Personal Loan Without Pan Card In Hindi: लोगों में पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन का ऑप्शन अपनाया जाता है. पर्सनल लोन कई प्रकार से लिए जाते हैं. लेकिन अगर पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन लेना हो तो भी कई ऑप्शन हैं जिनके द्वारा पर्सनल लोन लिया जा सकता है. आज हम इसी संदर्भ में जानेगें की पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है.
इस लेख में ” बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन कैसे लें ” के बारे में जानकारी लिखी गई है साथ ही बिना पैन कार्ड लोन संबंधित अनेक तथ्यों के बारे में भी सुचारू रूप से लिखा गया है जो सही मार्ग प्रशस्त करता है.
बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन क्या होता है?
एक ऐसा लोन जिसको ऑनलाइन या ऑफलाइन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसे पर्सनल लोन को बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन कहा जाता है.
जिसमें अपनी पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए धनराशि के रूप में लोन लिया जाता है जो डिजिटल एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बैंक द्वारा ले सकते हैं.
बिना पैनकार्ड के लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण मुख्य बातें
अगर किसी को पर्सनल लोन लेना है और पैन कार्ड नहीं दे पाएगा तो बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन के ऑप्शन को अपना सकता है. जिसके लिए कस्टमर को एनबीएफसी अप्रूव्ड कंपनी या लोन देने वाले ऐप में अप्लाई करना होगा.
अधिकतर लोन देने वाली कंपनियाँ डाटा ऑपरेशन एलोगोरिथम व सिबिल स्कोर को प्रयोग में लाते हैं इनके द्वारा बिना पैन कार्ड के लोन आसानी से लिया जा सकता है.
बैंकों में पैन कार्ड की अनिवार्यता होती है लेकिन एनबीएफसी अप्रूव्ड ऑनलाइन कंपनियाँ आसान योग्यता प्रोसेस से पैन कार्ड के बिना भी लोन देती हैं जिनमें आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ के ज़रिए लोन अप्रूवल मिल जाता है.
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ बातों को जानना ज़रूरी है जो इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप सर्च करें जो पर्सनल लोन बिना पैन कार्ड के उपलब्ध कराते हैं.
- बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए महिलाओं का ग्रुप या पुरुष अपने घर की महिला के साथ मिलकर ग्रुप बनाकर भी लोन ले सकते हैं और यह तभी संभव है जब महिला वर्ग SHG organization की सदस्या हो.
- अगर बैंक के साथ अच्छी साझेदारी है और लोन पेमेंट व क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हो साथ ही पैन कार्ड के अलावा आपके पास सभी वैलिड डॉक्युमेंट्स हों तो बिना पैन कार्ड के लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले कई ऐप द्वारा लोन लिया जा सकता है जहाँ ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होगी.
- कस्टमर अपनी संपत्ति के ज़रिए बिना गारंटी के लोन ले सकता है. संपत्ति के रूप में ज़मीन, बहुमूल्य वस्तु या घर के द्वारा लोन ले सकते हैं. इस तरह से लोन एनबीएफसी रजिस्टर्ड संस्था व बैंक द्वारा मिल जाता है जिसके लिए पैन कार्ड की ज़रूरत नहीं होती है.
- बिना पैन कार्ड लोन लेना हो तो प्रोसेसिंग फीस, ब्याज दर व अन्य चार्जेस के बारे में ज़रूर जानकारी प्राप्त कर लें जहाँ से भी लोन ले अन्यथा ब्याज दर व अन्य शुल्क अधिक देना होगा.
बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन को आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ व इनकम प्रूफ के ज़रिए 1 हज़ार रूपये से लेकर 50 हज़ार तक लोन लिया जा सकता है. वैसे तो लोन के लिए पैन कार्ड एक ज़रूरी डॉक्युमेंट है लेकिन इसके बिना भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोन ले सकते हैं.
Best Personal Loan App Without Pan Card In Hindi
कुछ ऑनलाइन ऐप जो बिना पैन कार्ड के लोन उपलब्ध कराते हैं वो इस प्रकार हैं:
बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन ऐप | लोन राशि |
---|---|
Money Tap | 10 हज़ार से 5 लाख |
Pay Sense | 5 हज़ार से 5 लाख |
Navi | 50 हज़ार से 2 लाख |
Buddy Loan | 10 हज़ार से 15 लाख |
Money View | 10 हज़ार से 5 लाख |
Pay Me India | 2 हज़ार से 2 लाख |
Home Credit | 10 हज़ार से 5 लाख |
Cashe | 1 हज़ार से 4 लाख |
Nira | 5 हज़ार से 1 लाख |
Dhani | 50 हज़ार |
True Balance | 5 हज़ार से 50 हज़ार |
Kissht | 30 हज़ार |
M Pokket | 500 रूपये से 30 हज़ार |
Kredit Bee | 1 हज़ार से 3 लाख |
Ring | 35 हज़ार |
Rupee Redee | 2 हज़ार से 25 हज़ार |
India Lends | 2 हज़ार से 5 लाख |
इन बताए गए ऐप द्वारा बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें:
- पर्सनल लोन लेने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से लोन ऐप इंस्टॉल करें.
- लोन ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा ऐप में साइन अप करें.
- ऐप में साइन अप करने के बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारियाँ भरें जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख, इनकम आदि.
- सभी जानकारियाँ भरने के बाद केवाईसी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें.
- सभी माँगे गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन योग्यता व डॉक्युमेंट्स की जाँच की जाती है और लोन अप्रूवल मिलते ही लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है.
- इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि लोन लेने से पूर्व नियम व शर्तें अच्छे से पढ़े व ब्याज दर और अन्य चार्जेस के बारे में अच्छे से जानकारी लें ताकि लोन लेने में समस्या ना हो.
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने की पात्रता
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यता का होना ज़रूरी है जो इस प्रकार है:
- लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो.
- लोन लेने वाले की आयु 21 साल से 57 साल हो.
- लोन लेने वाले की मासिक आय 13,500 रूपये हो या इससे ज्यादा हो.
- लोन लेने वाले की इनकम डायरेक्ट बैंक खाते में जमा होनी चाहिए.
- क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 और सिबिल स्कोर 650 से ज्यादा होनी चाहिए.
सेल्फ एंप्लॉयड के लिए लोन हेतु योग्यता
- लोन लेने वाले की मासिक आय कम से कम 15 हज़ार हो.
- लोन लेने वाले की आय बैंक अकाउंट में डायरेक्ट जमा हो.
- लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर 650 से ज्यादा व क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 हो.
- लोन लेने वाले की आयु 21 साल से 57 साल हो.
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है :
- आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ के रूप में
- वोटर आई कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- यूटिलिटी बिल
- इनकम प्रूफ के रूप में
- करेंट बैंक अकाउंट
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
- सेल्फी (पासपोर्ट साइज़ फोटो)
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन ब्याज दर व अन्य चार्जेस
बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर महीने के हिसाब से लगता है साथ ही कई चार्जेस भी लगते हैं. ब्याज दर लोन राशि का 1.33% प्रतिमाह लगता है. प्रोसेसिंग फीस 2% से 8% लगती है.
EMI के ओवरड्यू के रूप में जो ब्याज दर लगती है वह 2% प्रत्येक महीने देनी होती है. रीपेमेंट की समय सीमा 91 दिनों से 15 महीने होती है. GST फीस के रूप में 18% लगता है. EMI देर से देने पर लेट फीस लगती है व लोन राशि के हिसाब से लोन सर्विस भी लगती है.
बिना पैन कार्ड लोन का ब्याज दर पर असर
अगर पर्सनल लोन बिना पैन कार्ड के लिया जाता है तो ब्याज दर पर असर अधिक हो सकता है क्योंकि ऐसे लोन असुरक्षित होते हैं और ब्याज दर ऐसे पर्सनल लोन पर 10% से 25% तक लिया जाता है.
ब्याज दर लोन लेने वाले की लोन राशि के हिसाब से भिन्न हो सकती है. लोन योग्यता कस्टमर की आय, क्रेडिट स्कोर व अन्य फैक्ट्स पर निर्भर होते हैं.
बिना पैन कार्ड से पर्सनल लोन लेने से संबंधित ज़रूरी बातें
पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता होती है लेकिन बिना पैन कार्ड से भी लोन मिलता है. बिना पैन कार्ड से लोन लेने पर कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार हैं :
- लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर ज्यादा होना चाहिए. ये क्रेडिट स्कोर लगभग 300 से 900 के करीब हो. अधिकतर 650 से ज्यादा हो.
- पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक डिटेल्स सभी पूरी तरह वैलिड व सही होने चाहिए. बैंक डिटेल्स के आधार पर ही लोन अमाउंट अप्रूव किया जाता है. करेंट EMI, महीने के क्रेडिट, महीने की इनकम भी बैंक डिटेल्स से पता चलती है.
- बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए बैंक से कस्टमर के कनेक्शन अच्छे हों जो लोन लेने में सहायक होते हैं.
- जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट हो और जहाँ इनकम जमा होती है और फाइनेंस ट्रांजैक्शंस होते हैं उसी बैंक की डिटेल्स देना सही होता है जिससे रीपेमेंट कैपेबिलिटी पता चलती है.
- पर्सनल लोन मुख्य रूप से भारत में 10% से 25% शुरूवात के ब्याज दर में लिया जाता है. यह कस्टमरों की लोन राशि, क्रेडिट स्कोर, आय के हिसाब से भिन्न-भिन्न होती है.
FAQ: Bina Pancard Loan Kaise Le
हाँ, बिना पैन कार्ड लोन ऑफलाइन लिया जा सकता है.
हाँ, बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा व अधिक होना चाहिए.
बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
बिना पैन कार्ड सुरक्षित लोन लेने के लिए एनबीएफसी अप्रूवल की ज़रूरत होती है. बिना एनबीएफसी अप्रूवल लोन में रिस्क होता है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
अंतिम शब्द – लोन कैसे ले बिना पैन कार्ड के
बिना पैन कार्ड लोन लेना आसान है बस आपको अपना क्रेडिट स्कोर अधिक रखना चाहिए व बैंक से ताल्लुक अच्छे बनाए रखना चाहिए. बिना पैन कार्ड लोन ऑनलाइन अनेक ऐप द्वारा व एनबीएफसी अप्रूव्ड कंपनियाँ उपलब्ध कराती हैं.
बैंक भी बिना पैन कार्ड द्वारा लोन आपकी संपत्ति के ज़रिए दे सकते हैं. बिना पैन कार्ड लोन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.
इस लेख में ” बिना पैन कार्ड लोन कैसे लें “ के बारे में जानकारी लिखी गई है व उससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को भी लिखा गया है जिससे बिना पैन कार्ड लोन के संदर्भ में सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है.