Vizzve App से लोन कैसे लें |Vizzve Micro Seva Loan Apply

Vizzve App Se Loan Kaise Le  – क्या आप आधार से तुरंत लोन लेना चाहते है तो आज हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं उसका नाम Vizzve App लोन है.

इस लेख में आपको जानने को मिलेगा Vizzve App क्या है, Vizzve App से लोन कैसे लें, Vizzve App से कितना लोन मिलता है, लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने की योग्यता, कितने ब्याज दरों पर लोन मिलता है आदि प्रकार की सभी जानकारी आपको इस लेख में प्रदान करवायी जाएगी.

तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना किसी देरी के – Vizzve App लोन कैसे ले हिंदी में.

Vizzve App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामVizzve Loan App
एप्प की केटेगरीInstant Personal Loan
Play Store पर रेटिंग4.5 / 5 Star
कुल डाउनलोड10 हजार से अधिक
कब लांच की गयी8 जुलाई 2021
किसके द्वारा लांच की गयीVizzve Microseva foundation
एप्प लिंकVizzve App
कस्टमर सपोर्ट[email protected]
Vizzve App Review in Hindi

Vizzve App क्या है (What Is Vizzve App In Hindi)

Vizzve App Instant personal loan प्रदान करने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने मोबाइल से आसान स्टेप में घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. Vizzve App को 8 जुलाई 2021 में Vizzve Microseva foundation द्वारा लॉन्च किया गया.

Vizzve App से लोन कैसे लें - Vizzve Micro Seva Loan Apply

यह App कुछ समय पहले ही लॉन्च की गयी है, वर्तमान समय में Vizzve App के 10 हजार से अधिक यूजर हैं और Play store पर इसकी रेटिंग 4.5 है. Vizzve App लोन लेने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित App है, यह Instant personal loan देने वाली RBI स्वीकृत NFC में रजिस्टर संस्था है.

Vizzve App पर लोन लेने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिससे आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Vizzve App से लोन कैसे मिलेगा

  • Vizzve App को Play स्टोर से डाउनलोड कर लें. 
  • Vizzve App पर रजिस्टर करें और अपनी डिटेल्स भरें. 
  • लोन के लिए आवेदन करें. 
  • अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि 72 घंटो के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी. 

Vizzve App से लोन कैसे लें (सही तरीका)

अगर आपको Vizzve App से लोन लेने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे बताये गए स्टेप को Follow करें –

Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर Vizzve App search करना है और Vizzve App को डाउनलोड कर लेना है. 

Step 2- यदि अपने पहले कभी Vizzve App से लिया के लिए आवेदन किया हो तो आप सीधे login पर क्लिक कर सकते हैं, लेकिन यदि आप नये user हैं तो आपको new registration पर क्लिक करना हैं. 

Step 3- अब यह एप्लीकेशन आपसे यहाँ पर कुछ permission मांगेगा उसे accept करके next के बटन पर क्लिक करें. 

Step 4- अब Vizzve App की पॉलिसी के बारे मे दिखायेगा, पॉलिसी को पढ़ कर Lets Start पर क्लिक करें. 

Step 5– अब आपको अपनी gmail id से sign in कर लेना है. 

Vizzve App login

Step 6– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है और Get OTP के option पर क्लिक करना है. आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे Enter करके Verify पर क्लिक कर लें.

vizzve loan app mobile register

Step 7 – इसके बाद आपको अपना नाम भरना है और बताना है कि आपको student लोन चाहिए या employ लोन. 

Step 8 अब Vizzve App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो गया है और आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Step 9 – Vizzve App पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी profile की डिटेल्स पूरी करनी होंगी उसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

Profile को पूरा करने के लिए आपको profile के option पर क्लिक करना है, अब आपको निम्न डिटेल्स भरनी होंगी–

1- सबसे पहले आपको अपनी basic डिटेल्स भरनी होंगी जैसे-

  • Gender
  • आपका पूरा नाम
  • आपकी date of birth
  • आपकी वेवाहिक स्थिति
  • आपके पिता का नाम
  • आपकी माता का नाम
  • आपका Whatsapp नम्बर
  • आपकी highest qualification. 

2 – यह सारी डेटसिल भर के next के बटन पर क्लिक कर लें. इसके बाद आपको अपना परमानेंट address और current address भरना है और submit पर क्लिक कर लें.

3 – इसके बाद KYC के लिए आपको अपने documents की फोटो upload करनी होगी

  • आधार कार्ड के Front और back की फोटो. 
  • PAN कार्ड की फोटो. 
  • आधार कार्ड नम्बर. 
  • PAN कार्ड नम्बर. 

यह सारी डिटेल्स भर कर आपको submit के option पर क्लिक करना है. 

4 – यदि आप employ लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी कम्पनी की डिटेल्स भरनी होंगी जैसे-

  • कम्पनी का नाम
  • आपकी कम्पनी किस विभाग में काम करती है
  • आआपके ऑफिस का पता
  • PIN कोड
  • आपकी मासिक आय क्या है
  • कम्पनी में आप किस पद पर काम करते हैं. 
  • आपने कम्पनी में कब join किया था
  • आप किस कारण से लोन ले रहे हैं

यह सारी डिटेल्स भरने के बाद Next के option पर क्लिक करें. अब आपको अपनी कम्पनी के ID कार्ड की फोटो upload करनी है और 3 माह की salary slip की फोटो upload करनी है. 

5 – लेकिन यदि आप Student हैं तो आपको निम्न डिटेल्स भरनी होंगी-

  • आपके collage का नाम. 
  • आपके college का पता
  • आपकी highest qualification
  • लोन लेने का कारण. 
  • अपने college ID card की फोटो. 

6 – अब आपको Reference डिटेल्स भरनी हैं. जिसमें आपको अपने किसी भी 4 दोस्त, रिस्तेदार के फोन नम्बर भरने होते हैं, आपके द्वारा भरे फोन नम्बर पर verification call जाती है. अब submit के option पर क्लिक कर लें. 

7 – अब आपको अपने बैंक की डिटेल्स भरनी हैं, जिसके लिए आपको सबसे पहले IFSC कोड भर कर search करना होगा, इसके बाद आपको अकाउंट डिटेल्स भरनी हैं जैसे

  • खाता धारक का नाम
  • खाता संख्या. 

अब आपको save के option पर क्लिक कर लेना है. 

Step 10 – Profile को पूरा भरने के बाद आपको get loan वाले पेज पर आना है और लोन अमाउंट select करना है. आपको लोन कितने दिन के लिए चाहिए वह सेलेक्ट करना है और Apply के option पर क्लिक कर लेना है.

Step 11 – Apply करने के 72 घंटो के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है. 

नोट- पहली बार आपको सिर्फ 3000 से 10 हजार तक का लोन मिलता है, जो कि आपको 7 से 14 दिन के लिए मिलता है. धीरे धीरे लोन की राशि बढ़ जाती है. 

Vizzve App पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

Vizzve App पर लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए. 

Vizzve App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

Vizzve App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • ID Proof (driving लाइसेंस/वोटर ID/Passport/ आधार/ PAN) 
  • Address Proof (ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर ID/ Passport/ आधार कार्ड/ बिजली का बिल/ बैंक की स्टेटमेंट) 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो या एक सेलफी

Vizzve App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

Vizzve App पर आपको 500 से लेकर 10 हजार तक का लोन मिलता है. लेकिन यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो आपको सिर्फ 3000 तक का लोन मिलता है. 

Vizzve App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Vizzve App पर उचित ब्याज दर के साथ लोन मिलता है.Vizzve App पर लोन की राशि पर 25.55% प्रतिवर्ष तक का ब्याज लगता है. 

Vizzve App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है (Tenure)

Vizzve App पर 3 महीने से लेकर 1 वर्ष का समय लोन की राशि भुगतान करने के लिए मिलता है.  लेकिन पहली बार लोन लेने वाली राशि को आपको 7 से 14 दिन के अंदर भुगतान करना होता है. 

Vizzve App पर लोन की राशि पर लगने वाली फीस और चार्ज (Fees and Charge)

Vizzve App पर 90 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ लगती है, जो सिर्फ एक बार लगाई जाती है. प्रोसेसिंग फीस आपकी लोन की राशि पर और आपके द्वारा Vizzve App पर भरी डिटेल्स के अनुसार लगती है. 

Vizzve App से पैसे कैसे कमाए

जी हाँ आप Vizzve App से लोन लेने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. Vizzve App के refer and earn program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

यदि आप अपने किसी दोस्त को या किसी जानने वाले को Vizzve App refer करते हो तो आप यहाँ पर coin जीत सकते हो. 

  • यदि आपका दोस्त आपके referral code से signup करता है तो आपको 100 coin मिलते हैं. 
  • आपके दोस्त की Profile पूरी होने पर आपको 100 point मिलते हैं. 
  • जब आपका दोस्त पहली बार लोन लेता है तो आपको 100 point मिलते हैं. 

इस तरह से आप Vizzve App के refer and earn program से पैसे कमा सकते हैं. 

Vizzve App Contact details

  • यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप [email protected] पर mail कर सकते हैं. 

इन्हें भी पढ़े 

Vizzve App से सम्बंधित कुछ सवाल

Vizzve App पर कितना लोन मिलता है?

Vizzve App पर 500 से लेकर 10 हजार तक का लोन मिलता है.

Vizzve App पर लोन की राशि बैंक अकाउंट में कितने दिन में आ जाती है?

Vizzve App पर लोन की राशि 72 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में आ जाती है.

क्या Vizzve App पर लोन लेना सुरक्षित है?

जी हाँ, Vizzve App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि यह Instant personal loan देने वाली RBI स्वीकृत NFC में रजिस्टर संस्था है.

निष्कर्ष: Vizzve App से लोन कैसे लें हिंदी में

यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Vizzve App से लोन कैसे लें और क्या Vizzve App सुरक्षित है. यदि आपको भी Instant personal लोन की आवश्यकता है तो आप भी Vizzve App से लोन ले सकते हैं. 

आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपको लेख पसंद आया है तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें. 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

3 thoughts on “Vizzve App से लोन कैसे लें |Vizzve Micro Seva Loan Apply”

Leave a Comment