Flash Rupee App Se Loan Kaise Le – क्या आपको Instant लोन की जरूरत है, और आप एक Best लोन एप्लीकेशन के बारे में खोज रहे हैं तो Flash Rupee App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. Flash Rupee App से आप आसानी से 1000 से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि Flash Rupee App क्या है, Flash Rupee App से लोन कैसे लें, Flash Rupee App से लोन लेने के लिए योग्यता, कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है, कितना लोन मिलता है, कितने समय के लिए लोन मिलता है, Flash Rupee App पर ब्याज दर क्या होगी, Flash Rupee Appपर प्रोसेसिंग फीस, Flash Rupee App की विशेषताएं, Flash Rupee App कांटेक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख से मिलने वाली है.
अगर आपको Flash Rupee App से Instant लोन चाहिए तो आपको यह लेख पूरा अंत तक पढना होगा.
Flash Rupee App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Flash Rupee- Personal Loan App |
कैटेगरी | Instant Personal Loan |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.6 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 01 लाख से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 22 जुलाई 2021 |
एप्लिकेशन साइज | 17 MB |
Flash Rupee App क्या है (Flash Rupee App In Hindi)
Flash Rupee App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. Flash Rupee App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है.
Flash Rupee App पर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है यहाँ पर आप अपने डाक्यूमेंट्स Submit करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Flash Rupee App से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूँकि Flash Rupee App को संचालित करने वाली कम्पनी Krazybee Services Private Limited NBFC में पंजीकृत संस्था है. इसलिए Flash Rupee App से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है.
Flash Rupee App को 22 जुलाई 2021 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था. Flash Rupee App को प्ले स्टोर पर 1 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.6 स्टार की है जिसे 1 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. Flash Rupee App इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है.
Flash Rupee App में लोन के प्रकार
Flash Rupee App में आप 3 प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1 – Flexi Personal Loan
यह एक प्रकार का flexible लोन विकल्प है, जिसमें आप लोन की राशि को 10 मिनट के अन्दर अपने बैंक खाता में प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रकार के लोन में आपको ₹1,000 से ₹50,000 तक की लोन राशि 91 दिनों से लेकर 6 महीने तक की अवधि के लिए मिलती है. इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको पण कार्ड और पता प्रमाण की जरूरत होती है.
2 – Personal Loan for Salaried
इस प्रकार के पर्सनल लोन विकल्प में आप आप 3 से 15 महीने की अवधि के लिए Direct Bank Transfer के रूप में ₹10,000 से ₹2 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का लाभ उठाने के लिए आपको बस अपना पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ चाहिए.
3 – Online Purchase Loan
इस प्रकार के लोन विकल्प में आप अभी कुछ भी खरीद सकते हैं और बाद में EMI में भुगतान कर सकते हैं. इस लोन विकल्प के द्वारा आप Flash Rupee App पर E-vouchers प्राप्त कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन जैसे Flash Rupee App के Partner प्लेटफॉर्म पर खरीददारी कर सकते हैं.
Flash Rupee App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Flash Rupee App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट
- सैलरी स्लिप
- सेल्फी
Flash Rupee App पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Flash Rupee App पर लोन लेने के लिए आवेदक को निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होता है-
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवदेक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
Flash Rupee App से लोन कैसे लें
Flash Rupee App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step 1- Flash Rupee App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लें. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है.
- Step 2- अब आपको यहाँ पर Check the Limit and Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 3- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर और OTP इंटर करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 4- इसके बाद आपको Start Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 5- अब आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करके Next के बटन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 6- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स से साथ कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी होती है.
अब लोन Request approve होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Flash Rupee App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Flash Rupee App पर आपको 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपके प्रोफाइल और मासिक आय के आधार पर निर्धारित की जाती है.
Flash Rupee App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Flash Rupee App पर लोन 91 दिनों से लेकर 15 महीने के लिए मिलता है. इस समय सीमा के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है.
Flash Rupee App पर ब्याज दर (Interest Rate)
Flash Rupee App पर आपको लोन की राशि पर 0% से लेकर 29.95% तक का ब्याज प्रति वर्ष देना होता है. ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल के अनुसार होती है.
Flash Rupee App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
Flash Rupee App पर 2.5% से लेकर 7% तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ चार्ज की जाती है. प्रोसेसिंग फीस आपसे एक ही बार ली जाती है. यह फीस Document Verification के लिए होती है.
इसके अलावा Flash Rupee App से पहली बार लोन लेने पर आपको 200 रूपये New customer onboarding Fee भी Pay करनी होती है.
Flash Rupee App की विशेषताएं (Loan Feature)
Flash Rupee App की निम्न विशेषताएं हैं-
- Flash Rupee App पर लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है.
- Flash Rupee App पर लोन Approval प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है.
- Flash Rupee App पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर दी जाती है.
Flash Rupee App Contact Details-
Flash Rupee App पर यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आपको पर्सनल लोन के सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Flash Rupee App की टीम से निम्न प्रकार से संपर्क कर सकते हैं –
- Flash Rupee App की ईमेल आईडी – [email protected] पर mail कर सकते है.
- आप Flash Rupee App के हेड ऑफिस 177, S Nanji Marg, Dongri Jail Road, Jail Road Eas Dongri, Mumbai, Maharashtra, 400009, India पर भी विजिट कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
Flash Rupee App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
जी हाँ, Flash Rupee App से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूँकि Flash Rupee App को संचालित करने वाली कम्पनी Krazybee Services Private Limited NBFC में पंजीकृत संस्था है.
Flash Rupee App पर आपको 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिलता है.
यदि आप Flash Rupee App से संपर्क करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर Mail कर सकते है.
निष्कर्ष: Flash Rupee App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख में हमने आपको बताया है कि क्या Flash Rupee App से लोन लेना सुरक्षित है, Flash Rupee App से लोन कैसे लें यह सारी जानकारी आपको इस लेख में दी गयी है.
यदि आपने लेख पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे कि Flash Rupee App से लोन कैसे लें. यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यता है तो आप Flash Rupee App को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
आशा करते हैं की Flash Rupee App के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि आपको लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें.
Bhaut hi sandar lekh