Smart Coin Personal Loan Appply in Hindi:- आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ एक और Instant लोन एप्लीकेशन की जानकारी शेयर करेंगे जिसका नाम है Smart Coin Loan App.
Smart Coin App से लोन कैसे ले, कितना लोन आप ले सकते हैं, क्या इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार की तमाम सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
यहाँ Best Personal Loan App In India की सूची दी गयी है जो आपके लिए उपयोगी होगी.
इसलिए अगर आप Smart Coin App से लोन लेने के बारे मे सोच रहे हैं तो इस लेख को पढ़ने से आप Smart Coin App के बारे में बहुत सारी जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Smart Coin App से लोन कैसे मिलता है.
Quick Overview of Smart Coin App In Hindi
मुख्य बिंदु | Smart Coin App विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Smart Coin App |
लोन का प्रकार | Personal loan |
किसके द्वारा लांच किया गया | Smart Coin – Instant Personal Loan App |
कब लांच किया गया | 15 -Jun -2016 |
एप्लीकेशन की size | 18.50 MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.9 Star |
लोन की राशि | 4000 से लेकर एक लाख रुपये तक |
Contact Details | [email protected] |
Smart Coin app क्या है (Smart Coin App Review in Hindi)
Smart Coin App एक Personal Loan Application है जो कि 2016 से भारत में असुरक्षित लोन पर्सनल लोन प्रदान करवा रही है. इस एप्लीकेशन के आने के बाद अनेक सारिओ कंपनी ने अपने लोन एप्लीकेशन बनाये जिससे कि वे ऑनलाइन लोन प्रदान करवा सकें.
Smart Coin App के 6 मिलियन से अधिक यूजर हैं और अभी तक इस लोन एप्लीकेशन ने 600 करोड़ से अधिक रूपये का लोन वितरित कर दिया है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप 4 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का Personal Loan ले सकते हैं.
Smart Coin App से लोन कैसे मिलेगा (Smart Coin Se Loan Kaise Milega)
- Smart Coin App को डाउनलोड कीजिये.
- App में Sign In करें और अपनी पर्सनल Detail Fill करें.
- लोन के लिए आवेदन करें.
- यदि आप पर्सनल लोन के लिए योग्य होते है तो
- 24 से 48 घंटों में लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन कैसे ले (Smart Coin App Se Loan Kaise Le)
Smart Coin App से लोन लेने की पूरी Process हमने आपको नीचे बताई है –
- Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store से Smart Coin Instant Personal Loan App को डाउनलोड कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद आप Go to Sign In / Register वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर Sign In वाले बटन पर क्लिक करें.
- Step 3 – अपनी भाषा को चुन कर Continue करें.
- Step 4 – अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue वाले बटन पर क्लिक करना है. और आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा Smart Coin App उसे Enter करके अपना नंबर Verify करवा लेना है.
- Step 5 – जो भी Permission Smart Coin App मांगता है उसे Allow कर लेना है.
- Step 6 – Security Purpose के लिए आपको Gmail verify करने के लिए कहा जाएगा आप Sign up With Google पर क्लिक करके अपनी Gmail ID को Verify करवा लेना है.
- Step 7 – अब आपको अपनी Profile Detail 2 Step में भरनी होती है जिसमें आपको निम्न Information भरना है–
- जन्म तिथि
- Gender
- वर्तमान पता
- वर्तमान पत्ते का पिन कोड
- Employment Status
- महीने की कमाई
- पैन नंबर
यह सारी Information Fill करके आपको Complete Registration पर क्लिक करना है. और इस प्रकार से आपका अकाउंट Smart Coin App पर बन जाएगा.
- Step 8 –अब आप Smart Coin App के Homepage पर आ जायेंगे आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन Offer किया जाएगा. लोन की राशि आप स्क्रीन में देख सकते हैं.
- Step 9 – अब आप Apply वाले बटन पर क्लिक करें.
- Step 10 – अब आपको कुछ लोन से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी पड़ती है जैसे –
- लोन लेने का कारण
- लोन की राशि
यह भरने के बाद आप Apply पर क्लिक कर दें और अपना बैंक अकाउंट Add कर लें.
- Step 11 – अब 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
Smart Coin App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Smart Coin App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक का पास आय का कोई श्रोत होना चाहिए.
Smart Coin App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Smart Coin App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –
- ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
- Address Proof (बिजली का बिल, गैस का बिल)
- बैंक डिटेल
Smart Coin App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
Smart Coin से अगर आप लोन की राशि की बात करें तो आप इस app के द्वारा 4 हजार से लेकर एक लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
Smart Coin पर लोन लेने में कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)
Smart Coin app पर उचित ब्याज दर के साथ लोन मिलता है. Smart Coin App पर आप को लोन की राशि पर 0% से लेकर 30% प्रति वर्ष ब्याज लग सकता है.
Smart Coin पर कितने समय केलिए लोन मिलेगा (Tenure)
Smart Coin App परअगर समय सीमा की बात करें तो आप 62 दिन से लेकर 1 वर्ष का समय Repayment के लिए मिल जाता है.
Smart Coin App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)
Smart Coin App से लोन लेने पर आपको कुल लोन की राशि का 2 से 5 प्रतिशत तक Processing फीस GST के साथ Pay करनी होती है.
Smart Coin App Contact Details & Customer Care
अगर आपको Smart Coin से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आपकी कोई शिकायत है तो आप दिए गये Mail ID पर mail भेज सकते हैं. Smart Coin App की Team आपके सवाल का जवाब देगी.
- Mail ID – [email protected]
अगर आपको Repayment के regarding कोई शिकायत करनी है तो आप [email protected] पर mail कर सकते हैं.
Smart Coin App लोन की विशेषता
- 100 प्रतिशत डिजिटल प्रोसेस है.
- लोन एप्लीकेशन Approve होने के कुछ ही देर में लोन की राशि आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
- Smart Coin App पर आपको लोन के लिए अधिक इन्तजार नहीं करना पड़ता है.
- Loan Approve होने की Quick Process है.
- लगभग पुरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.
- लोन लेने में आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी की जरुरत नहीं पड़ती है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
FAQs: Smart Coin App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Smart Coin App से आप 4 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Smart Coin App से संपर्क करने के लिए आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
Smart Coin App एक बहुत पुरानी एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन से आप सुरक्षित तरीके से लोन ले सकते है. और आपका data भी इस एप्लीकेशन में सुरक्षित है. कंपनी दावा करती है कि वह यूजर के Data को किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं करती है.
निष्कर्ष: Smart Coin App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Smart Coin App se Loan Kaise Le. अगर आपको Urgent पैसों की जरुरत है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं. Smart Coin App एक पुरानी और विश्वशनीय एप्लीकेशन है लोन लेने के लिए.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.