Upwards Se Personal Loan Kaise le – स्वागत है दोस्तों आपका Loan kaise ब्लॉग में जहाँ पर हम बात करते हैं अनेक प्रकार के Best Loan Application के बारे में जहाँ से आप आसानी से लोन ले सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है Upwards Loan App.
Upwards App से लोन कैसे ले, कितना लोन मिलता है, लोन लेने की क्या योग्यता है, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लिए आपको लोन दिया जाता है और Upwards App लोन पर लगने वाले फीस के बारे में जानेंगे. यह सारी इनफार्मेशन आपको लोन लेने से पहले पता होनी जरुरी है.
तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस लेख को और जानते हैं Upwards App से लोन कैसे मिलता है.
Quick Overview of Upwards Loan App in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्प का नाम | Upwards |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
एप्लीकेशन का आकार | 23 MB |
किसके द्वारा लांच किया गया | Upwards |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.2 Star |
कुल डाउनलोड | 1 मिलियन से ज्यादा |
Upwards App क्या है (What Is Upwards App In Hindi)
Upwards एक Instant Personal Loan Application है जो भारत में 21 से 50 वर्ष के उन लोगों को लोन प्रदान करवाती है जिनकी महीने की सैलरी 15 हजार या इससे अधिक है. Upwards की ओर से लांच किया गया यह एप्लीकेशन भारत के 50 से भी अधिक शहरों में Instant लोन देता है. अभी तक Upwards ने 250 करोड़ से भी अधिक लोन दिया है.
Upwards App से लोन कैसे मिलेगा (Upwards App Se Loan Kaise Milega)
Upwards App से कुछ ही आसान Step में आपको लोन मिल जाता है –
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और Login करें.
- लोन की आवश्यकता और रोजगार की Detail को भरें
- KYC दस्तावेजों अपलोड करें.
- दस्तावेजों को जमा करने के 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.
Upwards App से लोन कैसे लें (Upwards App Se Loan Kaise Le)
Upwards App से लोन लेने के लिए पूरी Process हमने आपको नीचे Step Wise बताई है –
- Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Upwards App को डाउनलोड कर लेना है.
- Step 2 – आपको अप Gmail या फिर Facebook Account से Login कर सकते हैं.
- Step 3 – इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगता है जिसे कि आपको Allow कर देना है.
- Step 4 – अब आपको मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए कहा जाएगा आप अपना मोबाइल नंबर Enter करके Continue वाले Option पर क्लिक करें.
- Step 5 – इसके बाद आपसे कुछ Basic Information मांगी जाती है जैसे कि –
- मासिक कमाई
- सैलरी कैसे मिलती है (Cash, online या Cheque)
- Employment Type
- कंपनी का नाम
- ऑफिस का E-mail ID
- आपका Profession
- कार्य का अनुभव
- KYC के लिए पैन नंबर (पैन नंबर डालते ही आपको बता दिया जाएगा कि आप कितने रूपये का लोन ले सकते हैं)
- अपना पूरा नाम
- जन्मतिथि
- Gender
- लोन लेने का कारण
- Current Address
- इस पते पर कितने साल से रह रहे हो
- आप किराये पर रहते हैं या खुद का घर है
यह सारी Information भर लेने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है और Repayment के लिए कितना समय मिलेगा.
- Step 6 – इसके बाद आपको अपनी अपनी एक Selfie अपलोड कर देनी है.
- Step 7 – अब आप KYC Document अपलोड करके KYC Complete कर लीजिये. आपको KYC के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट, आपके Signature की जरूरत होगी.
- Step 8 – यह सारी Process करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन Submit हो जाएगा और फिर Upwards की टीम 24 से 48 घंटों के अन्दर आपको सूचित कर देगी कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं. अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जायेंगे तो लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जायेगी.
अब आप समझ गए होंगे कि Upwards App से लोन कैसे मिलता है. अब Upwards App के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं.
Upwards App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Upwards App पर लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से अधिक और 50 से कम होनी चाहिए
- आवेदक का मासिक वेतन 15 हजार रूपये या इससे अधिक होना चाहिए.
Upwards App पर लोन आवेदन मानदंड (Loan Approval Eligibility Criteria)
Upwards App में लोन Approval के भी कुछ Eligibility Criteria हैं. Upwards App लोन आवेदन को स्वीकार करने से पहले निम्न बाते देखती हैं –
- आय और व्यय का अनुपात
- Demographics (आये, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा)
- व्यवसायिक अनुभव
- CIBIL स्कोर, 625 से अधिक होना चाहिए.
- लोन लेने का उद्देश्य और इसकी प्रामाणिकता
Upwards App पर लोन आवेदन कब स्वीकार नहीं होता है
Upwards App में निम्न कुछ स्थितियों में आपके लोन के आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है –
- अगर आप अपनी आय और दायित्वों के बारे में गलत जानकारी प्रदान करते हैं
- अगर आपके द्वारा ली जाने वाली लोन की राशि को आप Afford कर सकते हैं तो उस स्थिति में भी आपकी लोन की Request अस्वीकार हो जाती है.
- अगर आप ऐसी राशि को चुनते हैं जिसे कि आप चूका न पायें तो भी आपके लोन आवेदन को निरस्त किया जा सकता है.
- पिछला कोई EMI भुगतान या क्रेडिट हिस्ट्री उपलब्ध न होने पर भी आपके लोन के आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है.
Upwards App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Upwards App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वेतन पर्ची पिछले 3 से 6 महीनों की
- पिछले 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- वर्तमान पते का प्रमाण (बिजली का बिल, गैस का बिल)
- एक सेल्फी
Upwards App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
Upwards App से आप 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.
Upwards App लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)
Upwards App पर कुल लोन राशि का 18 से 32 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लगता है और लगने वाली ब्याज की दर आपके CIBLE Score पर आधारित होती है.
Upwards App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा (Tenure)
Upwards App से लोन लेने पर आपको कम से कम 6 महीने और अधिकतम 2 वर्ष का Repayment Period मिल जाता है.
Upwards App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)
Upwards App पर Document Verification के लिए कुल लोन की राशि का 2 से 4 प्रतिशत तक की Processing Fees आपको GST के साथ Pay करनी होती है. इसके अतिरिक्त Upwards App से लोन लेने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
Upwards App Contact Number and Customer Care
कोई भी परेशानी आने पर आप Upwards App से Contact कर सकते हो. Upwards App पर Contact करने के अनेक विकल्प मौजूद हैं.
- Whatsapp Number – 7039102888
- Email ID – [email protected]
- Contact Form – Upwards Contact Us Form
- Address – 501-A Pinnacle Corporate Park, BKC Bandra (East), Vill Kole Kalyan,Near Trade Centre Mumbai – 400051
- Application – Upwards App Link
Upwards App लोन की विशेषता
- लोन के लिए आवेदन करने पर Instant Approval मिल जाता है.
- किसी प्रकार के collateral की आवश्यकता नहीं होती है.
- 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रोसेस है कोई कागजी कारवाही की जरुरत नहीं.
- Approval Accept हो जाने पर 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.
- कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाता है
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
Upwards App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Upwards App से संपर्क करने के लिए आप 7039102888 पर Whtsapp कर सकते हैं या फिर [email protected] पर Mail भेज सकते हैं.
आप Upwards App से 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Upwards App पर एप्लीकेशन प्रोसेस होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है.
लोन Approve होने के 48 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है.
कंपनी दावा करती है कि वह यूजर के Personal और Financial डेटा को स्टोर करने के लिए 256-bit SSL encrypted Security का इस्तेमाल करती है इसलिए आपका डेटा Upwards App पर सुरक्षित है.
निष्कर्ष: Upwards App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Upwards App se Loan kaise Le In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे कि अगर आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने में मदद मिलेगी. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.