Rupees Land से लोन कैसे लें (Rupees Land Instant Loan Kaise le)

RupeesLand App Se Loan Kaise Le: यदि आपको instant personal लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आसानी से 50 हजार तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं, उस App का नाम है RupeesLand App.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि RupeesLand App क्या है, RupeesLand App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, RupeesLand App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, RupeesLand App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, RupeesLand App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो RupeesLand App से कैसे contact करें.

इन सब के साथ ही आपको RupeesLand App पर लोन कैसे लें की पूरी जानकरी Step Wise बनायेंगे जिससे कि आप आसानी से RupeesLand App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको भी RupeesLand App से लोन लेना चाहते हैं तो  इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है RupeesLand App In Hindi.

RupeesLand App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामRupeesLand App
कब लॉन्च किया गयाजून 2021
किसके द्वारा लांच किया गयाRupeesLand Finance
एप्लीकेशन का आकार10 MB
Play Store पर रेटिंग3.9/5 Star
कुल डाउनलोड5 लाख से भी अधिक
App LinkRupeesLand App
RupeesLand App Review in Hindi

RupeesLand App क्या है (What Is Ruppes Land App In Hindi)

RupeesLand App एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन RupeesLand Finance के द्वारा संचालित किया जाता है. RupeesLand App को जून 2021 मव लांच किया गया था RupeesLand App भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं. वर्तमान समय में RupeesLand App के यूजर 5 लाख से अधिक हैं, और Play Store पर इसकी रेटिंग 3.9 की है.

RupeesLand App से लोन कैसे लें – Rupees Land Instant Personal Loan Apply In Hindi

RupeesLand App से लोन कैसे मिलेगा

  • गूगल प्ले स्टोर से RupeesLand App डाउनलोड करें.
  • एक फोन नंबर के साथ अपना अकाउंट बनायें.
  • अपनी लोन राशि और लोन अवधि चुनें.
  • व्यक्तिगत जानकारी भरें.
  • लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

RupeesLand App से लोन कैसे लें – Instant Loan Kaise Le

अगर आपको RupeesLand App पर लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो हमने लोन लेने की पूरी विशी आपको Step Wise बताई है –

Step 1– सबसे पहले आपको play store से RupeesLand App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल करें.

Step 2– इसके बाद App को ओपन करें, और अब आपको Privacy Policy तथा Terms and Condition को को accept करें.  और जो भी Permission यह App मांगता है उसको भी allow करना है.

Step 3 – अब आप RupeesLand App के होम पेज पर पहुँच जाओगे. यहाँ आपको My Account के option पर क्लिक करना है और My information पर क्लिक करना है.

Step 4 – अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है.

RupeesLand App

Step 5 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. इस OTP को Enter करें. इस प्रकार से आपका मोबाइल नम्बर RupeesLand App पर रजिस्टर हो जायेगा.

Step 6 – इसके बाद आपको My Account में Bank card के option पर क्लिक करना है और अपने उस बैंक का IFSC कोड और खाता नम्बर भरना है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं.

Add Bank Account RupeesLand App

Step 7 – अब आपको होम बटन पर क्लिक करके Apply लोन के option पर क्लिक करना है.

Step 8 – अब आपको KYC के लिए documents upload करने होंगे, जिसमे आपको एक सेल्फी, आधार कार्ड के दोनों साइड की फोटो और PAN कार्ड की फोटो upload करनी होगी. अब documents submit करके आपको start के option पर क्लिक करना है.

Step 9 – अब इसके बाद आपसे basic information मांगी जायेगी.

 इसमें सबसे पहले Personal Information भरनी होंगी, जैसे अपना नाम, आधार कार्ड नम्बर, अपना जेंडर, date of birth, education, वेवाहिक स्थिति, आपका निवास स्थान (Address), PIN कोड और Email ID.

इसमें इसके बाद आपको Contact Information भरनी होंगी, यहाँ पर आपको अपने किसी भी 2 रिस्तेदार के मोबाइल नंबर देने होते हैं, इसे हम Emergency Contact भी कह सकते हैं.

इसके बाद आपको Work Information भरनी होती है, यहाँ पर आपको अपने PAN कार्ड का नंबर, कम्पनी का नाम, कम्पनी का मोबाइल नंबर, कम्पनी किस शहर में है, कम्पनी का address, कम्पनी में आपकी पोजीशन, आपकी माषिक आय भरनी होती है.

यह डिटेल्स भरने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 10– इसके पश्चातआपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए मिलेगा, GST कितना लगेगा, Service charge कितना लगेगा, इंट्रेस्ट रेट कितना होगा, आपके अकाउंट में कितने पैसे credit होंगे यह सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगी.

Step 11– लोन लेने के लिए आपको Borrow Money Now पर क्लिक करना है.

Step 12– अब आपको लोन agreement पर E sign करने होते है. Sign करने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 13– अब आपका लोन के लिए आवेदन हो गया है. जिस दिन आप आवेदन करते हो उसी दिन लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी. लोन की राशि आपके अकाउंट में आने में अधिकतम 24 घंटों का समय लगता है.

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप RupeesLand App से लोन ले सकते है. आप समझ गए होंगे कि RupeesLand App से लोन कैसे लेना है. अब RupeesLand App Loan से सम्बंधित कुछ अन्य जानकारी भी जान लेते हैं जो कि आपको लोन लेने में मदद करेंगी.

RupeesLand App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

RupeesLand App से लोन लेने के लिए आपको निम्न मापदंडों को पूरा करना होगा-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए.

RupeesLand App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

RupeesLand App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • PAN  कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक सेल्फी
  • अपने किसी 2 रिस्तेदार के मोबाइल नंबर
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट

RupeesLand App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

RupeesLand App पर 2000 से लेकर 50 हजार तक का लोन मिलता है. अगर आपको small लोन की आवश्यकता है तो आप RupeesLand App से लोन ले सकते है.

RupeesLand App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

RupeesLand App पर अधिकतम ब्याज दर 33% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है.

RupeesLand App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

RupeesLand App पर Repayment करने के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 1 वर्ष तक का समय मिल जाता है. जो कि RupeesLand App पर मिलने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त समय है.

RupeesLand App पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)

RupeesLand App पर Service Fees कुल लोन राशि का 2 % से ले कर 8% तक लगता है. यह भी ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है.

RupeesLand App Customer care

यदि आपको RupeesLand App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप आपका कोई सुझाव RupeesLand App को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से RupeesLand App की टीम से संपर्क कर सकते है.

  • Email[email protected]
  • Address – FL-604, CORINTAIN CLUB, MOHAMMADWADI HADPSAR, PUNE Pune MH 411028 IN

RupeesLand App लोन की विशेषताएं

  • RupeesLand App पर आप 2 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का Small पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • RupeesLand App पर चुकौती के लिए आपको अधिकतम 1 वर्ष तक का समय मिल जाता है.
  • RupeesLand App पर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
  • RupeesLand App पर लोन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Review में अधिक समय नहीं लगता है.
  • लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है.

इन्हें भी पढ़े 

RupeesLand App से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न

RupeesLand App पर कितना लोन मिलता है?

RupeesLand App पर 2 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन मिलता है.

RupeesLand App पर सर्विस चार्ज कितना लगता है?

RupeesLand App पर service charge लोन राशि का 2% से ले कर 8% तक लगता है जो कि आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है.

RupeesLand App से संपर्क कैसे करें?

RupeesLand App के customer केयर से आप [email protected] पर mail भेजकर संपर्क कर सकते हैं.

RupeesLand App पर आवेदन के कितने समय बाद लोन की राशि खाते में आ जाती है?

RupeesLand App पर आवेदन के 24 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है.

क्या RupeesLand App से लोन लेना सुरक्षित है?

RupeesLand App दावा करती है कि वह अपने ग्राहकों की पर्सनल जानकारी को किसी भी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करती ह. इसलिए Privacy के मामले में RupeesLand App सुरक्षित है.

निष्कर्ष: RupeesLand App से लोन कैसे लें हिंदी में

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि RupeesLand App से लोन कैसे लें, और क्या RupeesLand App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं.

यदि आपको भी small लोन की आवश्यकता है तो RupeesLand App एक अच्छा विकल्प है, RupeesLand App पर लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और आसान से स्टेप फॉलो करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते है.

दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा कि RupeesLand App से लोन कैसे लें. यदि आपको लेख पसन्द आया तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment