Best Low & Bad Credit Score Loan App List 2024

Low CIBIL Score Loan App In India:  जब भी हम किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने जाते हैं तो ऋणदाता हमारे Credit Score के आधार पर ही हमें लोन देते हैं. यदि हमारा सिबिल स्कोर अच्छा है तो हमें लोन आसानी से मिल जायेगा, लेकिन अगर हमारा सिबिल स्कोर ख़राब है तो कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान हमें लोन नहीं देती है.

यदि आपका भी CIBIL Score कम है और आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है तो आज का यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Low CIBIL Score Loan App के बारे में जानकारी देंगें.

दोस्तों इस लेख Low Credit Score Instant Personal Loan App” में हमने आपको 10 ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताया है जो कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन ऑफर करते हैं.

अगर आप इन सभी ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि आपके लिए सबसे उचित लोन ऐप कौन सी रहेगी. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – लो सिबिल स्कोर लोन ऐप.

कम क्रेडिट स्कोर पर लोन देने वाले एप्प (Best Low CIBIL Score Loan Apps)

कम सिबिल स्कोर से क्या होता है?

दरअसल सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच 3 अंकों का एक ऐसा स्कोर होता है जो किसी भी व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को बेहतर ऑफर और डील में लोन मिल जाता है लेकिन कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को लोन नहीं मिल पाता है.

Low CIBIL Score लोन ऐप क्या है?

Low CIBIL Score Loan App ऐसे लोन देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जो उपयोगकर्ताओं को कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन प्रदान करवाते हैं. आपको केवल इन ऐप को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना है और फिर आप घर बैठे अपने मोबाइल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपका लोन approve हो जाता है तो लोन की राशि कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप आपको शुरुवात में बहुत कम लोन देते हैं लेकिन अगर आप लोन की चुकौती समय पर कर देते हैं तो अगली बार आपकी लोन लिमिट भी बढ़ जाती है.

लेकिन आपको बता दें इन ऐप पर अधिक ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर लोन मिलता है, यदि आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है और आपके पास अंतिम विकल्प बचा है तभी आप इन ऐप से लोन के लिए आवेदन करें.

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप से लोन लेने की योग्यता

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ eligibility क्राइटेरिया को कम्पलीट करना होता है. यदि आप इन ऐप की शर्तों पर खरे उतरते हैं तभी आपको लोन मिल पायेगा.

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित क्राइटेरिया को पूरा करना होता है.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक Salaried या Self-Employed होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.

हालाँकि लोन ऐप के अनुसार यह क्राइटेरिया भिन्न हो सकती है.

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप के लिए जरुरी दस्तावेज

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 6 महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण (पानी, बिजली, गैस या अन्य यूटिलिटी बिल)
  • सेल्फी आदि.

यह सभी कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप से लोन लेने के लिए बेसिक दस्तावेज हैं. ऐप के अनुसार कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है.

कम क्रेडिट स्कोर लोन ऐप से लोन कैसे लें (Low CIBIL Score Me Loan Kaise Le)

Low CIBIL Score पर लोन देने वाले ऐप से लोन लेने की प्रोसेस निम्नलिखित है. लगभग सभी ऐप में यह प्रोसेस एक जैसी ही होती है.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • ऐप पर अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
  • अपनी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन fill करें जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, जेंडर, जन्मतिथि आदि.
  • KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करके KYC प्रोसेस को कम्पलीट करें.
  • अगर आप लोन के लिए eligible होंगें तो आपको लोन अमाउंट ऑफर किया जाता है.
  • यदि आपको ऑफर किया गया लोन चाहिए तो अपने बैंक की डिटेल fill करें, और लोन लेने की प्रोसेस को कम्पलीट करें.
  • अब 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है. कुछ ऐप तुरंत लोन ट्रान्सफर की सुविधा भी देते हैं.

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप (Low CIBIL Score Loan App List)

आइये अब हम Top 10 Low CIBIL Score पर लोन देने वाले ऐप के बारे में जानते हैं. नीचे टेबल में हमने आपको कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप का नाम, उनके द्वारा दी जाने वाली लोन राशि और ब्याज दरों के बारे में बताया है. इसके साथ ही आगे हमने सभी लोन ऐप के बारे में विस्तार से भी आपको बताया है.

हालाँकि ये सभी कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप हैं, लेकिन आपका सिबिल स्कोर बहुत कम भी नहीं होना चाहिए. यदि आपका सिबिल स्कोर 550 से अधिक है तो आप इन ऐप की सभी शर्तों पर खरे उतरते हैं तो यह ऐप आपको आसानी से लोन दे देते हैं.

Low Credit Score Loan AppLoan AmountInterest Rate (P.A.)Tenure
Money View₹10 हजार से ₹5 लाख तक16% से 39%3 महीने से लेकर 5 साल
mPokket₹500 से ₹30 हजार तक0% से 4% महिना61 दिन से लेकर 120 दिन
Kissht₹10 हजार से लेकर ₹1 लाख14% से 28%3 महीने से लेकर 24 महीने
Prefr₹10 हजार से लेकर ₹3 लाख18% से 36%6 महीने से लेकर 36 महीने
LazyPay₹3 हजार से लेकर ₹5 लाख12% से 36%3 महीने से लेकर 60 महीने
CASHe₹1 हजार से लेकर ₹4 लाख30.42% तक3 महीने से लेकर 12 महीने
SmartCoin₹1 लाख तक30% तक2 महीने से लेकर 9 महीने
PaySense₹5 हजार से लेकर ₹5 लाख16% से 36%3 महीने से लेकर 60 महीने
NIRA₹5 हजार से लेकर ₹1 लाख24 % से 36 %91 दिन से लेकर 24 महीने
MoneyTap₹10 हजार से ₹5 लाख तक12% से 36%3 महीने से लेकर 36 महीने

तो यह रहे भारत के Best Low CIBIl Score Loan App के बारें में जानकारी.

#1. Money View: Personal Loan App

Money View तुरंत पर्सनल लोन लेने के एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर उनके प्रोफाइल के आधार पर 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देती है.

Money View App से कोई भी Salaried या Self-Employed आवेदक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है. इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आवेदन का न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 होना चाहिए.

Money View से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है और इसमें ब्याज दरें आवेदक की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार 16 प्रतिशत से लेकर 39 प्रतिशत तक होती है. लोन approve होने के बाद लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.

#2. mPokket: Instant Loan App

भले आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो, mPokket नौकरीपेशा लोग तथा स्टूडेंट को 30 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन बहुत कम ब्याज दरों पर प्रदान करवाता है. यह ऐप आवेदकों को उनकी प्रोफाइल के आधार  पर 0 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देता है. आप लोन की Repayment 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के बीच में कर सकते हैं.

यदि आपका लोन mPokket पर approve हो जाता है तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर दी जाती है. mPokket से लोन लेने के लिए स्टूडेंट के पास कॉलेज ID कार्ड का होना आवश्यक है.

#3. Kissht: Instant Line of Credit

Kissht App ग्राहकों को ख़राब क्रेडिट प्रोफाइल पर 10 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन की पेशकश करता है. Kissht ऐप ग्राहकों के रिस्क प्रोफाइल के आधार पर 14% से लेकर 28% तक लोन प्रदान करवाती है तथा लोन की चुकौती के लिए ग्राहकों को 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है.

लोन प्रदाता के साथ Kissht भारत का एक instant क्रेडिट लाइन प्रदान करने वाला ऐप भी है जो छोटे व्यापारियों को को QR कोड के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने और भुगतान करने की अनुमति देता है.

#4. Prefr: Get an instant loan

Prefr भी कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन देने वाला एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जो जरूरतमंद ग्राहकों को उनके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 18% से 36% सालाना ब्याज दरों पर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है. ग्राहकों को लोन का repayment करने के लिए 6 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का समय मिल जाता है.

Prefr App के द्वारा दिया जो भी लोन दिया जाता है वह इनके lending partner Hero FinCorp Ltd के द्वारा प्रदान किया जाता है.

#5. LazyPay: Loan App & Pay Later

LazyPay एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर को RBI में पंजीकृत NBFC से लोन देने की सुविधा देता है. Low CIBIL Score वाले उपयोगकर्ता LazyPay से अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. यह ऐप 12 से 36 प्रतिशत सालाना ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवाता है और लोन की repayment करने के लिए उपयोगकर्ताओं को 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है.

लोन प्रदाता के साथ LazyPay एक Pay Later एप्लीकेशन भी है जो ग्राहकों को 10 हजार रूपये तक का फ्री क्रेडिट देता है जिसका उपयोग वह 45 हजार ऑनलाइन स्टोर से खरीददारी करने में कर सकते हैं. इस क्रेडिट की repayment आपको 15 दिनों में करनी होती है.

#6. CASHe Personal Loan App

CASHe लोन एप्प वेतन प्राप्त करने वाले प्रोफेशनल व्यक्ति को कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन देने वाला एक और भरोसेमंद एप्लीकेशन है. नौकरीपेशा लोग CASHe से 4 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर ले सकते हैं. CASHe पर आपको 30.42% सालाना ब्याज दर तक लोन मिलता है.

देखा जाय तो इसमें ब्याज दर अन्य ऐप की तुलना में काफी अधिक है. लेकिन कम सिबिल स्कोर वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी पर्सनल लोन ऐप है.

CASHe से लिए गए लोन की repayment करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय मिल जाता है. कोई भी नौकरीपेशा पेशेवर जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और उसकी मासिक सैलरी कम से कम 12 हजार रूपये है वह CASHe से पर्सनल लोन ले सकता है.

#7. SmartCoin – Personal Loan App

SmartCoin एक ऐप आधारित पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी. SmartCoin ने कई RBI पंजीकृत NBFC के साथ पार्टनरशिप की है जहाँ से वह अपने उपयोगकर्ताओं को लोन प्रदान करवाता है.

SmartCoin से उपयोगकर्ता अपने प्रोफाइल के आधार पर 30 प्रतिशत ब्याज दरों तक 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करवाता है. लोन की राशि का repayment करने के लिए ग्राहकों को 2 महीने से लेकर 9 महीने तक का समय मिल जाता है.

कोई भी 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच का नौकरीपेशा या स्व रोजगार भारतीय आवेदक जिसकी न्यूनतम मासिक इनकम 20 हजार रूपये है वह SmartCoin से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

#8. PaySense: Personal Loan App

PaySense भारत के 500 प्लस शहरों को पर्सनल लोन की सुविधा देती है. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में है और वह इन 500 शहरों में रहता है तो वह PaySense से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है.

PaySense से आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल और जरूरतों के हिसाब से 5 हजार से लेकर 5 लाकह रूपये तक का पर्सनल लोन 16% से लेकर 36% सालाना ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकते हैं. लोन की चुकौती के लिए आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है.

#9. NIRA Instant Personal Loan App

NIRA कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को तुरंत पर्सनल लोन देने वाली एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है. NIRA अपने उपयोगकर्तों को RBI में पंजीकृत अपने पार्टनर NBFC से लोन दिलवाती है. कोई भी वेतनभोगी भारतीय आवेदक जिसकी आयु 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में है और उसकी न्यूनतम मासिक सैलरी 12 हजार रूपये है वह NIRA से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

NIRA से आप 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, लोन की Repayment के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 24 महीनों का समय मिल जाता है.

#10. MoneyTap – Credit Line & Loan

MoneyTap भारत में एक क्रेडिट लाइन और इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है. इस ऐप के द्वारा आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप 12% से 36% सालाना ब्याज दर के साथ अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करती है तथा लोन की चुकौती के लिए 3 महीने से लेकर 3 साल तक का समय देती है.

पर्सनल लोन के साथ ही MoneyTap वेतनभोगी ग्राहकों को जिनकी मासिक आय 30 हजार रूपये है उन्हें 5 लाख रूपये तक का क्रेडिट लाइन भी देती है. इस क्रेडिट लाइन का उपयोग ग्राहक खरीददारी करने में कर सकते हैं और फिर EMI के द्वारा इसका भुगतान कर सकते हैं.

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप के फायदे                            

  • आप भारत में कभी भी, कहीं से भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • कम CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को भी आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है.
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.
  • बिना किसी collateral या गांरटी के साथ लोन ले सकते हैं.
  • बिना किसी पेपर वर्क के लोन मिल जाता है.
  • 5 मिनट के अन्दर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन approve हो जाने के बाद कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • ये सभी ऐप RBI में पंजीकृत NBFC है, इसलिए इनसे लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है.

FAQs: Low CIBIL Score Loan App In Hindi

कौन सा ऐप कम सिबिल स्कोर के साथ तुरंत लोन देता है?

कम सिबिल स्कोर पर तुरंत पर्सनल लोन देने वाले 10 भरोसेमंद ऐप के बारे में हमने इस लेख में आपको बताया है. आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने लिए एक ऐप का चुनाव कर सकते हैं.

अगर मेरा सिबिल स्कोर कम है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

जी हाँ बहुत सारी ऐसी ऐप हैं जो कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देती है. आप इन ऐप से कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी हाँ यदि आपका सिबिल स्कोर 600 है तो आप Money View App से पर्सनल लोन मिल जायेगा.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष –  लो सिबिल इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्प हिंदी में

यह थी Low CIBIL Score Loan App की लिस्ट, यदि आपका भी सिबिल स्कोर खराब है तो आप इस लेख में बताये गए 10 ऐप में से किसी भी एक ऐप के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह BAD CIBIL Loan App आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आपको इस लेख से जुड़े कुछ सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिनका सिबिल स्कोर कम है और उन्हें लोन की आवश्यकता है.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “Best Low & Bad Credit Score Loan App List 2024”

  1. मुझे कोई ऐप लोन नहीं दे रही है मेरे पास एक ऐप से 2000 का लोन है लेकीन मुझे पैसों की जरूरत है मेरा सिबील सकोर 600है क्या मुझे लोन मिल जायगा

    Reply
    • जी हाँ, यदि आप इसके लिए योग्य है तो आपको लोन मिल सकता है.

      Reply

Leave a Comment