Indialends App Se Loan Kaise Le – हम अपने ब्लॉग Loankaise में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं Indialends App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 50 लाख तक का पर्सनल लोन offer करती है. इसलिए आज हम आपको Indialends App के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Indialends App क्या है, Indialends App से लोन कैसे लें, Indialends App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को इंडियालेंड्स एप्प से लोन कैसे मिलेगा.
Indialends App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | India lends: Instant Approval Personal Loan |
कैटेगरी | Instant Personal Loan, Credit Card, and Free Credit Score Report |
प्ले स्टोर रेटिंग | 3.8 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 लाख से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 02 मार्च 2016 |
एप्लिकेशन साइज | 21 MB |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://indialends.com/personal-loan |
इंडियालेंड्स एप्प क्या है (Indialends Loan App In Hindi)
Indialends App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. Indialends App 50 से अधिक बैंकों और NBFC के साथ जुड़ी हुई संस्था है जिसमे HDFC बैंक, ICIC बैंक, Yes बैंक, बजाज फिनसर्व, IDFC बैंक, TATA कैपिटल आदि जैसे बैंक सम्लित है.
Indialends App को 02 मार्च 2016 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया, Indialends App के वर्तमान समय में 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं और Indialends App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.8 स्टार की है और इसे 69 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी Indialends App पर लोन के लिए आवदेन कर सकते है.
Indialends App पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Indialends App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Indialends App को डाउनलोड कर ले, अब आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
- Step 2- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर enter करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद आप OTP fill करके Next स्टेप में पहुँच जाओगे.
- Step 3- इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नम्बर enter करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 4- अब आपको इस स्टेप में कुछ पर्सनल डिटेल्स भर लेनी है जैसे Date of Birth, पिन कोड, जेंडर, कम्पनी का नाम, आपकी मासिक आय, पैन कार्ड नम्बर आदि डिटेल्स भर कर क्रिएट प्रोफाइल पर क्लिक कर लेना है.
- Step 5- इसके बाद आपको कितना लोन चाहिए, कितने समय के लिए चाहिए यह डिटेल्स भर कर कैलकुलेट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. यहाँ पर आपको प्रति माह कितनी EMI देनी होगी वह भी दिख जायेगा.
- Step 6- अब आपके लोन की रिक्वेस्ट चली जाएगी इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए कॉल या Massage आएगा.
अब यदि आपकी प्रोफाइल के अनुसार आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में 48 घंटों के अंदर आ जाती है.
Indialends App पर लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
यदि आपको Indialends App से लोन लेना है तो आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होगा-
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदक को Salaried या Self Employed होना चाहिए.
- Non metro city में रहने वाले आवेदक की न्यूनतम मासिक आय15 हजार होनी चाहिए.
- Metro City में रहने वाले आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20 हजार होनी चाहिए.
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए.
Indialends App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Indialends App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
Salaried व्यक्ति के लिए
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- Loan Application
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण – पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोस्टपेड / लैंडलाइन बिल, उपयोगिता बिल (बिजली / पानी / गैस)
- पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16 या पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
Self Employed के लिए
- पहचान और आयु प्रमाण
- Loan Application
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण – पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोस्टपेड / लैंडलाइन बिल, उपयोगिता बिल (बिजली / पानी / गैस)
- पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 वर्षों की आय की गणना के साथ आयकर रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और Profit और Loss अकाउंट
Indialends App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Indialends App पर आप 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. लोन की राशि आपकी मासिक आय और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है.
Indialends App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)
Indialends App पर आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर 10.25% से लेकर 25% तक का सालाना ब्याज देना होता है. ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट और रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
Indialends App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Indialends App पर लोन 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के लिए मिलता है. आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि को आपको EMI के माध्यम से इस समय सीमा के अंदर भुगतान करना होता है.
Indialends App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
Indialends App पर प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 1.5% से लेकर 6% तक चार्ज की जाती है, जिसका भुगतान आपको एक बार करना होता है.
Indialends Contact Detail
Indialends App से आप संपर्क करने के लिए निम्न मेल ID पर email भेज सकते हैं.
- Email – [email protected]
आप Indialends के ऑफिस में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं.
- Address – Plot no. 31, 2nd Floor, Sector 18, Udyog Vihar, Sector 18, Gurugram, Haryana – 122015.
FAQs: Indialends App के बारे में सामान्य सवाल
यदि आपकी माषिक आय 10 हजार से अधिक है तो आप Indialends App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं.
जी हाँ, Indialends App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित क्यों कि Indialends का 50 से अधिक बैंक और NBFC से जुड़ी संस्था है.
Indialends App पर लोन रिक्वेस्ट के 48 घंटो के अंदर अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाता है.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: Indialends App से लोन कैसे लें हिंदी में
दोस्तों यह लेख पढ़ने के बाद आपको Indialends App से लोन कैसे लें, यह सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, इस लेख में हमने आपको Indialends App के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी Indialends App से लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है.
यदि आपको Indialends App के बारे में जानकारी अच्छी हो और आपको यह लेख पसन्द आया है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
Hamari madad Karen
Rs