5 बेस्ट लोन देने वाला ऐप्स 2024 (Instant Loan Dene Wala App)

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको 5 मिनट में लोन देने वाला ऐप, Top 5 Instant Loan App के बारे में जानकारी देंगें जहाँ से आपको लोन के लिए आवेदन करने के 5 मिनट के अन्दर लोन मिल जाता है.

दोस्तों जीवन में कभी ना कभी सभी को पैसों की बहुत अधिक जरुरत पड़ती हैं ऐसे में लोग आमतौर पर लोन का सहारा लेते हैं.

लोन लेने के लिए अधिकतर लोगों की पहली पसंद बैंक होती है, लेकिन बैंक से लोन लेने में बहुत लंबी प्रोसेस लगती है जिसमें बहुत अधिक टाइम लग जाता है.

लेकिन आज के टाइम पर बहुत सारी ऐसे लोन एप्लीकेशन हैं जो आवेदकों को इंस्टेंट 5 मिनट के अन्दर लोन प्रदान करती है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऐसे ही टॉप 5 बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में बतायेंगें.

_बेस्ट लोन देने वाला ऐप्स (Instant personal Loan lene Dene Wala App)

यहाँ पर बताई गयी लोन देने वाला ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको केवल प्ले स्टोर से लोन ऐप को डाउनलोड करना हैं और लोन के लिए आवेदन करना हैं और फिर आपको लोन 100% ऑनलाइन ही मिल जायेगा .

अगर आपको भी पैसों की इमरजेंसी है और आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकलको पूरा अंत तक पढ़े, तो आइये आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – तुरंत लोन लेने वाला एप्प.

5 मिनट में लोन देने वाला ऐप (Top 5 Instant Loan Apps)

यहाँ नीचे टेबल में हमने आपको 5 मिनट में बेहतरीन लोन देने वाला ऐप, उनमें मिलने वाली लोन राशि, ब्याज दरें और समय अवधि के बारे में बताया है और आगे सभी ऐप के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी है.

“लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें सभी इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप केवल पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं.

आप इन ऐप से कोई अन्य लोन जैसे होम लोन, कार लोन, बिज़नस लोन आदि नहीं ले सकते हैं.”

लोन ऐपलोन राशिब्याज दरसमय अवधि
KreditBee1 हज़ार रूपये से 4 लाख तक0% से 29.95% प्रतिवर्ष3 महीने से 24 महीने तक
CASHe1 हज़ार रूपये से 4 लाख तक30.42% प्रतिवर्ष3 महीने से लेकर 18 महीने
MoneyTap10 हज़ार रूपये से 5 लाख तक12% से 36% प्रतिवर्ष3 महीने से 36 महीने तक
SmartCoin4 हजार से लेकर 1 लाख रूपये30% प्रतिवर्ष तक2 महीने से लेकर 9 महीने
MoneyView10 हज़ार से 5 लाख तक16% से 39% प्रतिवर्ष3 महीने से 5 साल तक

#1. KreditBee: Personal Loan App

KreditBee App इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं, जहाँ से आप 4 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यह ऑनलाइन लोन लेने के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद एप्लीकेशन हैं जो कि Finnovatiton TechSolution प्राइवेट लिमिटेडके द्वारा संचालित की जाती है, यह कंपनी RBI में पंजीकृत NBFC है. KreditBee अपने landing partner की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन की पेशकश करती है.

KreditBee App से आप 1 हज़ार रूपये से 4 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. लोन राशि आपके क्रेडिट प्रोफाइल और सिविल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है.

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो यह ऐप आपको 0% ब्याज दर पर भी लोन प्रदान कर देती है. इसमें अधिकतम ब्याज दर 29.95% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. यह ऐप लोन चुकने के लिए 3 महीने से 24 महीने तक का समय देती है.

गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार की है.

#2. CASHe Personal Loan App

CASHe एक ऐप-आधारित ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जो वेतनभोगी व्यक्तियों को विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है. CASHe से लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरुरत होगी.

CASHe App से आप अपनी जरुरत के अनुसार अधिकतम 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं, और इसमें ब्याज दरें अधिकतम 30.42% प्रतिवर्ष तक होती हैं. CASHe ऐप पर लोन की Repayment के लिए आपको अधिकतम 18 महीनों का समय मिल जाता है.

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की रेटिंग प्राप्त है और इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

#3. MoneyTap – Credit Line & Loan

Money Tap App पुरे भारत में वेतनभोगी लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती हैं, यह भारत के 30 प्लस शहरों में इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है. MoneyTap App से लोन लेने के लिए वेतनभोगी की मासिक आय न्यूनतम 30 हज़ार रूपये होनी चाहिए

अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो MoneyTap App से आप 10 हज़ार रूपये से 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं. यह ऐप 12% से लेकर 36% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है और लोन के repayment के लिए 3 महीने से 36 महीने तक समय देती है.

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की रेटिंग दी है और इसे 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

#4. SmartCoin – Personal Loan App

SmartCoin भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक और बेहतरीन एप्लीकेशन है जो वेतनभोगी और स्वरोजगार वाले आवेदकों को 1 लाख रूपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 20 हजार रूपये होनी चाहिए.

SmartCoin के जो भी लेंडिंग पार्टनर हैं वह सभी RBI में पंजीकृत NBFC हैं इसलिए इस ऐप से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है.

SmartCoin इंस्टेंट पर्सनल लोन में ब्याज दरें अधिकतम 30% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं और इसमें लोन की Repayment के लिए 2 माह से लेकर 9 माह तक का समय मिल जाता है.

अगर गूगल प्ले स्टोर की बात करें को SmartCoin ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को 4.1 स्टार की रेटिंग दी है.

#5. MoneyView: Personal Loan App

MoneyView भी भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक भरोसेमंद और सुरक्षित एप्लीकेशन हैं, यह ऐप RBI में पंजीकृत NBFC है.

इस लोन ऐप की सहायता से आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं MoneyView App ग्राहकों को उनकी क्रेडिट प्रोफाइल और सिविल स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता हैं इस लोन के लिए आपका सिविल स्कोर 650 से अधिक और उम्र 21-57 के बीच होनी चाहिए.

MoneyView ऐप से10 हज़ार से 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता हैं और16% से 39% प्रतिवर्ष  की ब्याज दर से लोन राशि दी जाती हैं.

लोन के Re – Payment के लिए 3 महीने से 5 साल तक का समय मिलता हैं. अगर आप लोन के लिए eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि आवेदन करने के मात्र 2 घंटे बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.7 स्टार की रेटिंग दी है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी भरोसेमंद एप्लीकेशन है.

ऑनलाइन मोबाइल ऐप से लोन लेने के फायदे

अगर आप घर बेठे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको अनेक सारे लाभ और सुविधाए प्राप्त होती है. ऑनलाइन लोन ऐप की कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • ऑनलाइन लोन लेने पर आपको बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं हैं, आपको घर बैठे लोन मिल जायेगा .
  • ऑनलाइन लोन लेने पर सब कुछ प्रोसेस घर से ऑनलाइन हो जाता हैं.
  • ऑनलाइन लोन ऐप से लिए गए लोन का उपयोग आप अपनी सारी जरूरतों के लिए कर सकते हैं.
  • लोन लेने के लिए आपको अधिक कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पढ़ती .
  • लोन राशि चुकाने के लिए अब आप स्वयं EMI अपने आनुसार तय कर सकते हैं .
  • लोन के Approve होते ही इंस्टेंट लोन राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती हैं.

ऑनलाइन मोबाइल ऐप से लोन लेने के नुकसान

जिस प्रकार से हर सिक्के के दो पहलु होते हैं उसी प्रकार से ऑनलाइन लोन ऐप के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हैं. ऑनलाइन मोबाइल ऐप से लोन लेने के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • ब्याज दरें बैंकों की अपेक्षा बहुत अधिक होती हैं.
  • लोन की चुकौती के लिए बैंक की तुलना में कम समय मिलता है.
  • लिमिटेड अमाउंट में ही लोन मिलता है, आप अपनी मर्जी के मुताबिक लोन नहीं ले सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा नहीं होता है.

5 मिनट में लोन देने वाला ऐप से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

आप इस लेख में दी गयी लोन एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत 5 मिनट में लोन ले सकते हैं.

तुरंत लोन पाने के लिए क्या करें?

अगर आपको तुरंत लोन की जरुरत है तो आप इस लेख में बताये गए लोन एप्लीकेशन में से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करके इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

MoneyTap, MoneyView, CASHe, KreditBee और SmartCoin तुरंत लोन देने वाले ऐप हैं.

Conclusion: Top 5 Instant Personal Loan Apps

तोदोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको भारत में 5 मिनट में लोन देने वाला ऐप (Top Personal Loan App) के बारे में जानकारी दी हैं जिनसे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस ऐप से आपको लोन 100% ऑनलाइन मिल जायेगा.

दोस्तों अगर आपको भी तुरंत पैसों की आवश्यकता है तो आप उपरोक्त दिए गए लोन एप्लीकेशन में से किसी एक ऐप से लोन ले सकते हैं.

दोस्तों आज के लिए इतना ही, उम्मीद करते हैं यह Loan Lene Wala App विषय पर लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा.

अगर यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक रही तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. साथ ही आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment