.
- देश में ऐसे बैंक की जरुरत पड़ी जो देश के सभी बैंकों को उचित मार्गदर्शन कर सके उसके लिए केंद्रीय बैंक का निर्माण हुआ.
- अपने देशों की मुद्रा और बैंकों के उचित संचालन के लिए केंद्रीय बैंक स्थापित किये गए.
केंद्रीय बैंक के कार्य (Work of Central Bank in Hindi)
केंद्रीय बैंक के प्रमुख कार्य निम्न प्रकार से हैं –
- देश में नोट जारी करने का अधिकार केंद्रीय बैंक के पास होता है.
- किसी भी देश की बैंकिंग प्रणाली को केंद्रीय बैंक नियंत्रित करता है.
- देश के आर्थिक विकास में केंद्रीय बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
- विदेशी मुद्रा भण्डार का प्रबंधन करना भी केंद्रीय बैंक का कार्य है.
- केंद्रीय बैंक देश के सभी बैंकों के लिए बैंकर का काम करता है.
- क्रेडिट को नियंत्रित करना भी देश के केंद्रीय बैंक का कार्य है.
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्य (Work of RBI in Hindi)
Reserve Bank of India के प्रमुख कार्य निम्न प्रकार हैं –
- करेंसी नोट जारी करना – देश में करेंसी को जारी करने का RBI के पास एकाधिकार होता है.
- विदेशी मुद्रा भण्डार – सारा विदेशी मुद्रा भण्डार RBI के कस्टडी में रहती है. RBI अंतराष्ट्रीय बाजार में रूपये की स्थिरता को बनाये रखता है. रूपये की कीमत को अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरने न देना RBI के अंतर्गत आता है.
- बैंकों का बैंक – RBI व्यापारिक बैंकों को नियंत्रित करता है. बैंकों में जनता लोन देने के रूप में जो सिक्योरिटी रखी जाती है वह भी RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है. यदि कोई बैंक घाटे में चला जाता है तो RBI उसे वित्तीय मदद भी देता है. ग्राहकों के द्वारा बैंकों से अधिक ऋण लेने पर RBI अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है.
- सरकार का बैंकर – जिस प्रकार देश के अन्य बैंक जनता के लिए एजेंट का कार्य करता है उसी प्रकार RBI देश के लिए बैंकर या एजेंट का कार्य करता है. RBI सरकार की ओर से पेमेंट भी करता है और पैसे जमा के रूप में भी स्वीकार करता है. साथ में RBI सरकार के सलहाकार के रूप में भी कार्य करता है.
- साख को नियंत्रित करना – RBI साख या क्रेडिट के उद्देश्य और उपयोग को नियंत्रित करता है. साख का नियमन और नियंत्रण RBI के प्रमुख कार्य के अंतर्गत आते हैं.
केंद्रीय बैंक की विशेषताएं (Feature of Central Bank)
केंद्रीय बैंकों की निम्न विशेषताएं हैं –
- केंद्रीय बैंक सरकार का बैंक है, अधिकतर देशों में केंद्रीय बैंक सरकारी स्वामित्व वाले होते हैं. सरकारी बैंक के रूप में केंद्रीय बैंक सरकारी विभाग के खातों और सरकारी कोषों की व्यवस्था करता है.
- केन्द्रीय बैंक देश के सभी बैंकों के लिए बैंकर का कार्य करता है, जिस प्रकार अन्य बैंकों का अपने ग्राहकों के साथ संबंद होता है उसी प्रकार केन्द्रीय बैंक का सम्बन्ध देश के अन्य बैंकों के साथ रहता है.
- केन्द्रीय बैंक देश के अन्य बैकों के लिए अंतिम ऋणदाता है. जब व्यवसायिक बैकों को कही से ऋण प्राप्त नहीं होता है तो वे केन्द्रीय बैंक से मदद लेते हैं.
आर्थिक विकास में केंद्रीय बैंक की भूमिका
किसी भी देश के आर्थिक विकास में केन्द्रीय बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, केन्द्रीय बैंक निम्न प्रकार से देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देते हैं.
- किसी बड़ी परियोजना को शुरू करने के लिए सरकार को बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है, जिसकी आपूर्ति केन्द्रीय बैंक करते हैं.
- देश के विकास के लिए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में ऋण का प्रवाह बढ़ाना ताकि उस क्षेत्र में विकास हो सके.
- केन्द्रीय बैंक देश में मुद्रा स्फीति को भी नियंत्रित करता है जिससे कि किसी परियोजना में वास्तविक लागत अनुमानित लागत से अधिक न हो जाये.
केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में अंतर
केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंकों से निम्न प्रकार से भिन्न हैं –
- व्यापारिक बैंक का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना होता है जबकि केन्द्रीय बैंकों का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता है.
- केन्द्रीय बैंक देश के अन्य बैंकों को नियंत्रित करते हैं, देश में मुद्रा का उत्पादन, वितरण करते हैं, देश में मुद्रा का संचालन करते हैं, सदस्य बैंकों का नियमन और निर्देशन करते हैं जबकि व्यापारिक बैंक यह सब कार्य नहीं करता है.
- व्यापारिक बैंक देश की जनता के खाते खुलवाता है, उनकी राशि को जमा करता है, जरुरतमंद लोगों को लोन प्रदान करवाता है लेकिन केन्द्रीय बैंक इस प्रकार के कोई भी कार्य नहीं करता है.
- केन्द्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक होता है जिसके अधिकार कानून के द्वारा बनाये जाते हैं जबकि व्यापारिक बैंकों के लिए नियम केन्द्रीय बैंक बनाता है.
केन्द्रीय बैंक के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न
भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है.
भारत में एक सेंट्रल बैंक RBI है.
केन्द्रीय बैंक के अनेक कार्य होते हैं जिनमे से उसके मुख्य कार्य देश में मुद्रा को संचालन करना और सदस्य बैंकों के लिए नियमन का होता है.
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई थी.
आरबीई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
इन्हें भी पढ़े
- Loan क्या होता है और लोन कैसे ले?
- बैंक क्या है और बैंक के प्रकार
- डेबिट कार्ड क्या होता है?
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
- Personal लोन क्या होता है?
- Home Loan क्या होता है?
- व्यापारिक बैंक क्या है इसके प्रकार
- सुरक्षित और असुरक्षित लोन क्या है?
- Education loan क्या है और इसके प्रकार
निष्कर्ष: Central Bank क्या है हिंदी में
इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको केन्द्रीय बैंक के बारे में उपयोगी और कीमती जानकारी प्राप्त हुई होगी और यह जानकारी आपके लिए जरुर फायदेमंद साबित होगी. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख Central Bank Kya Hai जरुर पसंद आया होगा इस लेख What Is Central Bank In Hindi को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और दुसरे लोगों तक सही जानकारी पहुचाने में मदद करें.