आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)

ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Milega: जैसा कि हम सभी को पता है संकट के समय यदि हमें अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है तो ऐसी स्थिति में हम बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. आज तक हमने कई सारे बैंकों के बारे में अध्ययन किया है लेकिन आज हम आपको आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में उचित जानकारी देने वाले हैं.

सामान्य रूप से देखा जाता है कि आज भी कई सारे खाताधारक ऐसे हैं जिन्हें आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI) के पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी नहीं होती है . ऐसे में हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

 तो बिना देरी के शुरू करते है ICICI Bank Personal Loan Apply In Hindi.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन क्या है?

बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाला यह एक ऐसा लोन होता है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी पर्सनल कार्य को पूरा कर पाते हैं ऐसे में आईसीआईसी बैंक आपकी पूरी मदद करता है जिसके माध्यम से आप इस बैंक से पर्सनल लोन लेते हुए विशेष रूप से अपने कार्यों को पूर्ण कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)

 अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, जो आपको आसानी से प्राप्त होता है.

आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोन लेने पर आपको कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं जो आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होता है.

आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन के प्रकार (Types Of ICICI Bank Personal Loan)

आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन के कई प्रकार होते हैं जिसके अंतर्गत आप सारी सुविधाएं प्राप्त करके लोन का पूरा फायदा ले सकते हैं.

  • हॉलीडे लोनहॉलीडे लोन भी पर्सनल लोन के अंतर्गत आता है जहां पर आप किसी विशेष जगह घूमने या छुट्टी मनाने के लिए लोन ले सकते हैं. ऐसे में यह देखा जाता है कि लोग विदेश यात्रा के लिए भी हॉलिडे लोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप हॉलीडे लोन लेते हैं तो इसके तहत आपको ₹50000 से लेकर ₹25,00000 का लोन आसानी से प्राप्त होता है और जिस में आपको ब्याज दर 10.50%  प्रति वर्ष के हिसाब से देना होता है. यहां पर एक बात गौर करने लायक है कि अगर आप हॉलिडे लोन लेते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार से गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है.
  • वेडिंग लोनवेडिंग लोन एक ऐसा पर्सनल लोन होता है जिसे आज के समय में कई सारे लोग लेना पसंद करते हैं. मुख्य रूप से वेडिंग लोन का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के विवाह के मौके के लिए लिया जाता है जिसके अंतर्गत विवाह में होने वाले खर्चों को देखते हुए वेडिंग लोन लिया जाता है. अगर आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं इसमें आपको ब्याज दर 10.5% प्रतिवर्ष मिलती है और इसके माध्यम से ₹50000 से लेकर 250000 रुपए तक लोन  प्राप्त कर सकते हैं.
  • एन आर आई पर्सनल लोनयह एक ऐसा पर्सनल लोन है जो मुख्य रूप से एन आर आई  लोगों के लिए बनाई गई हैं जिसके अंतर्गत NRI लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आप कम से कम ₹10 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए ब्याज दर आपको 15.49% देनी होती है. यह लोन मुख्य रूप से उन लोगों को दिया जाता है जो बाहर रहते हुए अपने कार्यों को पूरा नहीं कर पाते हैं और यहां आकर कार्य करना चाहते हैं.
  • आईसीआईसीआई होम रिनोवेशन लोनयह एक ऐसा पर्सनल लोन है जिसके अंतर्गत आप अपने घर के अंदर होने वाली मरम्मत के लिए रिनोवेशन लोन ले सकते हैं. सामान्य रूप से देखा जाता है अगर आप अपने घर की फर्निशिंग और फिटिंग का कार्य करते हैं ऐसी स्थिति में आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप आईसीआईसीआई के माध्यम से लोन लेते हैं, तो आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है और आप लगभग ₹50,000 से लेकर ₹25,0000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ऐसी स्थिति में आपको इन मुख्य पात्रता को ध्यान में रखना होगा.

  • आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • अगर आप पिछले 3 वर्षों से किसी नौकरी में कार्यरत हैं इस स्थिति में ही आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोन ले सकते हैं.
  • आईसीआईसीआई बैंक में न्यूनतम मासिक आय ₹30000 होना निर्धारित किया गया है ताकि आप पर्सनल लोन ले सकें.
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो इस स्थिति में ही आप पर्सनल लोन लेने के पात्र होते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन की विशेषताएं

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ऐसे में आपको कुछ मुख्य विशेषताएं प्राप्त हो जाती हैं.

  • आईसीआईसीआई बैंक उन्हीं लोगों को पर्सनल लोन देने के लिए तैयार होता हैं जिनकी मासिक आय निर्धारित होती है लेकिन अगर आप खुद का कोई बिजनेस करते हैं ऐसी स्थिति में भी आपको तुरंत ही लोन प्राप्त हो जाता है.
  • इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप लगभग ₹20,0000 तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक लोन चुकाने के लिए प्राप्त होते हैं.
  • आईसीआईसीआई बैंक के इस लोन का उपयोग आप अपने पर्सनल काम में कर सकते हैं.
  • आईसीआईसीआई पर्सनल लोन में हर प्रकार के नागरिकों के लिए सुविधा प्राप्त है जिसके अंतर्गत आप सही तरीके से लोन लेकर खुद को आगे बढ़ा सकते हैं.

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लेना चाहते हैं इस स्थिति में आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेजों का होना आवश्यक है

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर

आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे ले (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन रहते हुए भी अप्लाई कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा, जहां पर आपके सामने होमपेज आ जाता है.
  • आपके सामने लोन का विकल्प दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही आप सीधे फॉर्म में चले जाते हैं.
  • उस फॉर्म को क्लिक करते ही आपके सामने कुछ मुख्य जानकारियां आ जाती हैं जिसके अंतर्गत आपको सही जानकारी भरना होता है. साथ ही साथ आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अटैच करना होता है.
  • अगर आपके द्वारा सभी सही जानकारी होती है तो ऐसे में सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही आपको पर्सनल लोन की धनराशि आपके खाते में आ जाता है.

आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अगर आप चाहें तो आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पास के ही आईसीआईसी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको एक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है जिसमें आपको सभी जानकारियों को सही तरीके से दर्ज करना होता है.
  • आगे आपको सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को भी अटैच कर देना होता है और फिर फॉर्म को जमा करना होता है.
  • इस प्रक्रिया के बाद बैंक ऑफिसर के द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है और अगर आपके सभी दस्तावेज सही हो ऐसी स्थिति में आपको जल्द ही लोन की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बैंक की ही ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा.
  • होम पेज के खुलने के बाद आपके सामने “पर्सनल लोन” का विकल्प आता है जहां पर आपको “ट्रेक योर एप्लीकेशन स्टेटस” का विकल्प दिखाई देता है.
  • इस पर आपको क्लिक करना होता है और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसमें आपको मांगी गई समस्त जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक, सही तरीके से दर्ज करके “कंटिन्यू” पर क्लिक करना होता है.
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जाता है जिसे आप आसानी से ही चेक कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य चार्ज

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको कुछ मुख्य चार्ज देना पड़ता है जो निम्न है

  • कई बार ऐसी स्थिति आती है कि आप लोन लेने के बाद ऐसा महसूस करते हैं कि अब यह लो आपके काम का नहीं है. ऐसे में अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ₹3000 + GST देना होता है.
  • अगर आप इस बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन ले,तो  आपको प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2.25% प्रतिवर्ष जीएसटी के साथ देना होता है. ऐसे में यह राशि या फीस नॉन रिफंडेबल होती है.
  • इसके अलावा अगर आपका ईएमआई किसी भी प्रकार से बाउंस हो जाता है तो आपको ईएमआई बाउंस शुल्क ₹400 प्रति बाउंस जीएसटी के साथ देना होता है.
  • अगर आप किसी कारणवश देरी से भुगतान करते हैं, ऐसे में आपको ब्याज दर 24% प्रति माह के हिसाब से देना होता है.
बैंकआईसीआईसीआई बैंक personal loan
लोन की राशि₹50000 से लेकर ₹200000 तक
लोन की ब्याज दर10.50% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने का समय12 से लेकर 60 महीने तक
लोन लेने की आयु22 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन में ईएमआई को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य बिंदु

अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लिया है, तो उसमें चुकाने वाले ईएमआई में कुछ मुख्य बिंदु प्रभावित करते हैं—

  • यहां मुख्य रूप से ध्यान देने वाली बात है की इसमें लोन की राशि ब्याज दर के आधार पर निर्भर होती है. अगर आप ज्यादा राशि लोन के रूप में स्वीकृत करते हैं, ऐसे में आपको ब्याज राशि भी अधिक देनी होती है ताकि जल्द से जल्द लोन को सही समय पर चुकाया जा सके.
  • अगर आप पर्सनल लोन लंबे समय के लिए लेते हैं ऐसी स्थिति में आप को कम ईएमआई का भुगतान करना होता है लेकिन अगर आप कम राशि का पर्सनल लोन ले तो आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. ऐसे में लोन हमेशा लोन अवधि के मुख्य कारकों पर भी निर्भर करता है.
  • सामान्य रूप से यह भी देखा जाता है कि अगर पर्सनल लोन लिया जाए ऐसी स्थिति में ईएमआई कैलकुलेशन के समय उपयोग किए जाने वाले मेथड भी ब्याज की मात्रा को प्रभावित करते हैं.

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन का फायदा

आईसीआईसीआई बैंक ऐसा बैंक है जो आज के समय का सबसे विश्वसनीय बैंक है जहां पर हजारों लाखों लोग पर्सनल लोन लेकर अपनी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हैं. .

अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो इसके माध्यम से आप घर में चल रही या घरेलू जीवन में चल रही परेशानियों को भी कम कर सकते हैं और इसके माध्यम से कई लोगों ने फायदा लिया है. आने वाले समय में भी आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कई प्रकार की नई योजनाओं की शुरुआत की जाने वाली है जिसमें पर्सनल लोन को और भी ज्यादा व्यापक रूप देने की बात की जा रही है.

संबंधित प्रश्न – ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की पात्रता क्या होती है?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं, तो इसमें आपका भारतीय नागरिक होना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए आयु 22 वर्ष से लेकर 58 वर्ष निर्धारित की गई है. अगर आप मासिक वेतन पर कार्य करते हैं तो यह भी आपके लिए बहुत ही अच्छी बात होती है क्योंकि इसके माध्यम से आप आसानी से ही आईसीआईसीआई बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक की लोन ब्याज दर क्या है?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं ऐसे में आप की ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष होती है जो 19% तक भी हो सकती है.

आईसीआईसीआई बैंक में लोन लेने के लिए न्यूनतम वेतन कितनी होनी चाहिए?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप की न्यूनतम मासिक वेतन ₹30,000 होनी चाहिए.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: ICICI Bank से तुरंत लोन कैसे ले हिंदी में

यदि आपको पर्सनल लोन लेना है तो आप आईसीआईसीआई बैंक में विसिट कर सकते है. इस लेख में हमने आपको ICICI Bank Personal Loan Apply के बारें में विस्तार से बताया है. यदि आपको इस विषय में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो निचे कमेंट बॉक्स में इस विषय पूछ सकते है. इस लेख को  दोस्तों के साथ शतरे करना न भूलें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)”

  1. बैक इंटेंट मेनट नही दे सकते हे हम ओर पगार सिलीप भी नही आती हे तो हमे लोन मिलेगा बताये जल्दी से जल्दी

    Reply

Leave a Comment