एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्या है कैसे लें|SBI Life Insurance In Hindi

SBI Life Insurance In Hindi: आज के समय में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए समय रहते हुए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सहारा लिया जाता है जिसके माध्यम से निश्चित रूप से ही भविष्य को भी सही दिशा की ओर ले जाया जा सकता है.

 ऐसे में अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर सजग  हैं, तो आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का सहयोग ले सकते हैं, जो कहीं ना कहीं आपको आवश्यक सहारा देते हुए आपकी मदद भी करता है. आज हम आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी इस  योजना का लाभ उठा सके.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (SBI Life Insurance In Hindi)

SBI Bank एक सरकारी बैंक है और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट कंपनी है जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन बीमा करना है. इसे 2001 के दौरान भारतीय बीमा नियामक के तौर पर विकास प्राधिकरण के द्वारा रजिस्टर किया गया था.

यह ऐसी इंश्योरेंस सुविधा है जिसके माध्यम से कई प्रकार की विशेष योजनाओं का लाभ लेकर एजुकेशन प्लान, चाइल्ड प्लान,  टर्म इंश्योरेंस प्लान लेकर भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्या है और कैसे लें - SBI Life Insurance In Hindi

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से क्या फायदा है?

जैसा कि हम सभी को पता है कि  आने वाले समय अब पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा परेशानी वाला हो चुका है ऐसी स्थिति में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से कई सारें फायदें है-

  • अगर आपने समय रहते ही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस करवा ली हो,तो ऐसी स्थिति में अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं तब भी आपको इंश्योरेंस कंपनी का साथ प्राप्त होता है.
  • यदि अचानक ही आप का एक्सीडेंट हो जाता है और आपके पास पर्याप्त पैसे ना हो ऐसी स्थिति में भी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है.
  •  जब हम अपने घर से दूर चले जाते हैं और हम अपने जरूरी काम को निपटाना ज्यादा जरूरी समझते हैं. ऐसी स्थिति में कभी जब घर में चोरी हो जाए तो उसका खामियाजा भी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से पूरा हो जाता है.
  • इसके अलावा अगर किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो उस स्थिति में भी एसबीआई लाइफ आपके बहुत काम आ सकती है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार (Types SBI Life Insurance In Hindi)

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कुल तीन प्रकार के होते हैं जिसके माध्यम से आप विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

  • ऑनलाइन योजना
  • व्यक्तिगत योजना
  • समूह योजना

SBI Life Insurance की मुख्य व्यक्तिगत योजना

अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत आने वाली व्यक्तिगत योजना आपके लिए काफी हद तक प्रभावशाली होगी. इस योजना के अंतर्गत कई मुख्य प्रकार की बीमा पॉलिसी आती है जो कि निम्न है

  • चाइल्ड प्लान— जब भी परिवार में नए बच्चे का आगमन होता है, तो ऐसी स्थिति में उससे भविष्य की संभावनाएं भी जुड़ जाती है. ऐसी स्थिति में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और स्मार्ट स्कॉलर के रूप में दोहरा लाभ दिए जाने की बात की जाती है जिससे कि 18 वर्ष के बाद भी बच्चों के लिए नए अवसर खुल जाते हैं.
  • सेविंग प्लान— यह एक ऐसा प्लान है जिसमें आप अपने महीने की सैलरी को सेविंग करते हुए कुछ इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको मासिक वेतन प्राप्त होना जरूरी है ताकि आप सही तरीके से सेविंग प्लान को आगे बढ़ा सके.
  • मनी बैक इनकम प्लान— एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के कुछ प्लान ऐसे होते हैं जिसके माध्यम से आप अपने मनी को वापिस भी प्राप्त कर पाते हैं. ऐसा कुछ खास स्थितियों में ही हो सकता है जब आप का प्लान सही तरीके से संचालित नहीं होता है, तब आप इस मनी बैक इनकम प्लान  को आधार बनाकर आगे बढ़ सकते हैं.
  • पेंशन प्लान— यह एक ऐसे मुख्य प्लान के रूप में हमारे सामने हैं जहां पर रिटायरमेंट के बाद भी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है जिसके अंतर्गत सरल पेंशन और रिटायरस्मार्ट योजना लागू की गई है. इस प्लान में पेंशन के रूप में मासिक भुगतान प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें एक वित्तीय सहायता दी जा सके.
  • बाल योजनाएं – जैसा कि हम सभी को पता है कि जीवन में एक नन्हे मुन्ने बालक के आने पर जिम्मेदारियों का एहसास होता है, ऐसी स्थिति में अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की बाल योजना प्लान लेते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके बच्चे के भविष्य के लिए बेहतर विकल्प के रूप में आपके सामने होता है. जब आपका बच्चा 18 साल का होता है उसके बाद आप इसे को खत्म कर सकते हैं या फिर इसे बढ़ाया भी जा सकता है

इन सभी योजनाओं को आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जहां प्रत्येक योजना में आप सेविंग के साथ-साथ बेहतर निवेश के विकल्प भी  प्राप्त करते हैं.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मुख्य विशेषताएं

ये हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ विशेष सुविधाएं और विशेषताएं प्रदान करते हैं जिसके मद्देनजर ग्राहक बेहतर से बेहतर जीवन प्राप्त कर सकते है.

  • वार्षिक प्रीमियम— एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम की विशेषता प्राप्त होती है जिसके मद्देनजर  ग्राहकों को वार्षिक प्रीमियम दर्ज करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है. ऐसे में आईआरडीएआई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में लाइफ इंश्योरेंस में लगभग 50254 करोड रुपए का प्रीमियम दर्ज किया है जो एक बेहतर प्रणाली को दर्शाता है.
  • Claim settlement— सेटलमेंट उस समय काम आता है जब आपके परिवार को विशेष रूप से आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो. ऐसी स्थिति में एसबीआई Life Insurance आपको क्लेम सेटेलमेंट के लिए विशेष सुविधा देते हैं जहां पर क्लेम सेटेलमेंट रेशियो लगभग 93.5% रहा है, जो इस कंपनी के लिए एक बेहतर रिकॉर्ड के रूप में सामने है
  • ऑपरेटिंग नेटवर्क— आज के समय में एसबीआई ऑपरेटिंग सिस्टम देश की सबसे बड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में हमारे सामने हैं. जहां अब तक इस कंपनी के लगभग 1000 कार्यालय में 8000 से ज्यादा कर्मचारी और लगभग 200000 एजेंट बड़े दायरे के रूप में काम कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को आने वाली सुविधाओं के बारे में विशेष जानकारी भी दे रहे हैं.
  • सॉल्वेंसी  रेशियो— एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जहां पर किसी भी व्यक्ति या ग्राहक को कंपनी के दीर्घकालिक दायित्व को पूरा करने के बारे में जानकारी दी जाती है. ऐसे में निश्चित रूप से ही किसी भी एसबीआई से बीमार्कता को 1.5 का सॉल्वेंसी रेश्यो रखना आवश्यक माना जाता है. गत वर्ष एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का 2.33 रहा है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में किसी भी प्रकार का क्लेम करना चाहे तो इसके लिए कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • Claim form
  • दावेदार का फोटो आईडी प्रूफ
  • मूल पालिसी डाक्यूमेंट
  • पता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Email ID
  • मोबाइल नंबर

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लेने की प्रकिया

अगर आप एसबीआई के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस का सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करते हुए लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं.

SBI Life Insurance लेने की ऑफलाइन प्रोसेस

  • अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपने किसी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
  • यहां आपको नजदीकी शाखा से ही क्लेम करने के लिए फॉर्म प्राप्त हो जाता है जहां पर आपको सभी आवश्यक जानकारियों को भर देना होगा.
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म को उस नजदीकी शाखा में ही जमा कर देना होगा साथ में ही कुछ आवश्यक दस्तावेजों को भी अटैच कर देना होगा.
  • इसके बाद ही आपको किसी फोन कॉल या मेल के माध्यम से आपके दावे की स्वीकृति और अस्वीकृति के बारे में सूचना दी जाती है.
  • इसके बाद आप इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं.

 SBI Life Insurance लेने की ऑनलाइन प्रोसेस

अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना होगा.

  • सबसे पहले आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट sbilife.co.in  में जाना होगा
  • इसके बाद आप के सामने होम पेज खुल जाता है और आप को “सर्विस फॉर एक्जिस्टिंग कस्टमर” पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने “क्लेम एंड मेच्योरिटी” का विकल्प दिखाई देता है जहां पर आप को क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप जिस भी प्रकार के प्लान को लेना चाहते हैं तो उसके अंतर्गत आपको पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ, क्लेम का टाइप, कैप्चा कोड को डालते हुए “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस फॉर्म को फिल करने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा.
  •  फिर “सबमिट” के बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है.
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको ईमेल और मैसेज के माध्यम से आपके फॉर्म का अप्रूवल और रिजेक्शन मैसेज आता है जिसके बाद आप सारी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य लाभ

  •  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बीमा कंपनी के रूप में उभर कर सामने आए हैं. ऐसे में इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी जब एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं.
  • इस लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से ग्राहकों को कंपनी के द्वारा विभिन्न उत्पादों के माध्यम से जरूरतों को पूरा किया जाने का अथक प्रयास किया जाता रहा है.
  •  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से कई सारे नए प्लान को विकसित किए जाने की बात की जाती है जिसके माध्यम से देश के युवा, बुजुर्ग, विधवा पेंशन की विशेष सुविधा प्राप्त हो सकती है.
  • एसबीआई की इस योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष निर्धारित की गई है.

एसबीआई इंश्योरेंस पॉलिसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • अगर आपने पहले एसबीआई इंश्योरेंस पॉलिसी ली हो और आप इसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की वेबसाइट sbilife.co.in पर जाना होगा.
  • जैसे ही आप नीचे की ओर जाते हैं तो आपको Login बटन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलता है जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देता है इस फॉर्म में आपको लॉगइन नेम, पासवर्ड, captcha code भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने पॉलिसी खुल जाती है और आप अपने पालिसी का स्टेटस, भुगतान सब कुछ बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में नए कस्टमर की पॉलिसी स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नए कस्टमर हैं और आप अपने पॉलिसी के स्टेटस देखना चाहते हैं ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट sbilife.co.in पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने नीचे की तरफ लॉगइन बटन दिखाई देगा जहां पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आपके सामने नया पेज खुलता है तो आपको लॉगिन के बगल में ही “न्यू यूजर” का लिंक दिखाई देता है.
  • उस न्यू यूजर में आपको अपना पॉलिसी नंबर, कस्टमर आईडी, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और सभी जानकारियों को सही तरीके से भरते हुए “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉगइन नेम और पासवर्ड दिखाई देता है जिसके बाद आप आसानी से ही लॉगिन करते हुए अपनी पॉलिसी के बारे में स्टेटस देख पाते हैं.

FAQs: SBI Life Insurance से सम्बंधित प्रश्न

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य प्लान कौन से हैं?

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य प्लान चाइल्ड प्लान, पेंशनर प्लान, सेविंग प्लान, मनी बैक प्लान मुख्य है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्लान लेने पर मुख्य दस्तावेज क्या है?

अगर आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्लान लेते हैं तो मुख्य दस्तावेज पता प्रमाण पत्र, मूल पॉलिसी डॉक्यूमेंट, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य आवश्यकता कब होती है?

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य आवश्यकता किसी आपातकाल की स्थिति में पड़ती है. इसके अलावा जब एक्सीडेंट, मृत्यु जैसी गंभीर समस्या हो उस समय भी इस इंश्योरेंस की मुख्य आवश्यकता होती है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य ऑफिशियल वेबसाइट sbilife.co.in है.

लाइफ इंश्योरेंस की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है?

लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत आप योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: एसबीआई लाइफटाइम इंश्योरेंस हिंदी में

SBI Life Insurance के बारें में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गयी है जिससे आप आसानी से घर बैठे SBI life इन्सुरांस ले सकते है. इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में आसानी से पूछ सकते है. इस लेख को दोस्तों को प्रेषित करना न भूलें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment