Creditbus App Se Loan Kaise Le – एक अच्छा जीवनयापन करने के लिए और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है. पैसों के लिए हर व्यक्ति दिन भर मेहनत करता है. लेकिन पूरी दिन मेहनत करने के बाद भी वह अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में असमर्थ रहता है. तब उसे जरुरत पड़ती है लोन की.
लोन लेने के अधिकतर लोग बैंकों का रास्ता चुनते हैं पर आप जानते ही होंगे कि बैंक में छोटी amount का लोन लेने के लिए भी लम्बी कागजी कारवाही करनी पड़ती है, उसके बात भी यह फिक्स नहीं रहता है कि लोन मिलेगा या नहीं.
लेकिन कुछ लोग Smart तरीके को अपनाते हैं और लोन एप्प के द्वारा Instant लोन प्राप्त करते हैं. अपने इस ब्लॉग में वैसे तो हमने आपको कई सारे लोन एप्प के बारे में जानकारी दी है जहाँ से आप Instant पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. आज के इस लेख में हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है Creditbus.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Creditbus Loan App क्या है, Creditbus App से लोन कैसे लें, Creditbus App पर कितना लोन मिलता है, ब्याज दर और Tenure क्या हैं, Creditbus App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria, फीस और चार्ज तथा Creditbus App Contact Detail.
इस प्रकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको लेख में प्रदान करवाई गयी है जिससे कि आपको Creditbus App से लोन लेने में कोई परेशानी ना हो. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को Creditbus Loan App In Hindi .
Creditbus App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Trustworthy Indian Loan – Creditbus |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Loan Application |
कब रिलीज़ हुआ | 6 मई 2021 |
एप्लीकेशन का आकार | 12.9 MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.4 / 5 Star |
कुल डाउनलोड संख्या | 1 लाख से भी अधिक |
एप्लीकेशन लिंक | Creditbus Loan App |
Creditbus App क्या है (What Is Creditbus App In Hindi)
Creditbus App एक ऑनलाइन मोबाइल वित्तीय प्लेटफार्म है जहाँ पर आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन ले सकते है. Creditbus App पर लोन लेने प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, यहां पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. यह एक Best Instant Loan App में से एक है.
Creditbus App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है, इसे 6 मई 2021 में लॉन्च किया गया, प्ले स्टोर पर Creditbus App के 1 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं, प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है, जो कि अच्छी रेटिंग मानी जाती है
Creditbus App से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है, यहाँ पर आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, यहाँ पर आपकी सहमति के बिना आपका डेटा किसी के साथ साझा नहीं किया जाता है. यहाँ पर सभी लेन देन 128-bit SSL encryption के माध्यम से सुरक्षित हैं.
Creditbus App से लोन कैसे लें (Credit Bus Se Loan Kaise Le)
Creditbus App से लोन लेने के लिए पहले आप इसे Play Store से डाउनलोड कर लीजिये. अगर आपको Play Store पर यह एप्लीकेशन नहीं मिल रही है तो इसका डाउनलोड लिंक हमने ऊपर दिया है. उस पर क्लिक करके आप Creditbus App को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद Creditbus App से लोन लेने के लिए नीचे बताई गयी process को फॉलो करें –
Step 1- एप्लीकेशन को ओपन करें और कुछ टर्मस एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
Step 2- अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 3 – अब आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Enter करना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4 – अब Creditbus App पर आपका अकॉउंट बन कर तैयार हो जायेगा, इसके बाद आप Creditbus App के होम स्क्रीन पर पहुंच जाओगे अब आप यहाँ पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Step 5 – सबसे पहले आपको यहाँ पर होम स्क्रीन पर दिख रहे apply now के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 6 – आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी जैसे कि –
- अपना PAN कार्ड नम्बर,
- अपनी Email ID
- अपने राज्य और शहर का नाम
- अपना बैंक खाता नम्बर और IFSC कोड,
यह सारी डिटेल्स भर कर आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 7 – इसके बाद आपको अपने KYC Document पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी. और अपने बारे में कुछ अन्य Detail Fill करनी होगी. जैसे कि अपने जॉब से सम्बंधित जानकारी.
Step 8 – अब आपको लोन की राशि ऑफर की जाएगी, अगर आप offer की गयी लोन राशि से संतुष्ट हैं तो Continue पर क्लिक करके लोन एप्लीकेशन को पूरा करें.
Step 9 – इस प्रोसेस को पूरा करने के कुछ समय बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
अगर आप समय पर भुगतान करते हैं तो अगली बारे अप्लाई करने पर लोन की राशि increase होती है.
Creditbus App पर लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
Creditbus App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होगा-
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक की आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए
Creditbus App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Creditbus App पर लोन के लिए आवदेन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड
Creditbus App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Creditbus पर आपको 5 हजार से लेकर 80 हजार तक का लोन मिल सकता है. यदि आप समय पर लोन की राशि का भुगतान करते हैं तो आपको लोन लिमिट भी बढती है.
Creditbus App लोन पर ब्याज दर (Rate of Interest)
Creditbus App में ब्याज कुल लोन राशि के 16% से लेकर 31% प्रतिवर्ष तक लगता है.
जैसे आपने 10 हजार का लोन 22% ब्याज दर के साथ 91 दिनों के लिए लिया है तब (10,000 x 22%/365 x 91 = 548.49) तब आपको 548.49 रुपये ब्याज देना होगा.
Creditbus App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Creditbus App पर Repayment करने के लिए 91 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिल जाता है.जो कि यहाँ प्रदान करवाए जाने वाले लोन के लिए एक पर्याप्त Tenure है.
Creditbus App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
Creditbus App पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 5% से 15% तक GST के साथ लगाई जाती है. Processing Fees केवल एक बार लगे जाती है. अगली बार जब आप Creditbus App से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको किसी प्रकार की Processing Fees नहीं देनी होती है.
Credit bus App Customer Care Details
यदि आपको Creditbus App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आपको Creditbus App को किसी भी प्रकार का सुझाव देना हो तो आप निम्न तरीकों से Creditbus App से सम्पर्क कर सकते हैं-
- Email ID – [email protected].पर
- टेलीफ़ोन नंबर – 9643505966
- ऑफिस का पता – 512, Stellar Spaces, Kharadi, Pune-411014,
Creditbus Loan App की विशेषताएं (Feature of Creditbus App)
- Creditbus App से लोन लेना पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है.
- Creditbus App में आपको उचित ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करवाया जाता है.
- Creditbus App से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है.
- अगर आप समय पर अपनी EMI का भुगतान करते हैं तो आपकी लोन राशि की लिमिट में भी इजाफा होता है.
FAQ: Creditbus App के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Creditbus App पर 5 हजार से लेकर 80 हजार तक का लोन मिलता है.
Creditbus App पर प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि पर 5% से लेकर 15% तक GST के साथ चार्ज की जाती है.
Creditbus App पर 16% से लेकर 31% तक का ब्याज राशि पर लगता है.
यदि आप समय से अपने लोन की राशि का भुगतान करते हैं तो यहाँ पर आपकी लिमिट धीरे धीरे बढ़ जाती है.
Creditbus App एक भारतीय एप्लीकेशन है.
Creditbus App का कस्टमर केयर नंबर 9643505966 है.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: Creditbus App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Creditbus App से कैसे लोन लें और क्या Creditbus App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं, यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल गयी होगी, यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी Creditbus App से लोन ले सकते है.
यदि आपको यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Sarbjeet kumar