Magic Loan App से लोन कैसे लें – दोस्तों यदि आपको घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवदेन करना तो Magic Loan App एक अच्छा विकल्प है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत कम दस्तावेजों के साथ घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आपको बहुत कम लोन जैसे 5 हजार या 10 हजार की आवश्यकता है तो आप Magic Loan की तरफ देख सकते हैं. यह एक अच्छी लोन एप्लीकेशन है जो अनेक सारे लोगों को लोन प्रदान करवा चुकी है. आज के इस लेख में हम आपको Magic Loan के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Magic Loan App क्या है, Magic Loan App से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलता है, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने की योग्यता, ब्याज दरें क्या होगी, Magic Loan App पर प्रोसेसिंग फीस तथा Magic Loan App contact details क्या है.
अगर आप भी Magic Loan App से लोन लेना चाहते हैं इस लेख को आखिरी तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए सीधे आते हैं अपने लेख पर और जानते हैं Magic Loan App से लोन कैसे मिलेगा.
Magic Loan App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Magic Loan |
कैटेगरी | Instant Personal Loan |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.4 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 हजार से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 18 जनवरी 2022 |
एप्लिकेशन साइज | 15 MB |
Magic Loan App क्या है
Magic Loan App एक Best Loan एप्लिकेशन है जहाँ पर आप अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. Magic Loan App की सहायता से आप भारत के किसी भी राज्य से आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Magic Loan App के वर्तमान समय में 50 हजार से अधिक उपयोगकर्ता हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है जिसे 1 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. Magic Loan App को प्ले स्टोर पर 18 जनवरी 2022 में लॉन्च किया गया.
Magic Loan App उपभोक्ता और NBFC बैंको के बीच लोन के लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. Magic Loan App से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है क्यों कि Magic Loan App पर सभी लोन RBI में पंजीकृत NBFC बैंको द्वारा प्रदान की जाती है.
Magic Loan App में लोन के प्रकार
Magic Loan App में आपको मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन प्रदान करवाए जाते हैं.
#1 – ऑनलाइन लोन (Online Loan)
Online Loan में आप ₹1,000 से ₹50,000 तक का लोन 91 दिनों से लेकर 15 महीनों के लिए प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपको केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत होती है.
#2 – Online Loan for Salaried
यदि आप किसी प्रकार की जॉब करते हैं तो यह लोन का विकल्प आके लिए है. इसके द्वारा आप ₹10,000 से ₹2 लाख तक का लोन 91 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के लिए ले सकते हैं. इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपको बस अपना पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ चाहिए.
Magic Loan App पर लोन कैसे लें
Magic Loan App पर लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे:-
Step 1- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Magic Loan App को डाउनलोड कर लें और एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें.
Step 2- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर से Magic Loan App में अकाउंट बना लेना है.
Step 3- इसके पश्चात आपको पहले लेवल में लोन अमाउंट की योग्यता जानने के लिए कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी हैं. जैसे कि –
- अपना नाम
- जन्म तिथि
- ईमेल ID
- मोबाइल नंबर
- बैंक डिटेल
Step 4- अब आपको KYC के लिए अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेने है, आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड कर लीजिये. KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Step 5 – इसके बाद आपकी प्रोफाइल के आधार पर आपको लोन ऑफर किया जायेगा, आप लोन आवेदन को कम्पलीट करने के लिए पर Continue वाले क्लिक करें.
Step 6 – जब आपकी लोन Request स्वीकृत हो जाती है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए, आसान स्टेप को फॉलो करके Magic Loan App से लोन ले सकते हैं.
Magic Loan App पर लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
Magic Loan App पर लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास निश्चित आय का श्रोत होना चाहिए.
Magic Loan App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Magic Loan App पर लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ
- बैंक अकाउंट
- सैलरी स्लिप
Magic Loan App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Magic Loan App पर आप 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन की राशि कस्टमर के रिस्क प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर ऑफर की जाती है.
Magic Loan App पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)
Magic Loan App पर 0% से लेकर 29.95% प्रति वर्ष तक का ब्याज देना होता है. ब्याज कस्टमर की प्रोफाइल, लोन की राशि आदि के आधार पर निर्धारित की जाती है.
Magic Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Magic Loan App पर लोन Repayment के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 15 महीनों का समय मिल जाता है. इस समय सीमा के अंतर्गत आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है.
Magic Loan App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
Magic Loan App पर प्रोसेसिंग फीस रिस्क प्रोफाइल के अनुसार लगाई जाती है. यदि आपकी लो रिस्क प्रोफाइल है तो प्रोसेसिंग फीस जुल लोन राशि का 0 से 3% तक लगाई जाती है, और यदि आपकी रिस्क प्रोफाइल हाई है तो प्रोसेसिंग फीस 2.5 से लेकर 7% तक चार्ज की जाती है.
Magic Loan App पर लोन का उदाहरण
मान लीजिये आपने 10 हजार रुपये का लोन 03 महीनो के लिए 27% प्रति वर्ष ब्याज दर के आधार पर लिया है. तब आपको कुल कितना पैसा मिलेगा और आपको कितने पैसे वापिस देने होंगे:-
- लोन अमाउंट- 10000
- समय सीमा- 03 महीने
- ब्याज दर- 27%
- प्रोसेसिंग फीस- 5%
- GST इन प्रोसेसिंग फीस- 90/-
- कुल ब्याज- 453/-
- EMI- 3484/-
यदि अपने 10 हजार का लोन लिया है तो आपको 9410/- रुपये मिलेंगे और आपको कुल 10453/- रुपये वापिस देने होंगे.
Magic Loan App की विशेषताएँ (Loan Feature)
Magic Loan App की निम्न कुछ खास विशेषताएँ हैं-
- यहाँ पर सारी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन होती हैं.
- 90 प्रतिशत इस बात की संभावना होती है कि आपको लोन मिलेगा.
- आपके fund की सेफ्टी एडवांस सर्वर की सहायता से की जाती हैं
- यहाँ पर लोन का अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Magic Loan App Contact Details
यदि आपको Magic Loan App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप Magic Loan App को सुझाव देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से संपर्क कर सकते हैं-
- आप Magic Loan App की ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल करके अपनी समस्या साझा कर सकते हैं.
- आप Magic Loan App के ऑफिस 8-2-277A, Road no-2 Banjarahills, Hyderabad 500034, Andhra Pradesh India पर भी विजिट कर सकते हैं.
Magic Loan App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
Magic Loan App भारत के सभी राज्यों में लोन की सुविधा प्रदान करता है.
Magic Loan App पर 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिलता है.
Magic Loan App पर लोन 91 दिनों से लेकर 15 महीनो के लिए मिलता है.
Magic Loan App पर लोन की राशि पर 0% से लेकर 29.95% प्रति वर्ष तक का ब्याज लगता है.
जी हाँ, Magic Loan App से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है. यह कम्पनी NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष: Magic Loan App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Magic Loan App से लोन कैसे लें और क्या Magic Loan App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं. अगर आपको तुरंत पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो Magic Loan App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई होगी. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने उन दोस्तों के साथ भी साझा करें जिन्हें पर्सनल लोन की आवश्यकता है.
मैं रे को लोन चय सादी के लिय
तो मिल जाए गा कि नहीं सर