My Kredit Loan App Full Details In Hindi: दोस्तों यदि आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवदेन कर सकते है. दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है My Kredit App.
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि My Kredit Appक्या है, My Kredit App से लोन कैसे लें, My Kredit App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, My Kredit App पर कितना लोन मिलता है, My Kredit App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, My Kredit App पर ब्याज दर, My Kredit App पर लोन लेने की योग्यता, My Kredit App पर लगने वाले चार्जेस, My Kredit App contact details यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख- माय क्रेडिट एप्प से लोन कैसे मिलेगा.
My Kredit App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Personal Loan APP- My Kredit |
कैटेगरी | Instant Personal Loan |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.0 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 05 लाख से अधिक |
प्ले स्टोर लॉन्च डेट | 09 नवम्बर 2020 |
एप्लिकेशन साइज | 11 MB |
My Kredit App क्या है
My Kredit App इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप भारत के किसी भी राज्य से ऑनलाइन अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है. My Kredit App पर लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है यहाँ पर आवश्यक दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन करने के तुरंत बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.
My Kredit App एक लोकप्रिय इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, जिसे कि 5 लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है जिसे 8 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. MyKredit App को Finjet Services Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है.
My Kredit App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है यहाँ पर आपका डेटा HTTPS कनेक्शन पर सुरक्षित रखा जाता है.My Kredit App पर सभी लेन देन 256- bit SSL के माध्यम से सुरक्षित रहता है.
माय क्रेडिट एप्प से लोन कैसे लें (My Kredit App Se Loan Kaise Le)
My Kredit App से लोन लेने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप को फॉलो करना होगा-
- Step 1- सबसे पहले आपको My Kredit App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है.
- Step 2- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है.
- Step 3- अब आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटो और डिटेल्स को अपलोड कर लेना है.
- Step 4- इसके बाद आपको E-Sign प्रक्रिया को पूरा कर लेना है.
- Step 5 – अब आपकी प्रोफाइल के आधार पर लोन की राशि आपको ऑफर की जायेगी, आप Continue पर क्लिक करके लोन आवेदन की प्रोसेस को कम्पलीट करें.
- Step 6 – आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद लोनकी राशि आपके अकाउंट में आ जाती है. इस तरह से आप My Kredit App पर लोन के लिए आवदेन कर सकते है.
My Kredit App पर लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
My Kredit App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होता है-
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट और पैन कार्ड होना आवश्यक है.
- आवेदक Self Employee या salaried होना चाहिए, यानि आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
My Kredit App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
My Kredit App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- एक सेल्फी
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण (आधार कार्ड, बिजली, पानी, गैस का बिल)
- बैंक अकाउंट
My Kredit App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
My Kredit App पर आपको 2 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन मिलता है. लोन अमाउंट आपकी प्रोफाइल के आधार पर दिया जाता है. जिन लोगों को कम लोन की आवश्यकता है वह My Kredit App के द्वारा लोन ले सकते हैं.
My Kredit App पर ब्याज दर (Interest Rate)
My Kredit App पर आपको लोन की राशि पर अधिकतम 35.04% प्रति वर्ष तक का ब्याज देना होता है. ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल और लोन राशि के अनुसार तय की जाती है.
My Kredit App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
My Kredit App पर लोनके Repayment के लिए 91 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिल जाता है, जो कि इस एप्प पर दिए जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है.
My Kredit App पर लोन की राशि पर लगने वाले अन्य चार्जेस
My Kredit App पर आपको लोन की राशि पर निम्न चार्जेस देने होते हैं-
- टेक्नालॉजी /प्लेटफार्म फीस- 300 रुपये/-
- बोर्डिंग फीस- 120 रुपये/-
- टेक्नालॉजी /प्लेटफार्म टैक्स फीस (GST at 18%)- 54 रुपये/-
- बोर्डिंग टैक्स फीस (GST at 18%)- 21.6 रुपये/-
My Kredit App की विशेषताएं
My Kredit App कैसे खुद को अन्य लोन एप्लीकेशन से अलग बनता है उसकी कुछ विशेषताएं निम्न हैं-
- My Kredit App पर आप भारत में कहीं भी और कभी भी लोन के लिए आवदेन कर सकते है.
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है या नहीं है तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- लोन अमाउंट approve होने के तुरंत बाद अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.
- My Kredit App 24*7 लोन प्रक्रिया है यहाँ पर आप बैंक की छुट्टी के दिन भी लोन के लिए आवदेन कर सकते है.
- यदि आप लोन की राशि का समय से पहले भुगतान करते हैं तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने होते है.
My Kredit App Contact Details
यदि आपको My Kredit App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप My Kredit App को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निम्न तरीके से My Kredit App की टीम से संपर्क कर सकते हैं-
- आप My Kredit App की ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कर सकते है.
- आप My Kredit App के हेड ऑफिस 805B, Plot No. A-42/6, Sector 62, Noida (UP) पर भी विजिट कर सकते है.
My Kredit App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
My Kredit App पुरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान करता है.
My Kredit App पर 2 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन मिलता है.
My Kredit App पर लोन 91 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए मिलता है.
My Kredit App पर लोन की राशि पर 35.04% प्रति वर्ष तक का ब्याज लगता है.
यदि आपका क्रेडिट स्कोर काम है या नहीं है फिर भी आप My Kredit App से लोन ले सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- CashFish app से लोन कैसे ले
- Money Tab App से लोन कैसे ले
- Mi Credit App से लोन कैसे लें
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Paytm App से लोन कैसे ले
- Buddy App से लोन कैसे ले
- TrueBalance App से लोन कैसे ले
- KreditBee App से लोन कैसे ले
- PaySense App से लोन कैसे मिलेगा
- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले
- Simply Cash App से लोन कैसे ले
- Branch App से लोन कैसे मिलेगा
- Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले
- FlexiLoans App से लोन कैसे मिलेगा
- Small Loan App से लोन कैसे ले
- ShineLoan App से लोन कैसे मिलेगा
- Unnati App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- Money View App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
- Early Salary App से Instant पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष: My Kredit App से लोन कैसे लें हिंदी में
यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की My Kredit App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं और My Kredit App से लोन कैसे लेते है. यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यता है तो आप भी My Kredit App से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. दोस्तों यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
great article loved your given information
Sir please mujhe emargency lon chahiye aap se anurodh hai