Simply Cash Loan App Review In Hindi: आज के इस लेख में हम जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं उसका नाम है Simply Cash Loan App. इस लेख के माध्यम से हम आपको Simply Cash App se Personal Loan Kaise Le की सारी जानकारी साझा करेंगे और अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से Simply Cash से लोन लेना चाहते हैं यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है.
इसलिए आप इस लेख के अंत तक बने रहिये तभी आप Simply Cash App से लोन कैसे मिलता है के बारे में समझ सकते हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को How to Get Personal Loan In Hindi.
सिम्पली कैश एप्प क्या है (Simply Cash App in Hindi)
Simply Cash App भारत में Personal Loan प्रदान करवाने वाली एक एप्लीकेशन है जो कि Hero Fin Corp के द्वारा संचालित है. यह एप्लीकेशन भारत में Salaried और Self Employed लोगों को Instant लोन की सुविधा प्रदान करवाती है जिनकी उम्र 21 से 58 के बीच औए मासिक आय 15 हजार होती है.
Simply Cash से लोन लेना पूरी तरह से ऑनलाइन Process है, और यहाँ से लिए गए लोन का इस्तेमाल आप अपनी व्यक्तिगत आवश्यकतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. Hero Fin Corp Ltd. एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो NBFC पर RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है.
Play Store के अनुसार Simply Cash एप्लीकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है और Simply Cash App को 3.2 की रेटिंग प्राप्त है.
Simply Cash App ने अभी तक 20 हजार से भी ज्यादा लोगों को लोन प्रदान करवाया है और Current Time में यह एप्लीकेशन भारत के 88 Location में लोन प्रदान करवाती है.
Simply Cash एप्प पर लोन कैसे मिलेगा
Simply Cash App से आपको निम्न प्रकार से पर्सनल लोन ले सकते है –
- Play store से Simply Cash App को इनस्टॉल कीजिये.
- अपनी लोन राशि और EMI चुनें.
- अपनी Basic Information Fill करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करें.
- अपनी बैंक खाते की जानकारी को भरें और डिजिटल Signature करें.
- अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जायेगा.
सिम्पली कैश एप्प से लोन कैसे ले (Simply Cash App se Loan Kaise Le)
अगर आपको Simply Cash App से लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए Step को Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से Simply Cash App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद आप Simply Cash App को Open करें और जो Permission यह App मांगता है उसे Allow कर दीजिये.
- Step 3 – अब आप अपने Mobile Number और Email ID को Simply Cash App से लिंक कर दीजिये. और Continue to Register वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- Step 4 – अब आपका Account Simply Cash App में बन चूका है, आप Continue पर Click करके लोन के लिए आवेदन करें.
- Step 5 – आप लोन राशि और EMI को Select करके Apply For Loan वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- Step 6 – इसके पश्चात आप अपनी Document को Upload करके KYC Complete कर लीजिये.
- Step 7 – अब आपको अपने बैंक को Verify करवाना है और Payment को Setup करके Digital Signature कर लें.
- Step 8 – लोन के लिये आवेदन करने के अगले दिन आपके बैंक खाता में आपकी लोन की राशि Transfer कर दी जाती है.
इस Process को अच्छे से पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Simply Cash App से लोन कैसे मिलता है.
Simply Cash App पर लोन लेने की योग्यता (Simply Cash App Loan Eligibility Criteria)
Simply Cash App पर लोन लेने के लिए आपनो निम्न सभी Eligibility Criteria को Complete करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक को Salaried या Self Employed होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये की होनी चाहिए.
- आवेदक का Credit Score अच्छा होना चाहिए.
- Simply Cash App भारत में 88 Location पर ही लोन प्रदान करवाती है इसलिए आप Simply Cash की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर यह चेक कर ले कि आपके Location पर Simply Cash App लोन प्रदान करवाती है या नहीं.
Simply Cash App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Simply Cash App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सैलरी स्लिप या पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- आपका बैंक अकाउंट नीचे Image में दिए गए बैंकों में ही होना चाहिए.
Simply Cash एप्प पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Simply Cash App पर 50,000 से 150000 तक का लोन मिलता है. मिलने वाले लोन की राशि आपके Credit Score के आधार पर होती है.
Simply Cash App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Simply Cash App पर लोन अधिकतम 25 प्रतिशत Per Year ब्याज के साथ मिलता है.
Simply Cash App पर लोन कितने समय के लिए मिलता हैं (Tenure)
Simply Cash App पर आपको 6 महीने से लेकर 24 महीने तक का Repayment Period मिल जाता है.
Simply Cash App लोन पर लगने वाली फीस (Fees and Charges)
Simply Cash App लोन पर आपको कुल राशि का 2.5 प्रतिशत तक की Processing Fees GST के साथ Pay करनी पड़ती है. Processing Fees आपके Document Verification के लिए ली जाती है.
Simply Cash App पर लोन के प्रकार (Type of Loan)
- व्यक्तिगत लोन (personal loan)
- तत्काल नगत लोन या लघु लोन (Instant Cash Loan or Small Loan)
- आपातकाल या तत्काल लोन (Emergency or Urgent Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan )
- विवाह लोन (Marriage Loan )
- मोबाइल लोन (Mobile Loan )
- यात्रा लोन (Travel लोन)
Simply Cash App Customer Care & Contact Number
Simply Cash App पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से उनके Support Staff से Contact कर सकते हैं –
- Email Id – [email protected]
- आप अपने नजदीक Simply Cash के ऑफिस में जाकर भी उनसे बात कर सकते हैं. अपने नजदीक में Simply Cash के ऑफिस का Address पता करने के लिए आप Simplycash.in के Contact Us पेज पर Visit कर सकते हैं.
Simply Cash App लोन की विशेषताएं
Simply Cash App लोन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –
- Simply Cash App पर आप 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
- Simply Cash App पर आपको Repayment करने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं.
- Simply Cash App से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर की जरुरत नहीं होती है.
- Simply Cash App पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है.
- अगर आप Simply Cash App पर लोन ले लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.
इन्हें भी पढ़े
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
Simply Cash App लोन से सम्बंधित प्रश्न
Simply Cash App से लोन Salaried और Self Employed ले सकते हैं जिनकी मासिक आय कम से कम 15 हजार रूपये हो और उनकी उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच हो.
Simply Cash App से आप 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Simply Cash App से आप [email protected] पर Mail भेज कर संपर्क कर सकते हैं.
Simply Cash App से लोन आपके आवेदन करने अगले दिन लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.लेकिन कभी – कभी इसमें अधिक समय भी लग सकता है.
अंतिम शब्द : Simply Cash से लोन कैसे लें हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Simply Cash App se Loan Kaise Le की पूरी Process बताई है और साथ में आपको Simply Cash App लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण Point बताये हैं जिनके बारे में आपको लोन लेने से पहले पता होना चाहिए. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने दोंस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.
lon