RapidPaisa Se Loan Kaise Le – अगर आपको अपने निजी खर्चों के लिए एक कम अमाउंट लोन की जरुरत है तो RapidPaisa App आपके लिए एक Best विकल्प हो सकता है. RapidPaisa App से आप 10 हजार तक का Instant पर्सनल लोन ले सकते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि RapidPaisa App क्या है, RapidPaisa App को कैसे डाउनलोड करें, RapidPaisa App पर अकाउंट कैसे बनायें, RapidPaisa App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, RapidPaisa App से लोन कैसे लें, RapidPaisa App पर लोन अमाउंट , ब्याज दर, tenure, प्रोसेसिंग फीस, RapidPaisa App कांटेक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को – रैपिडपैसा एप्प से लोन कैसे ले हिंदी में.
RapidPaisa App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | RapidPaisa- Instant Personal Loan Apply |
कैटेगरी | Online Personal Loan |
प्ले स्टोर रेटिंग | 5 Star |
कुल डाउनलोड | 5 लाख से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 04 दिसम्बर 2020 |
एप्लिकेशन साइज | 15 MB |
RapidPaisa App क्या है (RapidPaisa App In Hindi)
RapidPaisa App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. RapidPaisa App पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आप कुछ ही आसान स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. RapidPaisa App पर कुछ की समय में आपका लोन एप्लीकेशन approve हो जाता है.
RapidPaisa App को 04 दिसम्बर 2020 में लॉन्च किया गया, जिसे Spycrzak Karkidoli Consulting Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है. प्ले स्टोर पर RapidPaisa App के 05 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं, RapidPaisa App की प्ले स्टोर पर रेटिंग पूरी 5.0 स्टार की है जिसे 77 हजार लोगों ने रेटिंग दी है.
RapidPaisa App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूँकि Spycrzak Karkidoli Consulting Private Limited NBFC के अंतर्गत रजिस्टर संस्था है साथ ही यहाँ पर आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता है.
RapidPaisa App को डाउनलोड कैसे करें
यदि आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी RapidPaisa App को डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. RapidPaisa App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर RapidPaisa App सर्च करना है, अब आप यहाँ पर RapidPaisa App को इंस्टॉल कर सकते हैं.
रैपिडपैसा एप्प से लोन कैसे लें (Rapid Paisa App Se Loan Kaise Le)
RapidPaisa App पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको RapidPaisa App पर अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step 1- RapidPaisa App को ओपन कर लें, अब आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Next के option पर क्लिक कर लें.
- Step 2- इसके बाद आपको कुछ terms and Condition को accept कर लेना है.
- Step 3- अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कर लेना है और Create Account के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 4- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. आप OTP को enter करके Submit के option पर क्लिक कर लें. अब आपका RapidPaisa App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, अब आप RapidPaisa App पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Step 5 – इसके बाद आप लोन राशि और EMI को सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करें.
- Step 6 – अब आपको यहाँ पर निम्न डिटेल्स भरनी होंगी-
- Gender
- नागरिकता
- Date of Birth
- वैवाहिक स्थिति
- पिता का नाम
- माता का नाम
- गवाह का नाम
- गवाह का मोबाइल नम्बर
- यह सारी डिटेल्स भर कर आपको Next के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 7 – इसके बाद आपको अपना एड्रेस डिटेल्स भर कर Next के बटन पर क्लिक कर लें.
- Step 8 – अब आपको अपनी मासिक आय की डिटेल्स, अपना PAN कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर भर कर Next के बटन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 9 – अब आपको यहाँ पर अपना बैंक डिटेल्स – खाता नम्बर, IFSC कोड की डिटेल्स भर लेनी है.
- Step 10 – इसके बाद आपको यहाँ पर अपने आधार कार्ड की फोटो, PAN कार्ड की फोटो और एक सेल्फी अपलोड करनी होती है.
- Step 7- अब आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. यदि आप लोन के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी.
RapidPaisa App पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
RapidPaisa App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में डिटेल्स एक जैसे होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- माषिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए
RapidPaisa App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
RapidPaisa App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
- मोबाइल नम्बर
RapidPaisa App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
RapidPaisa App पर आपको 1 हजार से लेकर 10 हजार तक का लोन मिल जाता है, लेकिन यदि आप पहली बार RapidPaisa App से लोन ले रहे हैं तो आपको यहाँ पर 1 हजार का ही लोन मिलता है.
RapidPaisa App पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
RapidPaisa App पर आपको लोन की राशि पर 12% का ब्याज दर प्रति वर्ष लगता है, जैसे यदि आपने 10000 का लोन 62 दिनों के लिए लिया है तब (10000*12%*62/365= 10204) आपको कुल 10204 रुपये वापस करने होंगे).
RapidPaisa App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
RapidPaisa App पर लोन 61 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए मिलता है. इस समय अन्तराल में आपको लोन की राशि वापस जमा करनी होती है.
RapidPaisa App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
RapidPaisa App पर प्रोसेसिंग फीस 499 से लेकर 1499 रुपये तक लगाई जाती है, जो कि आपके लोन की राशि पर निर्भर करती है.
RapidPaisa App Contact Details
यदि आपको RapidPaisa App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप RapidPaisa App की Email ID- [email protected] पर Mail भेज सकते है.
FAQs: RapidPaisa App से सम्बंधित सामान्य सवाल
RapidPaisa App पर आपको 1 हजार से लेकर 10 हजार तक का लोन मिलता है.
RapidPaisa App पर यदि आपने सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लिए हैं तो आपकी रिक्वेस्ट 5 मिनट में approve हो जाती है.
जी हाँ, RapidPaisa App पर यदि आपकी रिक्वेस्ट एक बार रिजेक्ट हो जाती है तो आप यहाँ पर लोन के लिए फिर से apply कर सकते हैं.
RapidPaisa App पर लोन लेते समय आपको EMI का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप लोन की राशि को कितनी EMI और कितने समय में देना चाहते हैं यह सेलेक्ट कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: रैपिड पैसा एप्प पर लोन कैसे लें हिंदी में
दोस्तों यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है और आप RapidPaisa App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में आपको RapidPaisa App के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.
साथ ही इस लेख में RapidPaisa App पर ब्याज दर और अन्य चार्जेज के बारे में भी जानकारी दी गयी है. यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया है तो आप समझ गए होंगे की RapidPaisa App से लोन कैसे लें.
यदि आपको RapidPaisa App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.