ShineLoan App Review In Hindi: स्वागत है दोस्तों आपका Loankaise Blog के एक और नए लेख में. आज के लेख में हम आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं वह एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की कोई Processing Fees नहीं देनी होती है. उस एप्लीकेशन का नाम है ShineLoan App.
आज के इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि ShineLoan App लोन क्या है, ShineLoan App Se Loan Kaise Le, कितना लोन आप ले सकते हैं, ब्याज दर क्या होगी, कितने समय के लिए लोन मिलता है, कौन से दस्तावेज आवश्यक है और किन लोगों को लोन मिलता है.
यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है इसलिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें ताकि कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपसे मिस न हो जाए. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को ShineLoan Personal Loan Apply In Hindi.
ShineLoan App क्या है (ShineLoan Review In Hindi)
ShineLoan App एक mobile financial platform जो भारत में यूजर को सुरक्षित लोन सर्विस प्रदान करवाती है. ShineLoan App N.Y. Leasing Private Limited कंपनी का एक Product है और यह कंपनी RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.
ShineLoan App से यूजर 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी Processing Fees के आसान किश्तों में ले सकते हैं. यह एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन है जो कि 28 मई 2021 को लांच की गयी थी.
इतने कम समय में इस एप्लीकेशन को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग ShineLoan App को प्राप्त है.
ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा (ShineLoan App Se Loan Kaise Milega)
ShineLoan App से आप कुछ ही आसान Step में लोन ले सकते हैं.
- ShineLoan App को डाउनलोड कीजिये.
- अपना अकाउंट ShineLoan App में बनाइये.
- अपनी Personal Information और Important Document attach करके KYC Complete करें.
- जब आप eligible होते है तो लोन की राशि आपके bank खाते में Transfer कर दी जाती है.
शाइनलोन एप्प से लोन कैसे ले (ShineLoan App Se Loan Kaise Le)
ShineLoan App से लोन लेने की पुरी Process नीचे Step by Step बताई गयी है –
- Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store से ShineLoan App को डाउनलोड कर लीजिये.
- Step 2 – डाउनलोड होने के बाद इस एप्लीकेशन को Open कर लीजिये और Enter वाले Option पर क्लिक करें.
- Step 3 – अब ShineLoan App आपके कुछ Permission मांगता है जिसे कि आपको Allow कर देना है.
- Step 4 – अब आप ShineLoan App के Homepage पहुँच जायेंगे यहाँ सबसे नीचे Mine का Option होगा उस पर क्लिक करें और ShineLoan App में Login करने के लिए Login वाले बटन पर क्लिक करें.
- Step 5 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Code पर क्लिक करना हैं फिर आपके मिबिने नंबर पर एक OTP आएगा. OTP Verify करवा कर आप Login पर क्लिक करें. इस प्रकार से आपका अकाउंट ShineLoan App पर बन जाता है.
- Step 6 – ShineLoan App के Homepage पर Request Loan वाले option पर क्लिक करें और फिर Personal Detail पर क्लिक करें और अपनी Information Fill करें. Personal Information में आपको निम्न सारी जानकारी देनी पड़ती है. नीचे Image देखें.
- Step 7 – Personal Detail भरने के बाद अपने Important Document अपलोड करके KYC Complete कर लीजिये.
- Step 8 – अब आपको एप्लीकेशन Submit हो गयी है, अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो कुछ ही समय में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.
ShineLoan App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
ShineLoan App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 18 से लेकर 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आपके पास मासिक आय का कोई श्रोत होना चाहिए.
ShineLoan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
ShineLoan App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल
- एक सेल्फी
ShineLoan App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
ShineLoan App से आप कम से कम 2 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हो और अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हो. आप अपनी आवश्यकतानुसार 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ShineLoan App से ले सकते हैं.
ShineLoan App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
अगर ShineLoan App पर ब्याज दर की बात करें तो आपको कुल लोन राशि पर न्यूनतम 3 प्रतिशत और अधिकतम 36 प्रतिशत per annum तक ब्याज देना पड़ सकता है.
ShineLoan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा (Tenure)
ShineLoan App पर आपको Repayment करने के लिए 91 दिन से लेकर 730 दिनों तक का समय मिल जाता है, मतलब कि आप 3 महीने से लेकर 2 साल के बीच अंतर्गत Tenure निर्धारित कर सकते हो. Tenure आपको हमेशा लोन राशि अपनी आय और व्यय के आधार पर निर्धारित करना चाहिए.
ShineLoan App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)
ShineLoan App एप्लीकेशन की एक अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार की कोई Fees नहीं देनी पड़ती है. आपने अधिकतर लोन एप्लीकेशन में देखा होगा कि आपको Processing Fees देनी पड़ती है लेकिन ShineLoan App में आपको कोई Processing Fees भी नहीं देनी होती है.
ShineLoan App Customer Care और Contact Details
अगर आपको ShineLoan App से किसी भी प्रकार के कोई प्रशन हैं तो आप सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे से लेकर 6 बजे के बीच में ShineLoan App Team से संपर्क कर सकते हैं. संपर्क करने के लिए आप ShineLoan App को Mail भेज सकते हैं.
- Email – [email protected]
- Address – 462 /, Rajan Kalan Gali, Kashmere Gate, Delhi.
ShineLoan App लोन की विशेषता
ShineLoan App से लोन लेने में आपको निम्न सुविधाएं मिलती हैं –
- ShineLoan App से लोन लेना आसान है. आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है और Information भरकर लोन के लिए आवेदन कर देना है.
- कोई Processing Fees नहीं देनी पड़ती है.
- 100 प्रतिशत ऑनलाइन Process है आपको कही ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है.
- आसान किश्तों में लोन पप्राप्त कर सकते हैं.
- ShineLoan App पर लोन Approve होने के chance अधिक रहते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
FAQs: ShineLoan App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
ShineLoan App से आप 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
आप ShineLoan App से संपर्क करने के लिए [email protected] पर mail भेज सकते हैं.
ShineLoan App पर 3 से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक ब्याज लग सकता है.
कंपनी दावा करती है कि सभी लेन – देन 256-bit SSL encryption के माध्यम से सुरक्षित हैं. सभी डेटा सुरक्षित कनेक्शन पर स्थानांतरित किए जाते हैं और आपकी अनुमति के बिना आपका डेटा किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करते हैं. आपका डेटा ShineLoan App के पास पूरी तरह से सुरक्षित है.
निष्कर्ष: ShineLoan App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि ShineLoan App Se Loan Kaise Le. यह एक Best Loan Application है जो कि आपको बिना किसी Processing Fees के लोन प्रदान करवा देता है. और अगर आप लोन के लिए Eligible होते हैं तो बहुत जल्दी आपके एप्लीकेशन को Approve कर दिया जाता है और लोन की पूरी राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख ShineLoan App Personal Loan Apply In Hindi जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करके दुसरे लोगों की भी मदद करें.