तुरंत मोबाइल से लोन कैसे लें (Mobile Se Loan Kaise Le)

Mobile Se Loan Kaise Milega: आजकल लोगों को अपनी ज़रूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है. जिसके लिए उन्हें एक ऐसा माध्यम चाहिए होता है जिससे तुरंत पैसों की ज़रूरत पूरी हो सके. पैसे की ज़रूरत के लिए लोन बेहतर ऑप्शन होता है. लोन लेने के लिए बिना कहीं जाए मोबाइल से ही लोन लिया जा सकता है. मोबाइल के ज़रिए अनेक तरह के लोन ले सकते हैं.

मोबाइल से लोन लेना कई बार पैसों की ज़रूरत से जुड़ी समस्या का समाधान होता है. अचानक लोन की ज़रूरत पड़े तो मोबाइल के ज़रिए लोन लिया जा सकता है. इस लेख में मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं? और मोबाइल लोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं जो मोबाइल लोन के संदर्भ में उचित जानकारी देती हैं.

आज कल Best Instant Mobile Loan Apps भी उपलब्ध है जिस्सकी मदद से आसानी से लोन ले सकते है.

तो चलिए शुरू करते है – मोबाइल फ़ोन से लोन लेने का तरीका हिंदी में.

2 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे ले - Mobile Se Loan Kaise Le (Instant Personal Loan Apply)

मोबाइल लोन क्या होता है (Mobile Loan In Hindi)

सामग्री की तालिका

लोन के रूप में अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल से लोन लेना मोबाइल लोन कहलाता है. जिसमें लोन के लिए मोबाइल से अप्लाई किया जाता है. मोबाइल से ही मोबाइल ऐप का प्रयोग करके फाइनेंस कंपनी या बैंक की ऑनलाइन सेवा के ज़रिए लोन दिया जा सकता है.

मोबाइल से लोन के रूप में अनेक प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं. जैसे – होम लोन, कार लोन, दुकान लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन आदि.

मोबाइल लोन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो लोन अप्लाई करने पर सबमिट करने होते हैं. लोन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स इस प्रकार हैं :

  1. आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
  2. एड्रेस प्रूफ के रूप में
    • रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
  3. सैलरी प्रूफ के रूप में
    • सैलरी स्लिप (पिछले 3महीने की)
    • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है जो लोन के लिए ज़रूरी होते हैं. लोन योग्यता आधार पर ही लोन अप्रूव किया जाता है. मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता इस प्रकार है:

  • लोन के लिए भारत का नागरिक हो.
  • हर महीने की सैलरी बैंक में प्राप्त करता हो.
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले के पास सैलरी अकाउंट प्रूफ हो.
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • लोन लेने वाला जहाँ रहता हो वहाँ लोन ऐप का सुविधा देता हो.
  • लोन लेने वाले का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट हो.

मोबाइल लोन के फायदे

मोबाइल से लोन लेने के लिए अनेक फायदे होते हैं. जिसकी वजह से मोबाइल से लोन ले सकते हैं. मोबाइल लोन के फायदे इस प्रकार हैं:

  • मोबाइल लोन आसानी से बिना कहीं जाए घर बैठे मोबाइल की सहायता से लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  • मोबाइल लोन के ज़रिए 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है.
  • मोबाइल लोन के ज़रिए आधार कार्ड व पैन कार्ड से भी लोन प्राप्त किया जा सकता है. कई बार बिना इनकम प्रूफ, बिना सिक्योरिटी और बिना गारंटी के भी लोन मिल जाता है.
  • लोन लेने वाला कोई भी नौकरी करता हो तो लोन ले सकता है.
  • ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मोबाइल से लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  • लोन धन राशि के भुगतान के लिए 3 माह से 36 माह का समय मिलता है.
  • आप किसी भी जगह रहते हों तो भी  मोबाइल की सहायता से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • मोबाइल लोन 100% डिजिटल पेपरलेस प्रोसेस से लोन मिल सकता है.
  • लोन भुगतान से पहले किसी और प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
  • अगर भुगतान समय पर किया जाए तो लोन सीमित किया जा सकता है और क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोत्तरी होती है.
  • मोबाइल से लोन के लिए जारित एप्लीकेशन आरबीआई से अप्रूव और एनबीएफसी से रजिस्टर होते हैं.

मोबाइल लोन के फायदे के साथ इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि इन लोन पर ब्याज दर वार्षिक हिसाब से 36% लगता है. अगर लोन पहली बार लें तो लोन कम मिलता है लेकिन धीरे-धीरे इसमें बढ़ोत्तरी की जा सकती है अगर लोन समय पर जमा कराया जाए.

मोबाइल से लोन लेने पर लगने वाली फीस व चार्जेस

मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ फीस व चार्जेस लगते हैं जो मोबाइल से लोन लेने पर भुगतान करने पड़ते हैं. मोबाइल लोन के कुछ फीस व चार्जेस इस प्रकार हैं:

#1 प्रोसेसिंग फीस

मोबाइल से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लगभग 2% से 5% तक लगता है.

#2 ब्याज दर

लोन लेने पर लोन का 20% से 36% तक ब्याज लगता है. ब्याज लोन के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है.

#3 जीएसटी

लोन पर जीएसटी मूलतः सभी फीस व चार्जेस का 18% तक लगता है.

#4 पेनल्टी

पेनल्टी इस बात पर निर्भर करती है कि समय पर ईएमआई का भुगतान हुआ है या नहीं. समय पर भुगतान नहीं होने पर लोन पर पेनल्टी लगती है.

#5 एक्स्ट्रा फीस

मोबाइल से लोन लेने पर कुछ एक्स्ट्रा फीस व चार्जेस लगते हैं. जब लोन की धनराशि जमा की जाती है तो डेबिट कार्ड, वॉलेट, यूपीआई, आदि आधार पर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस लगते हैं.

मोबाइल से लोन लेने पर ब्याज पर आधारित जानकारी

मोबाइल से लोन लेने पर लोन पर कुछ ब्याज लगता है जो कई बार भिन्न भी हो सकते हैं लेकिन मूलतः लोन पर ब्याज 20% तक लगता है. जानते हैं मोबाइल से लोन आधारित ब्याज दर किस प्रकार लगाया जाता है.

जैसे अगर लोन एक लाख का लिया जाए तो उस पर प्रोसेसिंग फीस 5% का लगेगा व जीएसटी होगा 5900 रूपए. जिसके भुगतान का समय 12 महीने होगा तो अकाउंट में 94100 रूपए तक आ सकते हैं. इस राशि पर 20% के हिसाब से ब्याज लगने पर 20000 रूपए होगा जो 12 महीने के लिए दिया जाएगा.

इस प्रकार कुल जमा राशि होगी 120000 रूपए और खर्च लगभग 26000 होगा. ये भिन्न भी हो सकती है.

मोबाइल से लोन कैसे लें (Mobile Se Loan Kaise Le)

अगर अचानक या ज़रूरी होने पर लोन की आवश्यकता पड़े तो मोबाइल से लोन के द्वारा पैसों की समस्या को दूर किया जा सकता है. मोबाइल से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पैसों की समस्या को दूर किया जा सकता है.

लोन के लिए मोबाइल से इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा लोन ऐप के ज़रिए लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. मोबाइल से लोन के रूप में हर तरह के लोन जैसे – बिज़नेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन आदि कई तरह के लोन लिए जा सकते हैं.

मोबाइल से लोन लेने का आसान तरीका

  • सबसे पहले Navi लोन ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करें.
  • लोन ऐप इंस्टॉल करने पर इस बाद अपना अकाउंट ऐप पर बनाएँ.
  • लोन ऐप में अकाउंट बनाने पर खुद की जानकारी व बैंक अकाउंट की जानकारी एप्प में सबमिट करें.
  • लोन ऐप में अपनी केवाईसी की जानकारी पूरी करने के बाद लोन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद ओटीपी की सहायता से Esign करें ताकि लोन ऑफर मिल सके.
  • अब NACH अप्रूवल के लिए ईएमआई ऑटो डेबिट का अप्रूवल लेवें.
  • इन सब प्रक्रिया के बाद जब लोन अप्रूव होता है तो लोन की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है.

मोबाइल से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें

मोबाइल से लोन लेते वक्त कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की लोन संबंधित समस्या से बचा जा सके. कुछ ज़रूरी बातें इस प्रकार हैं :

  • मोबाइल से लोन लेने से पहले लोन संबंधित पूरी जानकारी पता कर लें कि जिस ऐप से लोन ले रहें हैं वो सुरक्षित है या नहीं.
  • जिस ऐप में लोन लेने पर ब्याज दर 0% लगता है उनमें मुनाफा नहीं होता है जिस वजह से ऐसे ऐप असुरक्षित हो सकते हैं.
  • लोन लेते वक्त ऐप की विश्वसनीयता जाँच लें.
  • लोन लेने से पहले लोन की योग्यता सुनिश्चित कर लें.
  • लोन से अपनी आय लागत की जाँच कर लें.
  • लोन लेते वक्त ब्याज दरों की विशेष जाँच पड़ताल कर लें.
  • लोन लेते वक्त लोन जानकारी संबंधित आय ब्यौरा, भुगतान सीमा, अपनी लोन क्षमता का ध्यान रखें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

मोबाइल से लोन क्यों लिया जाता है (विशेषताएँ)

मोबाइल से लोन लेने के पीछे अनेक विशेषताएँ हैं जो मोबाइल लोन लेने के लिए प्रेरित करती हैं जो इस प्रकार हैं :

  • मोबाइल से लोन लेने के लिए कम दस्तावेजों की ज़रूरत होती है और तुरंत लोन की प्राप्ति हो सकती है और आवश्यकता अनुसार लोन की राशि निकाली जा सकती है.
  • मोबाइल से लोन का तरीका आसान होता है. मोबाइल ऐप या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन एप्लिकेशन फार्म भरकर अपनी जानकारी व ज़रूरी डॉक्युमेंट्स भरकर सबमिट कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. योग्यता देखकर लोन रिव्यू कर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए राशि के रूप में कम व ज्यादा दोनों प्रकार से धनराशि मिल सकती है. अपनी आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा पैसे लोन के रूप में ले सकते हैं.

मोबाइल से लोन लेने वाला एप्प (Mobile Se Loan Lene Wala Apps)

मोबाइल से लोन लेना जितना आसान है उतना ही लोन ऐप की मान्यता भी आवश्यकता होती है. लोन काफी जाँच‌ पड़ताल व पूरी जानकारी लेने के बाद विश्वसनीय ऐप से लोन लेना चाहिए. कुछ आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड लोन ऐप इस प्रकार हैं :

#1 कैशबीन (Cash Bean)

कैशबीन ऐप में मोबाइल से लोन लेने पर 15000 रूपए से 7000 रूपए तक का लोन मिल सकता है. जिसके भुगतान का समय 3 महीने से 6 महीने तक का होता है. बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर 25% तक लगता है. इसमें प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 90 रूपए से 2000 रूपए तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 4.0 है.

#2 मी क्रेडिट (Mi Credit)

मी क्रेडिट से लोन लेने पर 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं. इसके भुगतान का समय 9 महीने से 24 महीने तक का होता है. इस ऐप से लोन लेने पर ब्याज दर 10% तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 3.7 है.

#3 कैशे पर्सनल लोन (Cashe personal loan)

कैशे पर्सनल लोन ऐप में मोबाइल से लोन लेने पर 50 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. इसमें ब्याज दर 30% लगभग 1000 रूपए से 3 लाख रूपए तक लगता है. इसमें लोन के लिए 3 महीने का भुगतान समय दिया जाता है. इस ऐप की रेटिंग 4.4 है.

#3 क्रेडिट बी (Kredit Bee)

क्रेडिट बी ऐप में मोबाइल से लोन लेने पर 1000 रूपए से 2 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है. जिसके भुगतान का समय 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक का होता है. इस ऐप से लोन लेने पर 0% से 29% तक का ब्याज दर लगता है. इस ऐप की रेटिंग 4.4 है.

#4 नेवी (Navi)

नेवी ऐप में मोबाइल से लोन लेने पर 20 लाख तक का लोन मिल सकता है. जिसके भुगतान का समय 3 महीने से लेकर 72 महीने तक का होता है. इस ऐप से लोन लेने पर ब्याज दर 10% से 36% तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 3.9 है.

#5 ट्रू बैलेंस (True Balance)

ट्रू बैलेंस ऐप में मोबाइल से लोन लेने पर 5000 रूपए से 50 हज़ार तक का लोन मिल सकता है. जिसके भुगतान का समय 62 दिनों से 116 दिनों तक का होता है. इस ऐप से लोन लेने पर ब्याज दर 5% तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 4.3 है.

#6 एम पोक्केट (M Pokket)

M Pokket ऐप से लोन 500 रूपए से 30 हज़ार रूपए तक लिया जा सकता है. इस ऐप में ब्याज दर 2% से  6% तक लगता है जो हर महीने देना होता है. इस ऐप की रेटिंग 4.2 है.

#7 मनी व्यू (Money View)

मनी व्यू ऐप से लोन 10 हज़ार से 5 लाख रूपए तक लिया जा सकता है. यहाँ पर लोन के भुगतान का समय 3 महीने से 5 साल तक का होता है. इस ऐप में ब्याज दर 16% से लेकर 36% तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 4.5 है.

#8 किसश्त (Kissht)

Kissht मोबाइल ऐप से लोन 10 हज़ार रूपए से 1 लाख रूपये तक लिया जा सकता है. यहाँ पर लोन के भुगतान का समय 3 महीने से 24 महीने तक का होता है. इस ऐप में ब्याज दर 14% से 28% तक लगता है.  इस ऐप की रेटिंग 4.4 है.

#9 होम क्रेडिट पर्सनल लोन (Home Credit Personal loan)

होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप से लोन 10 हज़ार रूपए से 24 लाख 40 हज़ार रूपए तक लिया जा सकता है. इस ऐप में लोन भुगतान समय 6 महीने से 51 महीने तक का होता है. इस ऐप में ब्याज दर 19% से 56% तक लगता है. प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 5% तक लगता है. इस ऐप की रेटिंग 4.3 है.

मोबाइल ऐप से जुड़ी जानकारी (Mobile Loan App Details In Hindi)

मोबाइल लोन एप्प अनुमानित लोन राशिअनुमानित ब्याज दरऐप रेटिंग
पेसेंस (Pay Sense) 5 हज़ार रूपए से 5 लाख रूपए 1.08% से 12.33%4.3
मनी टेप (Money Tap) 3 हज़ार रूपए से 5 लाख रूपए 1.08% से 12.03%4.8
धनी (Dhani)1 हज़ार रूपए से 15 लाख रूपए1% से 13.17%3.9
गूगल पे (Google Pay)1 हज़ार से 5 लाख रूपए1.33% से 12.50%4.2
इंडिया लेंड्स (India Lends)1 हज़ार रूपए से 15 लाख रूपए2% से 3%4.5

मोबाइल से ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करें (Mobile Se Loan Apply Kaise Kare)

मोबाइल से लोन लेने के लिए घर बैठे ही अप्लाई किया जा सकता है. लोन लेने के लिए मोबाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहाँ लोन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और जिस प्रकार का लोन लेना है उसका चुनाव कर आगे के प्रोसेस को फॉलो करना होता है. लोन के लिए दिए गए फार्म को अपनी सही जानकारी से भरना पड़ता है.

 उसके बाद ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जो माँगे गए हैं उन्हें डाउनलोड करना पड़ता है उससे पहले अपनी योग्यता जाँच लें और अन्य जानकारी भी सही सही पता कर लें.  सभी जानकारी भरने के बाद फार्म सबमिट कर दें उस पेज पर सबमिट ऑप्शन होता है उसे क्लिक करना पड़ता है. लोन से संबंधित रजिस्टर्ड नंबर आता है. ये सब प्रक्रिया पूरी होने पर बैंक आपके डॉक्युमेंट्स और योग्यता की जाँच करता है. अगर आप लोन के योग्य हैं तो लोन शीघ्र ट्रांसफर कर दिया जाता है.

FAQs: Mobile Se Instant Loan Kaise Le

क्या मोबाइल से लोन लेने के लिए ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ता है?

हाँ, मोबाइल से लोन लेने के लिए ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ता है.

क्या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित होता है?

मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित होता है अगर ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड हो.

क्या मोबाइल से लोन शीघ्र मिल सकता है?

हाँ, लोन आधारित योग्यता पूर्ण होने पर मोबाइल से शीघ्र लोन लिया जा सकता है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: मोबाइल से तुरंत लोन कैसे ले हिंदी में

दोस्तों इस लेख में आपको हमने “मोबाइल फ़ोन से तुरंत लोन कैसे ले” विषय में जानकारी दी है. यदि आपका इस लेख जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में आसानी से पूछ सकते है. इस लेख Mobile Se Loan Kaise Le को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

9 thoughts on “तुरंत मोबाइल से लोन कैसे लें (Mobile Se Loan Kaise Le)”

  1. इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस लेख में काफी अच्छी जानकारी दी गई है और मैं आशा करता हूं कि आप हमें इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।

    Reply

Leave a Comment