Fast Rupee App Se Loan Kaise Le: स्वागत है दोस्तों आपका Loan kaise के एक और नए लेख में. आज के इस लेख में हम आपकी जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम हैं Fast Rupee. Fast Rupee से नयी लोन एप्लीकेशन है जिसे कि 22 जुलाई 2021 को Gudang Maker के द्वारा Offer किया गया था.
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Fast Rupee App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Fast Rupee App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Fast Rupee App से लोन ले सकता है, Fast Rupee App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
इसके साथ में ही हम आपको Fast Rupee App पर लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के.
Fast Rupee App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Fast Rupee – Online Loan App |
एप्लीकेशन केटेगरी | Finance – Personal Loan Provider |
किसके द्वारा संचालित है | Gudang Maker |
कब लांच की गयी | 22 जुलाई 2021 |
एप्लीकेशन का आकार | डिवाइस के अनुसार |
Play Store पर रेटिंग | 4.8 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 लाख से अधिक |
कस्टमर केयर | – |
App Link | Fast Rupee App |
Fast Rupee App क्या है (What Is Fast Rupee App In Hindi)
Fast Rupee App भारत में Personal Loan प्रदान करने वाली Application है, जो कि Gudang Maker द्वारा संचालित की जाती है. यह एप्लिकेशन भारत में उन सभी salaried और Self Employed लोगों को Instant loan प्रदान करती है, जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है.Fast Rupee App से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं. Fast Rupee App से लोन लेने की पर्क्रिया पूरी तरह से online है.
Fast Rupee App पर लोन के प्रकार (Type of Loan)
Fast Rupee App अपने यूजर को 3 प्रकार के Loan प्रदान करवाती है.
#1 – Flexi Personal loan
यह एक flexible loan विकल्प है. जिसमें आप Loan Approve होने के 10 मिनट के अन्दर लोन की राशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं. Flexi Personal loan में आप 1000 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन 91 दिनों से लेकर 6 महीने तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं. लोन प्राप्त करने के लिए आपको केवल पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत होगी.
#2 – Personal loan for Salaried
इस प्रकार के लोन विकल्प में आप 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 3 से 15 महीने तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं. और जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है यह लोन केवल सैलरी पर काम करने वाले लोगों को ही दिया जाता है. इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपको केवल अपना पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ चाहिए.
#3 – Online Purchase lone
Online Purchase lone विकल्प में आप अभी कुछ भी सामान खरीद सकते हैं और फिर बाद में EMI में उसका भुगतान कर सकते हैं. इस प्रकार का लोन लेने पर आप Fast Rupee App में e-Voucher प्राप्त कर सकते हैं, और Flipkart, Amazon जैसे Fast Rupee App के पार्टनर से खरीदारी कर सकते हैं. और e-Voucher के माध्यम से बाद में EMI में भुगतान कर सकते हैं.
Fast Rupee App से लोन कैसे मिलेगा
Fast Rupee App की सहायता से आप कुछ ही Step में Personal लोन ले सकते हैं –
- सबसे पहले Play Store से Fast Rupee App को इंस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद Fast Rupee App में अपना अकाउंट बनाएं.
- अपनी बेसिक जानकारी भरें.
- इसके बाद KYC के लिए documents upload करें (जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक account की डिटेल्स).
- Loan Offer को स्वीकार करें.
- Loan Approve होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी.
Fast Rupee App से लोन कैसे मिलेगा Step by Step
Fast Rupee App से लोन लेने के लिए पूरी Process हमने आपको नीचे Step Wise इमेज के साथ बताई है.
- Step 1 – सबसे पहले आप ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से Play Store से Fast Rupee App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लीजिये.
- Step 2 – App को Open कीजिये और Privacy Policy और Terms & Condition Agree करके आगे बढिए.
- Step 3 – अब यह एप्लीकेशन आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
- Step 4 – अब आपको नीचे बने Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और Login right away पर क्लिक करें.
- Step 5 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और OTP Enter करके Login पर क्लिक करना है.
- Step 6 – अब आप Fast Rupee App के Dashboard पर पहुँच जायेंगे, जहाँ पर आपको Loan Amount, Tenure और ब्याज Show होंगे. आपको नीचे Start वाले बटन पर क्लिक करना है.
- Step 7 – इसके बाद आपको आधार कार्ड के Front और Back की फोटो अपलोड करनी है और अपने पैन कार्ड की फोटो भी अपलोड करके Next पर क्लिक करना है.
- Step 8 – इसके बाद आपको अपनी कुछ Detail भरनी है जो निम्न प्रकार से है –
- आपका पेशा
- महीने की कमाई
- आधार कार्ड नंबर
- शिक्षा
- Gender
- Marital Status
- अगर शादी है तो कितने बच्चे हैं
- अपने एरिया का पिन कोड
- आपका खुद का घर है या आप Rent पर रहते हैं वो Select कर लेना है.
- अपनी Address Detail भर लेनी है
- Email ID
यह सारी Information भरकर आपको Next पर क्लिक करना है.
- Step 9 – इसके बाद आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी भी 3 Person का नंबर भरना है. और Next पर क्लिक करें.
- Step 10 – इसके बाद आपको अपनी Bank Detail Fill कर लेनी है और Next पर क्लिक करना है.
- Step 11 – अब आपको अपना एक Selfie अपलोड कर लेना है.
- Step 12 – अब आपको लोन Offer दिया जाएगा. जिसमें आपको लोन से सम्बंधित सारी जानकारी दी जायेगी जैसे कि आपको कितना लोन मिलेगा, Repayment Period, Rate of Interest आदि. यह सब सही से देख लेने के बाद Submit पर क्लिक करें.
- Step 13 – अब आपकी Loan Request Submit हो जायेगी और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी. इस प्रकार से आप Fast Rupee App से लोन ले सकते हैं.
Fast Rupee App पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Fast Rupee App पर लोन लेने के लिए आवेदक को निम्न दिये हुए Eligibility Criteria को पूरा करना होगा –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय का श्रोत होना चाहिए.
- आवेदक का credit score अच्छा होना चाहिए.
Fast Rupee App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Fast Rupee App पर लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- वर्तमान निवास प्रमाण पत्र (गैस का बिल, पानी या बिजली का बिल)
- Salary Slip
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
Fast Rupee App पर कितने तक का लोन मिल जाता है (Loan Amount)
Fast Rupee App पर आपको 1 हजार से ले कर 2 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हो.
Fast Rupee App पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Fast Rupee App पर लोन की राशि पर 0% से लेकर 29.95% प्रतिवर्ष तक का ब्याज लगता है.
Fast Rupee App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Fast Rupee App पर लोन 91 दिन से लेकर 15 महीने तक के लिए मिलता है.
Fast Rupee App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charges)
Fast Rupee App से लोन लेने पर आपको निम्न फीस और चार्ज Pay करने होते हैं.
1 – Processing Fees – कम जोखिम वाले ग्राहकों पर मूलधन का 0 से लेकर 3 प्रतिशत तथा अधिक जोखिम वाले ग्राहकों पर कुल लोन राशि का 2.5% – 7% तक.
2 – One Time Service Fees – Fast Rupee App आपसे One Time Service Fees लेता है जो कि ग्राहक की Risk Profile के आधार पर 20 रूपये से लेकर 350 तक हो सकता है.
3 – Late Payment Penalty – अगर आप निर्धारित तारीख पर अपनी EMI का भुगतान नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अगर आप तय समय पर अपनी EMI का भुगतान करते हैं तो आप इस Charge से बच सकते हैं.
Fast Rupee Customer Care Number
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए Mail पर E-mail करके Fast Rupee App के customer care से सम्पर्क कर सकते हैं –
- Email id – [email protected]
आप Fast Rupee App के office पर जा कर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
Fast Rupee App का पता – 149, Opp Police Station, Commercial Street, Bangalore, Karnataka,560001 India.
Fast Rupee App की विशेषताएँ (Feature of Fast Rupee App)
Fast Rupee App की निम्न विशेषताएँ हैं.
- Fast Rupee App पूरी तरह से online प्रक्रिया है.
- Fast Rupee App पर लोन की राशि के लिए approval जल्दी मिल जाता है.
- यदि आप fast Rupee App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं तो पैसे बिना किसी देरी के सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.
- Online Purchase Loan भी आप Fast Rupee App से प्राप्त कर सकते हैं.
- 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन Fast Rupee App अपने ग्राहकों को प्रदान करवाती है.
Fast Rupee App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Fast Rupee App से आप 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Fast Rupee App पर लोन आवेदन की स्वीकृत के 10 मिनट बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है. पर कभी – कभी इसमें 24 से 48 घंटे तक का भी समय लग सकता है.
Fast Rupee App से संपर्क करने के लिए आप [email protected] पर mail कर सकते हैं.
अगर आप Fast Rupee App पर अपनी EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आप पर Late Payment का जुर्माना लगाया जा सकता है
निष्कर्ष: Fast Rupee App से लोन कैसे लें हिंदी में
आज के इस लेख में हमने जाना कि Fast Rupee App से लोन कैसे लें. अगर आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं और अचानक आपको पैसों की जरुरत है तो आप भी Fast Rupee App से लोन ले सकते हैं, और अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से Fast Rupee Loan App के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुचाएं.