True Calle Se Loan Kaise Le – दोस्तों आप ने Truecaller App एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा, इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आप Unknown नंबर की जानकारी प्राप्त सकते है, लेकिन इसके अलावा आप Truecaller App की सहयता से पर्सनल लोन भी ले सकते है, यहाँ पर आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से लोन ले लिए आवेदन कर सकते है.
यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है और आप घर बैठे लोन लेना हैं तो Truecaller App एक अच्छा विकल्प है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि Truecaller App क्या है, Truecaller App से लोन कैसे लें, Truecaller App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria, Truecaller App पर मिलने वाली लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस, Truecaller App कॉन्टैक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है इस लेख को – ट्रू कॉलर एप्प से लोन कैसे ले हिंदी में.
Truecaller App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Truecaller: Caller ID & Block |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.truecaller.com/ |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.4 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 करोड़ से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 31 मई 2012 |
लोन की राशि | 5 हजार से 5 लाख तक |
Truecaller पर्सनल लोन क्या है (True Caller Personal Loan In Hindi)
Truecaller एक ऐसी एप्लीकेशन है जो यूजर को कॉलर आइडेंटिफिकेशन, कॉल Blocking, कॉल Recording की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन अब Truecaller App इसके साथ साथ पर्सनल लोन भी प्रदान करवाता है.
Truecaller App मनी व्यू और इंडिया लेंड्स एप्लीकेशन के साथ मिल कर पर्सनल लोन प्रदान करवाता है. Truecaller App की सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है. यह एक बढ़िया Personal Loan App में से एक है.
Truecaller App को 23 सितम्बर 2009 को एलन ममेदी और नामी जर्लिंगहलम ने लॉच किया, Truecaller App को True Software Scandinavia AB द्वारा संचालित किया जाता है, इसका हैड ऑफिस स्वीडन के स्टॉकहोम में है.
वर्तमान समय में Truecaller App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर Truecaller App के 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 स्टार की है, जिसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.
Truecaller App पर आप पर्सनल लोन के लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके लोन के लिए आवदेन कर सकते हैं, Truecaller App पर लोन लेना सुरक्षित है, क्योंकि Truecaller App मनी व्यू और इंडिया लेंड्स के साथ मिल कर लोन प्रदान करता है जो कि फाइनेंस कंपनी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर रजिस्टर संस्था है.
Truecaller App से लोन कैसे लें – True Caller App Se Loan Kaise Le
यदि आप भी Truecaller App की सहायता से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करके आप Truecaller App से आसानी से लोन ले सकते हैं-
Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या गूगल से Truecaller App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2- अब आपको अपने मोबाइल नम्बर से Sign up कर लेना है.
Step 3- इसके बाद आपको अपना नाम और Email Id भर लेनी है.
Step 4- इसके बाद आप Truecaller App के होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे, यहाँ सबसे ऊपर Menu के option पर आपको क्लिक करना है और यहाँ आपको Personal Loan का विकल्प मिलेगा.
Step 5- इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है जैसे कि –
- आपका नाम
- आपका Gender
- डेट ऑफ बिर्थ
- Email Id
- पिन कोड
यह सारी डिटेल्स भर कर continue के option पर क्लिक कर लें.
Step 6- अब आपको अपने व्यवसाय की डिटेल्स भरनी है जैसे
- आपकी कंपनी का नाम
- आपका Employment Type
- आपकी मासिक आय
- आप किस मोड में सैलरी पाते हैं
- आपका PAN नम्बर
इसके बाद आपको Check Eligibility के option पर क्लिक कर लेना हैं.
Step 7- अब आपको Terms and Conditions को accept कर लेना है.
Step 8- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा उसे Enter करके Continue के option पर क्लिक कर लें.
Step 9- इसके आप आपको Truecaller App पर लोन ऑफर दिया जायेगा.
Step 10- यदि आप लोन की लिमिट से संतुष्ट हैं और आपको लोन के लिए apply करना है तो आपको Apply Now के option पर क्लिक कर लेना है.
Step 11- इसके बाद आपको लोन का अमाउंट दिखायेगा, और आपको यहाँ पर Check EMI का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लें.
Step 12- अब आपको EMI सेलेक्ट करने के बाद continue के option पर क्लिक कर लेना है.
Step 13- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप किस लिए लोन ले रहे हैं, यहाँ पर आपको अलग अलग option मिल जायेंगे, आप जिस काम के लिए लोन ले रहे हैं उसे सेलेक्ट करके continue के option पर क्लिक कर लेना है.
Step 14- अब आपको एप्लिकेशन स्टेटस में 5 स्टेप मिलेंगे
- सबसे पहले स्टेप में आपको अपनी सेल्फी, PAN कार्ड की फोटो, एड्रेस प्रूफ (इसके लिए आप अपने पासपोर्ट की फोटो या फिर OTP के मध्यम से वेरिफाई कर सकते हो, जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड नम्बर और OTP भर कर एड्रेस वेरिफाई कर सकते हो) और पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी.
- इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स भरनी होंगी.
- अगले स्टेप में आपको Repayment details के लिए आपको E Sign करके NACH फॉर्म अपलोड करना होगा.
- अब इस स्टेप में आपको Truecaller App का loan agreement पर E sign करना होगा.
आपके द्वारा apply की गयी लोन की राशि आपके रजिस्टर बैंक अकाउंट में 24 से 48 घंटो में आ जायेगी.
Truecaller App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Truecaller App में आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपको लोन मिलेगा.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की मशिक आय 13,500 से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की मशिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
Truecaller App पर लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Important Document)
Truecaller App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- सैलरी स्लिप (लास्ट 3 महीने की)
- बैंक खाता
Truecaller App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Truecaller App पर आपको 10 हजार से 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है, लोन की राशि आपकी मशिक आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
Truecaller App पर ब्याज दर (Rate of Interest)
Truecaller App पर लोन की राशि पर 16% से लेकर 39% तक का वार्षिक ब्याज देना होता है, ब्याज दर आपके सिविल स्कोर के अनुसार निर्धारित किया जाता है.
Truecaller App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Truecaller App पर लोन 3 से लेकर 5 वर्ष के लिए मिलता है.
Truecaller App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
Truecaller App पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है जो आपके द्वारा लिए गए लोन राशि का 2% से लेकर 8% तक हो सकता है. यह सिर्फ एक बार चार्ज किया जाता, इसके अलावा Truecaller App पर कोई अतिरिक्त चार्जस् नहीं लगाए जाते हैं.
Truecaller App पर EMI कैसे जमा करें
Truecaller App पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट करने के लिए NACH Sign करते हैं जिसके द्वारा EMI आपके बैंक अकाउंट से हर महीने की 5 तारीक को आपके बैंक अकाउंट से डेबिट की जाती है.
Truecaller App Contact Details
यदि आपको Truecaller App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप अपना फीडबैक Truecaller App की टीम को देना चाहते है तो आप Truecaller App की Email Id- [email protected] पर mail कर सकते हैं. Truecaller App की कस्टमर सपोर्ट टीम आपका जल्द ही रिप्लाय करेगी.
Truecaller App के बारे में सामान्य सवाल
जी हाँ, Truecaller App पर आपको EMI भरने के 2 दिन पहले आपको नोटिफिकेशं भेज जाता है.
यदि आपको अपनी लोन request को कैंसल करना है तो आप [email protected] पर mail कर सकते हैं.
नहीं, आप अपनी रीपेमेंट डेट को चेंज नहीं कर सकते हैं, यहाँ पर हर महीने के 5 तारीक को EMI आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाती है.
नहीं, Truecaller App पर आप multiple लोन नहीं ले सकते हैं, यहाँ पर आपको एक लोन की पैमेंट को पूरा करने के बाद ही दूसरा लोन ले सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Dhani App से लोन कैसे ले?
- Money Tab App से लोन कैसे ले?
- Mi Credit App से लोन कैसे लें?
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Paytm App से लोन कैसे ले?
- Buddy App से लोन कैसे ले?
- TrueBalance App से लोन कैसे ले?
- KreditBee App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष: Truecaller App से लोन कैसे लें हिंदी में
यह लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि Truecaller App पर लोन कैसे लें, और साथ में ही Truecaller पर्सनल लोन से सम्बंधित आपको अनेक सारे सवालों का जवाब भी जानने को मिला होगा.
Truecaller App से सम्बंधित सारी जानकारी हमने आपको इस लेख में देने की कोशिस की है. यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी Truecaller जैसे भरोसेमंद App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यदि आपको Truecaller App से लोन कैसे लें लेख पसंद आया तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें.