Early Salary Instant Personal Cash Loan Apply Hindi: आप लोग जानते ही होंगे आज के समय में बैंकों से लोन लेना कितना मुश्किल भरा हो गया है. बहुत लम्बी कागजी कारवाही और कुछ दिनों के इंतजार के बाद भी लोन Approved नहीं हो पाता है. लेकिन एक मोबाइल में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके द्वारा आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं कि आप लोन लेने के लिए Eligible हैं या नहीं, और अगर आप Eligible होते हैं तो आपको Instant लोन प्रदान करवा दिया जाता है.
हम अपने इस ब्लॉग Loan kaise पर आपको अनेक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताते रहते हैं जहन से आपको Instant लोन मिल जाता है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम जानेंगे कि Early Salary App se Loan Kaise Le.
इस लेख को आपको Early Salary Loan App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें इसमें हमने आपको सभी Process Step by Step बताई है.
Early Salary App क्या है (What Is Early Salary In Hindi)
Early Salary एक Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जो कि भारत के 49 शहरों में Instant Loan Provide करवाती है. इस एप्लीकेशन को 22 फ़रवरी 2016 को लांच किया गया था और कंपनी दावा करती है कि अभी तक उसने 1.7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को 3 हजार करोड़ से अधिक की लोन राशि वितरित की है.
Play Store की बात करें तो इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.4 की रेटिंग प्राप्त है. Early Salary App पर लोन लेने की Process पूरी तरह से ऑनलाइन है.
Early Salary App se Loan Kaise Le (Step by Step In Hindi)
Early Salary App से लोन लेने के लिए नीचे बताये गए Step को follow करें – (How to Get Early Salary App Personal Loan In Hindi)
- Step 1 – सबसे पहले आप अपने PlayStore से Early Salary App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.
- Step 2 – जब आप इसे Open करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगता है जिसे आपको Allow कर देना है.
- Step 3 – इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और GET OTP वाले option पर क्लिक कर लीजिये. और OTP को Verify करवाकर Login वाले option पर क्लिक करें.
- Step 4 – आपके सामने 3 Option आ जायेंगे Sign in करने के, आप अपनी Gmail ID या Facebook Account की मदद से Early Salary App में Sign in कर लें.
- Step 5 – आप अपनी कुछ Personal Detail को Early Salary App पर Fill कर लीजिये जैसे कि Personal profile, Professional Profile, Current Residential Address.
- Step 6 – अब आपको Early Salary App पर अपने Important Document Upload करने हैं और फिर Personal Loan के लिए Apply करना है.
- Step 7 – अब आपको 2 – 3 मिनट का इन्तजार करना है, इस समय Early Salary App आपकी Loan Eligibility को Check करती है.
- Step 8 – अगर आप लोन लेने के लिए Eligible पाए जाते हैं तो 10 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाता में Transfer कर दी जाती है.
यह Early Salary App पर लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान Process है.
Early Salary App से लोन कैसे मिलेगा (Early Salary Personal Loan Apply In Hindi)
Early Salary App से Personal loan लेने का सबसे आसान तरीका
- सबसे पहले आप PlayStore से Early Salary App को इनस्टॉल कर लेवें.
- अब Early Salary Loan App पर अकाउंट create करें.
- इसके बाद अपनी पर्सनल KYC पूरी करें जिसमें आपका Pancard और आधार कार्ड सबमिट करें.
- अब इंतजार करे आपको Early Salary App से Instant Personal लोन आपके अकाउंट में मिल जायेगा.
Early Salary App से लोन लेने के लिए योग्यता (Early Salary App Loan Eligibility)
Early Salary App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- Early Salary App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता हर्तीय होनी चाहिए, तभी आप यहाँ से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास आय का कोई श्रोत होना चाहिए.
- अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 18 हजार रूपये और अगर आप नॉन मेटो सिटी में रहते हैं तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये होनी चाहिए.
- अभी के समय में Early Salary App भारत के 49 शहरों को लोन की सुविधा प्रदान करवा रही है, जब आप Early Salary App से लोन के लिए Apply करेंगे तो एक बार जरुर Check कर लीजिये कि आपके Area में Early Salary लोन Provide करवाती है या नहीं.
Early Salary App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Early Salary App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र (आधार कार्ड. वोटर कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका वर्तमान पता लिखा हो)
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप (सभी कस्टमर के लिए जरुरी नहीं है)
Early Salary App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
Early Salary App से आपको 3000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का आसानी से लोन सीधे बैंक अकाउंट मिल जाता है. और अगर आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको 8000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन Provide करवा दिया जाता है.
Early Salary App लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)
Early Salary App पर आपको 0 से लेकर 30 प्रतिशत Per अनुअल ब्याज के साथ लोन प्रदान करवा दिया जाता है. अपने Special कस्टमर को Early Salary App 0 प्रतिशत ब्याज पर भी लोन प्रदान करवा देती है.
Early Salary App से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Early Salary App पर आपको लोन को Repayment करने के लिए 90 दिनों से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है.
Early Salary App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
Early Salary App पर आपको निम्न Fees और Charge Pay करने होते हैं –
- Processing Fees GST के साथ आपको Pay करनी होती है.
- यदि आप समय पर Loan EMI नहीं Pay करते है आपको पनेल्टी चार्जेज लग सकता है.
इन्हें भी पढ़े
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
Early Salary App Contact Details & Customer Care
अगर आपको Early Salary App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या फिर आपके कोई सवाल हैं तो आप Early Salary App में निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं.
- Customer Care Number – 020-67639797
- Email ID – [email protected]
- Official Website – https://www.earlysalary.com/
- Application – Early Salary App
- Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014.
Early Salary Loan App की विशेषताएं
Early Salary App की निम्न विशेषताएं हैं –
- Salary Professional को 8 हजार से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है.
- Repayment के समय आपके किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है.
- अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको Instant Personal Loan मिल जाता है.
- यह पूरी तरह से ऑनलाइन Process है इसमें आप घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते हैं और लोन की राशि तुरंत आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.
Early Salary App लोन से सम्बंधित प्रश्न
Early Salary App का कस्टमर केयर नंबर 020-67639797 है.
Early Salary App से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Early Salary App का ऑफिस Viman Nagar, Pune, Maharashtra में है.
जी नहीं, अभी Early Salary App भारत के कुल 49 शहरों में ही लोन प्रदान करवाता है.
निष्कर्ष – Early Salary से लोन कैसे ले हिंदी में
अगर आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हो तो आपके लिए Early Salary App लोन लेने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है आपको इस एप्लीकेशन से आसानी से 5 लाख रूपये तक का लोन Flexible Tenure पर मिल जाता है.
इस लेख में बस इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा और इस लेख को पूरा पढने पर आप समझ गए होंगे कि Early Salary App se Loan Kaise Le. इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूलें ताकि अन्य लोगों की भी मदद हो सके.
1 thought on “Early Salary से लोन कैसे लें (Instant Personal Cash Loan Apply)”