धनि वन फ्रीडम कार्ड क्या है कैसे बनाए|Dhani One Freedom Card Apply Online

Dhani One Freedom Card Kaise Banvaye: लोगों को पैसे की ज़रूरत होती है जिसके लिए कई सुविधाओं की सेवा उपलब्ध है. लोगों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड के रूप में उनकी समस्या का समाधान मिल जाता है. वैसे तो क्रेडिट कार्ड कई हैं उनमें से हमें बेस्ट की तलाश रहती है जो लाभदायक हो. ऐसे ही क्रेडिट कार्ड की तरह उपयोग में लाये जाने वाले कार्ड की आज हम बात करेगें. “Dhani One Freedom Card” जो ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से सुविधा देते हैं.

इस लेख में Dhani One Freedom Card के बारे में विस्तृत जानकारी लिखी गई है. Dhani One Freedom Card कार्ड कैसे बनायें? इस संदर्भ पर और इससे जुड़े अनेक तथ्य इस लेख के माध्यम से लिखे गए हैं‌‌ जो Dhani One Freedom Card के बारे में आवश्यक जानकारी देते हैं.

तो चलिए शुरू करते है – धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे बनाए हिंदी में.

धनि वन फ्रीडम कार्ड क्या है (Dhani One Freedom Card In Hindi)

सामग्री की तालिका

Dhani One Freedom Card, Dhani ऐप द्वारा जारी की गई एक ऐसी ऑनलाइन सुविधा है जो Indiabulls कंपनी देती है. जो freedom कार्ड के रूप में क्रेडिट कार्ड की तरह उपयोग में लाई जाती है. Dhani One Freedom Card की सहायता से 0% ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध है. तभी इसे freedom card कहा जाता है.

धनि वन फ्रीडम कार्ड क्या है कैसे बनाए Dhani One Freedom Card Apply Online

ईएमआई के द्वारा Dhani One Freedom Card कार्ड का भुगतान बिना ब्याज दर के किया जा सकता है. Dhani One Freedom Card की मदद से पैसों की ज़रूरत होने पर पैसे निकाल सकते हैं. इस कार्ड में लिमिट तय होती है जिससे अपने पैसों का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं. जैसे – इलाज करवाने में, शॉपिंग करने में, पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने में आदि. Dhani One Freedom Card कार्ड में बिना ब्याज के आसानी से ईएमआई द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

यह एक वॉलेट आधारित कार्ड है जो क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. इस कार्ड की सुविधा Dhani ऐप के द्वारा प्राप्त की जा सकती है. Dhani ऐप में अकाउंट बनाने पर एक वॉलेट मिलता है जिसमें पैसे जमा किए जाते हैं. जितने वॉलेट में पैसे होगें उतने ही खर्च किए जा सकते हैं.

कुछ फीचर्स के इस्तेमाल से अधिक पैसे एडवांस रूप में खर्च कर सकते हैं. क्रेडिट लाइन के रूप में यूजर्स को 1 लाख तक मिलते हैं और यह क्रेडिट लाइन क्रेडिट लिमिट के रूप में प्रयोग होती है.

Dhani One Freedom Card की पात्रता क्या होती है?

Dhani One Freedom Card को बनवाने के लिए कुछ योग्यता होना ज़रूरी है. जो इस प्रकार है:

  • Dhani One Freedom Card के लिए अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक हो.
  • कार्ड बनाने वाले की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से अधिक व अधिकतम उम्र 55 वर्ष हो.
  • Dhani One Freedom Card बनवाने वाले के पास आय का ज़रिया हो (कमाई करने वाला हो) या सेल्फ एंप्लॉयड हो.
  • Dhani One Feedom Card कार्ड बनाने वाले का CIBIL SCORE अच्छा हो.
  • कार्ड बनाने वाले का सेविंग अकाउंट हो. कभी कभार सेविंग अकाउंट का प्रयोग करने पर इंटरनेट बैंकिंग की ज़रूरत हो सकती है.
  • कस्टमर का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो.
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा हो. कोई न कोई इनकम सोर्स हो.

Dhani One Freedom Card लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Dhani One Freedom Card बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है. जो इस प्रकार है:

  • आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में (कोई एक दस्तावेज़)
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में (कोई एक दस्तावेज़)
    • बैक अकाउंट डिटेल्स (पिछले 6 महीने का)
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • बिजली बिल या कोई और बिल जिसमें एड्रेस हो
  • आय स्रोत के रूप में (कोई एक दस्तावेज़)
    • करंट सैलेरी डीटेल्स (पिछले 4 महीने की)
    • लेटेस्ट आईटीआर
    • रीसेंट बिज़नेस सर्टिफिकेट
    • फाइनेंशियल करेंट रिपोर्ट
    • पासपोर्ट साइज फोटो

Dhani One Freedom Card का उपयोग कहाँ करें?

Dhani One Freedom Card का प्रयोग ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है.

ऑनलाइन खरीदारी Dhani One Freedom Card का प्रयोग

Dhani One Freedom Card का प्रयोग ऑनलाइन किया जा सकता है. ऑनलाइन किसी भी प्रकार की खरीदारी करें तो आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए Card Details जैसे – कार्ड का नंबर, CVV नंबर आदि का इस्तेमाल किया जाता है.

ऑफलाइन Dhani One Freedom Card का प्रयोग

Dhani One Freedom Card का प्रयोग पेमेंट के लिए ऑफलाइन किया जा सकता है. अगर कैश नहीं है तो कैश की जगह कार्ड स्वाइप के ज़रिए ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं. कहीं भी खरीदारी करनी हो तो पेमेंट के तौर पर पेमेंट स्वाइप मशीन पर कार्ड स्वाइप करके पेमेंट किया जा सकता है.

धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे बनाए (Dhani One Freedom Card Kaise Banaye)

Dhani One Freedom Card को बनवाना आसान है. इस कार्ड को बनवाने के लिए फोन की ज़रूरत होती है जिसमें इंटरनेट की सुविधा एक्टिव हो. Dhani ऐप के ज़रिए Dhani One Freedom Card बनवाया जा सकता है जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है.

Dhani One Freedom Card Apply Online (Step By Step)

Dhani One Freedom Card कार्ड अप्लाई के लिए प्ले स्टोर से Dhani ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें. साइन अप करने के लिए मोबाइल में ओटीपी आता है.

  • ओटीपी को भरने के बाद सबमिट करना होता है. इसके बाद Dhani One Freedom Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ताकि Dhani One Freedom Card का पेज खुल सके.
  • Dhani One Freedom Card का पेज खुलने के बाद वहाँ जो भी संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ माँगे गए हैं जैसे अपनी व्यक्तिगत जानकारी, केवाईसी डॉक्युमेंट्स आदि अपलोड करें.
  • आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड होने के बाद Dhani ऐप के ज़रिए यह जाँच की जाती है कि कार्ड के लिए मान्य है या नहीं. अगर कार्ड के योग्य माना जाता है तो कार्ड मिल जाएगा.
  • Dhani One Freedom Card कार्ड के पैसे समय से वापिस करने पर योग्यता में बढ़ोत्तरी होती है.
  • कार्ड में सब्सक्रिप्शन के तौर पर आपको दो ऑप्शन आते हैं. एक में क्रेडिट लाइन 150 रूपए से 2500 रूपए होती है. दूसरे में क्रेडिट लाइन 200 रूपए हर महीने के हिसाब से 5 हज़ार तक होती है.
  • अंत में महीने की सब्सक्रिप्शन प्लान के पैसे भुगतान के लिए बैंक E – Mandate का प्रयोग करना होता है.
  • मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन को चुनकर रूल्स पढ़कर एक्सेप्ट करें.
  • महीने की मेंबरशिप फीस व लोन ईएमआई चार्जेस के लिए जानकारी प्राप्त करें.
  • Mandate setup बैंक द्वारा संबंधित नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड नंबर आदि द्वारा किया जा सकता है.

Dhani One Freedom Card से जुड़ी जानकारी

Dhani One Freedom Cardजानकारी
ब्याज दर0%
भुगतान अवधि3 महीने
न्यूनतम आयु20 वर्ष से अधिक
दस्तावेज़कमाई का स्रोत, आधार कार्ड, पेन कार्ड फोटो
Dhani One Freedom Card प्रयोगऑफलाइन व ऑनलाइन उपयोग

Dhani One Freedom Card को कैसे एक्टिवेट करें

Dhani One Freedom Card के लिए माँगी गई पात्रता व दस्तावेज़ की जाँच पूर्ण होने पर कार्ड एक्टिव हो जाता है. कार्ड के एक्टिव होने पर Dhani ऐप के ज़रिए वर्चुअल कॉपी मिलेगी जिससे पता चलेगा कि कार्ड एक्टिव हो चुका है.

कार्ड की फिजिकल कॉपी पोस्ट के ज़रिए घर के पते पर कुछ दिनों में भेज दी जाती है. क्रेडिट सीमा Dhani One Freedom Card में 1 लाख तक की राशि मिलती है. कार्ड अप्रूवल होने पर क्रेडिट लिमिट देख सकते हैं. क्रेडिट सीमा निर्धारण पात्रता अनुसार होती है.

Dhani One Freedom Card से पैसे कैसे करें

Dhani One Freedom Card एक फिजिकल कार्ड होता है. इस कार्ड को स्वाइप करके ऑफलाइन प्रयोग कर सकते हैं व ऑनलाइन प्रयोग के लिए कार्ड डिटेल्स के द्वारा पैसों का लेनदेन किया जा सकता है.

 अगर Dhani One Freedom Card से पैसे निकालने हो तो क्रेडिट लाइन का प्रयोग कर सकते हैं. डायरेक्ट कैश नहीं निकाला जा सकता है बल्कि सब्सक्राइब किए प्लान के द्वारा यह सुविधा मिलती है. इस कार्ड की सहायता से 2500 रूपए तक खर्च किए जा सकते हैं.

Dhani One Freedom Card का Billing Cycle किस प्रकार होता है?

Dhani One Freedom Card क्रेडिट कार्ड की तरह भुगतान के लिए एक समय सीमा होती है जब कार्ड एक्टिवेट किया जाता है. एक्टिवेट करने के अगले दिन से 30 दिनों के अंतर्गत बिल बनता है जैसे अगर 17 तारीख को कार्ड एक्टिवेट हुआ था तो 18 तारीख को 3 महीने के कार्ड का बिल बनता है.

इस कार्ड से जो भी खर्च किया जाता है वह स्वयं 60 दिनों में शून्य ब्याज में बदल जाता है. जैसे  अगर 2 मार्च को 300 रूपए का लेनदेन किया जाता है तो स्वत: ही 300 रूपए शून्य ब्याज में बदल जाता है.

जिस राशि को लेनदेन करने वाली तारीख के अगले दिन या 30वें दिन या 60वें दिन भुगतान करना होता है. तो जो billing cycle बनेगा वो होगा –

Dhani One Freedom Card के लाभ

Dhani One Freedom Card के अनेक लाभ इस प्रकार हैं :

  • Dhani One Freedom Card में प्रोसेसिंग फीस व छिपे हुए चार्ज नहीं लगते हैं.
  • 3 महीने की समय अवधि के लिए क्रेडिट लोन मिलता है जो ईएमआई के द्वारा जमा कर सकते हैं.
  • Dhani One Freedom Card में क्रेडिट लोन के लिए ब्याज 0% लगता है.
  • इस कार्ड के प्रयोग के लिए हर महीने 125 रूपए या कम धनराशि क्रेडिटलाइन के तौर पर देनी होती है.
  • Dhani One Freedom Card में मुफ्त Rupay कार्ड मिलता है.
  • Dhani One Freedom Card कार्ड में कैशबैक मिलता है जो हर तरह के ट्रांजैक्शन पर 0.2% होता है.
  • Dhani One Freedom Card में सुविधा के रूप में 24 घंटे डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है.
  • इस कार्ड को रिचार्ज करने में, मनी ट्रांसफर करने में, बिल भुगतान करने में प्रयोग किया जा सकता है.
  • Dhani ऐप में कार्ड के सभी तरह के ट्रांजैक्शन डिटेल्स देखे जा सकते हैं.
  • इस कार्ड से कोई भी लेनदेन किया जाए तो बोनस के रूप में रिवॉर्ड मिलते हैं.
  • इस कार्ड के ज़रिए दवाईयों की खरीद में 40% का डिस्काउंट प्राप्त होता है.
  • धनि वन फ्रीडम कार्ड के ज़रिए 0%ब्याज पर 5 लाख तक का क्रेडिट मिल सकता है.
  • इस कार्ड से क्रेडिट लाइन का प्रयोग कर अपनी ज़रूरत के हिसाब से तीन ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं.

Dhani One Freedom Card से रीपेमेंट कैसे करें?

Dhani One Freedom Card के रिपेमेंट के लिए Dhani ऐप में विभिन्न ऑप्शन दिए जाते हैं. कार्ड के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि का प्रयोग कर सकते हैं. इस कार्ड के भुगतान के लिए 24 महीने की निशुल्क ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है. निशुल्क ईएमआई कस्टमर की योग्यता पर निर्भर होती है.

Dhani One Freedom Card फीस व चार्जेस क्या हैं

Dhani One Freedom Card अप्लाई करने पर सब्सक्रिप्शन प्लान फीस देनी होती है. अगर भुगतान due date पर नहीं किया जाता है तो पेनल्टी और चार्जेस लगते हैं. भुगतान का समय अगर अधिक होगा तो 35% ब्याज सालाना देना होता है. 18% तक जीएसटी सभी चार्जेस में देनी होती है.

Dhani One Freedom Card लेने पर कुछ सब्सक्रिप्शन फीस लगती है. जैसे 500 रूपए जॉइनिंग फीस साथ में साथ में जीएसटी फीस लगती है. 200 रूपए महीने की फीस के रूप में लगते हैं. इस कार्ड के तहत जो भी प्लान लिया जाता है उसकी सीमा निर्धारित की जाती है.

ज्यादा सीमा के लिए दूसरे प्लान लेने होते हैं. लोन सीमा राशि भुगतान पर आधारित होती है. सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर प्रतिदिन के खर्चे के हिसाब से सीमा निर्धारित होती है जो शुरुवात में 2000 रूपए से 2500 रूपए तक होती है. इस तरह कार्ड से निर्धारित राशि की जो सीमा तय की गई है उससे अधिक खर्च नहीं किया जा सकता है.

Dhani One Freedom Card की विशेषताएँ

Dhani One Freedom Card की विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

  • Dhani One Freedom Card के ज़रिए अनेक प्रकार की खरीदारी की जा सकती है साथ ही कई सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए पैसों का लेन देन कर सकते हैं. जैसे : ट्रैवल खर्च, रेलवे खर्च, घर के सामान के खर्चे, मूवी के लिए खर्च आदि में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Dhani One Freedom Card में कैश बैक की सुविधा मिलती है जिसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • Dhani One Freedom Card की विशेषता ही है कि यह कार्ड 1करोड़ से ज्यादा  Rupay कार्ड के रूप में बिज़नेस मैन द्वारा प्रयोग में लाया जाता है.
  • यह कार्ड Dhani ऐप द्वारा ज़ारी किया जाता है जो सुरक्षित है. यह आरबीआई से अप्रूव व एनबीएफसी से रजिस्टर होता है.
  • यह कार्ड फ्री Rupay कार्ड की सुविधा देता है. इस कार्ड में अनेक लाभ मिलते हैं.

Dhani One Freedom Card के कैश को बैंक में ट्रांसफर कैसे करें

Dhani One Freedom Card के कैश को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए Dhani वॉलेट में कैश होना चाहिए. जिसे इस प्रकार ट्रांसफर कर सकते हैं:

  • कैश ट्रांसफर करने के लिए धनी ऐप पर लॉगिन कर Transfer Money send & Receive ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद Transfer To Bank के ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक खाते को Add करें.
  • बैंक अकाउंट से जोड़कर अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, ब्रांच का नाम भरकर जितनी राशि ट्रांसफर करनी है, वह अमाउंट भरें इसके बाद 30 मिनट पश्चात राशि बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है.
  • आप कुछ राशि ट्रांसफर चार्ज के रूप में बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं. जैसे 10 रूपए या 2.75% चार्ज जो वॉलेट की शेष धनराशि के रूप में ट्रांसफर हो जाती है.

Dhani One Freedom Card की ब्याज दर कितनी होती है?

Dhani One Freedom Card के प्रयोग करने पर ब्याज नहीं लगता है. अगर प्रयोग में लाई गई राशि 3 महीने के अंतर्गत ईएमआई द्वारा जमा की जाए तो ब्याज दर शून्य होता है. जैसे 3000 रूपए Dhani One Freedom Card द्वारा खर्च करें तो अगली 2 तारीख में आपको 1हजार रूपए जमा करने होगें.

इसी तरह हर महीने की 2 तारीख को ईएमआई भुगतान करनी होगी. अगर समय से पैसे जमा नहीं हुए तो लेट चार्ज और एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा और क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा.

Dhani One Freedom Card के फायदे

Dhani One Freedom Card के कई फायदे होते हैं जो इस प्रकार हैं :

  • Dhani One Freedom Card से आसानी से लोन की सुविधा मिल सकती है.
  • इस कार्ड के ज़रिए किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करा सकते हैं. कोई भी दवाई मंगवा सकते हैं साथ ही हेल्थ चेकअप भी हो सकती है.
  • इस कार्ड से ऑनलाइन लोन जल्द मिल सकता है.
  • तुरंत लोन लेने के लिए मात्र केवाईसी डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है.
  • 2% कैश बैक किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन में मिलता है.
  • दवाईयों के आर्डर में 50 पर्सेंट की छूट मिलती है.

Dhani One Freedom Card से कितने पैसे लिए जा सकते हैं

इस कार्ड की कोई तय सीमा नहीं है. इस कार्ड को डेबिट या क्रेडिट की तरह प्रयोग किया जा सकता है. इस कार्ड में अपने हिसाब से कार्ड लिमिट कम या ज्यादा कर सकते हैं. वैसे यह लिमिट शुरू में 5 लाख तक की होती है जिसे अपने हिसाब से प्रयोग में ला सकते हैं. इस राशि को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रयोग किया जा सकता है. इस कार्ड में 0% ब्याज दर पर क्रेडिट लाइन की सुविधा मिलती है.

Dhani One Freedom Card कस्टमर सर्विस

Dhani One Freedom Card संबंधित कोई भी समस्या हो तो कस्टमर सर्विस की सहायता ली जा सकती है. जो इस प्रकार है:

  • कस्टमर केयर फोन नंबर
    • 0124 – 6165722
  • कस्टमर केयर Email Id
  • कस्टमर केयर एड्रेस
    • M – 62 & 63, First Floor Cannaught Place, New Delhi – 110001
  • Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road, Mumbai – 400013

FAQs: Dhani One Freedom Card Apply In Hindi

Dhani One Freedom Card में कितना ब्याज लगता है?

Dhani One Freedom Card में 0% ब्याज लगता है.

Dhani One Freedom Card में राशि वापिस करने के लिए कितना समय मिलता है?

Dhani One Freedom Card में राशि वापिस करने के लिए 3 महीने का समय मिलता है.

Dhani One Freedom Card से कितने पैसे निकाले जा सकते हैं?

Dhani One Freedom Card से पैसे निकालने की कोई तय सीमा नहीं होती है. कम व ज्यादा जितने पैसे निकालना चाहते हैं निकाल सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

   निष्कर्ष – धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे बनवाए हिंदी में

Dhani One Freedom Card के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं. इस लेख में Dhani One Freedom Card कैसे बनायें के साथ साथ अनेक संबंधित जानकारियाँ लिखी गई है जो सही मार्गदर्शन करेगीं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment