Prefr App से लोन कैसे ले|Prefr App Se Loan Kaise Le

Prefr Loan Apply In Hindi: दोस्तों यदि आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है और आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है Prefr App. 

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Prefr App क्या है, Prefr App से लोन कैसे लें, Prefr App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Prefr App पर लोन लेने की योग्यता, Prefr App पर कितना लोन मिलता है, Prefr App पर ब्याज दर, Prefr App पर प्रोसेसिंग फीस, Prefr App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है इसलिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते है इस लेख को – Prefr Loan Apply Hindi.

Prefr App Review in Hindi 

मुख्यबिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामPrefr: Get instant loan
कैटेगरीInstant Personal Loan
प्ले स्टोर रेटिंग4.1 star/5 Star
कुल डाउनलोड01 लाख से अधिक
प्ले स्टोर लॉन्च डेट18 फरवरी 2020
एप्लिकेशन साइज6.7  MB

Prefr App क्या है (Prefr Loan App In Hindi)

Prefr App पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. Prefr App की खास बात यह है कि यहाँ पर आपका लोन एक मिनट में approve हो जाता है. 

Prefr App को 18 फ़रवरी 2020 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया, जिसे Infocredit Services Pvt. Ltd द्वारा संचालित किया जाता है. वर्तमान समय में Prefr App के 1 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं, और प्ले स्टोर पर Prefr App की रेटिंग 4.1 स्टार की है जिसे 3 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.  

Prefr App से लोन कैसे लें हिंदी में Prefr Personal Loan Apply Online Hindi

Prefr App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें 

सबसे पहले आपको Prefr App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद आपको निम्न कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • Step 1- सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर भर कर Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • Step 2- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भर ले. 
  • Step 3- अब आपको कुछ Permissions को एक्सेप्ट करके I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • Step 4- अब आप Prefr App की होम स्क्रीन पर पहुंच जाओगे यहाँ पर आपको लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
  • Step 5- इसके बाद आपको अपनी योग्यता जानने के लिए अपनी जन्म तिथि, मासिक आय, और आपके वर्तमान एड्रेस का पिन कोड भर कर Check My Eligibility पर क्लिक कर लेना है. 
  • Step 6- इसके बाद आपको अपनी मासिक आय के श्रोत पर क्लिक करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • Step 7- इसके बाद आप किस विभाग में काम करते हैं और आपकी मासिक आय कितनी है यह डिटेल्स भर कर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.  
  • Step 8- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज की डिटेल्स भरनी होती है. 
  • Step 9- आवश्यक दस्तावेज की डिटेल्स भरने के बाद आपको आपकी मासिक आय और आपके बैंक खाते में लेन देन के अनुसार लोन मिल जाता है. लोन की राशि 02 घंटो के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है. 

इस प्रकार से आप इन स्टेप को फॉलो करके Prefr App से लोन के लिए आवदेन कर सकते है. 

Prefr App पर लोन लेने की योग्यता 

Prefr App पर लोन लेने के लिए निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र  18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.

Prefr App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Prefr App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खता नंबर और बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप 

Prefr App पर कितना लोन मिलता है 

Prefr App पर आपको 10 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन मिलता है. मिलने वाली राशि आपकी योग्यता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. 

Prefr App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है

Prefr App पर आपको लोन 6 महीनो से लेकर 36 महीनों के लिए मिलता है. इस समय सीमा के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है. 

Prefr App पर ब्याज दर 

Prefr App पर लोन की राशि पर 18% से लेकर 36% प्रति वर्ष के ब्याज दर का भुगतान करना होता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. 

Prefr App पर प्रोसेसिंग फीस 

Prefr App पर लोन की राशि का 3% से लेकर 5% तक चार्ज की जाती है. प्रोसेसिंग फीस आपके प्रोफाइल के अनुसार निर्धारित की जाती है. 

Prefr App Contact Details 

यदि आपको Prefr App पर किसी भी प्रकार की समस्या  आती है या आप Prefr App को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप  निम्न प्रकार से Prefr App की टीम से सम्पर्क कर सकते है-

  • आप Prefr App की ईमेल आईडी [email protected] पर mail कर सकते है. 
  • आप Prefr App के ऑफिस (2nd Floor, Block 2, My home Hub, Hitech City, Hyderabad , Telangana 500081 पर जा कर Prefr App की टीम से सम्पर्क कर सकते है. 

FAQs: Prefr App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल 

Prefr App पर कितना लोन मिलता है?

Prefr App पर आपको 10 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन मिलता है.

Prefr App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?

Prefr App पर लोन 6 महीनों से लेकर 36 महीनों के लिए मिलता है.

Prefr App पर लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

Prefr App पर आपके द्वारा आवश्यक दस्तावेज देने के एक मिनट के अंदर लोन Approve हो जाता है.

Prefr App पर लोन की राशि कितने समय में मिलती है?

Prefr App पर लोन की राशि 02 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: Prefr App से लोन कैसे लें हिंदी में 

दोस्तों यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Prefr App से लोन कैसे लेते है. यदि आपको भी घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है तो आप भी Prefr App की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यदि आपको Prefr App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें. 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment