Easy Loan App Se Loan Kaise Le: हम सभी को अपने जीवन में कभी ना कभी पैसों की समस्या जरुर होती है और जब पैसों की समस्या उत्पन्न होती है तो हमारे सामने सबसे पहला विकल्प लोन का आता है. लेकिन आज के समय में लोन लेना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि अगर आप लोन लेने बैंक जाते हैं तो पहले कई दिन की कागजी करवाई होती है और उसके बाद भी कोई गारंटी नहीं रहती है कि आपको लोन मिल ही जायेगा.
लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन है Easy Loan App.
आज के इस लेख में हम आपको इजी लोन एप्प के बारे में जानकारी देंगे जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Easy Loan App Se Loan Kaise Le, इजी लोन एप्प से लोन लेने के लिए पात्रता, लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, कितना लोन मिलता है, लोन पर कितना ब्याज लगता है और Easy Loan App की विशेषता क्या है.
अगर आप Easy Loan App से Instant पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख – इजी लोन एप्प के बारें में.
Easy Loan App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Easy Loan App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
मिलने वाली लोन की राशि | 3,000 to 200,000 |
चुकौती के लिए मिलने वाला समय | 91 Days to 360 Days |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.2 Star |
कुल डाउनलोड की संख्या | 100K Plus |
एप्प रिलीज़ डेट | 29 October 2021 |
डेवलपर | Aurora Credit s Limited |
Easy Personal Loan App | Download |
इजी लोन एप्प क्या है (Easy Loan In Hindi)
Easy Loan App एक पूर्ण रूप से बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, और उस लोन को अपने किसी भी प्रकार के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को लांच हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और यह एक फेमस लोन एप्लीकेशन बनती जा रही है.
यह एप्लीकेशन अभी तक 3000 से भी अधिक लोगों को लोन प्रदान कर चुकी है. अपने नाम की भांति ही इस एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रोसेस भी बहुत आसान है. आप कुछ ही मिनटों में लोन आवेदन की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं, और यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो अभी तक इस लोन एप्लीकेशन को 1 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इसे 4.2 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, जो कि 3 हजार से भी अधिक लोगों ने दी है.
Easy Loan App से लोन कैसे लें
Easy Loan App से लोन लेने की पूरी प्रोसेस हमने आपको नीचे स्टेप वाइज बताई है.
Step 1 – पहले इजी लोन एप्प को डाउनलोड करें
सबसे पहले आप Google Play Store से Easy Loan App को डाउनलोड कीजिए और इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
Step 2 – एप्प में अकाउंट बनायें
जब आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते हैं तो इसे बाद आपको Easy Loan App में अपना अकाउंट बनाना है.
- Easy Loan App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप एप्प को ओपन करें.
- एप्प की Terms & Condition को Accept करें.
- जो भी परमिशन यह एप्लीकेशन मांगता है उसे Allow कर दीजिये.
- अब आप Easy Loan App के Homepage पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको नीचे Me वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप OTP को भर कर Login पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आपका अकाउंट Easy Loan App में बन जायेगा.
Step 3 – लोन के लिए आवेदन करें
जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो homepage पर Loan Now के विकल्प पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन करें.
- सबसे पहले आप KYC Document अपलोड कीजिये और उनकी सारी Detail Fill कीजिए.
- अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को Fill करें.
- उस बैंक अकाउंट की Detail Fill करें जिसमें आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं.
Step 4 – लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त करें
जब आप लोन के लिए आवेदन फॉर्म को भर लेते हैं तो, इसके बाद 5 मिनट का इन्तजार करें. Easy Loan App की टीम Check करेगी कि आप लोन लेने के लिए Eligible हैं या नहीं. अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको आपको प्रोफाइल के आधार पर लोन ऑफर किया जायेगा.
लोन ऑफर की स्वीकृति के लिए आप Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें, यह प्रोसेस कम्पलीट करने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.
तो इस प्रकार से आप Easy Loan App के द्वारा बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं.
Easy Loan App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
Easy Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित है.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 25 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट का होना जरुरी है.
- आवेदक के पास Valid डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है.
Easy Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Easy Loan App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र (पानी, बिजली, गैस का बिल)
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाण या बैंक स्टेटमेंट
Easy Loan App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
आप Easy Loan App के द्वारा 3 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इस एप्प पर लोन की राशि कस्टमर की प्रोफाइल के आधार पर दी जाती है. अगर आपको Instant small लोन की जरुरत भी है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है.
Easy Loan App पर लोन में लगने वाला ब्याज (Interest Rate)
Easy Loan App पर अधिकतम 30% Per Annum ब्याज दरों के साथ लोन मिलता है. लोन पर लगने वाली ब्याज दरें कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि कस्टमर का पेशा और आय, लोन राशि, क्रेडिट स्कोर आदि.
Easy Loan App से कितने समय के लोन मिलेगा (Tenure)
अगर Easy Loan App पर लोन चुकौती की बात करें तो आपको 91 दिनों से लेकर 360 दिनों का समय मिल जाता है. आप अपनी आय और लोन राशि के आधार पर Tenure सेलेक्ट कर सकते हैं.
Easy Loan App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees & Charge)
- कुल लोन राशि का 5 प्रतिशत Service Charge तथा Handling Fees Pay करनी होती है.
- अगर समय पर EMI का भुगतान ना किया जाय तो Panalty लगती है.
Easy Loan App Contact Detail
यदि आपको Easy Loan App से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है या फिर आप अपना Feedback देना चाहते हैं तो Easy Loan के help center से ईमेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं.
- Email ID – [email protected]
Easy Loan App की विशेषताएं
- आप ऑनलाइन कहीं भी और कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
- लोन लेने की प्रोसेस 100 प्रतिशत ऑनलाइन है, आपको लोन लेने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है.
- पूरे भारत में कहीं से भी नागरिक लोन ले सकते हैं.
- जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं हैं उन्हें भी लोन दिया जाता है.
- अगर आप लोन के लिए योग्य पाए हैं तो तुरंत लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
- 24*7 लोन की प्रोसेस होती है, आप कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Easy Loan App की कमियां
- संपर्क करने के लिए केवल Gmail ID दी गयी है.
- एक गरीब आदमी आदमी जिसके पास आय का श्रोत नहीं है वह लोन नहीं ले सकता है.
FAQ For Easy Loan App in Hindi
इजी लोन एप्प के द्वारा आप 3 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
आप [email protected] पर ईमेल भेजकर इजी लोन एप्प की टीम से बात कर सकते हैं.
ब्याज के अतिरिक्त आपको लोन राशि पर 5 प्रतिशत सर्विस फीस देनी पड़ती है, तथा अगर आप लोन की EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको Penalty लगती है.
अगर इजी लोन एप्प पर आपके लोन आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है तो तुरंत लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है, लेकिन कभी – कभी 24 से 48 घंटे का समय भी लग सकता है.
इन्हें भी पढ़े
- Gold Loan क्या है?
- Central Bank क्या है?
- डेबिट कार्ड क्या होता है?
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
- Personal लोन क्या होता है?
- Home Loan क्या होता है?
- बैंक क्या है और बैंक के प्रकार
- व्यापारिक बैंक क्या है इसके प्रकार
- Loan क्या होता है और लोन कैसे ले?
- सुरक्षित और असुरक्षित लोन क्या है?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Education loan क्या है और इसके प्रकार
- Bank Account क्या है और बैंक अकाउंट के प्रकार
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: Easy Loan App से Loan कैसे लें हिंदी में
इस लेख में हमने आपको Easy Loan App से लोन कैसे लें की पूरी जानकारी प्रदान की है, यदि आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो Easy Loan App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप ईमेल ID के द्वारा Easy Loan App टीम से संपर्क कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया में अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें पर्सनल लोन की आवश्यकता है.
Parsnal lone
Sir Mera bahut arjent hai loan nhi mill rha hai kya kre bahut paresan hai ok thanks