पेयसेंस से लोन कैसे ले (PaySense App Se Loan Kaise Le)

Paysense Instant Personal Loan App Review In Hindi: आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको PaySense Loan App के बारे में जानकारी देंगे इस लेख में आपको PaySense App क्या है, PaySense App se Loan Kaise Le के साथसाथ PaySense App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कि PaySense App से लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि, ब्याज दर, Repayment Period, PaySense App लोन की विशेषताएं आदि.

अगर आप PaySense App से लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, इस लेख से आपको बहुत मदद मिलेगी.

PaySense App क्या है (What Is PaySense App In Hindi)

सामग्री की तालिका

PaySense App (पेयसेंस एप्प) एक Digital Loan Lending Platform हैं जिसके द्वारा आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं. PaySense App को फ़रवरी 2016 में launch किया गया था और अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 50 लाख से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं.

PaySense App भारत के 60 से भी ज्यादा शहरों में पर्सनल लोन प्रदान करवाती है. आप इस एप्लीकेशन को अपने Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. Play Store पर बात करें तो PaySense App को 4.1 की रेटिंग प्राप्त है.

PaySense App Se Loan Kaise Le – PaySense Instant Personal Cash Loan App Review In Hindi

PaySense App पर्सनल लोन के प्रकार (Type of PaySense Personal Loan)

PaySense App से आप निम्न प्रकार के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • Personal Loan for Marriage / Weddings (शादी – विवाह के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler (नयी – पुरानी कार और बाइक के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Education (शिक्षा के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Medical Emergencies (स्वास्थ आपातकाल के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Consumer Durables (उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Credit Card Bills (क्रेडिट कार्ड बिल के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Home Renovation (घर नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Travel (यात्रा के लिए पर्सनल लोन)

PaySense App से लोन कैसे मिलेगा –PaySense App Se Loan Kaise Milega

PaySense App से आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको –

  • PaySense App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.
  • उसके बाद PaySense App में रजिस्टर करके अपनी लोन Eligibility को Check कर लीजिये.
  • अपनी KYC को पूर्ण करें.
  • एप्लीकेशन Sign करें और जब लोन Approve हो जाएगा तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है. 

PaySense App se Loan Kaise Le (Step by Step Process) In Hindi

PaySense App से लोन के लिए आवेदन करना एक Smartphone यूजर के लिए बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको कोई Problem आ रही है लोन लेने में तो आप नीचे बताये गए Step को क्रमबद्ध follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले आप Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • Step 2 – इसके बाद अपनी Language Select कर लीजिये और Get Started वाले option पर क्लिक करें.
  • Step 3 – अब PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow कर दीजिये.
Paysense loan app allow all permission
  • Step 4 – अब Create Your Account वाले option पर क्लिक करें.
create Account Paysense  in hindi
  • Step 5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जो निम्न प्रकार से है –
  1. आपका नाम जो पैन कार्ड पर है.
  2. आपकी जन्म तिथि
  3. Gender
  4. मोबाइल नंबर
  5. Email ID
  6. Employment Type मतलब कि आप Salaried हैं या Self Employed
  7. महीने में आप कितना कमाते हैं
  8. PAN Number
  9. आपका Current Address

यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है.

  • Step 6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill कर दीजिये.
  • Step 7 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आप Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete कर लीजिये. अगर आप लोन के लिए Eligible नहीं होते हैं तो आपकी Application Reject हो जाती है और आप फिर 2 महीने बाद दुबारा PaySense App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Step 8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है.तो अब आप समझ गए होंगे कि PaySense App से लोन कैसे मिलता है.

PaySense App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for PaySense App Loan)

PaySense App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –

  • आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए, अगर आप भारतीय नागरिक नहीं हैं तो PaySense App से आपको लोन नहीं मिलेगा.
  • आपकी उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए.
  • अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए.
  • अगर आप दिल्ली और मुंबई को छोड़कर किसी अन्य शहर में रहते हैं तो आपकी मासिक आय 18 हजार र्य्प्ये प्रतिमाह होनी चाहिए.
  • PaySense App भारत के केवल 60 शहरों में लोन प्रदान करवाता है अगर आप इन City में नहीं रहते हैं तो आपको PaySense App से लोन नहीं मिल सकता है.

PaySense App भारत के कौन से शहरों में लोन प्रदान करवाता है 

PaySense App भारत के 60 + शहरों में लोन प्रदान करवाता है जो इस प्रकार से हैं –

 आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, आनंद, बेंगलुरु, भरूच, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाज़ियाबाद, गोवा, गोरखपुर, गुंटूर, गुरुग्राम, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जमशेदपुर, जोधपुर, करनाल, कोलकाता, कोटा, कोट्टायम, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, मदुरै, मेडक, मेहसाणा, मेरठ, मोहाली, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, नेल्लोर, रांची, सहारनपुर, सलेम, तिरुपूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लुर, तिरुवनंतपुरम इत्यादि.

अगर आप ऊपर बतायें शहरों से Belong करते हैं तो आप PaySense App से लोन ले सकते हैं.

PaySense App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

PaySense App से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, Rent Agreement , बिजली, पानी या गैस का बिल)
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

PaySense App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

अगर PaySense App पर लोन राशि की बात करें तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. जो कि एक Sufficient Amount है.

PaySense App लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)

PaySense App पर आपको कुल लोन राशि का 16 से लेकर 36 प्रतिशत तक Annual ब्याज लगता है. 

PaySense App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

PaySense App पर आपको लोन को वापस करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने अर्थात 5 साल तक का समय मिल जाता है. आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार Tenure Select कर सकते हैं.

PaySense App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)

PaySense App पर लोन लेने में आपको निम्न Fees और Charge Pay करने होते हैं –

  • कुल लोन राशि पर 2.5 प्रतिशत Processing Fees GST के साथ
  • यदि आप अपनी EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो PaySense App पर आपको 500 रूपये का Late Payment Charge भी Pay करना होता है वो भी GST के साथ.

PaySense App Contact Details And Contact Number

अगर आपको PaySense App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप PaySense App Loan की टीम से Contact कर सकते हैं –

  • E–mail ID – [email protected]
  • Official Website – https://www.gopaysense.com/
  • Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054.

PaySense App लोन की विशेषताएं (Feature of PaySense App Loan)

PaySense App लोन की निम्न विशेषताएं हैं –

  • Low क्रेडिट स्कोर में भी लोन मिल जाता है.
  • कागज रहित कारवाही है.
  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है.
  • लोन एप्लीकेशन Approve होने के कुछ देर में लोन की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है.
  • लोन का इस्तेमाल किसी भी कामों में कर सकते हैं.
  • 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

FAQs: PaySense App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

PaySense App से कैसे संपर्क करें?

PaySense App से आप [email protected] पर Mail करके संपर्क कर सकते हैं.

PaySense App से कितना लोन ले सकते हैं?

आप PaySense App से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

PaySense App पर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के पर कितने दिनों बाद दुबारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?

PaySense App पर एक बार लोन Request Reject होने के बाद आप 60 दिनों बाद दुबारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

PaySense App का ऑफिस कहाँ हैं?

PaySense App का ऑफिस Santacruz West, Mumbai में स्थित है.

निष्कर्ष: PaySense App से लोन कैसे लें हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको PaySense App se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे कि आप Decide कर सकते हैं कि आप PaySense App से लोन ले या नहीं. अगर आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख PaySense Instant Personal Loan Review In Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

3 thoughts on “पेयसेंस से लोन कैसे ले (PaySense App Se Loan Kaise Le)”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत ही अच्छे तरीके से हरेक बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात मुझे आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक Blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

    Reply

Leave a Comment