Buddy Loan App In Hindi: अगर आपका कोई काम रुका हुवा है और आपको बड़ी मात्रा में लोन की जरुरत है तो Buddy Loan App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकि इस App में आपको बहुत कम ब्याज दर के साथ बड़ी अमाउंट में लोन मिल जाता है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Buddy Loan App के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि आप (लोन कैसे) Buddy Loan App se Loan Kaise Le सकते हैं, Buddy App कितना लोन ले सकते हैं, Buddy Loan App ब्याज की दर और Tenure क्या होगा, कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी और Buddy Loan से कौन लोग लोन ले सकते हैं. यह सब जानकारी आपको इस लेख के द्वारा मिलने वाली है. तो बने रहिये हमारे साथ इस में अंत तक – How to Apply Buddy Loan App In Hindi.
Buddy Loan App क्या है (Buddy Loan App Review Hindi)
Buddy Loan App एक Instant Personal Loan और Finance प्रदान करवाने वाली एक कंपनी है जो यूजर को बहुत कम ब्याज दरों पर High Amount Loan प्रदान करवाती है.
Buddy Loan App के द्वारा आप 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन आसान मासिक किश्तों में ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन को 22 सितम्बर 2020 को लांच किया गया था और अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है.
इस एप्प की रेटिंग की बात करें तो Google Play Store में इसे 4.5 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है. इसकी रेटिंग देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी Best Loan Application है.
बडी एप्प से लोन कैसे ले (Buddy App se Loan Kaise Le)
Buddy Loan App से Loan लेने के लिए नीचे बताई गयी Process को Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Buddy Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
- Step 2 – जब आप Buddy Loan App को Open करेंगे तो आपके सामने नीचे Image के अनुरूप Interface Open हो जाएगा. यहाँ पर आप अपनी लोन की राशि को Select करके next वाले आइकॉन पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 3 – इसके बाद आप Tenure को Select कर लें. मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी Repayment कर सकते हैं.
- Step 4 – इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले option पर क्लिक कर लें.
- Step 5 – अब आपको Email ID डालने के लिए कहा जाएगा आप अपनी Mail ID डालकर Next पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 6 – इसके बाद अपना occupation type सेलेक्ट कर लीजिये. मतलब कि आप Salaried हैं या Self employed. फिर कुछ basic सी detail आपसे पूछी जायेगी. जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, कंपनी का Address, आप कंपनी में क्या काम करते हैं आदि प्रकार की बेसिक Information जिन्हें आप Fill कर लीजिये.
- Step 7 – Buddy loan app पर आप अपने Important Document अपलोड कर लीजिये, और Loan की Request Submit कर लीजिये.
- Step 8 – अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है. यह बहुत Simple Process है Buddy App से लोन लेने के लिए. एक Smartphone यूजर आसानी से Buddy Loan के लिए Apply कर सकते है.
Buddy App Se loan kaise Milega
Buddy Loan App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है बस आपको इस app पर KYC पूरी करनी होगी. जो Online Apply की जा सकती है. यदि आप इस लोन के लिए Eligible होते है तो आपको loan मिल जायेगा. जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
Buddy Loan App से लोन लेने के लिए योग्यता (Buddy App Loan Eligibility)
Buddy App से केवल निम्न लोग ही लोन ले सकते हैं –
- Buddy App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी जरुरी है.
- आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आपके पास आय का कोई श्रोत होना चाहिए और कम से कम 12 हजार रूपये की Income होनी चाहिए.
- किसी भी प्रकार का Outstanding लोन नहीं होना चाहिए.
- सही क्रेडिट हिस्ट्री होनी चाहिए, अगर क्रेडिट हिस्ट्री ठीक नहीं है तो आपको लोन ऊँची ब्याज दर के साथ मिलेगा.
Buddy Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Buddy Loan)
Buddy App से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची
- एक Selfie
Buddy Loan App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
अगर buddy app पर लोन अमाउंट की बात करें तो आप यहाँ से 10 हजार से लेकर 15 लाख रूपये तक का Amount ले सकते हैं जो कि एक अच्छी लोन राशि है और आपके रूके हुए कामों को पूरा करने में मदद करेगी.
Buddy Loan App कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Buddy Loan आपको 11.99 % प्रत्येक वर्ष ब्याज दर पर लोन Provide करवाती है. जो कि Personal Loan के लिए उचित ब्याज दर है.
Buddy Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Buddy App पर आपको 6 महीने से लेकर 5 साल तक का Tenure मिल जाता है. अर्थात आप लिए गए लोन की Repayment कम से कम 6 महीने और अधिकतम 5 साल में कर सकते हैं जो कि एक Sufficient Tenure है.
Buddy Loan पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
Buddy Loan App से अगर आप लोन के लिए Apply करते हैं तो आप पर निम्न Fees और चार्ज लगते हैं –
- कुल राशि का 2 प्रतिशत Processing Fee GST के साथ
- Line Setup Fees GST के साथ
- Late Payment Charge
इन्हें भी पढ़े
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
Buddy Loan App की विशेषताएं (Feature of Buddy Loan App)
Buddy Loan App की निम्न विशेषताएं हैं –
- Buddy Loan से आप 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
- Buddy Loan App में आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
- Buddy Loan App पूरी तरह ऑनलाइन हैं आप मोबाइल से घर बैठे लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
- Buddy Loan App पर ब्याज की दर बहुत कम है.
- Buddy Loan App में आपको Repayment के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं.
Buddy Loan App Contact Details and Number
- Customer Care – (Not Available)
- Email – [email protected]
- Website – https://www.buddyloan.com/
- Address – 21st Cross RD, Sector 7, Bengaluru, Karnataka 560102, INDIA
FAQs: Buddy Loan App से सम्बंधित कुछ प्रश्न
Buddy Loan App से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Buddy Loan App से Contact करने के लिए आप [email protected] पर mail कर सकते हैं.
Buddy Loan का ऑफिस Sector 7, HSR layout Bangalore में है.
निष्कर्ष – Buddy App से लोन कैसे ले हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Buddy Loan App se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी है. इस लेख को पढने के बाद आपको Buddy Loan App से जुडी लगभग सभी प्रकार की जानकारी हासिल हो गयी होगी. कई बार Buddy Loan App पर लोन की Request Reject हो जाती है. अगर आपकी Request Reject होती है तो आप [email protected] पर Mail भेज कर Buddy Loan App से संपर्क कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Buddy Instant Personal Loan App जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी लोन लेने में मदद मिल सके.
Excellent 👌🏻👍🏻
100000