फ़ोनपे से लोन कैसे लें (PhonePe Se Loan Kaise Le)

PhonePe Se Loan Kaise Le – यदि आपको लोन की आवश्यकता है और सभी बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं से आपको निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हम आपको सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन PhonePe से लोन कैसे ले के बारे में जानकारी देंगे.

पैसों की जरुरत हर किसी को होती है. किसी को अपने बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तो किसी को अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए. लेकिन आज के समय में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान किसी भी व्यक्ति को आसानी से लोन नहीं देता है जिससे लोन ना मिलने वाले लोगों को पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है.

कई वित्तीय संस्थान लोन तो प्रदान करवा देते हैं लेकिन भारी ब्याज दरों के साथ. इसलिए हम आपके फायदे के लिए PhonePe से 0% प्रतिशत ब्याज पर लोन लेने की प्रोसेस आपके साथ साझा करने वाले हैं. अगर आप भी PhonePe जैसी भरोसेमंद कंपनी से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Phone Pe से लोन कैसे लेते हैं.

PhonePe से लोन लेने का तरीका PhonePe Se Loan Kaise Le फ़ोन पे लोन

PhonePe Loan Quick Guide in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामPhonePe
लोन का प्रकारPersonal Loan
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 Star
कुल डाउनलोड संख्या100 Million +
लोन अमाउंट5,000 – 70,000 रुपए
ब्याज दरें0% to 45%/Annum
कस्टमर केयर नंबर080-68727374/022-68727374

फ़ोन पे क्या है (Phone Pe App In Hindi)

PhonePe भारत में एक बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. PhonePe के द्वारा आप ऑनलाइन अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं और किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं.

इनके अलावा आप PhonePe से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको यहाँ आगे जानकारी देंगे. PhonePe एप्लीकेशन को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि Play Store पर बात करें तो PhonePe एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.3 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है जिसे 7 मिलियन से भी अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

फ़ोन पे से लोन कैसे लें (Phone Pe Se Loan Kaise Le)

PhonePe से आप direct लोन के लिए Apply नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको Flipkart एप्प का सहारा लेना पड़ेगा. कई ब्लॉग और YouTube विडियो में आपको बताया गया है कि आप Repayment Loan वाले विकल्प के द्वारा PhonePe से लोन ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है.

PhonePe के Repayment Loan वाले विकल्प का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपने पहले से ही कोई लोन लिया है और आप उसकी EMI भर रहे हैं. लेकिन आपने लोन लिया ही नहीं है तो आपको Repayment करने की जरुरत क्यों होगी.

PhonePe से लोन लेने की सही प्रोसेस हमने आपको यहाँ नीचे बताई है. आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से PhonePe से लोन ले सकते हैं.

फ़ोन पे से लोन लेने का तरीका (स्टेप by स्टेप)

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा PhonePe में रजिस्टर कर लीजिये.
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक कर लेना है. इस प्रकार आपका PhonePe अकाउंट Active हो जायेगा.
  • PhonePe से लोन लेने के लिए आपको Flipkart App को डाउनलोड करना होगा, जो कि एक ऑनलाइन Shopping एप्लीकेशन है.
  • इसके बाद Flipkart में उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें जिसके द्वारा आपने PhonePe में रजिस्टर किया था. इस प्रकार से आपका अकाउंट Flipkart में भी बन जायेगा.
  • लोन लेने के लिए आपको Flipkart के Homepage में नीचे की तरफ रूपये का आइकॉन बना मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करते ही आप Flipkart Pay later पर पहुँच जायेंगे, यहाँ पर आपको Active Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल को अपलोड कर लेना है.
  • इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि ऑफर की जायेगी.
  • अब आपको अपने PhonePe को Open कर लेना है और My Money वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप लोन राशि को अपने PhonePe में ले सकते हैं.
  • तो इस प्रकार से आप Flipkart के द्वारा PhonePe में लोन ले सकते हैं.

PhonePe से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

PhonePe से लोन लेने के लिए आपको इसके Eligibility Criteria पर खरा उतरना पड़ता है. PhonePe से लोन लेने के लिए निम्नलिखित Eligibility Criteria हैं –

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक का PhonePe पर अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का कोई निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए.

PhonePe से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

PhonePe से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाण
  • वर्तमान निवास प्रमाण पत्र (बिजली, गैस, पानी इत्यादि का बिल)
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो.

यदि आपके पास ये सभी Document है और आप PhonePe लोन की Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं तो आपको आसानी से PhonePe के द्वारा लोन मिल जाता है.

PhonePe से कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

PhonePe से आप 5 हजार से लेकर 70 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं, लोन की राशि आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है. वे लोग जिन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए लोन की आवश्यकता है उनके लिए PhonePe लोन सबसे अच्छा विकल्प है.

PhonePe लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

PhonePe आपको 0% की ब्याज दरों पर भी लोन प्रदान करवा देता है, जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा. यदि आप 45 दिनों के लिए PhonePe से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा.

लेकिन अगर आप 45 दिनों से अधिक समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपकी प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर ब्याज दरें निर्धारित होती हैं. PhonePe लोन पर अधिकतम 45 प्रतिशत तक का ब्याज लग सकता है.  

PhonePe से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

PhonePe पर आपको लोन चुकाने के लिए आपको 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिल जाता है. लेकिन जैसा हम ऊपर बता चुके हैं यदि आप मात्र 45 दिनों में लोन की राशि चुका देते हैं तो आपको 0% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. यह आपके लिए सबसे अच्छा सौदा हो सकता है. 

PhonePe Customer Care Number

यदि आपको PhonePe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप बेझिझक PhonePe के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. PhonePe का सपोर्ट स्टाफ काफी अच्छा है. PhonePe का कस्टमर केयर नंबर हमने नीचे आपको दिए हैं.

  • PhonePe Customer Care No. – 080-68727374 / 022-68727374

PhonePe लोन की विशेषतायें

PhonePe App के द्वारा लोन लेने के फायदे या विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • PhonePe से आप घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.
  • PhonePe 45 दिनों के लिए बिना ब्याज पर लोन प्रदान करवाती हैं, उन लोगों के लिए यह लोन बड़ा फायदेमंद हैं जिन्हें तुरंत किसी काम के लिए पैसों की आवश्यकता है.
  • अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो PhonePe लोन की राशि को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
  • PhonePe से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है.
  • PhonePe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि पूरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.

PhonePe Loan का इस्तेमाल कहाँ करें

अगर आपको PhonePe से Loan मिल जाता है तो आप लोन की राशि को निम्नलिखित कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का बिल भर सकते हैं.
  • आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं.
  • अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं.
  • अपने घर की मरम्मत कर सकते हैं.
  • आप घूमने जा सकते हैं.
  • शादी – विवाह के लिए लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपको जिस भी प्रकार की जरुरत है उसके अनुसार PhonePe Loan का उपयोग कर सकते हैं.

FAQ: PhonePe Se Loan Kaise Le

क्या फ़ोनपे से लोन लिया जा सकता है?

जी हाँ आप PhonePe से लेख में बताई गयी प्रोसेस के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं.

फ़ोनपे से कितना लोन मिलता है?

PhonePe से आप 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

क्या फ़ोनपे पर 0% प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलता है?

जी हाँ यदि आप PhonePe से केवल 45 दिनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है.

क्या फ़ोनपे पर लोन देते समय सिबिल स्कोर देखा जाता है?

जी हाँ PhonePe पर लोन देने समय सिबिल स्कोर देखा जाता है और केवल उसी व्यक्ति को PhonePe पर लोन मिलता है जिसका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होता है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: PhonePe से लोन कैसे लें हिंदी में

इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि PhonePe App से लोन कैसे लें, यदि आपको अर्जेंट लोन की जरुरत है तो PhonePe एक बढ़िया और भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो बहुत ही कम कागजी कारवाही पर आपको 0% ब्याज के साथ पर्सनल लोन प्रदान करवा देती है.

इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता है.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

24 thoughts on “फ़ोनपे से लोन कैसे लें (PhonePe Se Loan Kaise Le)”

  1. daily task के option मे आप लोगो को टास्क दिए जाते हैं जो रोज़ाना पूरा करने के लिए ये टास्क प्रतिदिन update होते है यानि की आपको रोजाना नए टास्क दिए जाते हैं और तो और इसमे आपको प्रतिदिन 25 से 30 टास्क आपको update किए जाते हैं अगर आप इस टास्क को कम्प्लीट करते हैं तो आपको इसका payment तुरंत आपके wallet के option मे pay कर दिया जाता हैं

    Reply
  2. दोस्तों अगर आप Basic Plan को purchased करना चाहते तो इसके लिए 500rs का रजिस्टर चार्ज होता है और अगर आप इस प्लान को खरीदते है तो इसकी validity दो month की होती है और इस प्लान को purchased करते हैं तो आपको इसका GST charge भी देना होता हैं अगर आप basic plan को खरीदते है

    Reply

Leave a Comment