Money View Personal Loan Apply Hindi: – लोगों को अपने छोटे बड़े कामों को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है और पैसे के लिए Loan की, लेकिन भारत की बात करें तो यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग मध्यम वर्गीय परिवारों से सम्बन्ध रखते हैं ऐसे में वे उन्हें अपनी छोटी – मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसे की आवश्यकता होती है.
लेकिन नौकरी करने वाले व्यक्ति को एक साथ बड़ी मात्रा में पैसे जुटा पाना असंभव होता है ऐसे वह सहारा लेता है बैंकों का लेकिन बैंकों से Personal Loan लेने में बहुत लम्बी कागजी कारवाही करनी पड़ती है और उसके बाद भी कई केस में लोन की Request Reject हो जाती है फिर उनके पास दूसरा option रहता है वित्तीय संस्थाओं या मोबाइल एप्लीकेशन का.
एक Smartphone User के लिए मोबाइल में लोन लेने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन उपलब्ध हैं लेकिन सभी एप्लीकेशन पर भरोसा कर पाना संभव नहीं है क्योकि पता नहीं कौन सी एप्प सही है और कौन सी नहीं. आप एप्लीकेशन की रेटिंग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस एप्प से आपको लोन लेना चाहिए और किस एप्प से नहीं.
आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन लेकर आये हैं जहाँ से आप Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी अच्छी – खासी है और साथ में NBFC और RBI के द्वारा रजिस्टर भी है. इस एप्लीकेशन का नाम है Money View Loan App.
Money View App पर आपको Instant Personal Loan की सुविधा दी जाती है. लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन राशि, ब्याज की दर, फीस और चार्ज. चुकौती के लिए समय, लोन की विशेषताएं आदि सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है. इस लेख को पढने के बाद आप समझ पाएंगे कि Money View App se Loan Kaise Le. इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
मनी व्यू लोन एप्प क्या है (Money View App Hindi)
Money View एक Instant Personal Loan देने वाली एप्लीकेशन है जो पुरे भारत में 5 हजार location पर पर्सनल लोन Provide करवाती है. यह लोन प्रदान करवाने वाली एक विश्वशनीय एप्लीकेशन है जो कि NBFC (Non-Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.
Money View App को संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने 20 जून 2017 को लांच किया था. और अभी तक लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं.
अगर Google Play Store पर बात करें तो 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है.
मनी व्यू लोन एप्प से लोन कैसे लें (Money View App se Loan Kaise Le)
“Money View App से लोन कैसे मिलेगा” यह जानकारी नीचे बताई गयी है इस Process को Follow करें–
- Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Money View App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
- Step 2 – अब यह App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिये और अपनी Language Select करके Get Start वाले option पर क्लिक करें.
- Step 3 – इसके बाद अपनी G – Mail ID से इस एप्लीकेशन में Account बना लीजिये, और आप इस App के Homepage पर आ जायेंगे.
- Step 4 – अब आपको यहाँ पर 2 Option दिखाई देंगे आपको Get An Instant Loan वाले option पर क्लिक करना है.
- Step 5 – आप अपना Name और Number दर्ज करें और Get OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें और OTP Verify करवा लीजिये.
- Step 6 – अब आप कुछ Basic Information डालकर इस बात की पुष्टि कर लें कि आप यहाँ से लोन लेने ले लिए Eligible हैं या नहीं. इसमें आपको नीचे Image में जो भी information है सभी को सही से Fill कर लें और साथ में अपनी लोन की राशि को भी Fill कर लीजिये.
- Step 7 – अगर आप Money View Loan App पर personal लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो फिर आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिये.
- Step 8 – इस Process को Complete करने पर कुछ ही देर में आपके Bank Account में लोन की राशि Instant Transfer कर दी जाएगी.
मनी व्यू लोन लेने के लिए योग्यता (Money View Loan Eligibility Criteria)
Money View App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- लोन के लिए आवेदन करने वाले को salaried और self-employed होना जरुरी है.
- मासिक आय 13500 रूपये या इससे अधिक In –hand होना चाहिए.
- आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए.
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 57 साल के बीच में होनी चाहिए.
- सिबिल स्कोर कम से कम 600 का होना चाहिए या Experian score 650 का होना जरुरी है.
अगर आप Money View के Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं तो आपको यहाँ से लोन आसानी से मिल जाता है.
Money View लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Money View App पर आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है जो कि निम्न प्रकार से है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं)
- निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका Current Address Mention हो)
- बैंक की पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ.
Money View से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
अगर बात करें लोन राशि की तो आपको Money View App पर आपको 10000 से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है जो कि एक Sufficient Amount होगा आपके रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए और आपकी वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए.
Money View लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Money View App से लोन लेने पर आपको 16 से 39 प्रतिशत Per Annum ब्याज दरों के साथ लोन मिलता है. जब आप लोन के लिए Apply करेंगे तो ब्याज दरें जरुर चेक कर लीजिये. लोन पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, आय, अन्य ऋण, दायित्वों आदि के आकलन पर आधारित होती है.
इन्हें भी पढ़े
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
Money View से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
Money View से लोन लेने पर आपको 3 महीने से 5 साल तक का समय Repayment के लिए मिल जाता है. मतलब आप 3 महीने से लेकर 5 साल के अन्दर अपने लोन की राशि की ब्याज सहित चुकौती कर सकते हैं.
Money View लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charges)
Money View लोन पर आपको निम्न चार्ज देने पड़ते हैं –
- Processing Fees 2 से 8 प्रतिशत तक GST के साथ.
- Late Payment Charge जो कि सभी बैंक और वित्तीय संस्थानों में भी लगाये जाते हैं Repayment समय से नहीं करने पर.
Money View App Contact Details Hindi
अगर आपको Money View App पर लोन लेने में कोई समस्या आ रही है या फिर लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल पूछना है तो आप Money View Team से निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं.
Customer Care Number | 080 4569 2002 |
Email ID | [email protected] |
Official Website | Https://Moneyview.In/ |
Application | Money View App |
Money View लोन की विशेषताएं (Feature of Money View Loan in Hindi)
Money View लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं –
- अगर आप Money View App पर लोन के लिए Eligible होते हैं तो आपको Instant Personal Loan मिल जाता है.
- आप अपनी आवश्कतानुसार Money View App से 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए आपको कही ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है, लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
- Money View पुरे भारत में 5 हजार से भी अधिक Location पर लोन Provide करवाती है.
- Money View App पर आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एप्लीकेशन 256-bit encryption का इस्तेमाल डेटा management के लिए करती है.
- Money View App पर आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है.
- Money View 100 प्रतिशत ऑनलाइन है आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है लोन लेने के लिए.
Money View App लोन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न
Money View App से 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
Money View App का कस्टमर केयर नंबर 080 4569 2002 है.
Money View loan कंपनी दावा करती है कि आपका सारा डेटा सुरक्षित है क्योंकि हम डेटा प्रबंधन के लिए 256-बिट डेटा एन्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं.
जी हाँ आपको Money View App पर 2 से लेकर 8 प्रतिशत तक की Processing Fees GST के साथ Pay करनी होती है.
अंतिम शब्द – money view से लोन कैसे ले हिंदी में
तो दोस्तों यह थी सारी जानकारी Money View App se Loan Kaise Le के बारे में. अगर आपको Instant Personal loan चाहिए तो Money View App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकि अगर आप इनकी Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं तो आपको Instant Personal Loan मिल जाता है और लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.
इस लेख में बस इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा और आपको Money View Instant Personal Loan App के बारे में किफायती जानकारी हासिल हुई होगी, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.