स्माल लोन एप्प से लोन कैसे ले (Small Loan Instant Loan Kaise Le)

Small Loan App In Hindi: आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ एक और Instant लोन एप्लीकेशन की जानकारी शेयर करेंगे जिसका नाम है Small Loan App. Small Loan App Se Loan Kaise Le, कितना लोन आप ले सकते हैं, क्या इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं इसी प्रकार की तमाम सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी.

इसलिए अगर आप Small Loan App से लोन लेने के बारे में विचार कर रहें हैं तो इस लेख को पढने से आप Small Loan App के बारे में बहुत सारी जानकारी एकत्र कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Small Loan App से लोन कैसे मिलता है.

Quick Overview of Small Loan App In Hindi

मुख्य बिंदु Small loan App Details
एप्लीकेशन का नाम Small Loan
लोन का प्रकार Personal Loan and Online Purchase Loan
किसके द्वारा लांच किया गया Smallloangp
कब लांच किया गया 30 July 2021
एप्लीकेशन का Size 16.55 MB
Play Store पर रेटिंग 2.9 Star
लोन की राशि 1 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक
Contact Detail [email protected]
Quick Overview of Small Loan App In Hindi

Small Loan App क्या है (Small Loan App Review In Hindi)

Small Loan App भारत में युवा पेशेवरों के लिए एक Instant Personal Loan App और Credit Platform. जहाँ से आप Instant Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 2 लाख रूपये तक की लोन राशि अपने Bank खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

Small Loan App ऐसा Platform है जो उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंकों के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.

Small Loan App से लोन कैसे ले - Small Loan Personal Loan App Review In Hindi

Small Loan App लोन के प्रकार (Type Of Small Loan App In Hindi)

Small Loan App पर आप 3 प्रकार के लोन ले सकते हैं –

#1 – Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी पर्सनल लोन)

Flexible लोन विकल्प में मात्र 10 मिनट के अन्दर 1 हजार से लेकर 50 हजार रूपये का लोन आपके बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है और Repayment के लिए आपको 91 दिन से लेकर 6 महीने तक का समय मिल जाता है. इस प्रकार के लोन में आपको पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है.

#2 – Personal Loan for Salaried (पर्सनल लोन फॉर सेलरीड)

इस प्रकार के पर्सनल लोन विकल्प में आप 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं और इसमें जो Tenure होता है वह 3 से लेकर 15 महीने के बीच का होता है. इस प्रकार के पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और वेतन पर्ची की जरुरत होगी.

#3 – Online Purchase Loan (ऑनलाइन खरीदारी लोन)

इस प्रकार के लोन विकल्प में आप कुछ भी सामान EMI पर खरीद सकते हो. Online Purchase लोन Buy Now and Pay Later in EMI सिधांत पर काम करता है. इस लोन विकल्प की मदद से आप Small Loan App में Loan पर E –voucher प्राप्त कर सकते हैं. आप इन E –voucher की मदद से Small Loan App के Partner जैसे Amazon, Flipkart आदि से कोई सामान खरीद सकते हैं और फिर बाद में Small Loan App को EMI पर Repayment कर सकते हैं.

Small Loan App से लोन कैसे मिलेगा (Small Loan App Se Loan Kaise Milega)

Small Loan App से आप कुछ आसान Step को Follow करके लोन ले सकते हैं –

  • Small Loan App को डाउनलोड कीजिये और इसमें अपना अकाउंट बनाइये.
  • अपनी Basic Detail Fill करें और Check करें कि आप लोन के लिए Eligible हैं या नहीं.
  • अपने KYC Document Upload कीजिए.
  • उपलब्ध लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी.

Small Loan App से लोन कैसे लें (Small Laon App Se Loan Kaise Le)

Small Loan App से लोन लेने की पूरी Process नीचे बताई गयी है –

  • Step 1 – सबसे पहले आप Small Loan App को Play Store से डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने Smartphone में Install कर लीजिये.
  • Step 2 – डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को Open कर लीजिये और Small Loan App की Privacy Policy और Terms and Condition को पढ़कर Accept कर लीजिये.
  • Step 3 – अब Small Loan App आपसे कुछ Permission मांगता है जिन्हें आपको Allow कर देना है.
  • Step 4 – अब आप इस एप्लीकेशन के Homepage पर आ जायेंगे आपको नीचे Me का option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Login Right way पर क्लिक कर लें.
small loan app login and create account
  • Step 5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Small Loan App में Login कर लेना है.
  • Step 6 – अब Homepage में Start Loan वाले विकल्प पर क्लिक करें.
small loan app enter mobile number
  • Step 7 – इसके बाद KYC Document पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक के Back Side की फोटो लेकर Document अपलोड कर लीजिये और Carry on वाले विकल्प पर क्लिक करें.
small loan app upload your kyc docoments
  • Step 8 – अब आपनी अपनी कुछ Basic Detail Fill करके Check कर लेना है कि आप लोन के लिए Eligible है या नहीं.
  • Step 9 – अगर आप लोन ले लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.

Small Loan App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

Small Loan App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria हैं –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास कोई मासिक आय का श्रोत होना चाहिए.

Small Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

Small Loan App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वेतन प्रमाण
  • वर्तमान पते का प्रमाण (बिजली का बिल, गैस या पानी का बिल)
  • बैंक डिटेल

Small Loan App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

Small Loan App से अगर कुल लोन राशि की बात करें तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा 1 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

Small Loan App पर लोन में कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)

Small Loan App पर आपको उचित ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है. Small Loan App पर आपको कुल लोन राशि पर 0 से 29.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज लग सकता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप Small Loan App के एक विश्वशनीय ग्राहक हैं तो आपको बिना किसी ब्याज के लोन मिल जाता है.

Small Loan App पर कितने समय के लिए लोन मिलेगा (Tenure)

Small Loan App पर अगर Tenure की बात करें तो आप 91 दिन से लेकर 15 महीने का समय Repayment के लिए मिल जाता है.

Small Loan App पर लगने वाले फीस और चार्ज (Fees and Charge)

Small Loan App से लोन लेने पर आपको निम्न फीस और चार्ज Pay करने होते हैं –

  • कुल लोन राशि की 2 से 7 प्रतिशत तक Processing Fees Pay करनी होती है.  
  • 20 से लेकर 350 रूपये तक One Time Service Fees.
  • अगर आप अपनी EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो Late Payment Penalty भी आप पर लग सकती है, इसलिए समय पर अपनी EMI का भुगतान करें.

Small Loan App Contact Details & Customer Care

अगर आपको Small Loan App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या फिर आपकी कोई शिकायत है तो आप नीचे दिए गए Mail Id पर mail भेज सकते हैं. Small Loan App की टीम जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देती है.

  • Customer Care Number – उपलब्ध नहीं
  • Email ID – [email protected]
  • Address – 32, Nav Trilik Chs Bldg, L N Road, Dombivili(e), Mumbai, Maharashtra, 421204 IN

Small Loan App की विशेषताएं

  • 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया है.
  • आप 1000 रूपये तक का लोन भी Small Loan App के द्वारा ले सकते हैं.
  • लोन के आवेदन को स्वीकृति बहुत जल्दी मिल जाती है.
  • लोन Approve होने के कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.
  • Online Purchase Loan के द्वारा आप अपनी जरुरत की कोई भी वस्तु EMI पर खरीद सकते हो.

इन्हें भी पढ़े

Small Loan App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा?

आप Small Loan App के माध्यम से 1000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

Small Loan App से संपर्क कैसे करें?

आप [email protected] पर मेल भेजकर Small Loan App से संपर्क कर सकते हैं.

Small Loan App से कितना लोन मिलता है?

Small Loan App से आप 1 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष: Small Loan App से लोन कैसे लें हिंदी में

इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Small Loan App se loan Kaise Le. अगर आपको एक Small  Amount Loan चाहिए या फिर आप कुछ सामान जैसे मोबाइल, टीवी, फ्रीज आदि खरीदना चाहते हैं तो Small Loan Application को Try कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख Small Loan App Review In Hindi पसंद आया होगा, इस लेख को आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment