रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें (Rufilo App Se Loan Kaise Le)

Rufilo App Se Personal Loan Kaise Le: लोगों की पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन एक अच्छा माध्यम है किसी और से पैसे माँगने से अच्छा है लोन लेना जो आसानी से और तुरंत लिया जा सकता है. लोन देने वाले अनेक ऐप प्रसिद्ध है उनमें से ही एक ऐप की आज हम बात करेगें जो है Rufilo App जिससे इंस्टेंट पर्सनल लोन‌ और इंस्टेंट क्रेडिट लाइन आधारित लोन उपलब्ध होता है. Rufilo App ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाला ऐप है.

इस लेख में “Rufilo App से लोन कैसे लें” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है साथ ही इंस्टेंट पर्सनल लोन और क्रेडिट संबंधित तथ्यों को सुचारू रूप से लिखा गया है. Rufilo App लोन संबंधित विभिन्न संदर्भों को लेख के माध्यम से सही रूप से प्रस्तुत किया गया है.

रुफिलो लोन एप्प क्या है (Rufilo Loan App In Hindi)

Rufilo App लोन प्रदान करने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो एक मोबाइल एप्लीकेशन है. Rufilo App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ज़रिए इंस्टेंट पर्सनल लोन व इंस्टेंट क्रेडिट लाइन आधारित लोन उपलब्ध कराया जाता है.

यह ऐप शीघ्र पर्सनल लोन प्रदान करने वाली ऐप है जो क्रेडिट लाइन पर आधारित होती है. इस ऐप से सैलरी लेने वाले व छोटे बिज़नेस मैन भी लोन ले सकते हैं.

(तुरंत लोन एप्प) रुफिलो एप्प से लोन कैसे ले (Rufilo App Se Loan Kaise Le)

Rufilo App से आसानी से व शीघ्र डिजिटल तरीके से केवाईसी प्रक्रिया के तहत लोन दिया जाता है. यह ऐप आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है. लोन अप्रूव होने पर लोन जल्दी बैंक में ट्रांसफर हो जाता है.

यह ऐप वर्ष 26 जुलाई 2020 में लाँच हुआ था और जल्द ही लोगों ने इस ऐप का प्रयोग करना शुरू कर दिया था. Rufilo App से लोन के रूप में धनराशि लेना Rufilo App loan कहलाता है.

इस ऐप के ज़रिए भारत में कहीं से भी लोन लिया जा सकता है. इस ऐप से लोन लेने पर कम पेपर वर्क की ज़रूरत होती है और लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. इस ऐप की एक ऑफिशियल वेबसाइट है जो डेल्टा फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए ऑपरेट की जाती है.

 इसका मुख्य हेड ऑफिस मुंबई में है. इस ऐप का अन्य लोन देने वाली कंपनियों के साथ समझौता किया हुआ है. इस ऐप को प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग मिली है. यह ऐप ऑनलाइन शॉपिंग के तौर पर विभिन्न फेमस कंपनियों के लोन के रूप में वाउचर भी देता है जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, लाइफ़स्टाइल, स्नैपडील, मेक माय ट्रिप, आदि.

Rufilo App से लोन लेने की पात्रता

Rufilo App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है.

  • Rufilo App से लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो.
  • Rufilo App से लोन लेने वाले की न्यूनतम आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो और अधिकतम 59 वर्ष हो.
  • Rufilo App से लोन लेने वाला कोई कार्य करता हो जिससे महीने की सैलरी प्राप्त हो.
  • लोन लेने वाले की सैलरी कम से कम 15000 हो अगर बिज़नेस करते हैं और अगर नौकरी करते हैं तो न्यूनतम 12000 सैलरी या उससे ज्यादा हो.
  • लोन लेने वाले का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • लोन देने वाले का बैंक में अकाउंट हो.
  • लोन लेने वाले का Rufilo App में अकाउंट हो.

Rufilo App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Rufilo App से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है :

  • आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
    • आधार कार्ड
    • पेन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
    • वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में
    • वोटर आईडी कार्ड
    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • फोन बिल/बिजली बिल/ पानी बिल
  • इनकम प्रूफ के रूप में
    • बैंक स्टेटमेंट
    • सैलरी स्लिप
  • सेल्फी (पासपोर्ट साइज़ फोटो)

रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें (Rufilo App Se Loan Kaise Le)

Rufilo App से लोन लेने के लिए बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें.

  • Rufilo App से लोन लेने के लिए पहले मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करें.
  • Rufilo ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें. OTP आएगा उसे लॉगिन करने के लिए प्रयोग करें.
  • Rufilo ऐप में लॉगिन करने के बाद पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख आदि. पूछी गई जानकारियाँ भरें.
  • पूछी गई जानकारियाँ भरने के बाद केवाईसी डॉक्युमेंट्स सेल्फी अपलोड करें.
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद ऐप द्वारा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Apply now पर क्लिक करें.
  • Apply now पर क्लिक करने के बाद ऐप में लोन ऑप्शन होता है अपने हिसाब से चुने.
  • लोन चुनने के बाद लोन योग्यता जाँच करें. लोन चुनने के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु के लिए जाती है व आपके द्वारा भरी जानकारियाँ व अपलोड डॉक्युमेंट्स की जाँच होती है.
  • जाँच के बाद अगर आप लोन के योग्य होते हैं तो आपके मोबाइल में मैसेज द्वारा सूचना भेजी जाती है कि आपका लोन अप्रूव हो गया है.
  • लोन अप्रूव होने के कुछ देर बाद Rufilo App द्वारा लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.

Rufilo Loan App से जुड़ी पूरी जानकारी

मुख्य बिंदु जानकारी
एप्प का नाम Rufilo App
लोन का प्रकार Personal Loan
न्यूनतम आयु21 वर्ष
लोन राशि5 हज़ार से १ लाख
लोन समय सीमा3 महीने से 24 महीने
ब्याज दर14% से 28% प्रतिवर्ष
लोन प्रोसेसऑनलाइन

रुफिलो एप्प पर लोन के प्रकार

Rufilo App से लोन दो प्रकार से लिया जा सकता है जो इस प्रकार है.

क्विक कैश – इंस्टेंट पर्सनल लोन & क्रेडिट लाइन

Rufilo App से सैलरी लेने वाले व अनुभवी लोगों को क्रेडिट लाइन के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है. इस ऐप के ज़रिए 5 हज़ार रूपये से लेकर 25 हज़ार रूपये तक इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध होता है. लोन भुगतान की अवधि 24 महीने दी जाती है और पेन कार्ड व आधार कार्ड की मदद से लोन मिल सकता है.

कोलेटरल फ्री स्माल बिज़नेस लोन

Rufilo App के ज़रिए अपनी ज़रूरतों के हिसाब से छोटे व्यापारी व स्टोर के मालिकों को एक लाख तक का बिज़नेस कैपिटल लोन मिल सकता है. यह उन बिज़नेस पर लागू होता है जिन्होंने ऐप से शीघ्र क्रेडिट लाभ प्राप्त किया हो. जैसे जनरल स्टोर, किराना स्टोर ,प्रोविजन स्टोर आदि.

  • किराना स्टोर के लिए तुरंत क्रेडिट सुविधा
  • दुकानों व मोबाइल में रिचार्ज और इलेक्ट्रोनिक शॉप के लिए इंस्टेंट लोन सुविधा
  • फल व सब्जी की दुकान और स्ट्रीट वेंडर को इंस्टेंट कैश फैसिलिटी
  • ज्वैलरी शॉप, सोना बेचने वालों के लिए बिज़नेस लोन की सुविधा
  • मेडिकल स्टोर व लोकल फार्मेसी के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑनलाइन क्रेडिट लाइन सुविधा

Rufilo App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?

Rufilo App से लोन लेने पर ब्याज दर 14% से 28% लगता है जो 5 हज़ार रूपये से 25 हज़ार रूपये इंस्टेंट लोन लेने पर लगता है. इसकी पेमेंट किस्तों में हर महीने कर सकते हैं.

उदाहरण स्वरूप:

अगर कस्टमर पर्सनल लोन के रूप में 25 हज़ार ले वो भी 12 महीने की समय सीमा पर और प्रत्येक साल जिसमें 1,250 प्रोसेसिंग फीस हो व 350 रूपये ऑन बोर्डिंग फीस व ब्याज दर 22% हो तो ब्याज राशि लगेगी 1652 रूपये.

  • प्रोसेसिंग फीस + ऑनबोडिंग फीस + ब्याज दर + मूल राशि
  • 1250+350+1652+25000 = 28,252 रूपये कुल राशि लगेगी.
  • इसके साथ महीने की EMI 2221 लगेगी.

Rufilo App लोन समय सीमा

Rufilo App से लोन लेने पर समय सीमा 3 महीने से 24 महीने होती है इस समय सीमा पर लोन राशि जमा की जा सकती है. कस्टमर की नौकरी व क्रेडिट स्कोर पर आधारित होता है कि कस्टमर को लोन राशि कितनी मिलेगी. लोन अप्रूव होने पर कस्टमर को 25 हज़ार तक लोन मिल सकता है.

Rufilo App से कितना लोन मिल सकता है?

Rufilo App से लोन के रूप में 5 हज़ार रूपये से 25 हज़ार रूपये ले सकते हैं जो इंस्टेंट लोन के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. Rufilo App से इंस्टेंट लोन लेना आसान है जो ऐप की प्रक्रिया द्वारा लिया जा सकता है.

Rufilo App से लोन लेने के फायदे

Rufilo App से लोन लेने के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं.

  • Rufilo App से लोन लेने पर अप्रूवल जल्दी मिल जाता है.
  • इस ऐप से लोन लेने पर क्रेडिट जल्दी मिलता है और वेरिफिकेशन जल्दी हो जाता है.
  • रुफिलो ऐप से लोन लेना सुरक्षित है जो आरबीआई से रजिस्टर्ड व अप्रूव्ड है जिससे डिजिटल रूप से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है.
  • Rufilo App से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटी की ज़रूरत नहीं होती है.
  • Rufilo ऐप से लोन लेने पर अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं.
  • Rufilo ऐप से लोन लेने पर कम ब्याज दर व कम प्रोसेसिंग फीस लगती है.
  • Rufilo ऐप से आसानी से व सुलभ रूप से पेमेंट कर सकते हैं.
  • Rufilo ऐप से लोन लेना सुरक्षित है जो 100% 256 Bit SSL एंक्रिप्शन के ज़रिए सुरक्षित लोन उपलब्ध कराता है.
  • EMI पेमेंट के लिए लोन अपनी सुविधा से ऑप्शन चुनकर पेमेंट की जा सकती है जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, बैंक ट्रांसफर, डेबिट कार्ड, wallet आदि.

Rufilo App से लोन किन शहरों से लिया जा सकता है?

इस ऐप से लोन कुछ शहरों से लिया जा सकता है जैसे चंडीगढ़, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, मैसूर, बड़ोदरा, सिकंदराबाद आदि इसके अलावा भी कई ऐसे शहर हैं जिन से लोन लिया जा सकता है.

Rufilo App लोन के विभिन्न चार्जेस (Intrest & Charges)

Rufilo App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज 8% लगता है. उदाहरण स्वरूप अगर लोन राशि 4500 रूपये है व 1 महीने की समय सीमा है तो ब्याज दर 18% सालाना होगा और प्रोसेसिंग फीस 495 देनी होगी.

अगर पहली बार लोन ले रहे हैं तो 726 रूपये फीस लगती हैं साथ में GST@18%, ब्याज की राशि होगी 1254 रूपये. बैंक खाते में कुल राशि होगी 3246 रूपये व लोन राशि जो देनी होगी वह होगी 4500 रूपये.

पर्सनल लोन के लिए सालाना ब्याज दर 22% लगता है व बिज़नेस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 300 रूपये 6 महीने के लिए होती है. इसके साथ ही 350 रूपये ऑनबोडिंग फीस लगती है और 18% GST भी देनी होती है इसके अलावा इनमें बदलाव भी हो सकते हैं जो लोन राशि, क्रेडिट स्कोर व कस्टमर प्रोफाइल पर आधारित होते हैं.

Rufilo App से लोन लेना सुरक्षित है?

Rufilo App जो इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाते हैं जो प्रॉफिटेबल बिज़नेस मॉडल पर कार्य करते हैं. जिन पर विश्वास कर सकते हैं. Rufilo App आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है जो सुरक्षित रूप प्रस्तुत करता है.

Rufilo App लोन कस्टमर सर्विस

Rufilo App से लोन लेने पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कस्टमर केयर से संपर्क किया जा सकता है.

  • कस्टमर केयर नंबर
    • 022  48913684
    • 022  68244 224
  • कस्टमर केयर ईमेल आईडी
  • कस्टमर केयर संपर्क वेबसाइट
    • www.rufilo.com
  • संपर्क एड्रेस
    • Irise Building, Ist Floor,
    • LOMA IT Park, TTC Industrial Area,
    • Ghansoli, Navi Mumbai, Maharashtra – 400710

Rufilo App क्रेडिट संबंधित जानकारी

Rufilo App से इंस्टेंट लोन के अलावा इंस्टेंट क्रेडिट लाइन भी लिया जा सकता है. Rufilo App में क्रेडिट लाइन का ऑप्शन होता है जहाँ पर 25 हज़ार तक क्रेडिट लाइन आधारित लोन ले सकते हैं.

FAQs (How to Get Loan In Rufilo App In Hindi)

क्या Rufilo App आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है?

हाँ, Rufilo App आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है.

 Rufilo App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?

Rufilo App से लोन लेने पर 14% से 28% ब्याज दर लगता है.

Rufilo App से लोन लेने के लिए कौन सा प्रोसेस प्रयोग किया जाता है?

Rufilo App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है.

रूफीलो App की वेबसाइट क्या है?

Rufilo App की ऑफिसियल वेबसाइट है www.rufilo.com है.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें हिंदी में

Rufilo App से लोन लेना आपकी पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करता है. Rufilo App से क्रेडिट लाइन आधारित लोन लिया जा सकता है एवं इंस्टेंट पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. Rufilo App से लोन लेना सुरक्षित है एवं कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध होता है. Rufilo App से शीघ्र लोन प्राप्त किया जा सकता है व अपनी ज़रूरतों को लोन द्वारा पूरा किया जा सकता है.

इस लेख में “Rufilo App से लोन कैसे लें के बारे में जानकारी लिखी गई है. इंस्टेंट पर्सनल लोन व क्रेडिट संबंधित विभिन्न पहलुओं को भी लिखा गया है. इस लेख के माध्यम से Rufilo App से लोन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment