Free Me Bank Account Kaise Khole: अभी के समय में प्रत्येक व्यक्ति का कम से कम एक बैंक खाता होना बहुत ज़रूरी है हर व्यक्ति को 18 साल की उम्र के बाद अपने नाम पर Bank Account Open करवाना चाहिए जिससे आपको के तरह के लाभ भी मिलते है.
आज हम आपको इस लेख के जरीए Bank खाता कैसे खोल सकते है इसको लेकर सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे. जैसे की बैंक में खाते के प्रकार, बैंक में खाता कैसे खुलवाए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ ही ऑनलाइन घर बैठे Mobile se Bank Account kaise khole सकते है.
अगर आपका बैंक अकाउंट रहेगा तो घर बैठे ज़रूरत परने पर किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हो साथ ही कोई भी समान खरीदने पर UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो.
और हां अभी के दौर मे सबसे अहम बात ये भी है की आप कही भी नौकरी करते हैं तो सैलरी कैश के तौर पर नही मिलती है. कंपनी डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करती है ऐसे मे बैंक में खाता खुलवाना बहुत आवश्यक है.
तो चलिए बिना देर किये जानते है की – बैंक में खाता कैसे खुलवाएं हिंदी में.
बैंक में कितने प्रकार के खाता खोले जाते हैं (Types of Bank In Hindi)
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के खाता खुलवाने का विकल्प देते है. लेकिन बैंक खाता मुख्यतः दो प्रकार के होते है पहला चालू खाता (Current Account) और दूसरा बचत खाता (Saving Account).
1. बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता आम लोगो द्वारा अपने निजी ज़रूरत के लिए खुलवाया जाता है इसमें आप जितना भी रुपया जमा करते है बैंक द्वारा उस पर निर्धारित सालाना ब्याज (Interest) दर मिलता है. जो की आमतौर पर 2% से लेकर 6.5% के बीच होता हैं. इस अकांउट को खुलवाने पर आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा मिलती है.
2. चालू खाता (Current Account)
करंट अकांउट आमतौर पर व्यापारियों (Businessman) द्वारा खुलवाया जाता है क्युकी उन्हे हर रोज हज़ारो लाखो का लेन – देन करना होता है. ऐसे मे Current Account मे सेविंग अकांउट की तुलना मे लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है और करेंट अकांउट मे किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है.
बैंक अकाउंट में खाता खुलवाने के फायदें (Bank account benefits In Hindi)
बैंक अकाउंट होने पर आपको बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते है जैसे की-
- सेविंग अकाउंट होने पर बैंक में आपके जमा पैसे पर सालान 2 से 6.5% तक का ब्याज मिलेगा.
- बैंक मे जमा पैसे को कभी भी जरूरत पड़ने पर नजदीकी एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए निकाल सकते है.
- बैंक आपको चेक बुक भी प्रदान करेगा जिसकी मदद से आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो या पैसे बैंक से निकाल सकते हो.
- बैंक मे अकाउंट होने पर आप फ़ोन पे, पेटीएम, गूगल पे, अमेजन पे, व्हाट्सएप पे जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार किसी भी तरह की योजना का पैसा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है.
- अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो ज़रूरत पड़ने पर उस बैंक से लोन भी ले सकते है.
- बैंक अकाउंट होने पर आप इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है.
- अगर आप कही जॉब करेंगी तो कंपनी आपसे आपका बैंक अकाउंट डिटेल मांगती है. क्युकी अभी के समय मे सैलरी (Salary) नगद (Cash) न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है.
- बैंक द्वारा हर वित्तीय वर्ष में 30 चेक पन्नें निःशुल्क जारी किए जाते है उसके बाद अतिरिक्तू चेक पन्नों के लिए शुल्क लिया जाता है.
- बैंक द्वारा क्वार्टलरी बेसिस पर ब्याज प्रदान किया जाता है.
बैंक अकाउंट से सम्बंधित अन्य जानकारी हिंदी में
- हर बैंक अपने अनुसार सेविंग अकाउंट और करेंट अकांउट मे मिनिमम बैलेंस रिक्वायरेंट तय करती है.
- मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेट जहां प्राइवेट बैंक में 2500 से 10 हजार होता है वहीं सरकारी बैंक मे 250 से 500 रूपए तक होता है.
- हालाकी बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी प्रदान करती है.
- अगर आपके खाते मे बैंक द्वारा तय की गई निर्धारित राशि नहीं रहती है तो बैंक आपसे मिनिमम बैलेंस न होने पर पेनल्टी (Penalty) के तौर कुछ रूपये काटती है.
- बैंक अपने अनुसार क्वार्टरली (quarterly) और मंथली मिनिमम बैलेंस तय करती है.
- अगर आप बैंक से एटीएम कार्ड लेते है तो बैंक एटीएम कार्ड देने पर आपसे कोई शुल्क नही लेता है. लेकिन हर साल डेबिट कार्ड पर एनुअल मेनटेंस चार्ज लेता है.
- ग्राहक किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करता है तो बैंक उस पर कोई भी चार्ज नहीं करती है.
- सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक में अधिक ब्याज मिलता है.
- सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक मे अधिक मिनिमम बैलेंस रखना होता है.
- बैंक आपसे कुछ Ancillary charges (सहायक शुल्क) भी लेती है जैसे SMS Alerts, Duplicate ATM Cards Cheque Books request के लिए चार्ज करते हैं.
- अभी के समय में अधिकतर बैंक सम्बंधित कार्य ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से हो जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप उस बैंक का चुनाव करें जो आपके घर या ऑफिस के नज़दीक हो.
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या
- वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
- PAN card ( पैन कार्ड होना जरूरी है)
- अभी के समय मे आपके पास सिर्फ आधार और पैन कार्ड है तो आसानी से बैंक अकाउंट खुलवा सकते है.
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
बैंक में खाता खोलते समय ध्यान रखें वाली बातें
बैंक मे अकांउट खुलवाने के लिए आपके पास उपर बताए डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए साथ ही सबसे पहले आपको ये सोचना है कि आपको प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवाना है या सरकारी बैंक.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की प्राइवेट बैंक मे आपको सरकारी बैंक की तुलना मे ज्यादा चार्ज देने होते हैं, जिसके बदले आपको अच्छी सर्विस भी मिलती है. साथ ही इसमें आपको 2500 से 10 हजार रुपए तक का मिनिमम बैलेंस भी रखना पड़ता है जो की एरिया के अनुसार अलग अलग होता है.
हालाकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और यूनियन बैंक जैसे भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक मे आप अपना बैंक अकाउंट फ्री में खुलवा सकते है.
इनमें आपको 2.5 से 3.5% तक का सालाना ब्याज दर मिल जाता है साथ ही आपको मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती या मिनिमम 500 रूपए तक अकाउंट मे रखना होता है.
अभी के समय मे लगभग सभी सरकारी और प्राईवेट बैंक ऑनलाइन अकांउट खुलवाने की सुविधा प्रदान करते है. आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवा सकते है बस आपके पास pan card और आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार आपके नंबर से लिंक होना चाहिए.
बैंक में जाकर खाता कैसे खुलवाए (Open An Bank Account In Hindi)
अगर आप ऑनलाइन नया बैंक खाता नहीं खुलवाने चाहते है तो पैन कार्ड, आधार कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए. वहाँ बैंक अकॉउंट खोलने का फॉर्म लेकर फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार आदि भरकर और डॉक्यूमेंट्स अटैच करके बैंक मे जमा कर तुरंत फ्री में बैंक खाता खुलवा सकते है.
घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले (Online Bank Khata Kaise Khole)
उपर हमने आपको बताया कि कैसे आप बैंक जाकर अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है, नीचे हमने आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के प्रोसेस के बारे मे बताया है.
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने चाहते है तो भारत मे मोजूद दो सबसे बड़े और गवर्मेंट सेक्टर के सबसे अच्छे बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का प्रोसेस बताया है.
वीडियो केवाईसी के जरिए साथ ही हमने आपको नीचे कई सारे बैंको के सेविंग अकाउंट ओपनिंग लिंक भी प्रदान किया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में घर बैठे अकाउंट कैसे खुलवाए
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर लेफ्ट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद सबसे पहला ऑप्शन Accounts पर क्लिक करना है और Open a Savings Account Digitally पर क्लिक करना है.
- इसके बाद सबसे पहला ऑप्शन Baroda Advantage Saving Account को सेलेक्ट करना है और Open Now पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रिक्शन दीखाई देंगे उसको पढ़ लेना है और नीचे Do you want to proceed ? पर yes कर देना है.
- इसके बाद आपको सबसे पहले बेसिस डिटेल बढ़ना है जैसे email I’d और मोबाइल नंबर ( मोबाइल नंबर वही बढ़े जो आधार के साथ लिंक हो) दोनो चीज बढ़ने के बाद otp आयेगा उसे नीचे भर दे.
- फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगी जिसे देख कर सब पर tick करके continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको Pan card और आधार कार्ड का डिटेल भरना होगा.
- फिर आपको अपना address भरना है और बैंक के ब्रांच को सलेक्ट करना है.
- इसके बाद पर्सनल डिटेल, nominee, और जो सर्विस चाहिए वो भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद video कॉल शेड्यूल किया जायेगा जिसमे आपको original Aadhar card और पैन कार्ड लेके साथ बैठना है.
- वीडियो कॉल के दौरान आपकी फोटो ली जायेगी साथ ही आधार और पैन कार्ड का फोटो खींचा जायेगा.
- ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 24 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट नंबर मिल जाएगा.
- साथ ही 7 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट ओपनिंग कोरियर मिल जायेगा. जिसमे डेबिट कार्ड, चेक बुक और बाकी के डॉक्यूमेंट्स होंगे.
इस प्रकार आप कुछ ही मिनटों मे बैंक ऑफ बड़ौदा एमटी ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और Yono Sbi डाउनलोड करें.
- Yono Sbi download करने के बाद app open करे उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसमे allow करे.
- अगर आपका एसबीआई में अकाउंट नहीं है तो New to SBI पर क्लिक करें.
- इसके बाद Open saving account पर क्लिक करना है.
- फिर आपको Without branch visit पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको insta plus saving account पर क्लिक करना है.
- फिर आपको Start a new application पर क्लिक करना है.
- यहाँ आपको कुछ इंपोर्ट्स प्वाइंट पढ़ने को मिलेंगे उसको पढ़कर नीचे next पर क्लिक करना है.
- अब mobile number और Email ID इंटर करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करे दे.
- इसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा उसे दर्ज करके submit पर क्लिक कर दे.
- आपको अपना password दर्ज करके next पर क्लिक करना है.
- यहाँ कुछ इंस्ट्रक्शन मिलेंगी उसे पढ़ कर tick पर क्लिक करके next पर क्लिक कर दे.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड डिटेल डालना जिसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आयेगा उसे दर्ज करके वेरिफाई कर दे.
- सारी जानकारी भरने के बाद वीडियो कॉल schedule करना है.
- इसके बाद विडियो कॉल मे आपकी फोटो खींची जायेंगी, ओरिजनल आधार और पैन कार्ड का भी फोटो लिया जायेगा.
- इसके बाद आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा ईमेल और मोबाइल नंबर पर सारी जानकारी मिल जाएगी.
- 7 दिन के भीतर आपके एड्रेस पर welcome kit आ जायेगी जिसमे डेबिट कार्ड भी होगा.
ऑनलाइन बैंक में खाता खोलने का लिंक (Bank Account Opening Online Links)
नीचे हमने हर बैंक की सेविंग अकाउंट खोलने वाली लिंक प्रदान की है इस पर क्लिक करके आप आगे प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं.
Bank Name | Account Opening Link |
---|---|
ICICI Bank | Icici Bank Saving Account |
Yes Bank | Yes Bank Saving Account |
Induslnd Bank | Induslnd Bank Saving Account |
Bank of Maharashtra | BOM Saving Account |
HDFC Bank | HDFC Bank Saving Account |
IDFC Bank | IDFC Bank Saving Account |
Axis Bank | Axis Bank Saving Account |
Union Bank of India | UBI Bank Saving Account |
IDBI Bank | IDBI Bank Saving Account |
Punjab National Bank | PNB Saving Account |
Kotak Bank | Kotak Bank Saving Account |
Indian Bank | Indian Bank Saving Account |
FAQs: Bank Me Account Kaise Kholte Hai
अगर आप सरकारी बैंक मे खाता खुलवाना चाहते है तो एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक या पंजाब नेशनल बैंक में खुलवा सकते है वही अगर प्राईवेट सेक्टर मे खुलवाना चाहते है तो एचडीएफसी या आईसीआईसीआई में अकाउंट खुलवा सकते है.
सरकारी बैंक में सुविधाएँ अच्छी और फ्री होती है और प्राइवेट बैंक में थोड़ा पैसे खर्च करने होते है. परतुं प्राइवेट बैंक में फायदा यह है की यहाँ कोई भी कार्य तुरंत हो जाता है और सरकारी बैंक में चक्कर काटने होते है. हालांकि सरकारी बैंक में सुविधाएँ अच्छी है परतुं इनमें कार्य करने वाले कर्मचारी उसके योग्य नहीं.
मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सेविंग अकाउंट के लिंक पर क्लिक करके आगे का प्रॉसेस कंप्लीट कर खाता खोले सकते है.
अगर आप जीरो बैलेंस का अकाउंट का खुलवाना चाहते है तो Kotak 811, ICICI mine, sbi insta plus , union Bank saving अकाउंट खुलवा सकते है.
प्राईवेट सेक्टर के बैंक 4% से लेकर 6.5% तक का सालाना ब्याज दर प्रदान करती है वही पब्लिक सेक्टर के बैंक 2 से 3.5% तक ब्याज प्रदान करती है.
नहीं, ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बाद बैंक विजिट करना जरुरी नही है क्योंकि वीडियो KYC की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही हो जाती हैं जिसके बाद आपका खाता पुरी तरह एक्टिवेट हो जाता है.
बिना पैन कार्ड के न तो ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल पाएंगे न ऑफलाइन अगर आपको अभी के समय मे बैंक अकाउंट खुलवाना है तो pan card होना आवश्यक है.
अंतिम शब्द – बैंक में खाता कैसे खोलते है हिंदी में जानकारी
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको online Bank account kaise khole इसका प्रोसेस बताया है, ऑनलाईन या ऑफलाइन दोनो प्रकार से अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है.
अगर आप ऑनलाईन अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपका आधार मोबाईल नंबर से लिंक होना जरूरी है, ऑनलाइन एकाउंट विडियो केवाईसी के प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद ही खुलता है.
जब आपका अकाउंट खुल जायेगा तो 24 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आदि मिल जायेगा साथ ही 7 दिनो के भीतर बैंक के तरफ से वेलकम kit भी आपको मिल जायेगा. जिसमे डेबिट कार्ड और चेक बुक होगा. bank में account खुलवाने के संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है.