Money Tap से लोन कैसे ले (Money Tap Se Personal Loan Kaise Le

Money Tap App Personal Loan Online Apply Hindi: अगर आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं या फिर पेशेवर व्यक्ति हैं और आपको लोन की जरुरत है तो आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं एक Best Application जिसका नाम है Money Tap. इस एप्लीकेशन को एक Salaried Person के आधार पर बनाया गया है.

इस लेख के माध्यम से आपको Money Tap App क्या है, Money Tap App se Loan Kaise Le, Money Tap App पर लोन लेने की योग्यता, Money Tap App लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Money Tap App पर लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure तथा Money Tap App लोन की विशेषताएं आदि जानकारी प्रदान करायी जायेगी जो कि आपको Money Tap App पर लोन लेने में मदद करेंगी.

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Money Tap App से लोन कैसे मिलता है.

Money Tap App क्या है (What Is Money Tab In Hindi)

Money Tap एक Instant Personal Loan एप्लीकेशन है जो कि भारत के 60 से भी ज्यादा बड़े शहरों में Salaried और कुछ Professional Self Employed को लोन की सुविधा प्रदान करवाती है जिनकी मासिक आय कम से कम 30 हजार रूपये की है.

Money Tap से लोन कैसे ले - Money Tap Instant Personal cash Loan App Review In Hindi

Money Tap भारत की पहली क्रेडिट लाइन आधारित इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप हैं. Money Tap App NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है. इसलिए इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है.

Money Tap App की मदद से आप 3 हजार से लेकर 5  लाख रूपये तक का लोन आसान किश्तों में ले सकते हैं, और इसका इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए कर सकते हैं.  

अगर आप एंड्राइड फ़ोन यूजर हैं तो आप Money Tap App को अपने Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप i Phone यूजर हैं तो आप अपने App Store से Money Tap App को डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर Play Store की बात करें तो Money Tap App को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.2 की रेटिंग भी दी है.

Money Tap Personal Loan 2.0 क्या है

Money Tap Personal Loan 2.0 एक Flexible Credit Line है जिसमें कि बहुत सारे शानदार Feature उपलब्ध हैं जैसे कि –

  • आप लोन की जितनी राशि का इस्तेमाल करते हैं उतनी राशि पर ही ब्याज लगता है. अगर आप लोन की राशि का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको ब्याज भी नहीं देना पड़ता है.
  • जीवन भर क्रेडिट उपलब्धता
  • Flexible लोन का विकल्प
  • कोई गारेंटर की आवश्यकता नहीं

Money Tap पर्सनल लोन 2.0 एक रिवाल्विंग क्रेडिट लाइन है, इसलिए आप पैसे निकाल सकते हैं, अपने कैश फ्लो के आधार पर पुनर्भुगतान कर सकते हैं और जब और जैसा चाहें तब खर्च कर सकते हैं.

Money Tap App se Loan Kaise Milega

Money Tap App से निम्न आसान Step में Instant Personal लोन ले सकते है –

  • Money Tap App को अपने App Store या Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपनी कुछ Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे शहर, पैन नंबर और आय, इसके पश्चात जांच कर लीजिये कि क्या आप लोन लेने के लिए Eligible हैं.
  • अब अपनी KYC Document Submit करके Complete कर लीजिये.
  • Money Tap App लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

मनी टेप एप्प से लोन कैसे ले (Money Tap Se Loan Kaise Le)

अगर आपको Money Tap App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप नीचे बताई गयी Step को Follow कर सकते हैं –

  • Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store या App Store से Money Tap Personal Loan and Credit Line App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • Step 2 – इसमें आपको 3 Option मिल जाते हैं Sign In करने के आप Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर से Sign Up कर सकते हैं. हमने आपको मोबाइल नंबर की Process बताई है.
money tab Instant Personal cash loan app
  • Step 3 – इसके बाद आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Terms and Condition को Accept करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें.
  • Step 4 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को दर्ज करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 5 – अब आप अपने Gmail ID को भी लिंक कर लीजिये और जो Permission Money Tap App मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • Step 6 – इसके बाद आप अपनी Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे कि – Name, Date of Birth, Gender और City, और Next वाले option पर क्लिक करें.
money tab Instant Personal cash loan app online apply
  • Step 7 – अब आपको कुछ अन्य Detail भरने के लिए कहा जाएगा जैसा कि आपकी मासिक सैलरी, किस बैंक में आपकी सैलरी आती है, कैसे आपकी सैलरी आती है.
  • Step 8 – अब अपने Final Detail को Fill करके Money Tap App पर अपनी लोन लेने की Eligibility को Check कर लीजिये. इसमें आपको निम्न सारी Detail सही Fill करनी है जो Image में हैं.
money tab Instant Personal cash loan app online apply eligibility
  • Step 9 – इसके पश्चात आपको लोन की राशि, और Tenure को Select कर लीजिये. और अपने Important Document को अपलोड करके KYC Complete करवा लीजिये.
  • Step 10 – अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. कभी – कभी कुछ दिनों का समय भी लग सकता है.

तो इस Simple Process को Follow करके आप Money Tap App से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आप समझ गए होंगे कि Money Tap App से लोन कैसे मिलता है.

Money Tap App से लोन लेने के लिए योग्यता (Money Tap App Loan Eligibility)

Money Tap App पर लोन लेने के निम्न Eligibility Criteria हैं –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए, अगर आपकी सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह से कम है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले सकते हैं.
  • एक स्व नियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील या बिजनेसमैन को भी Money Tap App से लोन मिल जाता है अगर उनकी मासिक आय 30 हजार रूपये है. 
  • अभी Money Tap एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान नहीं करवाती है यह कुछ बड़े शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है.

इन्हें भी पढ़े 

Money Tap App पर लोन सर्विस  Avalible location इन इण्डिया

Money Tap App से लोन निम्न शहर में दिया जाता हैजो इस प्रकार से हैं –

अहमदाबाद, अंबाला, आनंद, औरंगाबाद, बेंगलुरु, भरूच, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, कोच्ची, कोल्हापुर, कोलकाता, लखनऊ, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, मैसूर, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, नोएडा, पंचकुला, पुणे, रायपुर, राजकोट, सलेम, सिकंदराबाद, सूरत, ठाणे, तिरुपति, त्रिची, वड़ोदरा , विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम इत्यादि. अगर आप इन शहरों से Belong करते हैं तभी आप Money Tap App से लोन ले सकते हैं.

Money Tap App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

अगर आप Money Tap App के Eligibility Criteria पर खरे उतरते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी–

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • कंपनी का नाम और Email ID
  • आपकी सेल्फी

Money Tap से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

Money Tap App पर अगर लोन राशि की बात करें तो आपको 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन Instant प्रदान करवा दिया जाता है. आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन ले सकते हैं.

Money Tap लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Money Tap App पर 13 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ आपको लोन मिलता है. 13 प्रतिशत की ब्याज दर Money Tap App पर Starting ब्याज दर है आपको अधिकतम 36 प्रतिशत ब्याज दर के साथ भी लोन मिल सकता है. लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, ब्याज, अन्य लोन आदि का आकलन करके लगाया जाता है.

Money Tap से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

Money Tap App में आपको Repayment करने के लिए 3 महीने से 36 महीने तक का समय मिल जाता है. आप अपनी लोन राशि, अपने खर्चे और अपने आय के आधार पर Tenure रख सकते हैं. आप ऐसे Tenure को Select करें जिसमें आपको EMI देने पर ज्यादा Load नहीं पड़े.

Money Tap लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charges)

Money Tap App से लोन लेने पर आपको निम्न फीस और चार्ज Pay करने होते हैं –

  • 2 प्रतिशत Processing Fees GST के साथ
  • 499 Line Setup Fees GST के साथ
  • Late Payment Charge, अगर आप अपनी EMI का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो.

Money Tap App Loan Contact Details

Money Tap App से अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप निम्न प्रकार से Money Tap App टीम से Contact कर सकते हैं –

Money Tap लोन की विशेषताएं (Feature of Money Tap Loan in Hindi)

Money Tap App लोन की निम्न विशेषताएं हैं –

  • अगर आप Money Tap App पर लोन के लिए Eligible होते हैं तो आपको Instant लोन Provide करवा दिया जाता है.
  • अगर आप Money Tap से लिए गए लोन की राशि का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है.
  • Money Tap RBI के नियमों के अंतर्गत काम करता है और यह NBFC पर भी रजिस्टर है इसलिए यहाँ से लोन लेना सुरक्षित है.
  • Money Tap एक भारतीय एप्लीकेशन है.
  • Money Tap App पर लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं
  • Money Tap App से लोन लेना पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस हैं. आपको लोन लेने के लिए कही ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है. लोन Approved होने के कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.
  • Money Tap App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की आवश्यकता नहीं होती है.
  • Repayment करने के लिए आपको कई सारे विकल्प मिल जाते हैं.

Money Tap App लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं

आप Money Tap App लोन का इस्तेमाल निम्न कामों के लिए कर सकते हैं –

  • अपने निजी खर्चों के लिए.
  • शादी – विवाह या अन्य किसी भी Function के लिए.
  • Holiday पर कहीं घुमने जा सकते हैं.
  • अपने घर की Maintenance कर सकते हैं.
  • अपने बच्चों की शिक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इलाज के लिए.
  • कोई वस्तु खरीदने के लिए

Money Tap App लोन से सम्बंधित प्रश्न

Money Tap App से कितना लोन मिलता है?

Money Tap App से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

मेरी सैलरी 15 हजार है क्या मैं Money Tap App से लोन ले सकता हूँ?

नहीं Money Tap App से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आय कम से कम 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए.

Money Tap App से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

सारी Information को सबमिट करने के 4 से 5 मिनट बाद Pre Approval मिल जाता है लेकिन KYC को पूरा करने के बाद Final Approval में कुछ दिनों का समय भी लग सकता है.

Money Tap App से संपर्क कैसे करें?

Money Tap App से संपर्क करने का सबसे अच्छा तरीका है आप [email protected] पर mail करें.

अगर मैं लोन की पूरी राशि का उपयोग नहीं करता हूँ तो मुझे कितना ब्याज देना होगा?

Money Tap App आपसे उतनी ही राशि का ब्याज लेता है जितना कि आप इस्तेमाल करते हैं. अगर आप Money Tap App लोन का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको ब्याज भी नहीं देना पड़ता है.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द : Money Tap से लोन कैसे लें हिंदी में

अगर आपकी सैलरी 30 हजार या इससे अधिक है तो Money Tap App आपके लिए लोन लेने का एक Best Option साबित हो सकता है. अगर आप चाहे तो एक बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस लेख में बाद इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया तह लेख Money Tap App se Loan Kaise Le जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी Money Tap App जैसे शानदार एप्लीकेशन के बारे में पता चल सके.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment