एसबीआई पर्सनल लोन क्या है कैसे ले|SBI Personal Loan Online Apply

SBI Personal Loan Apply In Hindi: आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वयं की आर्थिक स्तिथि को बेहतर करना कोई आसान बात नही,  अगर आप भी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन अपनी समस्याओं को दूर भी करना चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई पर्सनल लोन बहुत ही कारगर साबित हो सकती है.

आज के समय में लाखों लोग एसबीआई पर्सनल लोन का उपयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं. अतः आज हम आपको एसबीआई पर्सनल लोन क्या है और लोन कैसे मिलता है? इससे संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जो कहीं ना कहीं आपके काम आयेगी.

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है (SBI Personal Loan In Hindi)

एसबीआई पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसके माध्यम से एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन प्रदान करती हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है ऐसी स्थिति में एसबीआई बैंक आपको पर्सनल लोन जल्द से जल्द देने की कोशिश करती हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन के माध्यम से आप अपनी बड़ी से बड़ी आवश्यकता एवं सपनों को पूरा कर सकते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको कम से कम ₹2,000000 का लोन प्राप्त होता है जिसमें आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग चार्ज के साथ फायदा मिल जाता है.

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है और पर्सनल लोन कैसे ले SBI Personal Loan Online Apply

एसबीआई पर्सनल लोन की कुछ मुख्य विशेषताएं

अगर आप भी एसबीआई के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको कुछ मुख्य विशेषताओं से अवगत कराना चाहेंगे.

  • एसबीआई पर्सनल लोन में आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और जिसका ब्यौरा बैंक आप से नहीं लेती है.
  • सामान्य तौर पर ऐसा होता है कि किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है लेकिन अगर आप एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं ऐसी स्थिति में आपके लिए ब्याज दर बहुत ही कम हो जाती है.
  • अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको समय की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप 6 महीने से लेकर 6 साल तक अपना पर्सनल लोन चुकता कर सकते हैं, जो एक बहुत बड़ी अवधि मानी जाएगी.
  • एसबीआई पर्सनल लोन मुख्य रूप से सरकारी या प्राइवेट किसी भी प्रकार का कार्य करने वाले लोगों के लिए बनाई गई योजना है जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो सकता है.
  • एसबीआई पर्सनल लोन मुख्य रूप से उन लोगों को प्राप्त होता है जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक होती है साथ ही साथ  60वर्ष से कम होती हो.
  • अगर आप चाहें तो एसबीआई पर्सनल लोन केलकुलेटर का उपयोग करते हुए आप स्वयं के द्वारा भुगतान किए गए किस्त के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन के मुख्य प्रकार (Types Of SBI Personal Loan In Hindi)

अगर आप एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको कुछ प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

#1 एसबीआई कवच पर्सनल लोन

एसबीआई कवच पर्सनल लोन, जिसका उपयोग आप कोविड जैसी महामारी से बचने के लिए कर सकते हैं. पिछले सालों में देखा गया कि कई हजार मौतें सिर्फ एक बीमारी कोरोना वायरस की वजह से हुई. ऐसे में अगर आप एसबीआई कवच पर्सनल लोन लेते हैं, तो निश्चित रूप से आप  कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्य का लोन लेते हुए इलाज कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप एसबीआई कवच पर्सनल लोन लेते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी साथ ही साथ इसे चुकाने की अवधि 3 महीने निर्धारित की गई है. इस कवच पर्सनल लोन के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती है.

 #2 एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन

यह एक ऐसा लोन है जो पर्सनल लोन के अंतर्गत आता है. ऐसे में वही लोग इस पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं जिनका एसबीआई के किसी भी शाखा में सैलरी अकाउंट है. अगर आप चाहें तो किसी प्रकार की छुट्टी  की इमरजेंसी के लिए लोन लिया जा सकता है जिसमें कुछ मुख्य नियमों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ सकते हैं.

यहां पर एक बात गौर करने लायक है कि अगर आप एसबीआई  एक्सप्रेस क्रेडिट लोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप कम से कम ₹20,00000 का लोन आसानी से प्राप्त करेंगे जहां पर आप को किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंटेशन या फिर प्रोसेसिंग फीस की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है.इसके अलावा अगर आप ज्यादा अमाउंट का लोन नहीं लेना चाहते तो भी कम से कम ₹25000 का लोन प्राप्त हो सकता है. अगर आपने इसके माध्यम से लोन लिया हो तो आपके अकाउंट से बैंक ऑटोमेटिक ही पैसे काट लेती है और आपका काम होता जाता है.

#3 एसबीआई पेंशन लोन

एसबीआई पेंशन लोन एक ऐसा विशेष लोन है जो सिर्फ पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिकों को दिया जाता है. अगर आप एसबीआई के माध्यम से पेंशन लोन लेते हैं तो इसमें आपको किसी भी अतिरिक्त चार्ज को देने की आवश्यकता नहीं है साथ ही साथ आप इसके माध्यम से अधिकतम ₹15,00000 का लोन हासिल करते हुए अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

#4 एसबीआई क्विक पर्सनल लोन

एसबीआई क्विक पर्सनल लोन आपको बहुत ही जल्द प्राप्त होता है. अगर आप पहले से ही एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं ऐसी स्थिति में यह लोन मिलना आपके लिए और भी आसान हो जाता है. यह एक ऐसा पर्सनल लोन हैं जो आपको कम से कम 15,00000 रुपए की राशि मुहैया कराते हैं जिससे आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होता है.

अगर आप एसबीआई  क्विक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सिर्फ  2 दिनों के अंदर ही लोन प्राप्त होता है. कई बार ऐसे भी स्थिति होती है कि मात्र 1 दिन में ही यह लोन जल्द से जल्द आपको मिल जाता है.

#5 एसबीआई योनो नौकरीपेशा के लिए फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन

 अगर आप चाहें तो एसबीआई बैंक अकाउंट होते हुए आप फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है. इसमें अगर आप चाहें तो एसबीआई के ही  योनो ऐप के माध्यम से भी आप अपनी लोन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.

इसके अंतर्गत आप ध्यान देंगे कि आप घर बैठे ही दिन में किसी भी समय लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप योनो ऐप के माध्यम से लोन की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में एसबीआई योनो के माध्यम से आप लगभग 1000000 रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (ऑनलाइन और ऑफलाइन)

अगर आपने एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचा है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होता है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से पूरा कर सकते हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • अगर आप एसबीआई बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.
  • जैसे ही आप होमपेज पर जाते हैं तो आपको “पर्सनल लोन” का विकल्प दिखाई देता है जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा.
  • उसे क्लिक करते ही आपके सामने  “लोन” का विकल्प दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही आपके सामने पर्सनल लोन की लंबी लिस्ट निकल जाती है जिसमें आप जिस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है जिसके माध्यम से ही एप्लीकेशन फॉर्म खुलता है जिसमें आपको समस्त जानकारियों को भरना होगा.
  • जैसे ही आप समस्त जानकारियों को भरते हैं तो आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करते हुए “सबमिट” कर देना है.
  • इस प्रकार से आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन रहते हुए आवेदन कर सकते हैं. जिससे आपको पर्सनल लोन लेने का मौका मिल जायेगा.

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन रहते हुए भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की किसी नजदीकी शाखा में जाना होगा और वहां जाकर आपको पर्सनल लोन के लिए फॉर्म के माध्यम से अप्लाई करना होगा.
  • जब आप फॉर्म ले लेते हैं तो आपको उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को सही तरीके से भरना होगा साथ ही साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा.
  • उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और फिर  आप के फॉर्म की जांच के बाद ही आपको लोन आसानी के साथ दे दिया जाएगा.

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं तो आप कोई मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एसबीआई पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

अगर आपने एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लिया है और आप अपना सही तरीके से स्टेट्स नहीं जान पा रहे हैं तो ऐसे में स्टेटस चेक करते हुए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं, तो आपके सामने होम पेज खुलता है जहां पर आपको “एप्लीकेशन ट्रैकर” का ऑप्शन दिखाई देता है|
  • जिसमे आपको क्लिक करने पर एक फॉर्म दिखाई देगा जिस पर आपको समस्त जानकारियों को भरते हुए अपने आवेदन को “ट्रैक” करना होगा.
  •  ट्रैक करने के बाद ही आप अपने पर्सनल लोन के स्टेटस के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दुविधा को भी दूर कर सकते हैं.

एसबीआई बैंक की विभिन्न ब्याज दरें

अगर आपने एसबीआई बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लिया है तो ऐसे में आपको विभिन्न ब्याज दरों को देना होता है.

  • Clean over draft — 15.65%
  • एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा  टॉप अप — 10.70%
  • SBI pension loan— 9.75%– 10.25%
  • प्रे अप्रूव्ड पर्सनल लोन— 12.60%

योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई पर्सनल लोन लेने का तरीका

आज के समय में योनो एप मुख्य रूप से काम का साबित होता है जहां पर आप घर बैठे भी आसानी के साथ पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर एसबीआई योनो ऐप को डाउनलोड करना होता है और फिर उस ऐप पर खुद का रजिस्टर करना होता है.
  • जैसे ही आप रजिस्टर हो जाते हैं तो आपके सामने योनो एप का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जिसके अंतर्गत आपको साइड में दिखाई देने वाली  तीन लाइन  पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने विभिन्न प्रकार के लोन का विकल्प दिखाई देता है जिसमें आप जिस प्रकार का भी लोन लेना चाहे उस पर क्लिक कर सकते हैं.
  • उस विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने नया फार्म खुलता है जिसमें आपको आवश्यक जानकारियों को भरते हुए  फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको उस फार्म को सबमिट कर देना होता है और आप आसानी के साथ कुछ ही समय में योनो ऐप का इस्तेमाल करते हुए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन बंद करने की प्रक्रिया

अगर आप अपना एसबीआई पर्सनल लोन बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए भी प्रक्रिया आसान है.

  • पर्सनल लोन बंद करने के लिए जब आप आखिरी किस्त देते हैं उस समय आपको बैंक से संपर्क करना होगा.
  • इस पर्सनल लोन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को एकत्र करते हुए आपको अधिकारी के माध्यम से सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा.
  • जब आप सभी जानकारियों को वेरीफाई कर लेते हैं तब आपको बैंक के माध्यम से  NOC सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसमें इस बात की पुष्टि की जाती है कि आपको सही जानकारी देते हुए बैंक ने अपना कार्य किया है और अब आप अपना भी भुगतान करते हुए पर्सनल लोन बंद करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपका पर्सनल लोन बंद हो जाता है और फिर अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो तो आप बैंक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं|

FAQs: एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित प्रश्न

क्या एक पेंशनर को एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है?

जी हां एक पेंशनर को एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है जिसके अंतर्गत बहुत ही कम दस्तावेजों को जमा करना होगा और आप अपना काम ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं|

क्या योनो एप्लीकेशन के इस्तेमाल से लोन लेने पर धोखाधड़ी होती है?

जी नहीं अगर आप योनों एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए लोन लेते हैं, तो आपको धोखाधड़ी नहीं होगी क्योंकि यह एसबीआई बैंक की सिक्योर एप्लीकेशन है.

SBI पर्सनल लोन की आयु क्या है?

अगर आप एसबीआई पर्सनल लोन लेते हैं, तो इसमें अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है जिसमें कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष निर्धारित की है.

निष्कर्ष – SBI Personal Loan In Hindi

इस लेख में हमने आपको कैसे एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेना है के बारें में विस्तार से बताया है.

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको SBI personal लोन कैसे लें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर करना बिलकुल न भूलें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “एसबीआई पर्सनल लोन क्या है कैसे ले|SBI Personal Loan Online Apply”

  1. हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. इसे शुरू करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इससे प्रेरित होकर मैंने एसबीआई कार लोन विजिट के बारे में भी लिखा है।

    Reply

Leave a Comment