FlexiLoans से लोन कैसे ले (Flexi Loans App In Hindi)

FlexiLoans App se Loan Kaise Le – क्या आप अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हैं पर पैसों की दिक्कत के कारण आप कोई Action नहीं ले पा रहे है, या फिर आपको अपने बिज़नस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पैसों की आवश्यकता है. तो आपको निराश होनी की कोई आवश्यकता नहीं है. यहाँ आपको loan संबंधित जानकारी मिलेगी.

आज एक इस लेख में माध्यम से हम आपको FlexiLoans App एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 1 करोड़ रूपये तक का बिज़नस लोन तुरंत (Online Business Loan Apply) प्राप्त कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं FlexiLoans एप्लीकेशन के बारे में. जी हाँ आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 1 करोड़ रूपये तक का बिज़नस लोन ले सकते हैं.

FlexiLoans App से लोन लेने की क्या प्रक्रिया है, इसके Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से Document की आपको जरुरत पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, ब्याज और Repayment Period क्या होगा और कोई समस्या आने पर कैसे आप FlexiLoans App से संपर्क कर सकते हो.

यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जायेगी. इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें इससे आपको FlexiLoans App से लोन लेने में मदद मिलेगी.

FlexiLoans App से Loan कैसे ले - FlexiLoans Personal Loan App Review (Apply In Hindi)

FlexiLoans App क्या है (FlexiLoans App Review In Hindi)

FlexiLoans App एक Business Loan Provide करवाने वाली एप्लीकेशन है जो भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को उनकी working capital requirements के लिए बिना जमानत के Quick Business Loan प्रदान करवाती है.

यह एप्लीकेशन 1 करोड़ रूपये तक का Unsecured Business Loan प्रदान करवाती है और अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों को FlexiLoans App ने लोन प्रदान किया है.

FlexiLoans App को 25 सितम्बर 2017 को Release किया गया था जिसे offer किया था Flexiloans.com ने. 5 लाख से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल किया है और Google Play Store पर बात करें तो 4.6 की रेटिंग FlexiLoans App को मिली है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अच्छी एप्लीकेशन है.

FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा (FlexiLoans App Se Loan Kaise Milega)

FlexiLoans App में आप केवल 3 आसान Step में लोन प्राप्त कर सकते हैं –

  • FlexiLoans App को अपने Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन सारी जानकारी Fill कर लीजिये और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद ऋणदाता आपके दस्तावेजों की जांच करेंगे और लोन के लिए आपके आवेदन को स्वीकार करेंगे.
  • जैसे ही लोन Apply पूर्ण होगा आपके बैंक अकाउंट में राशी स्वीकृत हो जाएगी.

FlexiLoans एप्प से लोन कैसे ले – FlexiLoans App se Loan Kaise Le

FlexiLoans App से लोन के लिए आवेदन करने में अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • Step 1 – सबसे पहले Play Store से FlexiLoans App को डाउनलोड कर लीजिये. यह एप्लीकेशन आपको FlexiLoans – Instant Small Business Loans in India नाम से मिलेगी.
  • Step 2 – डाउनलोड करने के बाद FlexiLoans App को ओपन करें और Get Started वाले option पर क्लिक करें.
  • Step 3 – अब FlexiLoans App आपके कुछ Permission मांगता है जिसे आपको Allow करना है.
  • Step 4 – इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Verify वाले option पर क्लिक करें.
FlexiLoans App create account
  • Step 5 – आपके नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Verify करवा लीजिये.
  • Step 6 – इसके बाद आपको अपना नाम और Email ID Fill करके Submit वाले option पर क्लिक करना है.
  • Step 7 – अब आपको लोन राशि भरने के लिए कहा जाएगा, आपको जितना लोन चाहिए उसे यहाँ पर Fill करें और Check Loan Eligibility पर क्लिक करें.
flexiloans app required loan amount enter
  • Step 8 – इसके बाद आपके सामने Application Form Open हो जाएगा जिसमें आपको निम्न Detail भरनी होती है –

Application Form को आपने 3 चरणों में भरना होता है

पहला चरण

  1. Gender
  2. Date of Birth
  3. आपके बिज़नस की मासिक बिक्री
  4. आपका बिज़नस कितना पुराना है
  5. क्या आपके पास Current Bank अकाउंट है
  6. क्या आपके पास अपने बिज़नस का GST रजिस्ट्रेशन है.
  7. आपका Occupation क्या है

दूसरा चरण

  1. व्यवसाय का पिन कोड
  2. अपने घर का पिन कोड
  3. आप किराये पर रहते हैं या खुद का घर है
  4. अपना बिज़नस किराये पर हैं या खुद की जगह में है
  5. अपना पैन कार्ड नंबर
  6. आपका बिज़नस किस प्रकार से रजिस्टर है.
  • Step 9 – अगर यहाँ तक Form भरने के बाद आप Loan के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको अपने Document अपलोड करने हैं. इसके बाद FlexiLoans App आपके डॉक्यूमेंट की जाँच करेगी और 48 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में आ जाएगा.
  • तो अब आप लोग समझ गए होंगे कि कैसे आप FlexiLoans App से लोन ले सकते हैं.

FlexiLoans App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

FlexiLoans App से लोन लेने के निम्न Eligibility Criteria को आपको पूरा करना होता है –

  • ऋण के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक ने उद्योग में तीन साल तक काम किया हो और कम से कम पांच साल का अनुभव हो.
  • FlexiLoans App उन व्यवसायों को Business Loan प्रदान करता है जो कम से कम एक वर्ष से चल रहे हैं और जिनकी मासिक कुल बिक्री कम से कम ₹2,00,000 है.
  • Small Business Loan केवल व्यक्तिगत निगमों, एकमात्र मालिकों और व्यापार, उत्पादन या सेवाओं में शामिल निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध हैं.

FlexiLoans App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

FlexiLoans App से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • KYC दस्तावेज (पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण (Rent Agreement, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, राशन कार्ड, पासपोर्ट)
  • बैंकिंग (पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट)
  • बैंकिंग KYC (GST पंजीकरण प्रमाण पत्र, दूकान स्थापना प्रमाण पत्र)

इसके अलावा अगर आप FlexiLoans App से 20 लाख या इससे अधिक का लोन लेते हैं तो ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों के अतिरिक्त आपको कुछ अन्य दस्तावेज की जरुरत पड़ती है जो नीचे बताया गया है –

  • वित्तीय दस्तावेज (20 लाख से अधिक के ऋण के लिए) इसमें आप 6 महीने का जीएसटी रिटर्न, पिछले 2 साल का आईटीआर और 2 years Audited financials जमा करवा सकते हो.

FlexiLoans App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

FlexiLoans App में अगर लोन राशि की बात करें तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा 50 हजार से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का Business Loan सीधे बैंक में प्राप्त कर सकते हो.

FlexiLoans App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

FlexiLoans App में बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान करवा दिया जाता है. आप FlexiLoans App से 1 से 2 प्रतिशत मासिक ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हो.

FlexiLoans App पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

FlexiLoans App में Repayment करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है और Repayment Frequency Flexible होती है आप अपनी इनकम के आधार पर Repayment Period निर्धारित कर सकते हो.

FlexiLoans App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)

FlexiLoans App पर आपको कुल लोन राशि का 2.5 प्रतिशत Processing Fees Pay करनी होती है. यह फीस आपके Document Verification के लिए होती है.

FlexiLoans App Contact और Customer Care Number

अगर आपको FlexiLoans App से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप FlexiLoans App Team से आसानी से संपर्क कर सकते हैं –

  • Customer Care Number – 022-6821-9546 और 07948061722
  • E-mail ID – [email protected]
  • Official Website – https://flexiloans.com/
  • Address – 5th floor, Hanuman Nagar, Opp Holy Family High School, and Junior College. Andheri East, Mumbai –  400093

FlexiLoans App लोन की विशेषता (Feature of FlexiLoans App)

  • लोन Fast Approve होता है.
  • FlexiLoans App में बिज़नस लोन के लिए Processing समय बहुत कम लगता है.
  • Unsecured Business Loan आपको FlexiLoans App प्रदान करवाती है.
  • आप अपने बिज़नस के छोटी से छोटी आवश्यकता के लिए ऋण ले सकते हैं.
  • पूरी तरह से ऑनलाइन Process है.
  • Flexible Repayment Period उपलब्ध है.

इन्हें भी पढ़े 

FlexiLoans App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

FlexiLoans App से कितना लोन मिलता है?

FlexiLoans App से 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का लोन मिलता है.

FlexiLoans App पर लोन approve होने के कितने दिन बाद खाते में आएगा.

FlexiLoans App पर लोन का आवेदन स्वीकार होने के बाद 2 Working Day के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है.

अंतिम शब्द: FlexiLoans App से लोन कैसे लें हिंदी में

अगर आप अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते हैं तो FlexiLoans App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकिं इस एप्लीकेशन से आप बड़ी मात्रा में लोन लेकर अपने Business में Growth कर सकते हैं. इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि FlexiLoans App se Loan Kaise Le. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोंस्तों के साथ भी शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment