गरीब मजदूर आदमी को लोन कैसे मिलेगा (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना)

गरीब को लोन कैसे मिलेगा: लोन की सबसे ज्यादा जरुरत होती है एक गरीब या मजदूर आदमी को, क्योंकि वित्तीय समस्याओं से सबसे ज्यादा एक गरीब आदमी ही जूझता है. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा.

एक समय हुआ करता था जब गरीबों को लोन मिलना बहुत मुश्किल होता था, क्योंकि सभी बैंक और वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्ति को लोन देना पसंद करते हैं जिनके पास आय का कोई निश्चित श्रोत होता है और जो लोन की समय पर चुकौती कर देते हैं.

लेकिन एक गरीब आदमी के पास ना तो आय का कोई निश्चित श्रोत होता है और ना ही इस बात की गारंटी होती है कि वह तय समय सीमा के अंतर्गत लोन की चुकौती कर देता, इसलिए बैंक और वित्तीय संस्थान गरीब आदमी को लोन देने में कतराते हैं.

लेकिन साल 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मुद्रा लोन योजना की शुरुवात की जिसके अंतर्गत एक गरीब आदमी भी अपने छोटे – मोटे काम से लेकर बड़े बिज़नस करने के लिए भी लोन ले सकता है.

गरीब मजदूर आदमी को लोन कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए यह पूरा लेख अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि हम इसमें आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा की पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को – गरीब मजदूर लोन कैसे ले.

प्रधानमंत्री लोन योजना के मुख्य बिंदु

मुख्या बिंदु विवरण
लोन योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
कब शुरू कीअप्रैल 2015
कितना लोन ले सकते हैंगरीब लोगो को 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक
कितना ब्याज लगता हैविभिन्न बैंकों के द्वारा उधारकर्ता की प्रोफाइल पर निर्भर
कस्टमर केयर नंबर022 67221465 / 1800 180 11
ऑफिसियल वेबसाइटMudra Yojna
गरीब लोन योजना

गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुवात साल 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी. इस गरीब लोन योजना के माध्यम से ऐसे गरीब या मजदूर लोग जो अपना बिज़नस करना चाहते हैं या अपने बिज़नस को शुरू करना चाहते हैं वे तुंरत आसान शर्तों पर बैंकों के द्वारा 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

मुद्रा लोन योजना का लाभ गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम उठा सकते हैं. कॉर्पोरेट संस्थाओं को मुद्रा लोन नहीं दिया जायेगा.

ये लोन कमर्शियल बैंक, छोटे वित्त बैंकों, RRBs, MFIs और NBFCs के द्वारा प्रदान किये जाते हैं. लोन के लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन के प्रकार

कोई भी गरीब या मजदूर उधारकर्ता इस योजना के द्वारा तीन प्रकार के लोन ले सकता है –

  1. शिशु लोन – इस प्रकार के लोन में एक गरीब आदमी 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है.
  2. किशोर लोन – इस प्रकार के लोन में 50001 से लेकर 500000 रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  3. तरुण लोन – इस प्रकार के लोन में उधारकर्ता 5 लाख एक (500001) रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है.

मुद्रा लोन योजना से गरीब आदमी लोन कैसे लें

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको इन्टरनेट एक्सेस करना और ऑनलाइन Form Fill  करना आता है तो आप ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन यदि आपको इन्टरनेट पर ऑनलाइन Form Fill करना नहीं आता है तो आप ऑफलाइन भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लेख में हमने आपको दोनों प्रोसेस के द्वारा मुद्रा लोन लेने की प्रोसेस बताई है –

ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें

मुद्रा लोन लेने की ऑनलाइन प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप PMMY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें.
  • इसके बाद उस वित्तीय संस्थान और बैंक को सेलेक्ट कीजिये जिसके द्वारा आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं.
  • मुद्रा लोन का प्रकार (शिशु, किशोर, तरुण) सेलेक्ट करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालिए और फॉर्म को विधिवत भरिये.
  • फॉर्म में अपने जरुरी दस्तावेजों को Attach कीजिए और सम्बंधित वित्तीय संस्थान में जाइए.
  • वित्तीय संस्थान में मुद्रा लोन के बारे में बात करिए और फॉर्म को जमा करवा लीजिये.
  • जब आप एक बार फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को जमा करवा देते हैं तो ऋणदाता उन्हें Verify करेंगे.
  • यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो 1 या 2 हफ्ते के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

ऑफलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें

मुद्रा योजना के तहत ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएँ और ब्रांच मैनेजर से मिलें.
  • ब्रांच मैनेजर से मुद्रा लोन के विषय पर बात करें और उन्हें बताएं कि आप कहाँ इस लोन को इस्तेमाल करने वाले हैं, वह भी लिखित रूप से.
  • इसके बाद बैंक के कुछ अधिकारी आपके व्यवसाय वाले स्थान को Check करने आयेंगे.
  • यदि ब्रांच मैनेजर आपके व्यवसाय प्लान से संतुष्ट हो जाते हैं तो आगे की प्रोसेस के लिए आपको लोन आवेदन फॉर्म बैंक की तरफ से दिया जायेगा.
  • आपको लोन आवेदन फॉर्म को Fill कर लेना है और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ Form को बैंक में जमा करवा लेना है.
  • इस प्रकार से आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल तैयार हो जायेगी.
  • अब कुछ दिनों के बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा.

इस प्रकार से आप ऑफलाइन प्रधानमंत्री लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुद्रा लोन के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होता है.

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  • अगर आवेदक ने किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान से किसी भी अन्य प्रकार का लोन लिया है और उसे समय पर जमा नहीं कर रहा है तो इस स्थिति में आवेदक को लोन नहीं दिया जायेगा.
  • आप लोन का इस्तेमाल कहाँ करने वाले हैं इसकी पूरी जानकारी लिखित रूप से बैंक को देनी होगी.

यदि आपके पास यह सारी योग्यता है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट कम से कम 3 माह का

मुद्रा लोन से कितना लोन ले सकते हैं (Loan Amount)

आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना या गरीब लोन योजना के तहत 5 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी सम्पति को गिरवी रखे ले सकते हैं. आप अपने द्वारा शुरू किये जाने वाले व्यवसाय के आधार पर लोन की राशि ले सकते हैं.

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

मुद्रा लोन पर ब्याज की दर आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है. कई सारे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक मुद्रा लोन ऑफर करते हैं और सभी लोनप्रदाताओं के पास कुछ निश्चित दिशानिर्देश होते हैं जिसके आधार पर वह ब्याज के Final Rate तय करके आवेदकों को लोन प्रदान करवाते हैं.

मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है (Repayment Period)

गरीब लोन योजना या मुद्रा लोन की चुकौती के लिए आवेदक को 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है. यह समय अवधि लोन की राशि पर निर्भर करती है.

PMMY के द्वारा कौन से बिज़नस लोन ले सकते हैं

मुद्रा योजना के द्वारा निम्नलिखित व्यवसायों को लोन प्रदान किया जाता है.

  • गरीब आदमी
  • मजदूर आदमी
  • दुकानदार
  • कृषि क्षेत्र
  • बिज़नस वेंडर
  • सर्विस आधारित कंपनियां
  • मरम्मत की दुकानें
  • खाद्य उत्पादन उद्योग
  • ट्रक ड्राईवर
  • Self-employed
  • Small scale manufacturers
  • Handicraftsmen

MUDRA Yojna Contact Detail

यदि आपको मुद्रा लोन योजना से किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको कोई मदद चाहिए तो आप निम्न संपर्क माध्यमों के द्वारा मुद्रा योजना की टीम से संपर्क कर सकते हैं.

  • कस्टमर केयर नंबर – 022 67221465 / 1800 180 11
  • ईमेल[email protected]
  • पता – SWAVALAMBAN BHAVAN, C-11, G-BLOCK, BANDRA KURLA COMPLEX, BANDRA EAST, MUMBAI – 400 051

मुद्रा लोन के विशेषतायें (Feature of PMMY in Hindi)

मुद्रा योजना के कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • गरीब मजदूर व्यक्ति को भी मुद्रा लोन योजना से लोन आसानी से मिल जात है.
  • आप बिना संपार्श्विक और सुरक्षा के लोन के सकते हैं. उधारकर्ता की क्रेडिट गारंटी सरकार के द्वारा ली जाती है.
  • बहुत ही किफायती ब्याज दरों पर बिज़नस लोन प्रदान किया जाता है.
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
  • छोटे बिज़नस, दुकानदार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस योजना के द्वारा उन स्थानों में लोन के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है, जहाँ बेसिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • महिलाओं को ब्याज पर भी छूट मिल जाती है.
  • इस योजना के द्वारा लिया गया लोन केवल बिज़नस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • मुद्रा लोन के द्वारा Make In India को बढ़ावा मिलेगा.

FAQs: Garib Mudra Loan Yojna

क्या मुद्रा लोन लेने के लिए किसी प्रकार की संपार्श्विक की जरुरत होती है?

जी नहीं आपको किसी भी प्रकार के संपार्श्विक या सुरक्षा की जरुरत नहीं होती है. यानि आपको लोन लेने के लिए अपनी किसी प्रकार की सम्पति गिरवी नहीं रखवानी पड़ती है.

मेरा सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो क्या मैं मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकता हूँ?

जी हाँ आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने के बावजूद भी आप मुद्रा लोन योजना के द्वारा लोन ले सकते हैं, क्योंकि मुद्रा लोन को देते समय आपका सिबिल स्कोर नहीं देखा जाता है.

मुद्रा योजना के द्वारा कितने रूपये तक का लोन ले सकते हैं?

मुद्रा लोन योजना के द्वारा 5 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के 1 से 2 सप्ताह के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है.

गरीब को लोन कैसे मिलेगा?

गरीब आदमी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

मुद्रा लोन कौन बैंक देते हैं?

लगभग सभी पब्लिक सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर के बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते हैं. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए बात कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा हिंदी में

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है और साथ ही आपको बताया है कि इस योजना के द्वारा गरीब आदमी लोन कैसे लें.

यदि आप भी कुछ बड़ा करने की चाह रखते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है. आप इस योजना के द्वारा अपने जरुरत के अनुसार लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं और Repayment करने के लिए भी आपको 5 साल का लंबा समय मिल जाता है. इस लेख में इतना ही हमें पूरी उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि गरीब को लोन कैसे मिलेगा. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. और लोन के बारे में इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

4 thoughts on “गरीब मजदूर आदमी को लोन कैसे मिलेगा (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना)”

  1. Hello sir
    मैं नितेश कुमार मैं छोटे से गांव से हू मै गांव में छोटे से बिजनेस शुरू करना चाहता हु जैसे किराना दुकान और कपड़ा का दुकान शुरू करना चाहता हु तो मुझे लोन के बारे में कुछ उपाय बताए pless help me sir

    Reply

Leave a Comment