महिलाओं के लिए बिज़नेस, पर्सनल लोन विकल्प और योजनाएँ 2024

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन योजना पिछले कुछ सालों में बिज़नस में महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिकांश भारतीय महिलायें अपना बिज़नस शुरू करना चाहती हैं, लेकिन बिज़नस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और कई सारी महिलाओं के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

बिज़नस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के कारण कई सारे बैंक ने महिलाओं के लिए विशेष प्रकार के बिज़नस लोन योजना की शुरुवात की है, जिसके तहत महिलाओं को उचित ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवाया जाता है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको महिलाओं के लिए कुछ बेस्ट लोन विकल्प के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से महिलायें आसानी से बिज़नस लोन प्राप्त कर सकती हैं. अगर आप भी अपना बिज़नस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहती हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प (रोजगार और पर्सनल लोन योजना)

आज की तारीख में महिलाओं के लिए बहुत सारे बिज़नस लोन विकल्प मौजूद हैं. महिलाओं को बिज़नस लोन देने के लिए कई सारे बैंकों ने विशेष स्कीम जारी की है और केंद्र सरकार ने भी बहुत कम ब्याज दरों पर महिलाओं को बिज़नस लोन देने के लिए योजना निकाली है.

महिलाओं के लिए बिज़नेस, पर्सनल लोन विकल्प और योजनाएँ - Women Business Loan Scheme

यदि आप कोई बिज़नस स्टार्ट करना चाह रहीं हैं या फिर आपको अपने बिज़नस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लोन की जरुरत है तो आप महिला बिज़नस लोन योजना के तहत आसानी से लोन प्राप्त कर सकती हैं.

इन योजनाओं से मिले लोन से महिलाएं ऑटो-रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, केबल टीवी नेटवर्क, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, साइबर कैफे, डे केयर सेंटर, सैलून, कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, सिलाई, ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.

महिलाओं के लिए बिज़नस लोन लेने के लिए 5 सबसे बेस्ट योजनाओं के बारे में हमने इस लेख में नीचे आपको विस्तार से बताया है.

#1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना महिलाओं के लिए एक बेस्ट बिज़नस लोन विकल्प है. मुद्रा लोन योजना की शुरुवात के बाद से ही महिलाओं को बिज़नस और रोजगार लोन देने पर जोर दिया जा रहा था, इस योजना में लोन लेने वालों की सूची में अधिकतर महिलायें शामिल हैं.

मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से मिलता है.

मुद्रा लोन योजना में आपको अपने पुराने बिज़नस को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ नया बिज़नस शुरू करने के लिए भी बिज़नस लोन मिलता है.

गरीब महिलायें मुद्रा रोजगार बिज़नस लोन योजना का लाभ उठा सकती हैं. मुद्रा लोन योजना में तीन प्रकार के लोन शामिल हैं शिशु, तरुण और किशोर लोन. शिशु लोन में आपको 50 हजार, तरुण लोन में 50 हजार से 5 लाख तथा किशोर लोन में 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन मिलता है. आप udyamimitra .in वेबसाइट के द्वारा मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लोन राशि50 हजार से लेकर 10लाख रूपये तक
समय अवधि1 साल से लेकर 5 साल तक
ब्याज दरेंबैंकों और वित्तीय संस्थाओं पर निर्भर
आवेदन स्थितिऑनलाइन
कस्टमर केयर022 67221465 और 1800 180 1111

मुद्रा लोन के लिए पात्रता

  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 तक होनी चाहिए.
  • जिस भी कारोबार में मुद्रा लोन का उपयोग किया जायेगा उसकी जानकारी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को देनी होगी.
  • जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉर्पोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए.

मुद्रा लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • लोन आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • वर्तमान निवास प्रमाण, जैसे बिजली, पानी, गैस आदि का बिल
  • कारोबार का पता प्रमाण जैसे कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि.

#2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेंट कल्याणी स्कीम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने महिला उद्यमियों के लिए बिज़नस करने के लिए सेंट कल्याणी नाम से लोन योजना की शुरुवात की है. इस योजना के तहत महिलाओं को एक करोड़ रूपये तक का बिज़नस लोन मिल सकता है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को बिज़नस करने में सहायता प्रदान करना है. सेंट कल्याणी लोन का उपयोग आप नया बिज़नस खोलने में, मौजूद बिज़नस को बढाने में या दूसरा नया बिज़नस खोलने में कर सकती हैं.

आप अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जाकर सेंट कल्याणी लोन योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

योजना का नामसेंट कल्याणी
किसके द्वारा शुरू की गयीसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
लोन राशिएक करोड़ रूपये तक
समय अवधि1 साल से लेकर 7 साल तक
ब्याज दरें7.70% – 7.95% प्रति वर्ष
आवेदन स्थितिऑफलाइन
कस्टमर केयर022 66387777

सेंट कल्याणी लोन के लिए पात्रता

  • 18 साल से अधिक उम्र वाली कोई भी भारतीय महिला जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं या ऐसी महिलायें जो पहले से ही कोई बिज़नस कर रही हैं और अपने बिज़नस का विस्तार करना चाहती हैं वह सेंट कल्याणी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • पेशेवर और स्व-नियोजित महिलाएं भी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकती हैं जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि पेशे में कार्यरत महिलायें,

सेंट कल्याणी लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • सभी KYC दस्तावेज
  • पिछले 2 सालों का बैंक स्टेटमेंट

#3. सिंडिकेट बैंक की सिंड महिला शक्ति योजना

महिलाओं के उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए सिंडिकेट बैंक की “सिंड महिला शक्ति योजना” नामक एक योजना है, इस योजना के माध्यम से आप नया व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को अपग्रेड करने के लिए 5 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

सिंड महिला शक्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी सिंडिकेट बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं.

योजना का नामसिंड महिला शक्ति योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीसिंडिकेट बैंक
लोन राशि5 करोड़ रूपये तक
समय अवधिअधिकतम 10 वर्ष
ब्याज दरेंबैंक के मापदंडों के अनुसार
आवेदन स्थितिऑफलाइन

सिंड महिला शक्ति लोन के लिए पात्रता

  • टेक्निकल एजुकेशन बैकग्राउंड वाली कोई भी महिला उद्यमी जिसके पास बिज़नस से सम्बंधित पर्याप्त अनुभव और नॉलेज हो.
  • स्व-नियोजित की स्थिति में बिज़नस में 2 वर्षों का अनुभव.

सिंड महिला शक्ति लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान निवास प्रमाण (बिजली, पानी आदि का बिल)
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • कारोबार से सम्बंधित दस्तावेज
  • आयकर-रिटर्न फाइलिंग दस्तावेजों की कॉपी

#4. भारतीय महिला बैंक से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना

भारतीय महिला बैंक जो कुछ समय पहले भारतीय स्टेट बैंक में मर्ज हो गया, यह महिलाओं को नया बिज़नस शुरवात करने के लिए विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करवाती है जिसमें श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना प्रमुख है.

जो महिला अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं वे महिलायें श्रृंगार लोन तथा जो महिलायें फ़ूड कैटरिंग का बिज़नस खोलना चाहती हैं वह अन्नपूर्णा लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं.

योजना का नामश्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजनाएं
किसके द्वारा शुरू की गयीभारतीय महिला बैंक
लोन राशिश्रृंगार के लिए 10 लाख और अन्नपूर्णा के लिए 50 हजार
समय अवधिश्रृंगार 7 वर्ष और अन्नपूर्णा 3 वर्ष अधिकतम
ब्याज दरेंबैंक के मापदंडों के अनुसार
आवेदन स्थितिऑफलाइन

श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
  • श्रृंगार लोन के लिए आवेदक की उम्र 20 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अन्नपूर्णा लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए

श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लोन आवेदन फॉर्म
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान निवास प्रमाण (बिजली, पानी, गैस आदि का बिल)
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

#5. पंजाब नेशनल बैंक की महिला उद्यमी निधि योजना

पंजाब नेशनल बैंक महिला उद्यमी निधि योजना के द्वारा उन महिलाओं की आर्थिक मदद करता है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं. PNB इस योजना के तहत कम ब्याज दरों और कम शर्तों के साथ महिलाओं को लोन प्रदान करवाती है.

जो महिलायें पैसों की कमी के कारण अपने व्यापार शुरू नहीं कर पा रही हैं उनके लिए यह अच्छा बिज़नस लोन विकल्प है. आप अपने नजदीकी PNB की शाखा में जाकर इस लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

योजना का नाममहिला उद्यमी निधि योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीपंजाब नेशनल बैंक
लोन राशि10 लाख रूपये
समय अवधि5 से 10 साल तक
ब्याज दरेंबैंक के मापदंडों के अनुसार
आवेदन स्थितिऑफलाइन

महिला उद्यमी निधि योजना की पात्रता

  • कोई भी भारतीय महिला आवेदक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वह अपना बिज़नस शुरू करना चाहती है या अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहती है वह उद्यमी निधि योजना के तहत लोन ले सकती हैं.
  • जो महिला बिज़नस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लोन ले रहीं है उनका बिज़नस में 51 प्रतिशत मालिकाना हक़ होना चाहिए.

महिला उद्यमी निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण 
  • पता प्रमाण
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिज़नस से सम्बंधित दस्तावेज

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन विकल्प से सम्बंधित सामान्य प्रश्न


महिलाओं को लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

महिलाओं को लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्था में जाकर लोन के लोन के लिए आवेदन करना होगा. यदि आप एक बिज़नस लोन लेना चाहते है तो सम्बंधित व्यवसाय का ब्यौरा बैंक में दिखाकर आसानी से लोन ले सकते है. इसके अलावा महिलाएं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी रोजगार लोन आसानी से ले सकती है.

क्या हाउस वाइफ लोन के लिए अप्लाई कर सकती है?

जी हाँ, यदि गृहणी या महिला का सिबिल स्कोर यानि क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है और बैंक स्टेटमेंट में लेन-देन का अधिक ब्यौरा है तो आप आसानी से किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकती है.

महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा?

महिलाओं को बिज़नस शुरू करने के लिए अनेक सारे लोन विकल्प मौजूद हैं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, सेंट कल्याणी, सिंड महिला शक्ति योजना इत्यादि. महिलाओं के लिए बेस्ट बिज़नस लोन विकल्प के बारे में हमने आपको इस लेख में बता दिया है.

महिला के लिए मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

महिलायें udyamimitra .in वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – महिलाओं के लिए लोन योजना हिंदी में

अगर आप भी अपना बिज़नस स्टार्ट करने के लिए लोन लेना चाहती हैं तो इस लेख में बताये गए किसी भी योजना के अंतर्गत बिज़नस लोन प्राप्त कर सकती हैं.

इस लेख में हमने आपको महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है, हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. आप इस आर्टिकल को अपने महिला दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे कि वे भी बिज़नस लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment