LIC Kya Hai In Hindi: लोग अपना और अपने परिवार का जीवन सुरक्षित रखना चाहते हैं. अचानक आने वाली मुसीबतों में आर्थिक सहायता की ज़रूरत होती है. सभी चाहते हैं कि भविष्य के लिए जीवन में पैसों से संबंधित परेशानियों से राहत मिले. इसलिए हर कोई बीमा/इंश्योरेंस करवाना चाहता है. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम इन समस्याओं के समाधान के रूप में उपयोगी साबित होती है. भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन जीते हुए व मरने के बाद भी फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है.
इस लेख में “भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है” के बारे में उपयुक्त जानकारी लिखी गई है व संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. इस लेख के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न पक्षों को सुचारू रूप से जान पायेगें.
भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है? (LIC Kya Hai)
भारतीय जीवन बीमा निगम, जीवन बीमा की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है. जो अपनी सेवाएँ व प्रोडक्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराती हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम को अंग्रेजी में “LIC” (Life Insurance Corporation of India) कहते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों के कल्याण के लिए अपनी बीमा सुविधाएँ देती हैं. LIC पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है. इसकी स्थापना सन् 1956 में हुई.
भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को बीमा व फाइनेंशियल सेवाएँ उपलब्ध कराती है. इसका हेड ऑफिस मुंबई में है. भारतीय जीवन बीमा निगम अपने प्रोडक्ट के रूप में स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, म्युचूअल फंड, इन्वेस्टमेंट सबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराती हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम की कई सहायक कंपनियाँ भी हैं जैसे – एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा, एलआईसी म्यूचुअल फंड, आईडीबीआई बैंक, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक आदि.
भारतीय जीवन बीमा निगम के भारत में ही 10 लाख से भी ज्यादा एजेंट हैं. क्षेत्र के हिसाब से भी 7 सौ से भी ज्यादा ऑफिस हैं. सौ से भी ज्यादा डिविजनल ऑफिस हैं. 2 हज़ार से भी ज्यादा कंपनी के ब्रांच ऑफिस अलग अलग शहरों में हैं व अन्य प्रकार के ऑफिस की संख्या भी 1 हज़ार से ज्यादा है.
यह कंपनी लोगों को आसानी से जीवन बीमा की सेवाएँ देती हैं. आज के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम की कुल आय 3 करोड़ से भी ज्यादा है. 20 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने भारतीय जीवन निगम की पॉलिसी ली है.
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए अच्छी सेवाएँं उपलब्ध कराते हैं एवम् अनेक सुविधाएँ भी देते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ही भारत में सबसे श्रेष्ठ बीमा कंपनी के रूप में मानी जाती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य कार्य
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की एक श्रेष्ठ जीवन बीमा कंपनी के रूप में प्रसिद्ध है. यह कंपनी लोगों को जीवन बीमा उपलब्ध करवाती है. इस कंपनी के द्वारा कई प्रकार के सुरक्षा बीमा प्राप्त किए जा सकते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्य कार्य लोगों को बीमा की जानकारी देना व उन्हें जीवन बीमा के प्रति जागरूक कराना है ताकि वे जीवन बीमा लें और अपना भविष्य सुरक्षित करें.
भारतीय जीवन बीमा निगम व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार को भी मृत्यु के पश्चात फाइनेंशियल सहायता के रूप में जमा की गई राशि मुनाफे के साथ देती है. भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्य इस प्रकार हैं –
- भारतीय जीवन बीमा निगम अनेक कंपनियों को फाइनेंस की सहायता देती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम फाइनेंशियल इनस्ट्यूशन द्वारा ज़ारी बॉन्ड व शेयर खरीद कर उनके लिए पैसों की व्यवस्था करती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम कई प्रकार के इंडस्ट्रियल कंपनी के लिए सुरक्षित बीमा देने का कार्य करती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर जितना भी नुकसान होता है उसकी भरपाई की जिम्मेदारी लेती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को सुरक्षित जीवन बीमा पॉलिसी व प्लान उपलब्ध कराती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम कई प्रकार के कोऑपरेटिव मार्केट को समर्थन देती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम एक पूँजी देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो बड़े स्तर पर कई कंपनियों को पूँजी देती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी जमा राशि में वृद्धि के स्वरूप केंद्र सरकार को 20%, 50% राज्य सरकार को और कुछ परसेंट स्थानीय सरकार को बाज़ार लोन में सहयोग देती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम लेने वाले की मृत्यु के पश्चात उसके उत्तराधिकारी को बीमा की राशि दे दी जाती है.
- किसी भी प्रकार की दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी करती है.
LIC से जुड़ने की योग्यता
भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है –
- पॉलिसी लेने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- भारतीय जीवन बीमा निगम प्रीमियम 3 साल की पेमेंट करनी होती है बाकी पॉलिसी पर निर्भर करता है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी की लोन सेवा के लिए मान्यता प्राप्त सरेंडर वेल्यू की ज़रूरत होती है.
LIC बीमा करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए ज़रूरी आवश्यक डॉक्युमेंट्स इस प्रकार है –
- पॉलिसी डॉक्युमेंट्स जैसे प्रॉपर रूप से भरा हुआ पॉलिसी फार्म व पॉलिसी से जुड़े ज़रूरी डॉक्युमेंट्स.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आई डी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पानी या बिजली का बिल
- इनकम प्रूफ के रूप में
- सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
भारतीय जीवन बीमा निगम का महत्व
भारतीय जीवन बीमा निगम बुरे वक्त के साथी के समान है जो आर्थिक समस्याओं में सहायता प्रदान करती है. Lic विपदाओं में व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पैसों के रूप में सुविधाएँ व सेवाएँं प्रदान करती हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम का महत्व इस प्रकार समझा जा सकता है –
- भारतीय जीवन बीमा निगम सुरक्षित बीमा उपलब्ध कराते हैं.
- भारतीय जीवन बीमा निगम रोज़गार के साधन के रूप में उपयोगी होता है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम, बीमा लेने वाले की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद देती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम उपयोगी प्लान व पॉलिसी उपलब्ध कराती है जिससे लोगों की बीमारी की स्थिति में, दुर्घटना में आदि परिस्थितियों में काफी सहायक होती हैं.
- भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा उपलब्ध पॉलिसियों में इनकम टैक्स की छूट मिलती है. अचानक होने वाली स्थितियों में मदद करती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम की प्लान व पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम कई तरह के प्लान व पॉलिसी उपलब्ध कराती है. नई नई पॉलिसी व प्लान आते हैं और पुराने प्लान व पॉलिसी में सुधार भी होता है. भारतीय जीवन बीमा निगम के कुछ प्लान इस प्रकार हैं –
1) एंडोमेंट विथ प्रॉफिट प्लान 014
इस प्लान के अंतर्गत बीमा लेने वाले की मृत्यु के बाद कंपनी एक निश्चित राशि की पेमेंट करती है और समय समय पर किस्त्त के रूप में पेमेंट करती है. इस प्लान की विशेषता के रूप में हाई लिक्विडिटी, हाई बोनस, मॉडरेट प्रीमियम, सेविंग ओरिएंटेड आदि शामिल हैं.
इस प्लान को लेने पर अनेक लाभ की प्राप्ति होती है. जैसे – विकलांगता की स्थिति में 20 हज़ार का लाभ मिलता है. इसका लाभ 70 वर्ष तक लिया जा सकता है. इस प्लान के अंतर्गत दुर्घटना लाभ के रूप में दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है जो 18 वर्ष की न्यूनतम आयु के तहत लिया जा सकता है. इस प्लान के अंतर्गत बोनस की सुविधा भी प्राप्त होती है.
2) अनमोल जीवन विथ अटेंड प्रॉफिट –
भारतीय जीवन बीमा निगम के इस प्लान में कोई बोनस प्राप्त नहीं होता है. इस प्लान में बीमा लेने वाले द्वारा जमा की गई बीमा राशि मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकारी को दे दी जाती है. यह प्लान एक टर्म प्लान है जिसमें समय सीमा से पहले अगर मृत्यु होती है तो सीधे रूप से राशि दे दी जाती है. प्लान की मैच्योरिटी पर कुछ पेमेंट नहीं की जाती है.
3) लिमिटेड पेमेंट व्होल लाइफ प्लान (005 विथ प्रॉफिट)
इस प्लान के अंतर्गत एक निश्चित समय तक एक निश्चित राशि की पेमेंट करने पर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. बीमा लेने वाले की मृत्यु पश्चात उत्तराधिकारी को निश्चित राशि के रूप में लाभ मिलता है. राशि पर बोनस भी मिलता है.
4) व्होल लाइफ विथ प्रॉफिट प्लान
इस प्लान में बीमा लेने वाला अपनी मृत्यु के बाद अपने उत्तराधिकारी के भविष्य के लिए एक निश्चित राशि दे कर जाता है. बीमा लेने वाले की मृत्यु के बाद जो राशि दी जाएगी उसमें अधिक बोनस मिलेगा. इसमें कम राशि से लेकर ज्यादा लाभ की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम अनेक प्रोडक्ट भी प्रदान करता है जिसमें विभिन्न पॉलिसी व इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट शामिल हैं. कुछ प्रसिद्ध भारतीय जीवन बीमा निगम प्लान या उत्पाद इस प्रकार है – भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन लाभ, भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन लक्ष्या, भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन अमर, भारतीय जीवन बीमा निगम ई – टर्म प्लान, भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन प्रगति, भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन उमंग, भारतीय जीवन बीमा निगम न्यू जीवन आंनद, भारतीय जीवन बीमा निगम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान आदि.
भारतीय जीवन बीमा निगम की विभिन्न पॉलिसी व प्लान
पॉलिसी नाम | पॉलिसी के अंतर्गत आने वाले प्लान |
LIC मनी बैक पॉलिसी | न्यू मनी बैक प्लान, न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान, न्यू बीमा बचत plan, LIC का जीवन तरुण, LIC का बीमा डायमंड |
LIC बंदोबस्त पॉलिसी | LIC की नई जीवन रक्षक, न्यू जीवन आंनद, LIC जीवन लाभ, एलआईसी की जीवन प्रगति, एलआईसी का जीवन लक्ष्य |
LIC यूलिप पॉलिसी | एलआईसी नया बंदोबस्त प्लस |
LIC सूक्ष्म बीमा पॉलिसी | एलआईसी की नई जीवन मंगल प्लान, एलआईसी भाग्य लक्ष्मी |
LIC पेंशन पॉलिसी | जीवन अक्षय -VIएलआईसी न्यू जीवन निधि |
LIC टर्म एश्योरेंस पॉलिसी | एलआईसी के अनमोल जीवन, एलआईसी की अमूल्य जीवन, एलआईसी की ई टर्म, एलआईसी का नया टर्म एश्योरेंस राइडर |
LIC ग्रुप पॉलिसी | एलआईसी सिंगल प्रीमियम ग्रुप बीमा, एलआईसी ग्रुप क्रेडिट जीवन बीमा, एलआईसी न्यू ग्रुप रिटायरमेंट कैश एक्यूमुलेशन प्लान, एलआईसी न्यू वन ईयर renewable ग्रुप टर्म एश्योरेंस प्लान |
LIC सोशल सिक्योरिटी पॉलिसी | आम आदमी बीमा प्लान |
भारतीय जीवन बीमा निगम के लाभ
- भारतीय जीवन बीमा निगम में पॉलिसी बोनस मिलता है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम में मृत्यु के पश्चात पॉलिसी लेने वाले की जमा राशि उसके परिवार को मिल जाती है साथ में बोनस भी मिलता है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम में पॉलिसी मैच्योरिटी लाभ की सुविधा भी मिलती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम सुरक्षित प्लान के रूप में सहायक साबित होती है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम में सर्वाइवल लाभ भी मिलता है जिसमें 80 साल हो जाने पर या पॉलिसी को 40 साल हो जाने पर बोनस प्राप्त होता है.
भारतीय जीवन बीमा निगम पुरस्कार और मान्यताएँ
भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी उत्कृष्ट सुविधाओं व सेवाओं के लिए जानी जाती है. इन्हीं सर्विस के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम को अनेक सम्मानीय पुरस्कार प्राप्त हैं जो इस प्रकार हैं:
- भारतीय जीवन बीमा निगम को ब्रांड सेवा के रूप में छठा स्थान प्राप्त है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम को इकनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी वर्ष 2012 का पुरस्कार प्राप्त है.
- भारतीय जीवन बीमा निगम रीडर्स डाइजेस्ट ट्रस्टेड ब्रांड पुरस्कार वर्ष 2006 से जीत रहे हैं.
- वर्ष 2012 में MEIF इंस्ट्यूशनल श्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त है.
- वर्ष 2011 में गोल्डन पिकाक इनेवेटिव प्रोडक्ट व सर्विसेस पुरस्कार आदि कई तरह के पुरस्कार जीते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम से बीमा कैसे ले सकते हैं?
भारतीय जीवन बीमा निगम से बीमा कराने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए. जैसे –
- भारतीय जीवन बीमा निगम से बीमा कराने के लिए पॉलिसी खरीदें जो भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
- फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट से संपर्क किया जा सकता है. किसी प्रकार की जानकारी के लिए 8700282908 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है. एजेंट से पूरी जानकारी लेकर अपने अनुसार सही पॉलिसी खरीदी जा सकती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकते हैं
भारतीय जीवन बीमा निगम ऑनलाइन भुगतान कई तरीकों से कर सकते हैं. बीमा में प्रीमियम जमा करना होता है जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम के ऐप द्वारा भी आप अपने पॉलिसी का ब्यौरा, बिल जमा करने की तारीख और अपने पॉलिसी की स्थिति को जान सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट पोर्टल पर अपने प्रीमियम की पेमेंट कर सकते हैं. विभिन्न ब्राँंच ऑफिस व ऑनलाइन पेमेंट ऐप की सुविधा से पेमेंट करना आसान हो जाता है.
भारतीय जीवन बीमा निगम की जानकारी कैसे प्राप्त करें या जाँचे
बीमा पॉलिसी लेने वाले को अपनी पॉलिसी से संबंधित प्रीमियम की धनराशि, प्रीमियम कब जमा करना है उसकी तारीख, मैच्योरिटी समय आदि ब्यौरा जानना चाहिए ताकि पॉलिसी लाभ प्राप्त कर सकें. यह जानकारियाँ आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
LIC बीमा की ऑनलाइन जाँच
- भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट ओपन करें.
- वेबसाइट ओपन करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करें.
- कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करने के बाद एक फार्म खुलेगा वहाँ पर पूछी गई जानकारियाँ भरें और proceed पर क्लिक करें.
- Proceed पर क्लिक करने पर एक new page खुलेगा वहाँं आपको अपने हिसाब से यूजर आई डी एवम् पासवर्ड भरें व सबमिट करें.
- सबमिट करने के बाद यूजर आई डी एवम् पासवर्ड से लॉगिन करें व go पर क्लिक करें.
- Go पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला पेज खुलेगा जिसमें पॉलिसी की नॉमिनेशन तारीख, बोनस, प्रीमियम राशि ऑप्शन होंगें. इसके बाद कस्टमर पॉलिसी नंबर पर क्लिक करें. कस्टमर पॉलिसी पर क्लिक करने के बाद पॉलिसी की स्थिति देखी जा सकती है.
ऑफलाइन LIC बीमा पालिसी की Sms द्वारा जाँच
भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी की जाँच एसएमएस से भी की जा सकती है जिसके लिए 56767877 पर एसएमएस भेजें. भेजने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे –
- प्रीमियम किस्त की जानकारी के लिए
- ASKLIC <पॉलिसी नंबर>प्रीमियम लिखें फिर 56767877 पर भेजें.
- बोनस राशि की जानकारी के लिए
- ASKLIS <पॉलिसी नंबर> बोनस टाइप करें फिर 56767877 पर भेजें.
भारतीय जीवन बीमा निगम हेल्प लाइन नंबर
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए संपर्क करें –
- भारतीय जीवन बीमा निगम फोन नंबर
- 02268276827
- 1800 33 4433
- 1800 22 4077
- भारतीय जीवन बीमा निगम कस्टमर केयर नंबर
- 1800 425 9876
- भारतीय जीवन बीमा निगम हेल्पलाइन नंबर
- 02268276827
- भारतीय जीवन बीमा निगम एड्रेस
- Yogakshema Building, Jeevan Bima Marg, Mumbai – 400 021
FAQs- LIC Insurance Kya Hai In Hindi
भारतीय जीवन बीमा निगम एक सरकारी बीमा कंपनी है.
हाँ, भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी ऑनलाइन ली जा सकती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम का हेड ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है.
इन्हें भी पढ़े
- Google Pay से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
अन्तिम शब्द – LIC Kya Hai In Hindi
इस लेख में “भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है” के बारे में जानकारी लिखी गई हैं व उससे जुड़े कई संदर्भ लिखे गए हैं जो आपको जीवन बीमा निगम के प्रति जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगें.