Navi App से Loan कैसे लें (Navi Instant Personal Loan Apply)

Navi App se Loan Kaise Le: – अगर आपको अधिक मात्रा में लोन की जरुरत है और सभी जगहों से आपको निराशा ही हाथ लग रही है तो आप का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है. आज के इस लेख में हम आपको Navi Instant Personal Loan App के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ से आप आसान किश्तों में 1.5 करोड़ तक का Home Loan और 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Navi App से लोन लेने की Process क्या है, लोन लेने की योग्यता क्या है. कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, ब्याज की दरें कितनी होंगी और Navi से कांटेक्ट कैसे कर सकते हैं, यह सब जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है. इसलिए आप लेख को पूरा जरुर पड़ें तभी आपको Navi App Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

Navi App क्या है (Navi App Review in Hindi)

Navi App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो भारत में Home Loan और Personal Loan की सुविधा प्रदान करवाती है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते हैं.

Navi App की ख़ास बात है की Loan ली गयी राशी अपने बैंक के खाते में Instant पा सकते है.

Navi App se Loan kaise le – Navi Instant Personal Loan App Review In Hindi

Navi Finserv Private Limited नाम से यह कंपनी NBFC के द्वारा पंजीकृत कंपनी है और यह RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है. Navi के फाउंडर Sachin Bansal हैं जिन्होंने 2020 में Navi कंपनी की स्थापना की.यह कंपनी Instant 5 लाख तक का Personal Loan और 1.5 करोड़ रूपये तक का Home Loan Provide करवाती है.

इस App को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया हुआ है और Play Store में इसे 3.5 की रेटिंग प्राप्त है.

Navi App डाउनलोड कैसे करें (Navi Personal Loan App Download)

Navi App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस आपको Playstore को Open करना है और सर्च बॉक्स में Navi Personal Loan App टाइप करना है. आपको यह एप्प दिखाई देगा इसे install कर इसका उपयोग कर Personal Loan और Home लोन आसानी से ले सकते है.

Navi App से Loan कैसे लेते हैं (How to Take Loan from Navi App)

Navi App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी Process को Step by Step follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Navi App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • Step 2 – इसके बाद आप Navi App की Terms and Condition को Accept करके Continue पर क्लिक करें और जो भी Permission Navi आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • Step 3 – फिर आपको अपना नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आप अपना नंबर दर्ज करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें और OTP Verify करवा लें.
Navi app Login
  • Step 4 – इस Process को Complete करने के बाद आपका अकाउंट Navi App पर बन जाएगा और आप Navi App के Homepage पर आ जाओगे. यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan का.
Navi Personal Loan And Home Loan Apply
  • Step 5 – आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक करें, फिर Navi App आपसे आपकी बेसिक details मांगता है जैसे कि –
  1. आपका नाम, जो पैन कार्ड पर है.
  2. आपका Marital Status
  3. Employment Type, मतलब कि आप Salaried है, Unemployed है, Student हैं, Retired हैं आदि.
  4. आपकी Monthly Income
  5. आप किस Industry में काम करते है.
  6. लोन लेने का कारण
  7. आपकी Minimum Education Qualification
  8. आपका PAN Card नंबर
  9. आपकी Date of Birth जो PAN कार्ड पर है.
  10. आप जहाँ रह रहे हैं वहां का 6 अंकों Pin Code.

      यह सारी Detail भरकर आपको Submit Application पर क्लिक करना है.

  • Step 6 – इसके बाद 2 से 3 मिनट का Time लगेगा आपकी Application को Process होने में, अगर आप Eligible होंगे लोन लेने के लिए तो आप आगे की Process को पूरा करें और अगर आप Application Reject हो जाता है तो आप फिर से 90 दिन के बाद लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
  • Step 7 – लोन के लिए Eligible होने पर आपको लोन की राशि और मासिक किश्त Select कर लेनी है.
  • Step 8 – इसके बाद अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी एक Selfie की जरुरत पड़ेगी.
  • Step 9 – आप जिस बैंक अकाउंट में पैसे चाहते हैं उसकी Details भर दीजिये. ध्यान रहें आपको उसी बैंक खाते की Detail देनी है जो Active है.

अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके खाते में आ जायेगी. तो यह थी Simple Process जिसे Follow करके आप Navi App पर लोन के लिए Apply कर सकते हैं.

Navi App पर लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप Navi App से लोन लेने का मन बना चुके हैं तो आपको इस एप्लीकेशन पर लोन लेने के eligibility criteria के बारे में जान लेना आवश्यक है. जब आप Navi पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तभी आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिलेगा.

Navi App पर लोन लेने के निम्न eligibility criteria हैं –

  • Navi App केवल भारतीय नागरिकों को ही लोन Provide करवाती है, अगर आप भारतीय नागरिक हैं तभी जाकर आप Navi से लोन ले सकते हैं.
  • Navi 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही लोन प्रदान करवाता है.
  • Navi पुरे India में लोन Provide नहीं करवाता है, आप Navi Application में Check कर सकते हैं कि जिस क्षेत्र में आप रहते हैं वहां पर लोन मिलेगा या नहीं.
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तभी Navi आपको लोन देता है.

Navi App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Navi App से Home Loan और Personal Loan लेने में बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर दोनों प्रकार के लोन मिल जाते हैं.

Navi App से लोन लेने के लिए दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Navi Personal Loan के बारे में (All About Navi Personal Loan App)

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि आप Navi से Home Loan और Personal Loan ले सकते हैं. इसलिए हमने दोनों प्रकार के लोन के बारे में आपको बताया है.

Navi Personal Loan की सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है –

  • Loan Amount  – Navi App पर आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है.
  • Rate of Interest – Navi पर्सनल लोन पर ब्याज की दर 12 से 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है.
  • Tenure – Navi App से आप 3 से लेकर 36 महीनों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • Processing Fee – जब भी आप किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेते हैं तो कुछ Processing Fee भी लगती है, Navi App पर आपको पर्सनल लोन में 3.99 प्रतिशत की Processing Fees लगती है.

Navi Personal Loan की विशेषताएं

Navi Personal Loan की निम्न विशेषताएं हैं –

  • Navi App से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • Navi App से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है.
  • Navi Laon में आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरूरत नही होती है.
  • आपको किसी भी प्रकार के collateral की आवश्यकता नहीं होती है. मतलब कि Navi से पर्सनल लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की सम्पति को गिरवी नहीं रखवाना पड़ता है.
  • न्यूनतम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
  • जब आप Navi Personal Loan के लिए Apply करते हैं तो तुरंत आपकी eligibility check करके बता दिया जाएगा कि आप Navi App से लोन ले सकते हैं या नहीं.
  • अगर आप Navi App से लोन लेने के लिए eligible होते हैं तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है.
  • Navi App भारत के लगभग सभी राज्यों के बड़े शहरों में लोन Provide करता है.

Navi Home Loan के बारे में (Navi Home Loan Hindi)

Navi ने अपने एप्लीकेशन में Home Loan का नया Feature Add किया है जो कि ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है. Navi Home Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है –

  • Loan Amount – Navi App से आप 1.5 करोड़ का Home Loan ले सकते हैं. यह राशि एक अच्छे घर का निर्माण करने के लिए काफी है.
  • Rate of Interest – Navi Home Loan पर लगने वाली ब्याज की दर 6.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है.
  • Tenure – Navi Home Loan को Repayment करने का समय 25 वर्ष तक का होता है. आप 25 वर्ष के लिए Navi से होम लोन ले सकते हैं.

Navi Home Loan की विशेषताएं

Navi Home Loan की प्रमुख विशेशताएँ निम्न प्रकार से हैं –

  • Navi App आपको Total Property Value का 90 प्रतिशत तक का होम लोन देती है. जैसे आप जो घर खरीद रहें हैं उसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है तो आप Navi App से 90 लाख रूपये तक का Home Loan ले सकते हैं.
  • Navi App पर आपको Low EMI पर High Loan Amount मिल जाता है.
  • Navi Home Loan पर आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है जैसे कि Application Fees, Legal fee, Valuation fee or Document handling fee)
  • Navi Home Loan का इस्तेमाल आप निर्माणाधीन, स्वनिर्मित और दुसरे नए घर में Shift होने के लिए कर सकते हैं.
  • अगर आप Home Loan के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि तुरंत आपके खाते में डाल दी जाती है.
  • अक्सर Home Loan में बहुत सारी कागजी कारवाही की जरुरत होती है पर अगर आप Navi App से Home Loan लेते हैं तो आपको ऋण प्रस्ताव मिलने तक किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है.  

Navi Contact Details & Customer Care Number

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप Navi में contact कर सकते हैं –

  • HelpLine Number (contact Number) – +91 80108 33333
  • Email ID – [email protected]
  • Official Website – https://navi.com/
  • Address – 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095

Navi लोन के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न  

Navi App से कौन – कौन से लोन ले सकते हैं?

Navi App से आप होम लोन और पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Navi App पर कितना होम लोन मिल सकता है?

Navi App पर आपको 1.5 करोड़ तक का होम लोन मिल सकता है और इसका रीपेमेंट करने के लिए आपको 25 वर्षों का समय मिल जाता है.

Navi किस देश की एप्लीकेशन है?

Navi एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके Founder Sachin Bansal हैं.

Navi App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Navi App का कस्टमर केयर नंबर +9180108 33333 है.

क्या Navi लोन एप्प RBI से approved है?

Navi loan app है जो आरबीआई के साथ पंजीकृत है जो की एनबीएफसी उधारकर्ताओं और नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष  – Navi App से लोन कैसे मिलेगा

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Navi App se Loan Kaise Le की सम्पूर्ण जानकारी दी है जो आपके लिए जरुर फायदेमंद साबित होगी. इस लेख को पढने के बाद आपको Navi App से लोन लेने की पूरी Process भी समझ में आ गयी होगी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Navi Instant Personal Loan App Review In Hindi जरुर पसंद आया होगा इस लेख को सोशल मिडिया पर भी जरुर शेयर करें जिससे उन लोगों को भी मदद मिल सके जिन्हें लोन की जरुरत है.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

9 thoughts on “Navi App से Loan कैसे लें (Navi Instant Personal Loan Apply)”

  1. Personal loan chahie nabhi se aur nabhi ke naam se Kuchh log bevkuf banaa ke Aise Bhi Thag Rahe Hain Aapke customer Humse conduct Karen Ham apna number bhi de rahe hain.

    Reply

Leave a Comment