Tala Instant Personal Loan Kaise Le: अगर आप घर बैठे ही छोटा लोन अमाउंट प्राप्त करना चाहते हैं और ऐसे किसी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं जो आपको ₹10000 तक का लोन दे सके, तो अवश्य ही आपको ताला लोन एप्लीकेशन को ट्राई करना चाहिए. तो आपको Tala लोन एप्लीकेशन इंटरनेशनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जो आपको ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन दे सकती है, वह भी 3 से 4 मिनट के अंदर.
आज हम आपको इस आर्टिकल में “ताला लोन एप्प क्या है” के बारे में जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि “Tala लोन एप्प से लोन कैसे लेते हैं” इसके अलावा ताला लोन एप्लीकेशन की पूरी जानकारी भी आपको आर्टिकल में मिलेगी.
ताला इंस्टेंट लोन एप्प क्या है (Tala Instant Loan App In Hindi)
वर्ष 2019 में 15 अक्टूबर के दिन ताला इंस्टेंट मोबाइल लोन एप्लीकेशन को ताला मोबाइल के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था. Tala एप्लीकेशन की साइज वर्तमान के समय में 10 एमबी के आसपास में है और गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 500000 से भी अधिक लोगों ने Tala एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल किया हुआ है. Tala एप्लीकेशन आपको ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन 3-4 मिनट के अंदर देने का वादा करती है.
Tala एप्लीकेशन के द्वारा लोन देने के लिए ना तो कस्टमर से सैलरी स्लिप की डिमांड की जाती है ना हीं बैंक की स्टेटमेंट की डिमांड की जाती है और सबसे मुख्य बात, एप्लीकेशन कस्टमर के क्रेडिट स्कोर से भी कोई मतलब नहीं रखती है यानी कि सारी कार्यवाही एप्लीकेशन पर पेपरलेस होती है.
Tala एप्लीकेशन पर आपको कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होता है और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है. ऐसा करने पर लोन अप्रूवल मिल जाता है और मंजूर हुए लोन के पैसे आपको अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाते हैं. भारत के अलावा यह एप्लीकेशन मैक्सिको, केनिया और फिलीपींस जैसे देशों में भी काम कर रही है.
एक बार जब आप एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त कर लेते हैं तो उसकी रीपेमेंट करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर ही ऑप्शन मिलता है. आप चाहे तो यूपीआई अथवा नेट बैंकिंग के जरिए भी लोन की पेमेंट कर सकते हैं.
इसके द्वारा लोन लेने के लिए आपको वेरिफिकेशन के तौर पर कोई भी दो आईडी प्रस्तुत करनी होती है. वह आईडी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड हो सकती है.
ताला लोन एप्प से लोन लेने हेतु योग्यता
Tala एप्लीकेशन के दौरान लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं को भी रखा गया है जिन्हें आपको अवश्य ही पूरा करना है, तभी आपको एप्लीकेशन से लोन मिलेगा. योग्यता की जानकारी निम्नानुसार है.
- आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति का खुद का कोई बिजनेस होना चाहिए अथवा उसके द्वारा किसी काम को करते हुए होना चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति की हर महीने की इनकम ₹10000 से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति के पास फोन नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए.
ताला लोन एप्प से लोन लेने हेतु दस्तावेज
ताला इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि उनका वेरिफिकेशन होने के बाद ही एप्लीकेशन के द्वारा आप को लोन दिया जाता है. उन महत्वपूर्ण दस्तावेज की लिस्ट निम्नानुसार है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- रेंट एग्रीमेंट
- सेल्फी
ताला ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Tala एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसलिए आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे आपको ताला ऐप डाउनलोडिंग का तरीका बताया गया है.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
- अब आपको ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके ताला ऐप लिखना है और सर्च करना है.
- अब ताला ऐप आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- अब आपको हरे कलर के बॉक्स में इंस्टॉल की बटन दिखाई दे रही होगी, उस पर क्लिक करना है.
- अब आपको शांति से बैठ जाना है क्योंकि थोड़ी ही देर के अंदर एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी.
ताला एप्प से लोन कैसे लें (Tala App Se Loan Kaise Le)
ताला इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होता है और वहां से इस एप्लीकेशन को सर्च करके इंस्टॉल वाली बटन को दबाकर के इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेना होता है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके कुछ आवश्यक प्रक्रिया का पालन करना होता है, जो नीचे बताए अनुसार हैं
- सबसे पहले Tala एप्लीकेशन ओपन कर साइन अप करें.
- Account बनाने के लिए मोबाइल नंबर को इंटर करना होता है और उसके बाद SEND OTP डालें.
- अब आपने जो फोन नंबर एंटर किया था उस पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा. उसे या तो एप्लीकेशन के द्वारा ऑटोमेटिक फेच कर लिया जाएगा अथवा आप मैसेज बॉक्स में जाकर के ओटीपी देख कर के उसे निश्चित जगह में टाइप करें और वेरीफाई वाली बटन पर क्लिक कर दें.
- ओटीपी का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपको अलग-अलग प्रकार की भाषाओं के ऑप्शन आएंगे. उनमें से आपको अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करना है और नेक्स्ट बटन को दबाना है.
- अब आप ताला एप्लीकेशन के इंटरफेस में आ चुके होंगे. वहां पर आपको 1000 से लेकर के 10000 तक के बीच में विभिन्न प्रकार के लोन की अमाउंट दिखाई दे रही होंगी. उनमें से आप जिस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको एप्लीकेशन से लोन के लिए ब्याज दर, लोन रिपेमेंट करने के समय इत्यादि का सिलेक्शन करना है.
- अब आपको केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड कर देना है.
- अब आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है. थोड़ी देर इंतजार के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर इस बात का मैसेज दिखाई देगा कि आप लोन पाने के लिए एलिजिबल है अथवा नहीं.
- अगर आप लोन पाने के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको नीचे जो कंटिन्यू वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने स्क्रीन पर एड बैंक अकाउंट का सेक्शन दिखाई देगा, उसके अंतर्गत आपको अपने बैंक की जानकारियों को भरना है. जैसे कि अपने बैंक अकाउंट का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि.
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सबमिट वाली बटन को दबा देना है.अब आपकी स्क्रीन पर यह मैसेज आएगा कि कुछ ही देर में लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर की जा रही है.
इसके आधे घंटे के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट चेक करना है वहां पर ताला लोन एप्लीकेशन के द्वारा भेजा गया पैसा आपको प्राप्त हुआ होगा.
ताला लोन रिपेमेंट करने का तरीका (Repayment On Tala Loan App)
अगर आपने ताला लोन एप्लीकेशन से लोन लिया हुआ है और उसकी रीपेमेंट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में एप्लीकेशन को ओपन करना है.
- Tala एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर ही मेक ए पेमेंट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
- अब आपको स्क्रीन पर जो बॉक्स दिखाई दे रहा है वहां पर जितना पैसा भरने के लिए कहा जा रहा है उतना पैसा इंटर करना है.
- अब आपको सबमिट पेमेंट वाली बटन को दबाना है.
अब आपको पेमेंट करने के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे. उनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप पेमेंट कर सकते हैं.
ताला लोन एप्लीकेशन की ब्याज दर
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ₹1000 से लेकर के ₹10000 तक का लोन 8.9% से लेकर के -36% की वार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं और इसकी पेमेंट आप मासिक ईएमआई में कर सकते हैं.
नीचे आपको उदाहरण के द्वारा यह समझाया गया है कि ताला लोन एप्लीकेशन की ब्याज दर क्या है.
लोन का अमाउंट | 1000 |
प्रोसेसिंग फीस | 150 |
ब्याज दर | 89 |
जीएसटी | 27 |
कुल राशी | 1266 रुपए |
कोई व्यक्ति अगर ₹1000, 90 दिनों के लिए 150 की प्रोसेसिंग फीस, ₹27 की जीएसटी और ₹89 ब्याज देता है तो उसे सब कुछ मिलाकर के 90 दिनों के पश्चात 1266 रुपए भरने पड़ेंगे.
नोट: आपको इस बात का ध्यान रखना है कि प्रोसेसिंग फीस, समयावधि और इंटरेस्ट रेट कस्टमर की प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग भी हो सकते हैं. इसके लिए जब आपके द्वारा लोन अप्लाई किया जाए तो उसके पहले आपको नियम और शर्तो को अवश्य ही पढ़ लेना है.
ताला लोन एप्प से लिए हुए लोन को जमा करने की समय सीमा
Tala एप्लीकेशन के द्वारा जब कोई कस्टमर लोन लेता है तो उसे लोन को भरने के लिए 30 दिनों से लेकर के 90 दिनों का समय दिया जाता है और इसी समय के दरमियान उसे सारे लोन की भरपाई कर देनी होती है. एप्लीकेशन पर आप अधिकतम ₹10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
हालांकि जब आप एप्लीकेशन पर पहली बार लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको कम रुपए का लोन दिया जाएगा और जैसे-जैसे आप अपने लोन की पेमेंट समय पर करते जाएंगे वैसे-वैसे लोन लेने के अमाउंट को बढ़ाया जाएगा.
ताला एप्प से कितना लोन ले सकते हैं?
पहली बार Tala एप्लीकेशन के द्वारा कस्टमर ₹1000 तक का लोन ले सकता है जो कि काफी कम है परंतु अगर कस्टमर के द्वारा समय पर लोन के पैसे को भरा जाता है तो आगे चलकर के वह अधिकतम ₹10000 तक का लोन पाने का हकदार होता है.
ताला एप्लीकेशन के अनुसार ऐसे कस्टमर जो लोन की पेमेंट को समय से भरते हैं वह 1 महीने में ही लोन की लिमिट को डबल कर सकते हैं.
ताला लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?
ताला लोन एप्प से प्राप्त लोन का इस्तेमाल व्यक्ति अपनी आवश्यकता के हिसाब से कहीं पर भी कर सकता है. जैसे कि वह छोटे-मोटे बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोन एप्प से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा इमरजेंसी की अवस्था में पैसे का इस्तेमाल कर सकता है.
विभिन्न प्रकार के बिल की पेमेंट करने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर सकता है. जरूरी सामान को खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर सकता है. ट्यूशन फीस या अन्य आवश्यकताओं के लिए लोन एप्प से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा वह दूसरी लोन एप्लीकेशन की पेमेंट करने के लिए भी पैसे का इस्तेमाल कर सकता है.
ताला एप्लीकेशन सुरक्षित है अथवा नहीं
Tala एप्लीकेशन का संचालन डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और अपोलो फाइन्वेस्ट इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाता है और यह दोनों ही इंडियन रिजर्व बैंक और एनबीएफसी के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
Tala एप्लीकेशन पर आप इसलिए भी भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही है. इसलिए यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और आप एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकते हैं.
ताला लोन एप्प कस्टमर केयर नंबर
Tala एप्लीकेशन पर लोन लेने के दरमियान अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप कहीं पर अटक रहे हैं तो आप ताला लोन एप्प हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं अथवा आप ईमेल आईडी पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं. नीचे हमने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी हुई है.
- ताला कस्टमर नंबर: 21991
- ईमेल आईडी: [email protected]
FAQs: Tala App Se Loan Kaise Milega
Tala एप्लीकेशन ओपन करें और View Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
ताला लोन एप्प पर रीपेमेंट आप्शन पर जाकर पेमेंट कर सकते है.
ताला लोन एप्प से अधिकतम 10 हजार का लोन आसानी से ले सकते है.
जी हां, Tala App 100% सुरक्षित लोन एप्प है.
पेनल्टी लगेगी साथ ही कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: ताला इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्प से लोन कैसे ले हिंदी में
आज आप किसी भी लोन एप्प से 2 मिनट में आसानी से लोन ले सकते है इसी में एक एप्प है Tala App. इसलिए हमने आपको इस लेख में Tala Loan App क्या है और इससे इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे ले से जुडी पूरी जानकारी साझा की है.
यदि आपको Tala Instant Personal Loan App से जुडी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.