BharatPe Se Loan Kaise Milega: यदि आप एक व्यापारी हैं और आपको अपने बिज़नस को आगे बढाने के लिए लोन की जरुरत है तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी भरोसेमंद एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 7 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन कोई और नहीं बल्कि BharatPe है जो कि Made in India लोन और पेमेंट एप्लीकेशन है.
चाहे आपका बिज़नस कैसा भी हो छोटा या बड़ा आप BharatPe से लोन ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको BharatPe Se Loan Kaise Le की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज बतायेंगे, और साथ में ही लोन लेने की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लोन लेने के लिए Eligibility, डॉक्यूमेंट, कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा, कितने समय के लिए लोन मिलेगा आदि इनफार्मेशन भी आपके साथ साझा करेंगे.
तो चलिए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं BharatPe से लोन कैसे मिलता है.
Quick Guide of BharatPe Loan in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्प का नाम | BharatPe for Merchant |
लोन का प्रकार | Business Loan |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 Star |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 Million Plus |
कितना लोन मिलता है | 10,000 to 7,00,000 |
ब्याज दरें | 21% to 30% |
कस्टमर केयर नंबर | 8882555444 |
BharatPe क्या है (BharatPe In Hindi)
BharatPe भारत की एक leading fintech कंपनी (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों को एक ही BharatPe QR कोड के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है. इसकी ख़ास बात है की BharatPe व्यापारियों को 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन प्रदान करवाती है. देखा जाय तो यह एक Complete Business Solution है जो बिज़नस को बढाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवा रही हैं.
अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो BharatPe App को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है. BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी जी हैं जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस फाइनेंस कंपनी को लांच किया था.
भारत पे से लोन कैसे लें (Bharat Pe Se Loan Kaise Milega)
BharatPe अभी केवल बिज़नस लोन प्रदान करवाता है, इसलिए BharatPe से लोन लेने के लिए आपका कोई Active व्यवसाय होना जरुरी है. इसके अलावा आप BharatPe से तभी लोन ले सकते हैं जब आप लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment Accept करते हैं.
BharatPe से 7 लाख रूपये तक का लोन लेने की प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है.
- सबसे पहले आप Playstore से BharatPe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe App में रजिस्टर कर लीजिये.
- जब आप 1 महीने तक लगातार BharatPe QR Code से payment accept करते हैं तो आपके लिए BharatPe App में Loan का विकल्प खुल जाता है.
- आप Loan के विकल्प पर क्लिक करके BharatPe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आप अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके BharatPe से लोन ले लिए आवेदन करें.
- इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है.
- इसके बाद 2 से 3 बिज़नस दिनों का इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.
तो इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.
BharatPe से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
BharatPe App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित हैं –
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक का बिज़नस अकाउंट BharatPe से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.
- आवेदक का एक सक्रिय व्यापारी होना आवश्यक है. अगर आपकी कोई दूकान या छोटा मोटा बिज़नस है तभी आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.
- BharatPe से लोन लेने के लिए आपको लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment लेनी होगी, तभी लोन का विकल्प खुलता है.
- BharatPe में जल्दी लोन लेने के लिए Eligible बनने के लिए आप पेमेंट Accept करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
BharatPe से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
BharatPe से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. आप निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आसानी से BharatPe से लोन ले सकते हैं.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डिटेल
- सेल्फी
BharatPe से कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
BharatPe Loan इस प्रकार से वितरित करता है कि हर वर्ग का व्यक्ति यहाँ से लोन ले सकता है. आप BharatPe के द्वारा 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. BharatPe पर मिलने वाली लोन की राशि आपके QR कोड के द्वारा Payment Accept किये जाने पर निर्भर करती है. जितने अधिक Payment आप QR Code के द्वारा Receive करेंगे उतना ही आपका लोन अमाउंट बढ़ जायेगा. जो आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.
BharatPe लोन पर लगने वाला ब्याज (Rate of Interest)
BharatPe Loan पर आपको 21 से लेकर 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन मिलता है. लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज कस्टमर के प्रोफाइल और उसके द्वारा QR कोड से Accept किये गए Payment पर निर्भर रहती होती है.
BharatPe से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
BharatPe में आपको लोन की राशि की चुकौती के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिल जाता है. आपको प्रतिमाह EMI भरनी होती है. यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है.
BharatPe Loan Contact Detail
यदि आपको BharatPe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित प्रकार से BharatPe की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.
- Web – https://bharatpe.com/contactus
- Customer Care No. – 8882555444
BharatPe Loan की विशेषताएं
BharatPe Loan की निम्नलिखित विशेषतायें हैं –
- BharatPe से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है, आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक या ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है. अप घर से ही BharatPe App के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है.
- आप BharatPe QR कोड से अधिक Payment Receive करके लोन की राशि को बढ़ा सकते हैं.
- आप अपने योग्यता के आधार पर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- BharatPe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है.
FAQs: BharatPe Se Loan Kaise Le
BharatPe App से लोन लेने के लिए आपको एक महीने तक BharatPe QR कोड के द्वारा अपने payment accept करने होंगे तभी आप BharatPe पर लोन प्राप्त करने के लिए Eligible हो सकते हैं.
आप BharatPe के द्वारा अपनी बिज़नस की जरूरतों के अनुसार 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
BharatPe से अधिक मात्रा में लोन लेने के लिए आपको BharatPe QR Code के द्वारा अधिक Payment को Accept करना होगा.
जी हाँ BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है. यदि आपकी कोई दूकान या कोई कोई छोटा – मोटा व्यवसाय है तो ही आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: भारत पे से लोन कैसे मिलेगा हिंदी में
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट BharatPe से लोन कैसे लें की जानकारी आपको पसंद आई होगी. हमने पूरी रिसर्च करके आपके साथ BharatPe लोन की जानकारी आप लोगों तक पहुंचाई है.
हमारी हमेशा यही कोशिस रहती है कि जिस भी लोन एप्लीकेशन के बारे में आपको बता रहे हैं उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको दे सकें ताकि आपको Same इनफार्मेशन को पढने के लिए अन्य ब्लॉग पर ना जाना पड़े.
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें बिज़नस लोन की आवश्यकता है. अगर आपके इस लेख से सम्बंधित कोई प्रशन हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.
Sar mer ko loan nhi mil tha h 3 bar aaply Kar chuka hu
Plz loan den m halp Kar a
sir mujhe 50k ka loan chahiye
Sir Aadhar card se loan lena h 50k ka Plz Reply.