पेटीएम बिज़नस लोन कैसे ले (Paytm Business Loan Kaise Milega)

Paytm Business Loan Apply In Hindi: आजकल नौकरी में कई समस्याएँ आ रही हैं. लोगों को आसानी से अपनी मनचाही नौकरी नहीं मिलती है. लोगों का सपना होता है अपना कोई बिज़नेस शुरू करें. पर बिज़नेस के लिए पैसों की ज़रूरत होती है और पैसों की कमी की वजह से बिज़नेस शुरू करने में समस्या आती है जिसके समाधान के लिए लोन लिया जा सकता है.

बिज़नेस के लिए Paytm लोन एक अच्छा तरीका है जिससे आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है. Paytm Business लोन एक उपयुक्त ऑप्शन है जिसके ज़रिए बिज़नेस के लिए लोन शीघ्र लिया जा सकता है. 

अगर आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं व पुराने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं तो Paytm Business लोन का उपयोग किया जा सकता है. Paytm Business लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती है. लोन के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी भी नहीं ली जाती है. इस लेख में “Paytm Business लोन कैसे लें” इसकी पूर्ण जानकारी दी गई है साथ ही Paytm Business लोन से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ लिखी गई हैं जो सही मार्ग दर्शन करेगीं और Paytm Business लोन सही रूप से लेने में सहायक होगीं.

पेटीएम बिज़नस लोन क्या है (Paytm Business Loan In Hindi)

सामग्री की तालिका

Paytm Business मुख्य रूप से दुकानदारों तथा व्यापारियों को लेनदेन की आसान सुविधा देने हेतु शुरू किया गया है. Paytm पेमेंट के लिए अपने मोबाइल पर Paytm एप्लिकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है. Paytm ऐप में क्यू आर कोड अथवा मोबाइल नंबर द्वारा पेमेंट की जाती है. यह ऐप पब्लिक द्वारा प्रयोग किया जाता है.

पेटीएम बिज़नस लोन क्या है और कैसे ले Paytm Business Loan Kaise Le

Paytm Business ऐप में कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगती है. यहाँ से बिज़नेस के लिए लोन लिया जा सकता है. बिज़नेस लोन लेकर अपना नया बिज़नेस शुरू कर सकते है. अगर बिज़नेस पुराना है तो उसे बढ़ाया भी जा सकता है.

बिज़नेस लोन के लिए ली जाने वाली धन राशि mobile द्वारा Paytm से ली जाती है. Paytm से लोन लेने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि कितना पैसा मिलेगा? जितना पैसा मिलेगा उस हिसाब से बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई किया कर सकते है. Paytm बैंक से जुड़े होने के कारण बैंक के समान ही लोन देता है.

यदि आप भी एन एस आर्टिकल की तरह ही बिज़नस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए Paytm Business Loan ले सकते है.

Paytm Business लोन से जुड़ी जानकारी

लोन ऐपPaytm Business loan
लोन का प्रकार Business लोन
लोन राशि1 हज़ार से 10 लाख
लोन समय3 महीने से 46 महीने तक
लोन योग्यताभारत का नागरिक आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष
प्रोसेसिंग चार्ज2%
लोन कहाँ से मिलता हैPaytm से जो बैंक जुड़े है

Paytm पेमेंट बैंक क्या होता है (Paytm Payment Bank In Hindi)

वर्ष 2017 में Paytm पेमेंट बैंक आरबीआई द्वारा रजिस्टर हुआ था तभी से Paytm अपने ग्राहकों को लोन की सुविधाएँ दे रहा है. और तभी से आरबीआई के नियम के अनुसार Paytm द्वारा बिज़नेस लोन दिया जाता है.

भारत में छोटे बड़े बिज़नेस मैन Paytm लोन से शीघ्र पैसे के रूप में लोन प्राप्त कर सकते हैं. कम समय में अपने बिज़नेस को बढ़ाने या नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं. Paytm Business लोन से लेकर अनेक लोग अपना बिज़नेस बढ़ा चुके हैं व नया बिज़नेस शुरू कर चुके हैं.

Paytm Business लोन कितना मिलता है

Paytm में पैसों के लेनदेन के साथ-साथ अनेक सेवाओं की प्राप्ति भी होती है और बिज़नेस के लिए लोन भी दिया जाता है. बिज़नेस लोन Paytm में आसानी से मिल जाने वाला लोन है. यह लोन 1 हज़ार से 10 लाख तक दिया जाता है लेकिन लोन राशि व बैंक खाते के हिसाब से लोन कई बार 10 हज़ार से 2 लाख तक दिया जाता है. हमें बिज़नेस लोन उतना ही लेना चाहिए जिसे हम आसानी से भुगतान कर सके.

Paytm Business लोन का ब्याज दर कितना होता है

Paytm Business लोन आपको कितना लोन देता है और आपके द्वारा भुगतान के लिए निर्धारित समय पर ब्याज दर निर्भर करता है. बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ ब्याज लगता है. Paytm Business लोन लेने पर 11% का ब्याज दर लगता है. कई बार ब्याज दर प्रतिवर्ष के तहत 15% न्यूनतम और 46% अधिकतम के रूप में लगता है.

Paytm Business लोन का समय कितना होता है

Paytm Business समय पर दें तो ब्याज दर पर असर पड़ता है. अधिक समय का ईएमआई भुगतान करेगें तो ब्याज दर भी अधिक लग सकता है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि ईएमआई का समय कम लें ताकि ब्याज दर कम देना पड़े. Paytm Business लोन के भुगतान का समय 3 महीने से 46 महीने होता है. समय पर लोन भुगतान होने पर ब्याज दर का बोझ अधिक नहीं पड़ता है.

Paytm Business लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Paytm Business लोन के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है. जिसके द्वारा बिज़नेस लोन लिया जा सकता है. Paytm Business लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ इस प्रकार हैं :

  1. आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
    1. आधार कार्ड
    2. पैन कार्ड
    3. वोटर आईडी कार्ड
  2. एड्रेस प्रूफ के रूप में
    1. बिजली बिल
    2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. बिज़नेस प्रूफ के रूप के
    1. ट्रेड लाइसेंस
    2. गुमस्ता
  4. बिज़नेस से जुड़े अन्य डॉक्युमेंट्स
    1. इनकम सर्टिफिकेट
    2. सेविंग अकाउंट
    3. करेंट अकाउंट
    4. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Paytm Business लोन के लिए पात्रता (Paytm Business Loan Eligibility)

Paytm Business के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है. जो इस प्रकार है:

  • लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो.
  • लोन लेने वाले की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए व अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए.

Paytm Business लोन कैसे लें (Paytm Business Loan Kaise Le)

Paytm Business लोन लेने के लिए कुछ बातें फॉलो करनी पड़ती हैं. लोन के लिए ऑनलाइन Paytm से अप्लाई किया जा सकता है. Paytm Business लोन इस प्रकार ले सकते हैं :

  • लोन के लिए पहले प्ले स्टोर से Paytm ऐप सर्च करके अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें.
  • ऐप डाउनलोड होने पर उसमें अपना अकाउंट बनाए.
  • Paytm ओपन करके मेनू में Paytm Business लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें .
  • इसके बाद मोबाइल में ओपन हुए पेज पर अपना फर्स्ट नेम व लास्ट नेम और एड्रेस टाइप करे.
  • Paytm Business लोन के लिए जो डॉक्युमेंट्स माँगे गए हैं वह अपलोड करें.
  • फिर अपनी आवश्यकतानुसार बिज़नेस लोन पर क्लिक करें .
  • बिज़नेस लोन को चुनने के बाद एक Review कॉल आएगी.
  • कॉल पर बात करने पर उनके द्वारा कई सवाल का जवाब देवें. उन सवालों के जवाब के बाद आप कितना लोन के लिए एलिजिबल है उतना लोन अप्रूव किया जाता है.
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.
  • लोन ट्रांसफर होने के बाद आप अपने बिज़नेस में प्रयोग कर सकते हैं.

Paytm Business लोन के फायदे

Paytm Business लोन लेने के कई फायदे होते हैं जो बिज़नेस लोन के लिए उपयुक्त होते हैं. Paytm Business लोन के फायदे इस प्रकार हैं:-

  • Paytm Business लोन लेने के लिए घर बैठे अप्लाई किया जा सकता है. लोन लेने के लिए कहीं भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • लोन लेने के लिए किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • Paytm भारत में हर जगह प्रयोग किया जा सकता है. अतः आप कहीं पर भी हो बिज़नेस लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
  • बिज़नेस लोन अप्रूव होने पर लोन की राशि बैंक में शीघ्र ट्रांसफर हो जाती है.
  • Paytm Business लोन कम ब्याज दर में प्राप्त किया जा सकता है.
  • Paytm Business लोन के लिए ज्यादा अधिक दस्तावेज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • Paytm Business लोन की राशि को अगर सही समय पर जमा कर दिया जाता है तो क्रेडिट स्कोर के लिए उचित होता है.
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कम लगती है. कोई एक्स्ट्रा ज्यादा फीस देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • Paytm Business लोन लेने के लिए ज्यादा समय व ज्यादा अमाउंट भी मिल सकता है. इसके लिए टॉप अप की सुविधा मिलती है.

Paytm Business लोन प्रोसेसिंग चार्ज

Paytm Business लोन लेने के लिए कुछ प्रोसेसिंग चार्ज लगते हैं जो लोन के साथ ही भुगतान करना पड़ता है. Paytm Business लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 2% लिया जाता है.

Paytm Business लोन से जुड़ी आवश्यक जानकारी

Paytm Business लोन लेने पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. यह ज़रूरी बातें इस प्रकार हैं :

  • इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका Paytm अकाउंट एक्टिव हो और पैसों का लेन देन होता रहे.
  • Paytm का अधिक से अधिक ऑनलाइन भुगतान में प्रयोग करें. पैसों का ट्रांसफर करना या और कोई सेवा में Paytm का प्रयोग किया करें.
  • Paytm में पैसों के लेन-देन में गतिशीलता 5 या 6 महीने तक बनाए रखें ताकि बिज़नेस लोन में सहायता मिले. Paytm में महीने व साप्ताहिक रूप से बैलेंस बनाए रखें.
  • बिज़नेस के विकास के लिए बिज़नेस से जुड़े पुराने लोगों से जुड़े रहें व नए ग्राहकों से भी जुड़े ताकि बिज़नेस लोन मिलने में सहायक हो.
  • Paytm बिज़नेस लोन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कोई और लोन Paytm में बकाया ना हो. Paytm रिकॉर्ड साफ होना चाहिए. Paytm लोन लेने से पहले paytm का पैसे से संबंधित कोई बकाया नहीं रहना चाहिए. Paytm रिकॉर्ड भी सही होना चाहिए. किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं होनी चाहिए.

Paytm Business लोन की विशेषताएँ

Paytm Business लोन की विशेषताओं के कारण लोन लेना लाभदायक होता है. Paytm Business लोन की विशेषताएँ इस प्रकार हैं:-

  • Paytm Business लोन शीघ्र लिया जा सकता है.
  • ग्राहकों की पैसे की ज़रूरत को लोन के माध्यम से क्रेडिट सेवा के रूप में ज़ारी किया गया है.
  • Paytm Business लोन कभी भी लिया जा सकता है चाहे रविवार हो या छुट्टी वाले दिन ये सेवा कभी भी ली जा सकती है.
  • Paytm Business लोन पूरी तरह डिजिटल है जिसमें बैंक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • Paytm आरबीआई से रजिस्टर्ड होते हैं. जिससे लोन लेना सुरक्षित होता है.
  • Paytm से लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है.
  • यह Paytm पेमेंट्स बैंक के रूप में भी जाना जाता है. पेमेंट बैंक की तरह कार्य करता है व उसी प्रकार से माना जाता है.
  • Paytm में लगातार ट्रांजैक्शन ज्ञात कर लोन दिए जाते हैं.
  • Paytm QR Code के द्वारा एक दिन और एक महीने के ट्रांजैक्शन जानकारी अनुसार लोन निर्धारित होता है.
  • Paytm Business लोन के लिए Paytm रिवॉर्ड, कैशबैक मिलते हैं जिसे रिडीम (Redeem) करके कई प्रकार से लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
  • Paytm Business के विकास में Paytm साउंड बॉक्स, Paytm फोटो QR code, Paytm कार्ड, रिचार्ज, UPI मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, स्टॉक, इन्वेस्टमेंट आदि से अनेक लाभ उठाए जा सकते हैं.

Paytm Business लोन फीस व चार्जे़स

Paytm Business लोन में कुछ फीस व चार्जे़स लगते हैं. Paytm Business लोन के फीस व चार्जे़स को उदाहरण स्वरूप इस प्रकार समझा जा सकता है. अगर Paytm Business लोन  50 हज़ार लिया जाता है तो उसका समय 270 दिनों का होता है.

जिसमें 48,230 रूपए मिल सकते हैं. जिस पर कुछ चार्जे़स के रूप में 1770 रूपए देना होता है. इस बिज़नेस लोन में 3% प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जे़स लगेंगे साथ ही daily charges के रूप में 218 रूपए लगेंगे. इस लोन के तहत ईएमआई की राशि 9019 रूपए हर महीने लगेंगे. जिसमें पूरी राशि का 59,019 रूपए भुगतान करना पड़ेगा.

Paytm Business लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली जानकारी

लोन चाहे किसी भी प्रकार का हो प्रत्यक्ष रूप से बैंक जाकर लिया जाए या ऑनलाइन लिया जाए. बड़े कार्य के लिए अधिक लोन या छोटे कार्य के लिए कम लोन लेना हो तो लोन से संबंधित कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए. हमारे पास क्या क्या होना चाहिए इसकी जानकारी रखनी चाहिए. हम कितना लोन ले सकते हैं.

लोन के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए. लोन पर ब्याज दर कितना होगा. ब्याज दर भरने पर कितनी ईएमआई भरनी होगी. इससे हमें कोई फायदा होगा या नहीं. लोन लेते वक्त सम्पूर्ण जानकारी हमारे लिए सहायक व महत्वपूर्ण ही होती है. जैसे –

  • लोन लेने की पात्रता कितनी हो.
  • लोन आधारित राशि की ज़रूरत कितनी हो जो समयानुसार भुगतान की जा सके.
  • आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या होगें.
  • ब्याज दर लोन पर कितना होगा.
  • लोन चुकाने का समय कितना होगा.
  • लोन लेने के फायदे क्या होगें आदि.

Paytm कस्टमर केयर जानकारी

Paytm Business लोन से संबंधित अगर किसी प्रकार की समस्या से गुज़रना पड़े तो paytm के कस्टमर केयर फोन नंबर से 24 घंटे कभी भी सहायता लें सकते हैं 01204 – 4440 – 440.

वेबसाइट ओपन करके भी Paytm Business की वेबसाइट से सहायता ली जा सकती है. Paytm कस्टमर केयर वेबसाइट http://business.paytm.com है.

FAQs: Paytm Business Loan In Hindi

Paytm Business लोन क्या सुरक्षित लोन होता है?

आरबीआई से रजिस्टर होने की वजह से Paytm Business लोन सुरक्षित लोन होता है.

Paytm Business लोन क्या ऑनलाइन सेवा से संबंधित है?

Paytm Business लोन पूरी तरह डिजिटल होने के कारण ऑनलाइन सेवा से संबंधित होता है.

क्या Paytm Business लोन आसानी से मिल सकता है?

हाँ, Paytm Business लोन आसानी से मिल सकता है.

Paytm Business लोन से अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है?

Paytm Business लोन से अधिकतम 10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है उसके लिए हर महीने सुचारू रूप से राशि जमा करानी पड़ती है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष- पेटीएम बिज़नस लोन कैसे ले हिंदी में

बिज़नेस शुरू करने के लिए व बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है लेकिन पैसों की कमी के कारण वह ज़रूरत पूरी नहीं हो पाती है. पैसों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए Paytm Business लोन एक अच्छा माध्यम है जिससे अपने बिज़नेस से संबंधित सपने को पूरा किया जा सकता है. इस लेख में Paytm Business लोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं. जिसके ज़रिए Paytm Business लोन के सभी तथ्य पता चलेगें वह सही मार्गदर्शन मिलेगा.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

5 thoughts on “पेटीएम बिज़नस लोन कैसे ले (Paytm Business Loan Kaise Milega)”

  1. Hiii sir . Agar kisi nay paytm business loan lay rahka hai or us ki death ho jati hai to.. paytm business loan ka kay hoga…wo maf ho jayga ya us ki family ko paid karna hoga.. please reply me… My email ID is [email protected]
    Thanks you very much…

    Reply
    • इस विषय में आप पेटीएम बिज़नस हेल्पलाइन या ईमेल से कंटेंट कर सकते है.

      Reply
    • Bhai Kuch Nahi Dena hai, ye sab apne aap khatam ho jayega. Agar customer care care call kare to kah do jiska loan tha wo mar gaya to ab hum kaise denge

      Reply

Leave a Comment