FairMoney App Se Loan Kaise Le: स्वागत है दोस्तों Loankaise के एक और नए लेख में जिसमें हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन जिसका नाम है FairMoney App. कभी – कभार हमें लाखों में रूपये की जरुरत नहीं होती है.
1000 – 2000 रूपये की कमी के कारण हमारे किसी काम में रुकावट आ जाती है. पर हम सोचते हैं कि इतना कम लोन कौन देगा हमें. तो इसका जवाब है FairMoney App. FairMoney एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. और इस एप्लीकेशन में आपके लोन के आवेदन को स्वीकार होने में मात्र पांच मिनटों का समय लगता है.
जब भी हम लोन लेने के बारे में विचार करते हैं कुछ प्रशन हमेशा हमारे दिमाग में आते हैं जैसे कि FairMoney App से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, लोन लेने के लिए क्या मानदंड हैं, लोन पर कुछ फीस या चार्ज भी लगेगा इत्यादि, इस प्रकार के तमाम प्रशन के जवाब.
अगर आप FairMoney App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए इस लेख में हमने आपको FairMoney Loan से सम्बंधित सारी जानकारी दी हैं जिसमें ऊपर प्रशनों का जवाब भी आपको मिलेगा.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं FairMoney App से लोन कैसे मिलता है.
FairMoney Loan App Review In Hindi
मुख्य बिंदु | फेयर मनी एप्प का विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | FairMoney – Instant Personal Loan App |
एप्लीकेशन का साइज़ | 8 MB approx. |
कुल डाउनलोड | 5 मिलियन से भी अधिक |
Play Store पर रेटिंग | 4.4/5 Star |
कब लांच किया गया | 11 जनवरी 2018 |
किसके द्वारा लांच किया गया | FairMoney Loan App |
एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक | FairMoney App Link |
FairMoney App क्या है (What Is FairMoney App In Hindi)
FairMoney एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो कि भारत के 18 साल से अधिक के लोगों को Instant पर्सनल लोन की सुविधा देती है. FairMoney App केवल Apollo Finvest के साथ काम करती है जो कि भारत में एक वित्तीय संस्थान है, जो RBI द्वारा विनियमित है और एक NBFC लाइसेंस के साथ है.
FairMoney भारत में उपलब्ध एक तेज, सुरक्षित, विश्वसनीय और मुफ्त एंड्रॉइड मोबाइल बैंकिंग एप्प है. जिसकी मदद से पर्सनल लोन प्राप्त करना आसान और तेज़ हैं.
FairMoney App से लोन कैसे मिलेगा (FairMoney App Se Loan Kaise Milega)
- सबसे पहले फेयरमनी ऐप डाउनलोड करें.
- अपने मोबाइल, आधार कार्ड और पैन नंबर का उपयोग करके साइन अप करें.
- कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब भरें.
- 5 मिनट से कम समय में तत्काल नकद ऋण स्वीकृत करें वो भी अपने बैंक अकाउंट में.
FairMoney App से लोन कैसे लें (FairMoney App Se Loan Kaise Le)
FairMoney App से लोन लेना बहुत ही आसान Process है आप नीचे बताये गए Steps को Follow करके FairMoney App से लोन प्राप्त कर सकते हैं –
- Step 1 – सबसे पहले FairMoney App को Play Store से डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- Step 2 – FairMoney App को Open कीजिये और Sign up with Phone Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- Step 3 – अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Next वाले बटन पर क्लिक करें.
- Step 4 – आपके नंबर पर एक OTP आएगा OTP दर्ज करें.
- Step 5 – अब आपको एक Security Pin बनाने को कहा जाएगा, आप 4 अंकों का एक Security Pin बना लीजिये और next पर क्लिक करें.
- Step 6 – आपने जो Security Pin बनाया था उसे Confirm करके Next पर क्लिक करें. Security Pin को आपने याद रखना है.
- Step 7 – अब आपके सामने नीचे Image के अनुरूप Interface Open हो जाएगा, आपको Get Loan पर क्लिक करना है.
- Step 8 – अब आपको अपनी कुछ Personal Information Provide करवानी है जैसे कि –
- अपना नाम (First and Last Name)
- Email ID
- Gender
- Date of Birth
- Marital Status
- Education
- Address
- आप कौन से राज्य में रहते हैं.
यह सारी Information भरकर Next पर क्लिक करें.
- Step 9 – इसके बाद आपको अपनी एक Selfie लेनी होगी. Take a Selfie वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी एक Selfie ले. और Next पर क्लिक करें.
- Step 10 – इसके बाद आपको अपने Document को Upload कर लेना हैं. आधार कार्ड और पैन कार्ड.
- Step 11– अब आपको लोन Offer दिया जाएगा.
- Step 12 – आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन की राशि और Repayment period Select कर लें.
- Step 13 – अब लोन Offer स्वीकार करें.
- Step 14 – अंत में आपको बैंक Detail भरनी है, जिस बैंक अकाउंट में आप लोन की राशि चाहते हैं उसे यहाँ दर्ज कर लें.
- Step 15 – यह सारी Process करने के बाद लोन की राशि 24 घंटे के अन्दर आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.
अब आप लोग समझ गए होंगे कि FairMoney App से लोन कैसे मिलता है. FairMoney Loan App से लोन लेने से पहले हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है-
FairMoney App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
अन्य लोन एप्प की तरह FairMoney में लोन लेने के लिए Eligibility Criteria इतने अधिक नहीं हैं. FairMoney App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
FairMoney App Loan Apply Live With Proof (Hindi)
FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
FairMoney App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- सेल्फी
FairMoney App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
FairMoney App पर अगर लोन की राशि की बात करें तो आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन यहाँ से ले सकते हैं. अगर पैसों की कमी के कारण आपका कोई काम रुका हुवा है तो आप FairMoney App से Small Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं, यहाँ पर आपके लोन Approve होने की संभावना अधिक रहती है.
FairMoney App लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)
FairMoney App से लोन लेने पर आपको कुल लोन की राशि पर 12 से 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है.
FairMoney App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा (Tenure)
FairMoney App पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 61 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिल जाता है जो कि FairMoney App के द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है.
FairMoney App से लोन लेने में लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charges)
FairMoney App से लोन लेने में निम्न Fees और Charge आपको Pay करने होते हैं –
- कुल लोन राशि का 3 से लेकर 12 प्रतिशत तक Processing Fees GST के साथ.
- कुल लोन राशि का 0.2 प्रतिशत प्रतिदिन के आधार पर Late Payment Charge. अगर आप अपनी EMI को समय पर भरते हैं तो इस Charge से आप बच सकते हैं.
FairMoney App पर लोन का आवेदन क्यों अस्वीकार होता है (Reason of Rejection Loan Application)
FairMoney App पर लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन तब भी कई बारे लोन एप्लीकेशन Reject हो जाता है उसके निम्न कारण हो सकते हैं.
- आपके फोन से पर्याप्त जानकारी नहीं मिलने के कारण आपका लोन आवेदन अस्वीकार हो जाता है.
- कई बार आपकी प्रोफाइल को देखकर भी कंपनी आपको लोन न देने का निर्णय लेती है.
FairMoney App Contact Details
FairMoney Loan App से Contact करने के लिए आप निम्न Mail ID पर मेल कर सकते हैं –
- Email – [email protected]
- Address – Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025
FairMoney App लोन की विशेषताएं (Feature of Loan)
- FairMoney App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल फ़ोन, आधार कार्ड और पैन नंबर की जरुरत होती है.
- FairMoney App पर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देखी जाती है.
- अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो 5 मिनट के अन्दर आपके लोन के आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है.
- लोन को Repayment करने के लिए आपको अनेक विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि UPI, Wallet, Debit Card.
- FairMoney App आपको Profile के आधार पर बहुत कम ब्याज दरों में भी लोन प्रदान करवा देती है.
- 100 प्रतिशत ऑनलाइन Process है किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं हैं.
FAQS: FairMoney App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
FairMoney से वह हर व्यक्ति लोन ले सकता है जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है और उनकी नागरिकता भारतीय है.
FairMoney से आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं.
FairMoney App पर लोन एप्लीकेशन Approve होने के 24 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.
किसी भी प्रकार की शिकायत या सहायता के लिए आप FairMoney App से [email protected] पर Mail भेज कर संपर्क कर सकते है.
FairMoney App दावा करती है कि वह बिना आपकी सहमती के आपका डेटा किसी अन्य तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करते हैं. और Data की Privacy के लिए विश्व स्तरीय समाधानों का उपयोग करते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि आपका Data FairMoney App पर सुरक्षित है.
FairMoney App का ऑफिस बंगलुरु कर्नाटक में स्थित है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष: FairMoney App से लोन कैसे लें हिंदी में
अगर आप Small Loan लेना चाहते हैं तो FairMoney App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 5 मिनट में आपके लोन आवेदन को स्वीकृति भी मिल जाती है. FairMoney App से लोन लेकर आप अपने रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख जरुर समझ में आया होगा, आप अपने दोस्तों के साथ भी इस लेख को शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी FairMoney Loan App Se Loan Kaise Le के बारे में पता चल सके और वे भी अपने समस्याओं को सुलझा सकें.