Nira App Se Instant Personal Loan Kaise Le – आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन जिसका नाम है Nira. Nira भारत में एक Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
इसलिए इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं Nira App क्या है, Nira App Se Loan Kaise Le के साथ – साथ Nira App के बारे में सारी जानकारी जैसे लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा, Nira App से संपर्क कैसे करें यह साड़ी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है.
अगर आप Nira App से लोन लेना चाहते हैं तो पहले इस लेख को जरुर पढ़ें तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को बिना किसी देरी के.
Nira App क्या है (What is Nira App in Hindi)
Nira App एक Digital Loan Lending Platform है जिसके द्वारा आप Instant Personal Loan ले सकते हैं. Nira App की मदद से आप 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर के साथ 3 महीने से 2 साल के लिए ले सकते हैं.
Nira App के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं जो कि Financial Expert हैं.
Nira App को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और Google Play Store पर Nira App को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है. Nira App को Playstore से आसानी से Download किया जा सकता है.
Nira App से लोन कैसे मिलेगा (Nira App Se Loan Kaise Milega)
Nira App से आप आसानी से लोन ले सकते हैं इसके लिए आप –
- सबसे पहले Play Store से Nira App को डाउनलोड कर लीजिये.
- Nira App में अपने मोबाइल नंबर से Sign In करें.
- लोन लेने के लिए अपनी Eligibility Check करें.
- KYC Complete करें.
- लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.
Nira App Se Loan Kaise Le (Step by Step Process In Hindi)
Nira App से Instant लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताई गयी Process को Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Nira App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद Nira App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language Select करके OK वाले option पर क्लिक करें.
- Step 3 – अब आपको Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लें. और Process वाले option पर क्लिक करना है.
- Step 4 – इसके बाद आपके सामने कुछ Question आयेंगे Nira App लोन से सम्बंधित, आप इन्हें पढ़ लें और Apply Now वाले option पर क्लिक करें.
- Step 5 – अब Nira App आपसे Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने की Permission मांगता है, जिसे आपने नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक करना है.
- Step 6 – अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो.
- Step 7 – आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे Verify करके Register वाले option पर क्लिक करना है.
- Step 8 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information Fill करनी है जैसे कि –
- आप Salaried हैं या Self Employee
- आप अपनी आय को कैसे Receive करते हैं बैंक में या Cash
- आपकी महीने की कमाई
- आपका नाम जो आपके आधार में है
- जन्म तिथि
- E –mail
- Mobile Number
- जहाँ आप अभी रहते हैं वहां का Pin Code
- आपका अनुभव अपने काम में
- आपके Organization या Store का नाम
- Gender
- आपका Marital Status
- क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है
- क्या आपका अभी कोई लोन चल रहा है
- लोन लेने का कारण
- लोन की राशि
अपनी Personal Information को Fill करके आप नीचे Processed वाले option पर क्लिक करें
- Step 9 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो अपने Document Submit करके KYC Complete कर लीजिये लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके Bank Account में आ जाएगी.
लेकिन अगर आप लोन के लिए Eligible नहीं पाए जाते हैं तो आप 2 महीने के बाद फिर से Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तो इस Process को अच्छे से समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि Nira App से लोन कैसे मिलता है. चलिए अब आगे की कुछ महत्वपूर्ण Information को जानते हैं.
Nira App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Nira App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है –
- लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको Nira App से लोन नहीं मिलेगा.
- लोन लेने वाले की उम्र 22 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए.
- आया का कोई श्रोत होना चाहिए और मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये होनी चाहिए.
- अपने काम में आपको कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए.
- सिबिल स्कोर 681 या इससे अधिक होना चाहिए.
Nira App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Nira App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
- सेल्फी
Nira App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
Nira App से आप कम से कम 5 हजार रूपये का लोन ले सकते हैं और अधिकतम 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. शुरुआत में लोन की राशी कम मिलेगी पर एक से दो बार EMI समय पर चुकाने पर Loan Amount ज्यादा मिल पायेगा .
Nira App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Nira App पर आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ Personal Loan मिल जाता है. Nira App पर ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की होती है.
Nira App पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
अगर आप Nira App से लोन लेते हैं तो आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का Repayment Period मिल जाता है. इस समय के अन्दर आप अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं. आप अपनी लोन की राशि और आय के आधार पर अपना Tenure Decide कर सकते हैं.
Nira App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
Nira App लोन पर आपको निम्न Fees और चार्ज pay करने पड़ते हैं –
- Processing Fees जो कि कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ.
- Prepayment Fees आपको 2.5 प्रतिशत Pay करनी होती है.
- Late Fees अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है और बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है.
Nira App Contact Details & customer care number
Nira App से आप निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं –
- Email ID – [email protected]
- Official Website – https://nirafinance.com/
- Whatsapp Number- 9591196740
- Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008
Nira App लोन की विशेषताएं (Feature of Nira App Loan in Hindi)
NiraApp लोन की निम्न विशेषताएं हैं –
- Nira App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं.
- Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन Process है आपको किसी कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है.
- अगर आप Nira App पर लोन के लिए eligible होते हैं तो आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है.
- Nira App लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं जो भी चार्ज हैं उसे एप्लीकेशन में Openly बताया गया है.
- अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है.
- आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Nira App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है.
- Nira App पर KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है.
इन्हें भी पढ़े
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
Nira App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Nira App से 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Nira App से संपर्क करने के लिए आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
Nira App के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं.
Nira App लोन का इस्तेमाल आप जहाँ चाहे वहां कर सकते हैं.
Nira App से लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
Nira कंपनी के मुताबिक Nira App बिलकुल सुरक्षित है और Nira RoC-Bangalore के अंतर्गत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. Nira App अपने ग्राहक की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखती है.
अंतिम शब्द: Nira App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Nira App se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी है जिससे कि आपको Nira App पर लोन लेने में मदद मिल सके. अगर आपको Nira App पर लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Nira App के कस्टमर सपोर्ट से Mail या Whatsapp के द्वारा Contact कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लेख में प्रदान करायी जाने वाली जानकारी जरुर आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोंस्तों को भी Nira Loan Application के बारे में बतायें.
Ky nira app loan par extension mil sakta hai
Share code kya h sir is ka code mang rha h sir
Pincode
Lon chahiye
Aap apna contact number de
मुझे लोन नाहीये सर
lots of thanks for yours expensive information.i think that nira app is very useful for every human.very nice to know nira app.
thanks to both of you…….